Bahraich1

May 17 2024, 18:22

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से तहसील मीडिया प्रभारी बनाये गये विशाल अवस्थी

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा विशाल अवस्थी जी को तहसील मीडिया प्रभारी का दायित्त्व देकर घोषणा पत्र जारी किया। वही विशाल अवस्थी ने बताया कि बजरंग दल की यह एक हिंदू वादी संस्था है जो कि हिंदुत्व की रक्षा व प्रचार प्रसार के लिए कार्य करता है। बजरंग दल हिंदूवादी संगठन 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ' (फरर) की शाखा 'विश्व हिन्दू परिषद' (विहिप) का ही एक युवा संगठन हैं।

इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1984 में उत्तर प्रदेश में की गयी थी। वर्तमान में बजरंग दल के सदस्य व कार्यकर्ता पूरे भारत में हैं। इस संगठन के संस्थापक विनय कटियार हैं। पिछले कुछ वर्षों में युवाओं के बीच यह संगठन बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ है। जिसके परिणामस्वरूप कुछ युवाओं द्वारा बनाये गये इस दल के वर्तमान में लगभग 13 लाख सदस्य हैं। आज मुझे इसी संगठन का तहसील मीडिया प्रभारी बनाया गया है मैं अपनी पूरी निष्ठा पूर्वक तन मन धन से संगठन के प्रति कार्य करूंगा। बजरंग दल का कोई भी कार्यकर्ता हो या संस्था से जुड़ा ना हो फिर भी हम उसके साथ हर संभव मदद करेंगे।

Bahraich1

May 17 2024, 18:21

बहराइच: पुल निर्माण हो पूरा तो तहसील मुख्यालय से जुड़ें 14 गांव के लोग, ग्राम प्रधान और ग्रामीण बोले- निर्माण जरूरी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र दिग्गजों का कार्य क्षेत्र रहा है, लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को आज भी नाव का सफर तय करके मुख्य मार्ग पर पहुँचना पड़ रहा है। हम बात कर रहे है विकास खंड कैसरगंज के ग्राम कहरई के रसूलपुर घाट की। यहाँ एक दशक पूर्व एक पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन पुल बनने कुछ ही वर्ष बाद यह पुल टूट कर गिर गया था। जिससे एक दर्जन से अधिक गाँवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया तथा बीस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। लोग कई किलोमीटर का चक्कर काटकर तहसील मुख्यालय पहुँच पा रहे है। कुछ लोग जान पर खेल कर नाव के सहारे पुल पार कर कैसरगंज पहुँच रहे है।

इस पुल के टूटने की वजह से एक दर्जन गाँव के हजारों लोग प्रभावित हो रहे है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। यहां के नागरिकों ने उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक तथा सांसद से लेकर विधायक तक सभी को इस विकट समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी ने पुल निर्माण के किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नही दिया जबकि इस घाट में कई लोग डूब कर अपनी जान भी गँवा चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि सोतिया नाले पर बना यह पुल विगत आठ वर्ष पूर्व अचानक ढह गया था। तबसे आज तक इस पुल का कोई पुरसा हाल नहीं था।

पिछले साल से इस पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। जिसके कुछ महीनों मे पूरा होने की आस जगी है, अब 20 मई को लोक सभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे मे रसूलपुर घाट का टूटा पुल इस चुनाव मे महत्वपूर्ण मुद्दा है। पुल के टूट जाने की वजह से रसूलपुर, बसहिया, हैदर बसहिया, चंदीपुरा, सांथा, आदि गाँवो के लोगों को कैसरगंज पहुंचने के लिए बरसात के दिनो मे नावों का सहारा लेना पड़ता है।

ग्राम प्रधान और ग्रामीण बोले निर्माण जरूरी

विकास खंड कहरई के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव का कहना है कि रसूलपुर घाट का पुल विगत आठ वर्षों से टूटा पड़ा था लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है। ग्रामीण नाव के सहारे मुख्य मार्ग तक किसी तरह पहुँच पाते थे। तमाम कोशिशों के बावजूद पुल का निर्माण शुरू नही हो पाया। ग्राम वैरी महेशपुर निवासी अजय श्रीवास्तव का कहना है कि पुल टूट जाने की वजह से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम कहरई निवासी पुत्तीलाल यादव का कहना है कि इस पुल का निर्माण कराया जाना बेहद आवश्यक है।

ग्राम कहरई निवासी सिराज अहमद का कहना है कि पुल का निर्माण न होने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। अरशद रईस का कहना है कि इस पुल का निर्माण न होने से विकास के क्षेत्र मे यह क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। इसको शीघ्र पूरा कराया जाना नितांत नितान्त आवश्यक है। ग्राम पचम्भा निवासी मौलाना खालिद का कहना है कि यह पुल वर्षों से टूटा हुआ है। लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है। जिससे आवागमन बेहद प्रभावित है। अब कुछ माह से पीडब्लूडी की ओर से लगभग तीन करोड की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन कब पूरा होगा पता नही है।

जून के अंत तक निर्माण की उम्मीद

लोक निर्माण विभाग की ओर से लगभग तीन करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस पुल के निर्माण के संबंध में जब साइड इंचार्ज शेष कुमार यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह पल जून के आखिरी तक बनकर तैयार हो जाएगा और आवागमन भी शुरू हो जाएगा पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है कुछ ही काम शेष रह गया है।

Bahraich1

May 16 2024, 19:16

डीएम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बूथ लेबिल अधिकारियों से वार्ता कर नियमित रूप से मतदाता पर्ची वितरण कार्य की प्रगति का जायज़ा लेते रहें तथा कैसरगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पयागपुर व कैसरगंज के ग्राम प्रधानों व कोटेदारों से भी सम्पर्क मतदाता पर्ची वितरण का फीड बैक प्राप्त करें तथा उन्हें निर्देशित किया जाय कि 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करें।

Bahraich1

May 16 2024, 18:27

बहराइच: बालक का चाइनीज मांझे से कटा चेहरा, पिता के साथ बाइक से जाते समय हुआ हादसा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। शादी समारोह में शामिल होकर एक परिवार बाइक से घर जा रहा था। नानपारा बहराइच मार्ग पर चौपाल सागर के पास बाइक से जा रहा बालक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौवा निवासी हरिओम के रिश्तेदारी में बुधवार को शादी समारोह कार्यक्रम में था। जिसमें वह शामिल होने के लिए परिवार समेत आया था। गुरुवार सुबह छह बजे हरिओम बाइक से घर के लिए रवाना हुआ। पत्नी को बाइक पर पीछे बैठाए थे। जबकि बेटा देवांश (6) आगे बाइक पर बैठा था। सभी राम गांव थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर चौपाल सागर के निकट पहुंचे। तभी शिवांश चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और उसका चेहरा कई जगह कट गया। बालक के शोर मचाने पर अमित ने बाइक रोकी और मांझा हटाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां पर डॉक्टरों बालक का इलाज शुरू किया। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन इसके बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

Bahraich1

May 16 2024, 17:26

जिलाधिकारी ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज में समाहित जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, फील्ड अभियन्ता रमन गुप्ता व संदीप द्विवेदी, विजय द्विवेदी व कीर्ति श्रीवास्तव द्वारा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान प्रतिशत संकलन के लिए भारत निर्वाख्न आयोग द्वारा विकसित किये गये एम.पी.एस. एैप की लांगिंग कर पंजीकरण कराया गया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सभी लोग एमपीएस एैप के संचालन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी कर लें ताकि आप बगैर किसी कठिनाई के पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय पीठासीन अधिकारी को एैप डाउनलोड करा सकें। डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि 19 मई को पोलिंग पार्टी की रवानगी के समय कोई भी पीठासीन अधिकारी एमपीएस एैप डाउनलोड किये बगैर प्रस्थान नहीं करेगा।

डीएम ने कहा कि सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान दिवस पर प्रत्येक 02 घण्टे के अन्तराल पर मतदान प्रतिशत का प्रेषण एमपीएस एैप के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते समय विद्युत व नेटवर्क की उपलब्धता के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त कर लें ताकि आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हांेने पाये। डीएम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर में 210 तथा कैसरगंज में 197 बूथों की वेबकास्टिंग होनी है। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बूथ लेबिल अधिकारी से मतदाता पर्ची वितरण कार्य के बारे में अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि शत-प्रतिशत पर्ची का वितरण हो जाय।

डीएम मोनिका ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव के दौरान पूरी तरह से निपष्क्ष रहकर पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटों को निर्देश दिया कि आप सभी लोग अभी से अपने जोन व सेक्टर का भली भांति भ्रमण कर जोन व सेक्टर की वल्नरबिलिटी, संवेदनशिलता, मतदान केन्द्र आदि के अद्यतन स्थिति का जायज़ा ले लें। भ्रमण के दौरान गांव में भी जायें और लोगों से सम्पर्क कर मतदाता पहचान-पत्र आदि के बारे में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। साथ हीं अपने जोन व सेक्टर के रूट चार्ट का भी परीक्षण कर लें ताकि पोलिंग पार्टियांे के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित नामित ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Bahraich1

May 16 2024, 17:25

बहराइच पुलिस को मिली बड़ा सफलता, कार से बरामद हुआ 51 लाख रुपए, दो के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन किया सीज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पुलिस और एसएसटी टीम ने जांच के दौरान आई 20 कार से 51 लाख 500 रुपये बरामद किया है। रुपए के बारे में सही कागजात न दिखाने पर पुलिस ने उसे सीज कर दिया है।

 पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में SST टीम मतदान के बाद भी रूपये बरामद करने का काम कर रही है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट कर्मवीर व उप निरीक्षक प्रकाश सरोज की टीम द्वारा नेपालगंज मार्ग पर राणा पेट्रोल पम्प बैरियर के पास कस्बा रूपईडीहा में चेकिंग अभियान चला रहे थे। 

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग समय 11 बजे वाहन हुंडई i20 नं. UP80 ईएच 6215 को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक रवि कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 दीपक कुमार निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व पास में बैठे धानाजी शिन्दे पुत्र उल्लाहास राव निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली नगर की गाड़ी के पीछे की सीट के पास एक सफेद प्लासटिक की बोरी में 51 लाख रूपये बरामद हुआ। 

जिसमें 500 रुपये के 10000 नोट कुल 50,00,000.00 रुपये, 100 रुपये के 400 नोट कुल 40,000.00 रुपये, 500 के 81 नोट कुल 40500.00 रुपये, 200 के 90 नोट कुल 18000 रुपये तथा 500 के 4 नोट कुल 2000 रुपये मौजूद मिले। 

क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया तथा नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार अवस्थी तथा प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में बरामद धनराशि की वीडियोग्राफिंग करते हुए काउन्टिंग करायी गयी। इसके बाद रूपये के कागजात न दिखाने पर सीज कर दिया गया। बरामद धनराशि के संबंध में संबंधित विभाग/आयकर विभाग को सूचना दिया गया।

Bahraich1

May 16 2024, 17:24

बहराइच: अवैध असलहा की खुमारी आजादी पर पड़ी भारी, तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध असलहा के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए शेयर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध तमंचा के साथ रील बनाया। इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वायरल कर दिया। साथ ही गांव के लोगों को वायरल वीडियो के द्वारा धमकी भी देने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कोतवाल आरके सिंह ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी। कोतवाल ने बताया कि गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र शिवकुमार निषाद को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरामद कारतूस और तमंचा को सीज कर दिया गया है।

Bahraich1

May 15 2024, 20:06

मतदाता पर्ची वितरण कार्य में शिथिलता पर बीएलओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार द्वारा 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के घासीपुर, कुण्डासर, डिहवा शेरबहादुरसिंह क्षेत्र के बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदाता पर्ची वितरण कार्य की ज़मीनी हकीकत परखने के लिए लगभग 525 घरों का डोर टू डोर सत्यापन किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घासीपुर क्षेत्र के बीएलओ प्रमोद कुमार द्वारा 1037 के सापेक्ष 300 एवं संदीप मौर्य द्वारा 1065 के सापेक्ष 480 मतदाता पर्ची वितरित की गई। इसी प्रकार बीएलओ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा 1089 के सापेक्ष 350 मतदाता पर्ची वितरित की गई। कुण्डासर क्षेत्र के निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ रामराज पाण्डेय द्वारा 1402 के सापेक्ष 700 एवं बीएलओ कल्पना श्रीवास्तव द्वारा 1232 के सापेक्ष 1100 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।

डिहवा शेरबहादुरसिंह क्षेत्र के निरीक्षण में पाया गया बीएलओ मगन बिहारी द्वारा 1296 के सापेक्ष 1050 मतदाता पर्ची वितरित की गई है।

इसी प्रकार ग्राम ऐनीहतिन्सी के निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ विनीत गुप्ता द्वारा 1116 के सापेक्ष 700, वीरेन्द्र मौर्य द्वारा 1109 के सापेक्ष 850, श्रीमती रूकईया खातून द्वारा 980 के सापेक्ष 688, श्रीमती हाशमीन खानम द्वारा 1145 के सापेक्ष 950 एवं श्रीमती उम्मे ऐमन द्वारा 1260 के सापेक्ष 956 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बूथ लेवल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं प्रमोद कुमार द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर उनके द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने पर चेतवानी पत्र प्रदान करते हुए स्पष्टीकरण दिया गया तथा अन्य को निर्देशित किया गया कि एक दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरित करना सुनिश्चित करें।

Bahraich1

May 15 2024, 20:05

पयागपुर के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर के क्रिटिकल मतदान केन्द्र सोहरियावां, मुंडेरवा ठकुराइन व उधरना ठकुराइन का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।

मतदान केन्द्र सोहरियावां के बूथ संख्या 190, 191 एवं 192 का निरीक्षण करते हुए डीएम ने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं।

यहां पर डीएम ने ग्रामवासी कलावती, रामकुमार, तिलक राम, संजय तिवारी, गुड्डू व रोज अली इत्यादि से मतदाता पर्ची वितरण कार्य का फीड बैक प्राप्त किया। लोगों द्वारा बताया गया कि पर्ची मिल गई है।

इसके उपरान्त डीएम ने मतदान केन्द्र मुंडेरवा ठकुराइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौजूद ग्रामवासियों शिव कुमार, बुंदेला, रम्पता व अन्य ग्रामवासियों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी प्राप्त की।

यहां पर मौजूद बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्र प्रा.वि. उधरना ठकुराइन के निरीक्षण के दौरान भी डीएम ने मौजूद शकुंतला, संतोष कुमार व अन्य से मतदाता पर्ची वितरण का फीड बैक प्राप्त करते हुए बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील की 20 मई 2024 को मतदान अवश्य करें, डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डलवाने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें।

डीएम ने बुज़ुर्ग मतदाताओं से अपील की कि मतदान दिवस के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करें कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने अवश्य जाएं।

Bahraich1

May 15 2024, 17:49

ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर तालाब में कूद गया युवक, शव बरामद

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर गांव निवासी एक युवक मंगलवार को बैबाही तालाब में ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर कूद गया था। काफी खोजबीन के बाद रात एक बजे युवक का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी दौलत यादव (38) अपने जीजा खैरीघाट थाना क्षेत्र के अरनवा गांव निवासी कृष्ण गोपाल यादव के यहां बने मंदिर में रहता था। मंगलवार शाम को अचानक वह जीजा के घर से बाहर निकाला और बैबाही पुल से तालाब में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने दौलत के जीजा कृष्ण गोपाल को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और खैरीघाट थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया।

क्षेत्र के गोताखोर तालाब में उतरे, लेकिन अधिक गहराव और मगरमच्छ के होने के चलते उसकी तलाश नहीं हो सकी। उधर रात एक बजे युवक का शव तालाब से से बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज यतींद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनरेटर के सहारे जाल के द्वारा लाश निकाला गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक मंदबुद्धि का था।