जानिए शरीर से जुड़े ज्योतिष के कुछ रोचक तथ्य

सरायकेला : फलित ज्योतिष की भारत में अनेक विधियां प्रचलित हैं, उन्ही में से एक सामुद्रिक शास्त्र प्रसिद्ध है जिसके द्वारा शरीर की रचना, अंग लक्षण, वर्ण तिल आदि के आधार पर भविष्य वाणी की जाती है। 

1- जिन लोगों के हाथ लम्बे होते हैं, वे अधिक कल्पनाशील एवं कर्मठ होते हैं। ऐसे लोग अपने परिवार या जाती से हटकर कार्य करने वाले होते हैं। अधिकतर सफल जीवन जीते हैं।

2- हंसते वक्त जिन

 जातक-जातिकाओं के गाल पर गड्ढे बनते हैं वे धनी होते हैं, लेकिन चालाक होते हैं एवं राजनीति करने में प्रवीण होते हैं।

3- जिस स्त्री के शरीर पर पुरुषों के समान अधिक बाल होते हैं या मूंछे आती हो, उसके जीवन में दाम्पत्य सुख कम होता है।

4- जिन लोगों के हाथ के अगूंठे के पीछे बाल होते हैं वे अधिक बुद्धिमान होते हैं।

5- दांतों के मध्य छिद्र हो तो ऐसे लोग बहुत बोलते हैं एवं कुटिल होते हैं।

6- लम्बी जीभ व्यक्ति के जीवन में सुखों की अधिकता दर्शाती है। जिन जातकों की जीभ नाक को छूती है, वे सत्य बोलने वाले होते हैं।

7- जिन लोगों की नाक तोते के समान होती हैं वे धनवान अवश्य बनते हैं।

8- जो लोग पलके अधिक झपकाते हैं वे प्राय: कम विश्वनीय होते हैं।

9- जो लोग बात करते समय अपने मुहं को ढकने का प्रयास करते हैं वे अधिकतर झूठ बोलने के आदि होते हैं।

10 पेट पर तिल हो तो व्यक्ति चटोरा होता है। ऐसे लोग खाने पीने के बडे शौकिन होते हैं।

11- जिनके माथे पर चंद्र, पुंडरीक, त्रिशूल या धनुष जैसा चिन्ह बना हो वे अधिक मान सम्मान प्राप्त करने वाले तथा ऐश्वर्य से युक्त जीवन जीते हैं।

12- जो व्यक्ति अपने अंगूठे को दबाकर रखते हैं या मुट्ठी बंद करते समय अगूंठा भी बंद होता हो उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है।

सरायकेला:टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप माफियाओं ने 45 वर्षीय पे लोडर चालक अभय सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी


सरायकेला : - जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में मंगलवार को स्क्रैप माफियाओं ने 45 वर्षीय पे लोडर चालक अभय सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. 

वही कंपनी के सुरक्षा कर्मियों की गोली से स्क्रैप चोरी कर भाग रहे एक चोर की भी मौत हो गई है. जिसका नाम गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो बताया जा रहा है. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही इस घटना के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।

फिलहाल इस मामले में ना तो प्रबंधन, ना ही पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. कंपनी के अधिकारी राजेश राजन ने बताया कि मृत लोडर चालक ठेकाकर्मी है जबकि दूसरा उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

उधर मृत स्क्रैप चोर के साथियों ने बताया कि मृतक शौच के लिए गया था. कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड ने उसपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के स्लैग डंपिंग यार्ड में स्क्रैप माफियाओं द्वारा स्क्रैप चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे पे लोडर ऑपरेटर अभय सिंह ने रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद माफियाओं ने ऑपरेटर की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हत्या कर भाग रहे स्क्रैप माफियाओं पर गोली चला दी. इसमें एक स्क्रैप चोर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दे कि आए दिन स्क्रैप माफिया कंपनी का बाउंड्री वॉल फांदकर कंपनी परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और धड़ल्ले से स्क्रैप की चोरी करते हैं. विरोध करने पर मरने- मारने पर उतारू हो जाते हैं. अंदरखाने की माने तो इसके पीछे एक बड़े सफेदपोश नेता का हाथ है. उसी के इशारे पर स्क्रैप माफिया खुलेआम कंपनी से स्क्रैप की चोरी करते हैं. जिसपर हाथ डालने की हिमाकत पुलिस- प्रशासन के आलाधिकारी भी नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि आज यह घटना हुई है. जिसपर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर में 24 , 25 मई 2024, को दो दिवसीय रूद्राभिषेक महायज्ञ का होगा आयोजन




सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राजमार्ग एनएच 33 स्थित पर विराज मान प्राचीन कालीन जयदा बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा जायदा मंदिर के ब्रह्मलीन महंत बाबा नागा संन्यासी ब्रम्हानंद सरस्वती की पुण्य स्मृति मे 24 , 25 मई 2024, दो दिवसीय रूद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है


उक्त आशय की जानकारी जायदा महंत श्री केशवानंद सरस्वती बाबा ने दी है। रूद्राभिषेक महायज्ञ देवघर बैद्यनाथ धाम से आमंत्रित पुजारी ओम प्रकाश, शास्त्री ओर प्रदीप पांडेय उनके सायोगी पुजारियों के द्वारा धार्मिक विधिविधान ओर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित होंगा , 26 मई रविवार को समापन हवन यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर झारखंड के भाजपा नेताओं ने जताया शोक


सरायकेला : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर झारखंड के भाजपा नेताओं ने शोक जताया हैं. और  

श्रद्धा सुमन व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

इस मौके पर भाजपा नेता प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र सिंह

ने कहा कि सुशील मोदी भारतीय जनता पार्टी के सशक्त एवं संघर्षशील नेता के रूप में जाने जाते थे. वे बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने थे. उनके निधन से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ता मे शोक की लहर है, ओर हमने उनके साथ लाल कृष्ण आडवाणी जी के साथ बिहार में वर्ष 1998 में स्वर्ण जयंती रथ यात्रा निकला था ओर हमारे साथ भी सुशील मोदी का साथ मिला था आज हम लोगो अच्छा और कद्दावर नेता खोने का काम किया है ।

 

लालू-राबड़ी के शासनकाल में भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहे. वर्ष 2005 के विधानसभा के चुनाव में NDA की सरकार बनने पर उन्हेंने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. उनके निधन से हमलोग काफी दुखी हैं. वे एक अच्छे राजनेता थे. वर्ष 1975 में अविभाजित बिहार के समय मर्जेन्सी के दौरान सुशील मोदी टाटा आए और आदित्यपुर में अपना ठिकाना बनाया था 

भगवान उनकी आत्मा की शांति दे ।

मर्जेन्सी के दौरान उन्हें साइकल पर बैठाकर लेजाने का काम किया करते थे पाटलिपुत्र में सुशील मोदी और नीतीश कुमार का कंपनी भी हुआ करता था परुषोत्तम सराफ के यहाँ आये थे रहा करते थे ।

आज शहीद चौक शिरूम में JLKM /JBKSS के सिरूम के ग्राम प्रधान सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड कुकड़ू में पूर्व निर्धारित सूचना कार्यक्रम के अनुसार आज शहीद चौक शिरूम में JLKM /JBKSS के सभी सदस्यों तथा सक्रिय कार्यकर्ता की उपस्थिति में सिरूम के ग्राम प्रधान श्री सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ। 

बैठक में पार्टी और टाइगर का सिद्धांत के साथ रांची लोकसभा क्षेत्र के एक मात्र शिक्षित युवा छात्र नेता समर्थित उम्मीदवार देवेन्द्र नाथ महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत में बूथ लेवल पर संगठन की कमिटी विस्तार के साथ प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन मे झंडा, बैनर के लिए गांव-गांव में सहयोग लेने का भी निर्णय लिया गया।

 बैठक में मुख्य रूप से संबोधन श्री सुनील कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संगठन में एकजुटता के साथ रहकर बाहरी प्रत्याशी को नो कारते हुऐ जुझारू छात्र नेता श्री देवनाथ महतो को विपुल मतों से विजय बनाने का संकल्प लेने का हम सभी साथियों की आवश्यकता है बैठक में केंद्रीय संगठन महासचिव श्री राकेश रंजन महतो अपना अपना पंचायत के सभी मतदान केदो मे बूथ कमेटी का निर्माण किया जाए और घर-घर जाकर हेलमेट छाप पर मोहर लगाने का चर्चा करने का निर्णय लिया गया,बैठक का संचालन जितेंद्र नाथ महतो ने किया, आज की बैठक में मुख्य रूप से बादल चंद्र महतो, मलखान महतो, पद्म लोचन महतो, गंगाधर महतो, वकील चंद्र महतो वकील चंद्र महतो, पुलकेश महतो, सुधीर चंद्र महतो और सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे l

1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया

सरायकेला : 1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया ।  

वे विनोद मुर्मू की जगह लेंगे, गीता कोड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद विनोद मुर्मू को हटा दिया गया था।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए तबादले में अंजनी कुमार को चाईबासा ट्रांसफर हुआ था, अंजनी कुमार इससे पहले जमशेदपुर में पदस्थापित थे । 

स्वास्थ्य कारणों से उनका सरायकेला तबादला कर दिया गया था, यहां वे सीसीआर प्रभारी थे, इससे पूर्व भी अंजनी कुमार सरायकेला में रह चुके थे। वे आरआईटी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज- तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है। कांड्रा थाने की कमान संभालने के बाद पत्रकार से बातचीत के क्रम में अंजनी कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा, सभी को साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

सरायकेला :चांडिल वैशाख संक्रांति पर दलमा बूढ़ा बाबा समिति ने बांटा चना - खीर।


सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वैशाख संक्रांति के अबासर पर दलमा बूढ़ा बाबा बजरंग दल समिति ने सहरबेड़ा एनएच 33, टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रबेश द्वार पर प्रति बर्ष की भाती इस बर्ष भी आतेजाते राहगीरों के लिए पेयजल,गुड, चना, खीर की भंडारा लगाया गया ।सभी लोगो के बीच वितरण किया गया ।

एक तरफ गंगा सप्तमी ओर वैशाख संक्रांति के पावन अवसर पर कई स्थानों में पेयजल सेवा समाप्त किया गया. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सहरबेरा दलमा चौक पर लोगों के बीच खीर-शर्बत और चाना,गुड का वितरण किया.

 वही दलमा बूढ़ा बाबा समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो बताया की दलमा चौक पर वैशाख माह से चले रहे पनशाला में राहगीरों के लिए जल सेवा लगातार रहेगा लेकिन चना सेवा का समापन किया गया. 

सहरबेरा मोड़ पर आयोजित चाना,खीर-शर्बत वितरण की आयोजन किया गया जहाँ सेकड़ों लोगों ने ग्रहण किया ।इस अवसर पर सुभाष महतो, सुरज कुमार, त्रिलोचन महतो, धनंजय महतो, जितेंद्र महतो,दिनेश महतो, सुरेश प्रामाणिक, रुहीदास महतो आदि मौजूद थे।

आज ईडी करेगी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ,ईडी ने अपने कार्यालय में बुलाया

रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। आलम को ईडी की ओर से 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया है।

आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई आज 11 बजे आने को कहा था।

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी कार्यालय कुछ देर में ईडी अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री  ईडी सूत्रों ने बताया कि आरोपी संजीव लाल जाकिर आलम के आमने-सामने बैठ कर मंत्री से होगी पूछताछ उन्होंने कहा कि ईडी के सभी सवालों को हम जवाब देंगे। 

साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है। मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मंत्री को समन करके बुलाया है । 

ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को भी समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि ईडी आलमगीर आलम को संजीव लाल के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी, ईडी ने जांच में पाया कि निजी सचिव संजीव लाल कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम पर टेंडर कमीशन वसूलते थे, टेंडर मैनेज करते थे। इसके बाद कमीशन के राशि का बंटवारा होता था, छानबीन के क्रम में बहुत से नौकरशाहों व नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस कमीशन बंटवारे में संलिप्त रहे हैं।

आज शाम पांच बजे तक सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान का कूल प्रतिशत रहा इस प्रकार


▪️ 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 70.19%

11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 74.38%

सरायकेला : मतदान की तिथि - 13 मई 2024

(समय:- 05:00 PM)

10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र

मतदान प्रतिशत:- 70.20%

11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 74.49%

अपराह्न 05 बजे तक मतदान प्रतिशत

1.डालटनगंज विधानसभा: 60.62

2.विश्रामपुर विधानसभा: 58.60

3.छत्तरपुर विधानसभा: 59.20

4.हुसैनाबाद विधानसभा: 55.03

5.गढ़वा विधानसभा: 62.74

6.भवनाथपुर विधानसभा: 62.11

 पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान: 59.99