saraikela

May 16 2024, 20:33

सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ उपायुक्त नें की बैठक

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतू प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की।

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने तथा मतदान केन्द्रो में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें वलरेबल मैपिंग, मतदाता सूची वितरण, मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाए, इंटरमीडीयेट स्ट्रांग रूम, रुट चार्ट, क्रिटिकल बूथ तथा मतदान दिवस की तैयारी को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त से वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (मतदाता पर्ची) वितरण का समीक्षा करते हुए बी.ए.ओ. द्वारा वितरण किए जा रहे मतदाता पर्ची कार्य का निरिक्षण कर जायजा लेने,कार्य योजना निर्धारित कर आगामी 19 मई तक शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवश्यकतानुसार क्लस्टर बनाने के लिए सूची तैयार कर 17 मई तक उपलब्ध कराने, क्षेत्र अंतर्गत बनाए जा रहे हैं सभी इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में उपायुक्त नें कहा मतदान प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारी तथा बी.ए.ओ. सुपरवाइजर का अहम रोल है अतः आपसी समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में पूरी सजगता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन सुनिश्चित करें।


बैठक में मुख्य रुप से अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

May 15 2024, 16:03

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा - आजसू पार्टी का लाभार्थी सह महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया*


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह प्रखंड स्तर टुसू मेला मैदान रघुनाथपुर में बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा - आजसू पार्टी का लाभार्थी सह महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के विकास पर विशेष जोर दिया है। मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कुप्रथा को समाप्त किया, सेना में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया। गांव में 12 करोड़ शौचालय निर्माण कराया। 12 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया। किशोरियों के लिए स्कूलों में शौचालय निर्माण कराया, 75 प्रतिशत से अधिक प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है।

 एक महिला को प्रत्येक महीना 10 हजार रुपए आमदनी हो रहा है। 200 करोड़ रूपए की निर्भया योजना शुरू किया, बेटियों की विदेश में शिक्षा के लिए ओवरशिप फेलो योजना शुरू किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में 6 हजार बेटियों के साथ दुषकर्म हुआ, इस सरकार के कार्यकाल में झारखंड के बेटियों को पैट्रोल डाल कर मारा गया, गौ तस्करों ने पुलिस को गाड़ी से कुचल डाला। 

झामुमो सरकार हत्यारों का सरकार है। डा लुईस मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं की सम्मान रक्षा के लिए घर घर शौचालय निर्माण कराया, उज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दे रहे हैं। झामुमो सरकार ने शत प्रतिशत महिलाओं की नौकरी 'पोषण सखी' छीन लिया। यह महिला विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के लिए एक रूपए में जमीन निबंधन हो रहा था। वर्तमान राज्य सरकार ने उसे भी बंद कर दिया।

आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार की सबसे सफल उज्ज्वला योजना है। 

1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गृहणियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का उद्देश्य है महिलाओं को लकड़ी व कोयला के धुंए से मुक्त कर धुंए जनित रोगों से मुक्ति देना है। 

पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का सबसे मुख्य महत्वाकांक्षी योजना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की थी। इस योजना का उद्देश्य बालिका लिंग अनुपात में गिरावट रोकना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

 पद्मश्री चामी मुर्मू ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सभी प्रकार से सहायता करती है जो घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती हैं। अगर कोई महिला ऐसी किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती है तो उसे पुलिस, कानूनी, चिकित्सा जैसी सेवाएं दी जाती है। सम्मेलन का संचालन भाजपा नेत्री पूर्व जिप सदस्य अनिता पारित ने किया।

 इस अवसर पर सरगुंजा के पूर्व सांसद कमल भान सिंह, भाजपा नेत्री श्रीमती सारथी महतो, रेशमी साहु, अन्नपूर्णा महतो, सुलोचना देवी, सरस्वती मुदी, कृष्णा सिंह पात्र, पारूल उरांव, लक्ष्मी महतो, सुलोचना प्रमाणिक, टुसू महतो, मंजु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, ईचागढ़ विस संयोजक मधुसुदन गोराई, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुडडू, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, चंद्रमोहन दास, बलराम महतो, मदन सिंह सरदार, चिनिबास महतो, बासुदेव सिंह, भोलानाथ सिंह, दिगंबर सिंह, परशुराम गोराई, राजाराम महतो, भरत महतो, मोतीलाल कुमार, महेश कर्मकार आदि उपस्थित थे।

saraikela

May 15 2024, 12:11

सरायकेला:दलमा ईको सेंसिटिव क्षेत्र में पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोटक का धड़ल्ले से हो रहा उपयोग


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्य वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के ईको सेंसिटिव क्षेत्र में पत्थर खनन में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन के उपयोग से दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी का अस्तित्व खतरे में बता दे जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी द्वारा आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो बंधुओ पर अवैध पत्थर खनन मामले में बीते महीने ही कारवाई हुई थी । 

अब पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ में हरे लाल महतो का नाम आना दोनो मामले एक दूसरे के पूरक साबित हो रहे है. प्रभावित गांवों के ग्रामीण भी पत्थर खनन में विस्फोटक प्रदार्थ जिलेटिन के धमाके से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है।  

स्थानीय पुलिस प्रशासन , वन एवं पर्यावरण प्रदूषण विभाग , जिला खनन विभाग, संयुक्त रूप से निष्पक्ष जांच प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की बीच जा कर स्थलीय निरीक्षण करे. कैसे दोनो पंचायतों भादुडीह और चिलगु के दर्जनों गांवों में 20 से 50 फीट तक अवैध पत्थर खनन में जिलेटिन विस्फोट के उपयोग से हुए गड्ढे में तब्दील गवाही दे रहे है.

पत्थर उत्खनन अधिनियम के अंतर्गत लीज भूमि पर पत्थर खनन डेली प्लानिंग में निर्धारित मात्रा में ही किया जाना है. लेकिन सब कुछ अनदेखी कर पत्थर खनन के नाम पर दोहन , सवाल लीज भूमि की हो या रैयती और खास ,ये सब धड़ल्ले से हो रहा है।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी ईको सेंसिटिव क्षेत्र अंतर्गत चिलगु और भादुडीह पंचायतों के दर्जनों गांवों में जिलेट द्वारा विस्फोट कर या भारी मशीनों पोकलीन, जेसीबी और आधुनिक तकनीक से अत्यधिक ड्रिल कर पत्थर खनन दिन रात जारी है।

जिलेटिन विस्फोटक पदार्थ धमाके से जंगली जीव जंतु का अस्तित्व खतरे में है. ये सब आधी हकीकत ,आधा फसाना की तर्ज पर चल रहा है यानी दिखाने के लिए पत्थर खनन लीज चालन के आड़ में अवैध पत्थर खनन का कारोबार ।

saraikela

May 15 2024, 10:17

जानिए शरीर से जुड़े ज्योतिष के कुछ रोचक तथ्य

सरायकेला : फलित ज्योतिष की भारत में अनेक विधियां प्रचलित हैं, उन्ही में से एक सामुद्रिक शास्त्र प्रसिद्ध है जिसके द्वारा शरीर की रचना, अंग लक्षण, वर्ण तिल आदि के आधार पर भविष्य वाणी की जाती है। 

1- जिन लोगों के हाथ लम्बे होते हैं, वे अधिक कल्पनाशील एवं कर्मठ होते हैं। ऐसे लोग अपने परिवार या जाती से हटकर कार्य करने वाले होते हैं। अधिकतर सफल जीवन जीते हैं।

2- हंसते वक्त जिन

 जातक-जातिकाओं के गाल पर गड्ढे बनते हैं वे धनी होते हैं, लेकिन चालाक होते हैं एवं राजनीति करने में प्रवीण होते हैं।

3- जिस स्त्री के शरीर पर पुरुषों के समान अधिक बाल होते हैं या मूंछे आती हो, उसके जीवन में दाम्पत्य सुख कम होता है।

4- जिन लोगों के हाथ के अगूंठे के पीछे बाल होते हैं वे अधिक बुद्धिमान होते हैं।

5- दांतों के मध्य छिद्र हो तो ऐसे लोग बहुत बोलते हैं एवं कुटिल होते हैं।

6- लम्बी जीभ व्यक्ति के जीवन में सुखों की अधिकता दर्शाती है। जिन जातकों की जीभ नाक को छूती है, वे सत्य बोलने वाले होते हैं।

7- जिन लोगों की नाक तोते के समान होती हैं वे धनवान अवश्य बनते हैं।

8- जो लोग पलके अधिक झपकाते हैं वे प्राय: कम विश्वनीय होते हैं।

9- जो लोग बात करते समय अपने मुहं को ढकने का प्रयास करते हैं वे अधिकतर झूठ बोलने के आदि होते हैं।

10 पेट पर तिल हो तो व्यक्ति चटोरा होता है। ऐसे लोग खाने पीने के बडे शौकिन होते हैं।

11- जिनके माथे पर चंद्र, पुंडरीक, त्रिशूल या धनुष जैसा चिन्ह बना हो वे अधिक मान सम्मान प्राप्त करने वाले तथा ऐश्वर्य से युक्त जीवन जीते हैं।

12- जो व्यक्ति अपने अंगूठे को दबाकर रखते हैं या मुट्ठी बंद करते समय अगूंठा भी बंद होता हो उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है।

saraikela

May 15 2024, 10:15

सरायकेला:टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप माफियाओं ने 45 वर्षीय पे लोडर चालक अभय सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी


सरायकेला : - जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में मंगलवार को स्क्रैप माफियाओं ने 45 वर्षीय पे लोडर चालक अभय सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. 

वही कंपनी के सुरक्षा कर्मियों की गोली से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे एक चोर की भी मौत हो गई है. जिसका नाम गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो बताया जा रहा है. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही इस घटना के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल इस मामले में ना तो प्रबंधन, ना ही पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. कंपनी के अधिकारी राजेश राजन ने बताया कि मृत लोडर चालक ठेकाकर्मी है जबकि दूसरा उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

उधर मृत स्क्रैप चोर के साथियों ने बताया कि मृतक शौच के लिए गया था. कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड ने उसपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप माफियाओं द्वारा स्क्रैप चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे पे लोडर ऑपरेटर अभय सिंह ने रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद माफियाओं ने ऑपरेटर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हत्या कर भाग रहे स्क्रैप माफियाओं पर गोली चला दी. इसमें एक स्क्रैप चोर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दे कि आए दिन स्क्रैप माफिया कंपनी का बाउंड्री वॉल फांदकर कंपनी परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और धड़ल्ले से स्क्रैप की चोरी करते हैं. विरोध करने पर मरने- मारने पर उतारू हो जाते हैं. अंदरखाने की माने तो इसके पीछे एक बड़े सफेदपोश नेता का हाथ है. उसी के इशारे पर स्क्रैप माफिया खुलेआम कंपनी से स्क्रैप की चोरी करते हैं. जिसपर हाथ डालने की हिमाकत पुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी भी नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि आज यह घटना हुई है. जिसपर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

saraikela

May 14 2024, 22:03

जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर में 24 , 25 मई 2024, को दो दिवसीय रूद्राभिषेक महायज्ञ का होगा आयोजन




सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राजमार्ग एनएच 33 स्थित पर विराज मान प्राचीन कालीन जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा जायदा मंदिर के ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे 24 , 25 मई 2024, दो दिवसीय रूद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है


उक्त आशय की जानकारी जायदा महंत श्री केशवानंद सरस्वती बाबा ने दी है। रूद्राभिषेक महायज्ञ देवघर बैद्यनाथ धाम से आमंत्रित पुजारी ओम प्रकाश, शास्त्री ओर प्रदीप पांडेय उनके सायोगी पुजारियों के द्वारा धार्मिक विधिविधान ओर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित होंगा , 26 मई रविवार को समापन हवन यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।

saraikela

May 14 2024, 19:20

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर झारखंड के भाजपा नेताओं ने जताया शोक


सरायकेला : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर झारखंड के भाजपा नेताओं ने शोक जताया हैं. और  

श्रद्धा सुमन व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

इस मौके पर भाजपा नेता प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र सिंह

ने कहा कि सुशील मोदी भारतीय जनता पार्टी के सशक्त एवं संघर्षशील नेता के रूप में जाने जाते थे. वे बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने थे. उनके निधन से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ता मे शोक की लहर है, ओर हमने उनके साथ लाल कृष्ण आडवाणी जी के साथ बिहार में वर्ष 1998 में स्वर्ण जयंती रथ यात्रा निकला था ओर हमारे साथ भी सुशील मोदी का साथ मिला था आज हम लोगो अच्छा और कद्दावर नेता खोने का काम किया है ।

 

लालू-राबड़ी के शासनकाल में भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहे. वर्ष 2005 के विधानसभा के चुनाव में NDA की सरकार बनने पर उन्हेंने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. उनके निधन से हमलोग काफी दुखी हैं. वे एक अच्छे राजनेता थे. वर्ष 1975 में अविभाजित बिहार के समय मर्जेन्सी के दौरान सुशील मोदी टाटा आए और आदित्यपुर में अपना ठिकाना बनाया था 

भगवान उनकी आत्मा की शांति दे ।

मर्जेन्सी के दौरान उन्हें साइकल पर बैठाकर लेजाने का काम किया करते थे पाटलिपुत्र में सुशील मोदी और नीतीश कुमार का कंपनी भी हुआ करता था परुषोत्तम सराफ के यहाँ आये थे रहा करते थे ।

saraikela

May 14 2024, 19:18

आज शहीद चौक शिरूम में JLKM /JBKSS के सिरूम के ग्राम प्रधान सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड कुकड़ू में पूर्व निर्धारित सूचना कार्यक्रम के अनुसार आज शहीद चौक शिरूम में JLKM /JBKSS के सभी सदस्यों तथा सक्रिय कार्यकर्ता की उपस्थिति में सिरूम के ग्राम प्रधान श्री सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ। 

बैठक में पार्टी और टाइगर का सिद्धांत के साथ रांची लोकसभा क्षेत्र के एक मात्र शिक्षित युवा छात्र नेता समर्थित उम्मीदवार देवेन्द्र नाथ महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत में बूथ लेवल पर संगठन की कमिटी विस्तार के साथ प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन मे झंडा, बैनर के लिए गांव-गांव में सहयोग लेने का भी निर्णय लिया गया।

 बैठक में मुख्य रूप से संबोधन श्री सुनील कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संगठन में एकजुटता के साथ रहकर बाहरी प्रत्याशी को नो कारते हुऐ जुझारू छात्र नेता श्री देवनाथ महतो को विपुल मतों से विजय बनाने का संकल्प लेने का हम सभी साथियों की आवश्यकता है बैठक में केंद्रीय संगठन महासचिव श्री राकेश रंजन महतो अपना अपना पंचायत के सभी मतदान केदो मे बूथ कमेटी का निर्माण किया जाए और घर-घर जाकर हेलमेट छाप पर मोहर लगाने का चर्चा करने का निर्णय लिया गया,बैठक का संचालन जितेंद्र नाथ महतो ने किया, आज की बैठक में मुख्य रूप से बादल चंद्र महतो, मलखान महतो, पद्म लोचन महतो, गंगाधर महतो, वकील चंद्र महतो वकील चंद्र महतो, पुलकेश महतो, सुधीर चंद्र महतो और सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे l

saraikela

May 14 2024, 17:28

1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया

सरायकेला : 1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया ।  

वे विनोद मुर्मू की जगह लेंगे, गीता कोड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद विनोद मुर्मू को हटा दिया गया था।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए तबादले में अंजनी कुमार को चाईबासा ट्रांसफर हुआ था, अंजनी कुमार इससे पहले जमशेदपुर में पदस्थापित थे । 

स्वास्थ्य कारणों से उनका सरायकेला तबादला कर दिया गया था, यहां वे सीसीआर प्रभारी थे, इससे पूर्व भी अंजनी कुमार सरायकेला में रह चुके थे। वे आरआईटी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज- तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है। कांड्रा थाने की कमान संभालने के बाद पत्रकार से बातचीत के क्रम में अंजनी कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा, सभी को साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

saraikela

May 14 2024, 14:55

सरायकेला :चांडिल वैशाख संक्रांति पर दलमा बूढ़ा बाबा समिति ने बांटा चना - खीर।


सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वैशाख संक्रांति के अबासर पर दलमा बूढ़ा बाबा बजरंग दल समिति ने सहरबेड़ा एनएच 33, टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रबेश द्वार पर प्रति बर्ष की भाती इस बर्ष भी आतेजाते राहगीरों के लिए पेयजल,गुड, चना, खीर की भंडारा लगाया गया ।सभी लोगो के बीच वितरण किया गया ।

एक तरफ गंगा सप्तमी ओर वैशाख संक्रांति के पावन अवसर पर कई स्थानों में पेयजल सेवा समाप्त किया गया. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सहरबेरा दलमा चौक पर लोगों के बीच खीर-शर्बत और चाना,गुड का वितरण किया.

 वही दलमा बूढ़ा बाबा समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो बताया की दलमा चौक पर वैशाख माह से चले रहे पनशाला में राहगीरों के लिए जल सेवा लगातार रहेगा लेकिन चना सेवा का समापन किया गया. 

सहरबेरा मोड़ पर आयोजित चाना,खीर-शर्बत वितरण की आयोजन किया गया जहाँ सेकड़ों लोगों ने ग्रहण किया ।इस अवसर पर सुभाष महतो, सुरज कुमार, त्रिलोचन महतो, धनंजय महतो, जितेंद्र महतो,दिनेश महतो, सुरेश प्रामाणिक, रुहीदास महतो आदि मौजूद थे।