Patna

May 22 2024, 14:19

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अंगरक्षकों का किया जा रहा है दुरुपयोग, हम लोग इसकी जांच की मांग करते हैं : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को मिली सुरक्षा का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।

 छपरा मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। भ्रष्टाचार ही लालू प्रसाद जी का गहना है और जिस तरह का तांडव छपरा में हुआ इन लोगों ने करवाया है। एक-एक बूथ को बार-बार डिस्टर्ब करने और जनता को उकसाने का काम किया है।

सम्राट ने कहा कि इतने अंगरक्षक कैसे इनको मिल गए, किस आधार पर। लालू प्रसाद जी के अंगरक्षक का दुरुपयोग किया जा रहा है। राबड़ी देवी के अंगरक्षक का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इसलिए इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 12:44

कांग्रेस अध्यक्ष ने द्वारा पीएम को झूठों का सरदार बताए जाने पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा-अभी से हार के हताशा में मल्लिकार्जुन खड़गे

पटना ; कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है। इसको लेकर चिराग पासवान ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण बीतते जा रहे हैं। वैसे-वैसे पहले तो उनकी पार्टी के दूसरे नेता बोलते थे अब खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरीके से भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं ऐसे में यह बात प्रमाणित होती है कि हार का रुझान इनके पास भी पहुंच रहे हैं।

चिराग ने कहा कि इनको भी पता चल रहा है कि 5 चरणों में कितनी बुरी तरीके से यह लोग चुनाव हार रहे हैं। हम लोग इन पांच चरणों में जिस तरीके से मतदान हुआ है 300 से 315 तक का आंकड़ा हम लोग पर कर चुके हैं। अब 25 तारीख और 1 तारीख को होने वाले मतदान में हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे और अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है।

नाना पटोले के बयान पर चिराग ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वह इसका दूसरा उदाहरण है। धीरे-धीरे जैसे इनको अपने हार समीप दिख रही है यह लोग बौखलाहट में है। अभी तक पांचवा ही चरण हुआ है। छठा चरण होने दीजिए उसके बाद उनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले यह लोग तमाम मर्यादा खो देंगे। क्योंकि इनको अपनी हार दिख रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 22 2024, 12:41

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कई जगहों पर बीजेपी ही एनडीए प्रत्याशी को हराने की चल रही चाल

पटना : लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीत चुके है। अब अंतिम दो चरणों के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से ताबड़-तोड़ चुनाव प्रचार किये जा रहे है। साथ-साथ केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे भी किए जा रहे है। वहीं एक-दूसरे के बयान पर तंज कसने का सिलसिला भी जारी है।  

इसी कड़ी में लोक जनशक्ति (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि पांचवें चरण तक 300 से ज्यादा सीट एनडीए जीत चुकी है और छठे साथ में चरण तक 400 से ज्यादा सीट जीतकर हम लोग सरकार बनाने जा रहे तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हाजीपुर से हार के लिए चिराग पासवान को मुबारकबाद। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चिराग पासवान को हरा रहे हैं और कुछ और लोग भी हैं जो उनको हरा रहे हैं।

 

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के भाजपा से निष्कासन पर तेजस्वी यादव ने कहा यह भाजपा की उपेंद्र कुशवाहा जी को हराने की साजिश है। अंदर ही अंदर भाजपा पवन सिंह को मदद कर रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पटना आते हैं तो कुछ खास लोगों को बुलाया जा रहा है रात के अंधेरे में और उन्हें निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी हम लोगों को है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषण सुन लीजिए। थक चुके हैं डर चुके हैं हताश हो चुके हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 21 2024, 19:34

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान : इंडिया गठबंधन 300 सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है, एनडीए को 240 सीट आना भी मुश्किल

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 300 सीट जीतकर इंडी गठबंधन केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है। एनडीए को 240 सीट आना भी मुश्किल है। दरअसल तेजस्वी ने यह बयान प्रधानमंत्री के द्वारा लगातार लालू परिवार पर हमले किए जाने पर दिया है। उन्होंने कहा कि उनको पता है कि इंडिया गठबंधन 300 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की 400 सीट की तो बात छोड़िए 240 मिलना उनको मुश्किल हो रहा है। वहीं उन्होंने छपरा वाली घटना पर कहा कि कुख्यात अपराधी ने गोली चलाई है। तत्काल उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार वालों के साथ पूरा राजद परिवार खड़ा है और उन्हें हम पार्टी की तरफ से आर्थिक सहायता भी देंगे। तेजस्वी ने कहा कि यह उचित समय नहीं है कुछ कहने का लेकिन समय आने पर इसका जवाब उचित तरीके से दिया जाएगा। जो लोग लाखों से हार रहे हैं वह यह कर रहे हैं। हम इन चीजों का भी ज्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं। वहीं जब उनसे मीडिया ने पूछा कि सिवान में प्रधानमंत्री ने जय श्री राम का नारा लगाया है। इस पर उन्होंने कहा कि क्या बातें इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। हमारे मन में भी राम है भगवान मन में बैठे हैं। इसमें हमारे लिए कोई चिंता की बात नहीं है ।हमको अपने कर्म पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहले आते थे लालू लालू करते थे। अब आने पर तेजस्वी तेजस्वी करते हैं। आप काम की बात करिए 10 साल में क्या दिया अगले 5 साल में क्या देंगे। राजीव प्रताप रूडी के द्वारा सोशल मीडिया पर यह लिखे जाने पर कि आत्मरक्षा में गोली चलाई गई। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग हैं समझ जाइए। क्या कहते हैं यह बहुत ही विचित्र बात है। हमने यह भी सुना है कि उन्होंने ऐसा कहा है कि और भी गोलियां चलेगी। पढ़ा लिखा व्यक्ति ऐसा कहता है तो हार की डर से वह विचलित हो चुका हैं। पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 21 2024, 14:54

पटना में विपक्ष पर जमकर बरसी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राजद शासनकाल की भी जमकर चर्चा की

पटना – केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पटना पहुंची। इस दौरान उन्होंने पटना स्थित बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस-वार्ता की। इस प्रेस-वार्ता में बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया, ऋतुराज सिन्हा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा बिहार में फर्स्ट टाइम वोटर को बिहार के जंगल राज और जंगल राज से नुकसान को बताने की जरूरत है। जंगल राज के राज के कारण बिहार में प्रति व्यक्ति आय 14209 हो गया था। जंगल राज नही होता होता तो बिहार में प्रति व्यक्ति आय 95303 होता अभी फिलहाल 37000 प्रति व्यक्ति आय है।

उन्होंने कहा कि जंगल राज के नुकसान से बिहार को बाहर लाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी है यह बताना जरूरी है। सम्मान चाहिए विकास नहीं यह बोलने वाले के समय में सकल घरेलू उत्पाद उड़ीसा से कम था। जंगलराज होने के बाद प्रतिव्यक्ति आय 33 फीसदी गिरा। मेहनत के कारण जंगल राज मिटाने के बाद 5 फीसदी का ग्रोथ मेंटन करने में परिश्रम करना पड़ा।
कहा कि 2019 में जितना विकास पहुंचाया यदि जंगलराज नही होता तो यह 95 फीसदी आगे होता। सम्मान चाहिए विकास नहीं तब बोलने वाले आज क्या बोल रहे हैं। कहते हैं कि SC-ST और OBC से आरक्षण छीन कर देंगे मुस्लिम समाज को। यह भाषा जो बोला जा रहा हैं इससे बात समझी जा सकती है। जबकि मोदी जी सबका साथ सबका विकास लेकर चल रहे हैं। पूर्वी राज को हम विकास का इंजिन बनाना चाहते हैं। बिहार, झारखंड, बंगाल इन सभी को एक्शन के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। कांग्रेस के लोग संविधान बचाने की बात करते हैं। मोदी जी ने सही सवाल कांग्रेस से पूछा है , क्या आप कांग्रेस के संविधान को मानते हैं , कांग्रेस के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं

बिहार को आर्थिक सहायता और विशेष सहायता पर निर्माला सीता रमन ने कहा कि 2015 में एक पैकेज बिहार के लिए घोषणा की गई थी। 1.25 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया था सभी क्षेत्र के लिए यह पैकेज दिया गया था। वही बिहार को विशेष दर्जा पर निर्मला सीता रमन ने कहा कि विशेष दर्जा के लिए केंद्रीय वित्त आयोग के रिपोर्ट में रिकमेंडेशन आना चाहिए। केंद्रीय वित्त आयोग में टैक्स को कम करने का रिकमेंडेशन आया था ,जिसके बाद तीन अलग अलग स्लैब में केंद्रीय करो में कमी की गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 21 2024, 14:08

छपरा गोलीकांड पर चिराग पासवान ने जताई चिंता, कहा-चुनाव में हिंसा सही नही, होने चाहिए इसकी जांच

पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान पांचवे चरण में पहली बार छपरा में गोलीबारी की हुई घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इधर इस मामले पर लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि यह चिंताजनक है। चुनाव में इस तरह की हिँसा सही नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कल मेरे चुनाव क्षेत्र में भी मतदान था जिसकी वजह से इस मामले में मुझे अधिक जानकारी नहीं है। लेकिन मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए।

चिराग ने कहा कि चुनाव के वक्त संयम हर किसी को बरतने ने की जरूरत है। हतोत्साहित होकर हार-जीत को लेकर इस तरीके से एक दूसरे के साथ झड़प कर लेना और वह भी ऐसी  की नौबत इस हद तक आ जाए की कोई अपनी जान गंवा बैठे यह कतई सही नहीं है।

वहीं छपरा से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने और गुंडे कहकर संबोधित करने पर चिराग ने कहा जो भी दोषी हो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए और यह समय इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। वैसे कई उदाहरण हम लोग के पास में भी है कि किसने क्या किया। ऐसे में जो भी हो जिसकी वजह से यह घटना घटी है जांच होनी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 21 2024, 13:15

चुनाव के दौरान छपरा में दो आदमी के मौत की सूचना पर भड़के तेजस्वी, केन्द्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

पटना ; पांचवे चरण के चुनाव के दौरान छपरा मे हुई गोलीबारी में दो लोगो की मौत की सूचना पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि सूचना मिली है दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है ।यह चुनाव के बाद की घटना है और प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है प्रशासन के लोगों ने आश्वस्त किया है की दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है दो और जो फरार व्यक्ति है उनको तुरंत आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कहा कि हम भी प्रशासन से चाहते हैं कि जल्द से जल्द वैसे लोगों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही साथ चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हार की बौखलाहट में कुछ लोग हैं जो इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन प्रशासन पर भरोसा है जल्दी ही जो अपराधियों की गिरफ्तारी होगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तीन लोगों को गोली लगी है एक स्पॉट डेट हुआ है एक सदर अस्पताल में मृत्यु हुई है और एक को कमर के आसपास गोली लगी है हम लोग चाहते हैं कि अच्छे माहौल में चुनाव हो।

उन्होंने कहा कि लेकिन आप देखिए कि लगातार मुंगेर में भी हमारे प्रत्याशी के गाड़ियों को तोड़ा गया। वहां क्या हुआ सब लोग जानते हैं। यह कभी-कभी हार की बौखलाहट में यह काम किया जाता है। अंजाम दिया जाता है काम को। हालांकि बीजेपी साफ हो रही है क्योंकि कोई भी अपना वादा को पूरा नहीं किया। चाहे नौकरी रोजगार या बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने की बात हो कारखाने निवेश , बिहार के लोग ठगा वह महसूस कर रहे हैं इसलिए जनता इंसाफ कर रही है। बीजेपी साफ हो रही है।

मोदी के द्वारा यह कहने की भगवान ना करे किसी को बेड रेस्ट करना पड़े  और जंगल राज से अपेक्षा क्या की जा सकती है। तेजस्वी ने कहा मेरे बेड को भी जंगलराज् से जोड़ दिया सब लोगों को बेड खाली कर देना चाहिए आप लोग बेड खाली कर दीजिए और कुछ बचा नहीं काम की बात करते नहीं गाली देने आते हैं तेजस्वी और लालू को बताएं 10 साल में 39 सांसदों में बिहार के लिए क्या किया कितने लोगों को नौकरी दी पेपर लीक पर उनका मुंह नहीं खुलता है  25 करोड़ नौजवान है ओवररेज हो गया नौकरी नहीं पा रहा है आवाज नहीं निकल रही इसके बारे में पेपर लिक के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं बिहार में बाढ़ आती है। 1 मिनट की मीटिंग प्रधानमंत्री नहीं की बाढ़ की समस्या को लेकर पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए। तब उनको आना चाहिए था जब पूरा कंकड़बाग का इलाका उनके वोटर पानी में डूब रहा था। सबको गलत वैक्सीन लगवा दिए और अपने अच्छे वैक्सीन लगवा लिया आज सबको हार्ट अटैक हो रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 19:48

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पटना

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे देर शाम वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी के आवास चले गए जहां वह उनके परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे

और दिवंगत सांसद श्री मोदी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे वहां से निकलने के बाद नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय आएंगे और वहां बीजेपी के

तमाम नेता से मिलेंगे और आगे के चुनाव के रणनीति तैयार करेंगे इसके बाद नरेंद्र मोदी राज भवन जाएंगे और रात्रि विश्राम के बाद सुबह वह

निकलेंगे और महाराजगंज संसदीय क्षेत और मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में अपना चुनावी रैली करेंगे और एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से करेंगे

Patna

May 20 2024, 18:08

दिग्विजय सिंह के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कसा तंज, कहा-वह जब भी मुंह खोलते हैं कांग्रेस को नुकसान होता है

पटना – बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हर जगह एनडीए-एनडीए है। बिहार की सभी 40 के 40 सीट हम लोग जीत रहे हैं। आज भी जो वोटिंग हो रही है उसमें पॉजिटिव रिजल्ट आने वाला है। बिहार में कोई शक नहीं है और हम एक चीज देख रहे हैं।  

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। पूरा बिहार इंतजार कर रहा है। पूरा बिहार मोदी-मोदी कर रहा है और पूरे बिहार का मूड एनडीए की तरफ है। 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगा। 

तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने कि पुतिन और डोनाल्ड को बुला ले फिर भी हार निश्चित है पर शाहनवाज में कहा कि उनको मुकेश सहनी के अलावा कोई मिल नहीं रहा है। वह हमें कह रहे हैं पुतिन को बुला लीजिए। हम लोग ही काफी है और हम लोग जो कैंपेन कर रहे हैं वही जीत के लिए काफी है। उनको कोई मिल नहीं रहा है और हमें कह रहे है बुला लीजिए।  

दिग्विजय सिंह के द्वारा यह कहने की मोदी का परिवार भ्रष्टाचार का परिवार है पर शाहनवाज ने कहा कि दिग्विजय सिंह जब मुंह खोलते हैं तो कांग्रेस को नुकसान होता है और दिग्विजय सिंह बिहार आ गए इसका मतलब जीरो पर आउट हो जाएगा महागठबंधन।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 17:46

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा : पांच में चरण के चुनाव के बाद 24 में 24 सीट एनडीए खाते में आ रही है

पटना ; जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पांचवे चरण के चुनाव में जो मतदान हुआ है सभी जगह एनडीए की लहर है। जो प्रथम चरण से आज पांचवें चरण तक जो चुनाव हुए हैं यह 24 सीट में हमारी एनडीए की बढ़त 24 में 24 हैं। इंडिया गठबंधन है उनका जीरो वही हाल उनका होने वाला है। 

पीएम के बार-बार बिहार आने पर विपक्ष के द्वारा किए गए सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि पीएम को लोग सुनना चाहते हैं। प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी को सब लोग पसंद करते हैं। हम लोग के लिए गौरव की बात है कि वे फिर बिहार आ रहे हैं लोग उनका इंतजार कर रहे है। 

श्री कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास कुछ बोलने के लिए बचा नहीं है। सन ऑफ मल्लाह को लेकर घूम रहे हैं। उन्हें 4 जून को पता चल जाएगा जो तीन सीट सन ऑफ मल्लाह को दिया है। लेकिन समाज की बात करने वाले सहनी ने एक भी सीट सहनी को नहीं दिया हैं। 

 

हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरे देश को अपना परिवार मानते है। इसलिए बिहार की जनता 40 सीट पर उन्हें जीत देगी।

पटना से मनीष प्रसाद