बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर झारखंड के भाजपा नेताओं ने जताया शोक
सरायकेला : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर झारखंड के भाजपा नेताओं ने शोक जताया हैं. और
श्रद्धा सुमन व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र सिंह
ने कहा कि सुशील मोदी भारतीय जनता पार्टी के सशक्त एवं संघर्षशील नेता के रूप में जाने जाते थे. वे बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने थे. उनके निधन से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ता मे शोक की लहर है, ओर हमने उनके साथ लाल कृष्ण आडवाणी जी के साथ बिहार में वर्ष 1998 में स्वर्ण जयंती रथ यात्रा निकला था ओर हमारे साथ भी सुशील मोदी का साथ मिला था आज हम लोगो अच्छा और कद्दावर नेता खोने का काम किया है ।
लालू-राबड़ी के शासनकाल में भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहे. वर्ष 2005 के विधानसभा के चुनाव में NDA की सरकार बनने पर उन्हेंने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. उनके निधन से हमलोग काफी दुखी हैं. वे एक अच्छे राजनेता थे. वर्ष 1975 में अविभाजित बिहार के समय मर्जेन्सी के दौरान सुशील मोदी टाटा आए और आदित्यपुर में अपना ठिकाना बनाया था
भगवान उनकी आत्मा की शांति दे ।
मर्जेन्सी के दौरान उन्हें साइकल पर बैठाकर लेजाने का काम किया करते थे पाटलिपुत्र में सुशील मोदी और नीतीश कुमार का कंपनी भी हुआ करता था परुषोत्तम सराफ के यहाँ आये थे रहा करते थे ।
May 14 2024, 22:03