Patna

May 20 2024, 19:48

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पटना

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे देर शाम वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी के आवास चले गए जहां वह उनके परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे

और दिवंगत सांसद श्री मोदी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे वहां से निकलने के बाद नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय आएंगे और वहां बीजेपी के

तमाम नेता से मिलेंगे और आगे के चुनाव के रणनीति तैयार करेंगे इसके बाद नरेंद्र मोदी राज भवन जाएंगे और रात्रि विश्राम के बाद सुबह वह

निकलेंगे और महाराजगंज संसदीय क्षेत और मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में अपना चुनावी रैली करेंगे और एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से करेंगे

Patna

May 20 2024, 18:08

दिग्विजय सिंह के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कसा तंज, कहा-वह जब भी मुंह खोलते हैं कांग्रेस को नुकसान होता है

पटना – बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हर जगह एनडीए-एनडीए है। बिहार की सभी 40 के 40 सीट हम लोग जीत रहे हैं। आज भी जो वोटिंग हो रही है उसमें पॉजिटिव रिजल्ट आने वाला है। बिहार में कोई शक नहीं है और हम एक चीज देख रहे हैं।  

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। पूरा बिहार इंतजार कर रहा है। पूरा बिहार मोदी-मोदी कर रहा है और पूरे बिहार का मूड एनडीए की तरफ है। 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगा। 

तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने कि पुतिन और डोनाल्ड को बुला ले फिर भी हार निश्चित है पर शाहनवाज में कहा कि उनको मुकेश सहनी के अलावा कोई मिल नहीं रहा है। वह हमें कह रहे हैं पुतिन को बुला लीजिए। हम लोग ही काफी है और हम लोग जो कैंपेन कर रहे हैं वही जीत के लिए काफी है। उनको कोई मिल नहीं रहा है और हमें कह रहे है बुला लीजिए।  

दिग्विजय सिंह के द्वारा यह कहने की मोदी का परिवार भ्रष्टाचार का परिवार है पर शाहनवाज ने कहा कि दिग्विजय सिंह जब मुंह खोलते हैं तो कांग्रेस को नुकसान होता है और दिग्विजय सिंह बिहार आ गए इसका मतलब जीरो पर आउट हो जाएगा महागठबंधन।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 17:46

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा : पांच में चरण के चुनाव के बाद 24 में 24 सीट एनडीए खाते में आ रही है

पटना ; जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा दावा किया है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पांचवे चरण के चुनाव में जो मतदान हुआ है सभी जगह एनडीए की लहर है। जो प्रथम चरण से आज पांचवें चरण तक जो चुनाव हुए हैं यह 24 सीट में हमारी एनडीए की बढ़त 24 में 24 हैं। इंडिया गठबंधन है उनका जीरो वही हाल उनका होने वाला है। 

पीएम के बार-बार बिहार आने पर विपक्ष के द्वारा किए गए सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि पीएम को लोग सुनना चाहते हैं। प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी को सब लोग पसंद करते हैं। हम लोग के लिए गौरव की बात है कि वे फिर बिहार आ रहे हैं लोग उनका इंतजार कर रहे है। 

श्री कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास कुछ बोलने के लिए बचा नहीं है। सन ऑफ मल्लाह को लेकर घूम रहे हैं। उन्हें 4 जून को पता चल जाएगा जो तीन सीट सन ऑफ मल्लाह को दिया है। लेकिन समाज की बात करने वाले सहनी ने एक भी सीट सहनी को नहीं दिया हैं। 

 

हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरे देश को अपना परिवार मानते है। इसलिए बिहार की जनता 40 सीट पर उन्हें जीत देगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 17:33

पटना साहिब और पाटलीपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर 75 ई-रिक्सा मतदाता जागरुकता रथ को किया गया रवाना

पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज गाँधी मैदान, पटना से 75 ई-रिक्शा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त स्वीप सचिव संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी ई-रिक्शा मतदाता जागरूकता संबंधी आईईसी सामग्रियों से लैस है। सभी वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र/ माईक सेट लगाया गया है जिससे मतदान की तिथि, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप, मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों, हेल्पलाईन 1950, ईसीआई का लिंक इत्यादि के बारे में निर्वाचकों को बताया जा रहा है। यह सभी ई-रिक्शा पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड में घूम-घूमकर मतदाताओं को जागरूक करेगा तथा उन्हें 01 जून को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का समय से शत-प्रतिशत मतदाताओं को उपलब्ध कराना वर्तमान समय में जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी मतदाता को इसके बारे में कोई पृच्छा हो तो इसके समाधान हेतु ई-रिक्शा से अनाउंस किया जा रहा है। वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का घर-घर वितरण के साथ-साथ हर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर वितरण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को यह समय से मिल जाए। वितरण शिविरों के बारे में भी ई-रिक्शा से उद्घोषणा की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 में दीघा, बांकीपुर एवं कुम्हरार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वीटीआर काफी कम लगभग 35 प्रतिशत था। इस बार वीटीआर में वृद्धि हेतु नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 181-दीघा, 182-बांकीपुर, 183-कुम्हरार एवं 184-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ई-रिक्शा वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदान की तिथि से संबंधित सूचना तथा अन्य जरूरी सूचनाएं प्रसारित की जा रही है। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त स्वीप सचिव संतोष कुमार द्वारा जिला प्रशासन, पटना के स्तर से मतदाता जागरूकता हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि पटना में बहुआयामी एवं लक्ष्य-आधारित स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में ‘‘अर्बन एपैथी’’ को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स को इसमें शामिल किया गया है। आशा है पटना में इस बार मतदान प्रतिशत कम-से-कम राष्ट्रीय औसत के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। सभी मतदाताओं से अपील है कि एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 17:02

पीएम के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार, कहा-मोदी जी को सपने में भी सता रहा कांग्रेस का डर

पटना - प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को ना तो देश की पड़ी है और ना ही समाज की, वो सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं। उनके उस बयान को लेकर जब मीडिया ने पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से सवाल किया तो उन्होने पलटवार करते हुए कहा है कि उनको मोदी परिवार की चिंता है। वह मोदी परिवार जो भ्रष्टाचारियों का नया परिवार बन गया है। जिसमें सब वो लोग हैं जिसपर खुद मोदी जी ने और अमित शाह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वह खुद मुख्यमंत्री और मंत्री बन गए हैं। 

PM ने कहा कि कांग्रेस को डर है कि अगर वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो इंदिरा गांधी का भी नाम नहीं रह जाएगा। इस सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम इतना डरे हुए हैं कि उनको सपने में भी कांग्रेस सता रहा है।

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये उनके पार्टी का मसला है इसलिए कांग्रेस चुप है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 13:46

पीएम के राजद पर परिवार करने के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा-पहले प्रधानमंत्री 10 के कार्यकाल का दें हिसाब

पटना - प्रधानमंत्री के द्वारा यह कहने ने देश की चिंता है ना समाज की चिंता है सिर्फ परिवार की चिंता है पर तेजस्वी यादव पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कुछ भी कहते रहते हैं। पहले वे 10 साल का हिसाब दे।

कहा कि प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी बढ़ा दी, गरीबी बढ़ी महंगाई बढ़ा दी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। विशेष पैकेज नहीं दिया बाढ़ के लिए कोई काम नहीं किया। एक सुई का कारखाना नहीं खोला। बिहार के 40 में 39 सांसद क्या किया। बिहार के लिए उनको जबाब देना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि वे काम की बात वह बोलते ही नहीं है बेकार की बात बोलते हैं। पढ़ाई कमाई के बारे में वह बात नहीं करते। महंगाई गरीबी के बारे में नहीं बोलते हैं। जनता उनको इस बार हटाना चाहती है। 

बिहार आने पर कहा कि बिहार आए डोनाल्ड और पुतिन को बुला लेते नॉर्थ और कोरिया वाले किम जॉन है उनको भी बुला लेते हैं। सभी मिलकर भरपूर चुनाव प्रचार करें। बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं उनका पतन शुरू हो गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 13:45

गृह मंत्री अमित शाह के चार चरण में बहुमत पाने वाले बयान पर मुकेश सहनी का तंज, कहे यह बात

पटना : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का आज मतदान जारी है। इसी बीच नेताओं के एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एनडीए और खासकर केन्द्रीय गृह मंत्री के उस बयान पर कि एनडीए चार चरण में अपना बहुमत पार कर लिया पर तंज सका है। 

मुकेश सहनी ने कहा कि जनता अपने मतदान का अधिकार कर रही है। हमारे देश के युवा मजबूती से मतदान कर रहे हैं और देश के युवा को पता है कि हमें देशभक्त बनना है ना किसी का अंधभक्त बनना है। वह सब समझ चुके हैं। मोदी जी के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं देश दुनिया में घूम रहे हैं ,दुनिया घूमने में आगे है काम करने पिछे देश के युवा इस बार मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ है सब जगह अच्छा रहेगा।

वहीं अमित शाह के द्वारा दिए बयान की बहुमत का आंकड़ा आ चुका है इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि अगर 270 सीट पार कर चुके हैं तो फिर उन्हें रुक जाना चाहिए घूमने की जरूरत नहीं है। कहा कि गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि विपक्ष को भी जिंदा रहने दीजिए। आप मान लीजिए कि आप सरकार बना लिए तो फिर सब जगह इंडिया गठबंधन को समर्थन दीजिए ताकि हम लोग जीत जाए।  

मुकेश सहनी ने कहा सरकार हम लोग बना रहे हैं।मोदी के बिहार आने पर कहा उनको परेशानी है इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं। मोदी जी इससे पहले बिहार कितनी आए और आज भी बिहार आ रहे हैं। दो दिवसीय दौरे हैं 10 साल में प्रधानमंत्री जब रहे एक दिन के लिए ही रात्रि विश्राम नहीं किया और हमने कई बार लगातार कहा कि मोदी जी अगर बिहार में आते है तो रात्रि विश्राम कीजिए। इस बार चुनाव के समय में दूसरी बार है की रात्रि विश्राम हो रहा है बिहार में। हम सभी का स्वागत करते हैं हम लोग मेहमान का स्वागत करते हैं। बिहार आ रहे है तो मैं आग्रह करूंगा उसके बाद भी आए, भले प्रधानमंत्री नहीं रहे लेकिन आप बिहार ऐसे ही आते रहिए।

बीजेपी के नेताओ का ये कहना की पीएम को बिहार से लगाव है इसलिए आते है। सहनी ने कहा जाने के टाइम पर जो लगाव है इसका कोई मतलब नहीं है। अगर पहले बिहार से लगाव होता तो बिहार में कई फैक्ट्री आप खुलवा देते हैं। बिहार के युवाओं के लिए सही है विकल्प देते।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 20 2024, 11:44

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा दावा, पांचवे चरण के मतदान के बाद एनडीए प्राप्त कर लेगा 300 से ज्यादा सीट

पटना : देश में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का आज मतदान हो रहा है। वही सभी दलों द्वारा अपनी-अपनी जीत का अभी से दावा किया जा रहा है। केन्द्र की सत्ताधारी एनडीए इसबार 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही है। 

इसी कड़ी में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज पांचवा चरण के चुनाव में हम लोग 300 से ज्यादा सीट प्राप्त कर लेंगे और अगले दो चरण में 400 सीट प्राप्त कर लेंगे।  

उन्होंने कहा कि मौसम भी अच्छा है और मौसम का भी आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। नरेंद्र मोदी ने लोगों को अनाज दिया। नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान योजना दिया। नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए जो करना था किया और आगे भी करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 19 2024, 18:43

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, जांच एजेंसी निष्पक्ष होनी चाहिए और उनका सम्मान होना चाहिए

पटना – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद आज बिहार दौरे पर पटना आए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने केन्द्रीय जांच एजेंसी के काम-काज पर सवाल खड़ा करते हुए जांच एजेंसियों के निष्पक्ष होने और उनका सम्मान होने की बात की। 

वहीं सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जंगल राज वाले बयान पटवार किया और प्रधानमंत्री से पूछा कि प्रधान मंत्री जी बताएं किस जंगल राज्य के बारे आप बात करते हैं। बिहार में एनडीए की भी सरकार रही है इसलिए प्रधानमंत्री स्थिति स्पष्ट करें पीएम मोदी कब क्या बोल जाते हैं यह किसी को पता नहीं। 

चार सौ सीट के दावे को भी स्पष्ट करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री जीतने बार भी अभी आए हैं बिहार के लोग से वादा करते हैं उसको कम से कम झूठलाए नहीं।  

वहीं कांग्रेस के नेता ने कहा कि सीबीआई और ईडी जांच एजेंसी निष्पक्ष होनी चाहिए। किसी पर बेवजह दबाव ना बनाए और ना किसी को टारगेट करें। जांच एजेंसी का सम्मान होना चाहिए जांच एजेंसी पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 19 2024, 15:52

लोजपा (आर) से अलग हुए पूर्व विधायक सतीश कुमार राजद मे हुए शामिल, मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कही यह बात

पटना - लोजपा (रामविलास) को छोड़ने वाले पूर्व विधायक सतीश कुमार आज राजद मे शामिल हो गए। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से राजद उमीदवार अनिता देवी भी मौजूद रही।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी बिहार के लिए नए उम्मीद बने है। लालू जी ने जो शुरुआत की उसे तेजस्वी बढ़ाने का काम कर रहे है। तेजस्वी जनता के साथ खड़े है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी मुद्दों की बात नही कर रही है।

वही राज्य सभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मंडल कमीशन को खत्म करना चाहते हैं। हमे धनिको से परहेज नही है लेकिन सिर्फ पांच धनिको को ध्यान देने से परहेज है। उनके नीतियों से विरोध है।

राज्यसभा सांसद यही नहीं रुके। मनोज झा ने बताया कि प्रधानमंत्री को तेजस्वी बिहार ला रहे है। वो खुद नही आ रहे है। हालात उनको आने ले लिए मजबूर कर रहा है। पीएम को मजबूरन बिहार आना पर रहा है। 

वही मुंगेर से लोकसभा प्रत्याशी अनीता देवी ने कहा कि ललन सिंह पोलटिकल क्रिमिनल है। 13 मई को जो हादसा करवाया गया मेरे गाड़ी को शतीग्रस्त किया गया ,मैने सूर्यगढ़ा थाने मे मामला दर्ज कराया ।सरकार से अपील है की दोषी पर करवाई हो।

पटना से मनीष प्रसाद