कांग्रेस अध्यक्ष ने द्वारा पीएम को झूठों का सरदार बताए जाने पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा-अभी से हार के हताशा में मल्लिकार्जुन खड़गे
पटना ; कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है। इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण बीतते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पहले तो उनकी पार्टी के दूसरे नेता बोलते थे अब खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरीके से भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं ऐसे में यह बात प्रमाणित होती है कि हार का रुझान इनके पास भी पहुंच रहे हैं।
चिराग ने कहा कि इनको भी पता चल रहा है कि 5 चरणों में कितनी बुरी तरीके से यह लोग चुनाव हार रहे हैं। हम लोग इन पांच चरणों में जिस तरीके से मतदान हुआ है 300 से 315 तक का आंकड़ा हम लोग पर कर चुके हैं। अब 25 तारीख और 1 तारीख को होने वाले मतदान में हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे और अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है।
नाना पटोले के बयान पर चिराग ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वह इसका दूसरा उदाहरण है। धीरे-धीरे जैसे इनको अपने हार समीप दिख रही है यह लोग बौखलाहट में है। अभी तक पांचवा ही चरण हुआ है। छठा चरण होने दीजिए उसके बाद उनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले यह लोग तमाम मर्यादा खो देंगे। क्योंकि इनको अपनी हार दिख रही है।
पटना से मनीष प्रसाद
May 22 2024, 14:19