*गुमशुदा बेटी का शव मिला,पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप*
नरेश ओमर
फतेहपुर- जहानाबाद के ग्राम कृपालपुर निवासी राज बहादुर पुत्र रामनाथ ने थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संपत्ति देवी की हत्या उसके दामाद द्वारा कर दी गई है राजबहादुर ने बताया अपनी पुत्री संपत्ति देवी का विवाह वर्ष 2015 में रवि पुत्र करण निवासी ग्राम निमधा थाना सजेती के साथ किया था। विवाह के बाद रवि तथा उसके परिजन उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। जिसका वाद कानपुर न्यायालय में विचाराधीन था जिसकी तारीख 4 जून को कानपुर न्यायालय में थी मुकदमे को लेकर मेरा दामाद रवि हमेशा मुकदमा वापस लेने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दिया करता था।
17 मई को मेरी पुत्री सुबह 5:00 बजे जंगल में शौच क्रिया के लिए गई देर तक वापस नहीं आने पर देर शाम थाना जहानाबाद में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई जिस पर आज सुबह मैं अपनी पुत्री का खोज कर रहा था तो ग्राम कृपालपुर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक जंगल में उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला।
जिसकी सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष क्षेत्र अधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे सहित अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा तथा फॉरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया पुलिस द्वारा राजबहादुर के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। क्षेत्राधिकार सुशील कुमार दुबे ने बताया मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर कृपालपुर गांव की एक महिला व उसके रिश्तेदार सहित दामाद रवि तथा उनके परिजनों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।
May 20 2024, 16:15