saraikela

May 14 2024, 19:18

आज शहीद चौक शिरूम में JLKM /JBKSS के सिरूम के ग्राम प्रधान सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड कुकड़ू में पूर्व निर्धारित सूचना कार्यक्रम के अनुसार आज शहीद चौक शिरूम में JLKM /JBKSS के सभी सदस्यों तथा सक्रिय कार्यकर्ता की उपस्थिति में सिरूम के ग्राम प्रधान श्री सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुआ। 

बैठक में पार्टी और टाइगर का सिद्धांत के साथ रांची लोकसभा क्षेत्र के एक मात्र शिक्षित युवा छात्र नेता समर्थित उम्मीदवार देवेन्द्र नाथ महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड के सभी पंचायत में बूथ लेवल पर संगठन की कमिटी विस्तार के साथ प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन मे झंडा, बैनर के लिए गांव-गांव में सहयोग लेने का भी निर्णय लिया गया।

 बैठक में मुख्य रूप से संबोधन श्री सुनील कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संगठन में एकजुटता के साथ रहकर बाहरी प्रत्याशी को नो कारते हुऐ जुझारू छात्र नेता श्री देवनाथ महतो को विपुल मतों से विजय बनाने का संकल्प लेने का हम सभी साथियों की आवश्यकता है बैठक में केंद्रीय संगठन महासचिव श्री राकेश रंजन महतो अपना अपना पंचायत के सभी मतदान केदो मे बूथ कमेटी का निर्माण किया जाए और घर-घर जाकर हेलमेट छाप पर मोहर लगाने का चर्चा करने का निर्णय लिया गया,बैठक का संचालन जितेंद्र नाथ महतो ने किया, आज की बैठक में मुख्य रूप से बादल चंद्र महतो, मलखान महतो, पद्म लोचन महतो, गंगाधर महतो, वकील चंद्र महतो वकील चंद्र महतो, पुलकेश महतो, सुधीर चंद्र महतो और सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे l

saraikela

May 14 2024, 17:28

1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया

सरायकेला : 1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के प्रभारी के रूप में मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया ।  

वे विनोद मुर्मू की जगह लेंगे, गीता कोड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद विनोद मुर्मू को हटा दिया गया था।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए तबादले में अंजनी कुमार को चाईबासा ट्रांसफर हुआ था, अंजनी कुमार इससे पहले जमशेदपुर में पदस्थापित थे । 

स्वास्थ्य कारणों से उनका सरायकेला तबादला कर दिया गया था, यहां वे सीसीआर प्रभारी थे, इससे पूर्व भी अंजनी कुमार सरायकेला में रह चुके थे। वे आरआईटी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज- तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है। कांड्रा थाने की कमान संभालने के बाद पत्रकार से बातचीत के क्रम में अंजनी कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा, सभी को साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

saraikela

May 14 2024, 14:55

सरायकेला :चांडिल वैशाख संक्रांति पर दलमा बूढ़ा बाबा समिति ने बांटा चना - खीर।


सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वैशाख संक्रांति के अबासर पर दलमा बूढ़ा बाबा बजरंग दल समिति ने सहरबेड़ा एनएच 33, टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रबेश द्वार पर प्रति बर्ष की भाती इस बर्ष भी आतेजाते राहगीरों के लिए पेयजल,गुड, चना, खीर की भंडारा लगाया गया ।सभी लोगो के बीच वितरण किया गया ।

एक तरफ गंगा सप्तमी ओर वैशाख संक्रांति के पावन अवसर पर कई स्थानों में पेयजल सेवा समाप्त किया गया. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सहरबेरा दलमा चौक पर लोगों के बीच खीर-शर्बत और चाना,गुड का वितरण किया.

 वही दलमा बूढ़ा बाबा समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो बताया की दलमा चौक पर वैशाख माह से चले रहे पनशाला में राहगीरों के लिए जल सेवा लगातार रहेगा लेकिन चना सेवा का समापन किया गया. 

सहरबेरा मोड़ पर आयोजित चाना,खीर-शर्बत वितरण की आयोजन किया गया जहाँ सेकड़ों लोगों ने ग्रहण किया ।इस अवसर पर सुभाष महतो, सुरज कुमार, त्रिलोचन महतो, धनंजय महतो, जितेंद्र महतो,दिनेश महतो, सुरेश प्रामाणिक, रुहीदास महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

May 14 2024, 11:41

आज ईडी करेगी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ,ईडी ने अपने कार्यालय में बुलाया

रांची: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से आज ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। आलम को ईडी की ओर से 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया है।

आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई आज 11 बजे आने को कहा था।

मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी कार्यालय कुछ देर में ईडी अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे मंत्री  ईडी सूत्रों ने बताया कि आरोपी संजीव लाल जाकिर आलम के आमने-सामने बैठ कर मंत्री से होगी पूछताछ उन्होंने कहा कि ईडी के सभी सवालों को हम जवाब देंगे। 

साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है। मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मंत्री को समन करके बुलाया है । 

ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को भी समन कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि ईडी आलमगीर आलम को संजीव लाल के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी, ईडी ने जांच में पाया कि निजी सचिव संजीव लाल कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम पर टेंडर कमीशन वसूलते थे, टेंडर मैनेज करते थे। इसके बाद कमीशन के राशि का बंटवारा होता था, छानबीन के क्रम में बहुत से नौकरशाहों व नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस कमीशन बंटवारे में संलिप्त रहे हैं।

saraikela

May 13 2024, 19:11

आज शाम पांच बजे तक सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान का कूल प्रतिशत रहा इस प्रकार


▪️ 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 70.19%

11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 74.38%

सरायकेला : मतदान की तिथि - 13 मई 2024

(समय:- 05:00 PM)

10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र

मतदान प्रतिशत:- 70.20%

11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 74.49%

saraikela

May 13 2024, 18:23

अपराह्न 05 बजे तक मतदान प्रतिशत

1.डालटनगंज विधानसभा: 60.62

2.विश्रामपुर विधानसभा: 58.60

3.छत्तरपुर विधानसभा: 59.20

4.हुसैनाबाद विधानसभा: 55.03

5.गढ़वा विधानसभा: 62.74

6.भवनाथपुर विधानसभा: 62.11

 पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान: 59.99

saraikela

May 13 2024, 17:36

उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने मतदान केंद्र संख्या- 343 पर पहुंच कर किया मतदान


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने अपने मतदान केंद्र संख्या- 343 (प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह) पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया।

उपायुक्त नें आमजनों से अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

saraikela

May 13 2024, 17:33

सरायकेला कुल हुआ मतदान 3 बजे तक 64.57 प्रतिशत


रांची : झारखंड में चौथे चरण का मतदान चाईबासा, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग जारी 3 बजे तक का वोटिंग टर्न आउट चुनाव आयोग ने किया जारी। 

सिंहभूम में 57.62%, खूंटी 59.97%, पलामू में 53.35% और लोहरदगा 56.72% ओवरऑल 56.42% हुआ मतदान ,वही पलामू के छतरपुर मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज किया गया है ।

जिला:- सरायकेला :मतदान 03:00 PM

▪️ 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- 59.66%

▪️ 11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 

(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

मतदान प्रतिशत:- %

saraikela

May 13 2024, 17:07

सरायकेला: शराबी ने युवक को रड से मारकर किया घायल, लेकर पहुंचे थाने।

सरायकेला : आदित्यपुर थाना परिसर में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब खून से लथपथ घायल अशोक नामक ने एक शराबी को पकड़ कर थाना लाया।

उसके हाथों में रॉड था पूछने पर लहूलुहान व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार बताया। उसने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और किसी काम के लिए बाजार गया हुआ था। वहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति आया और उसके साथ उलझ गया।

अशोक ने बताया कि सामने वाले की हरकत देखकर मैं वापस अपनी दुकान लौट गया, इसी बीच वह हाथों में लोहे का रॉड लेकर आया और उसपर हमला कर दिया।  

बीच- बचाव कर नशेड़ी सहित दोनो पहुंचे थाना में, फिलहाल पुलिस ने घायल अशोक को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया , वहीं पुलिस द्वारा नशेड़ी को हिरासत में ले लिया है।

saraikela

May 13 2024, 14:11

पलामू लोकसभा का अपराह्न 01 बजे तक मतदान प्रतिशत रहा



1.डालटनगंज विधानसभा:41.43 2.बिश्रामपुर विधानसभा:41.12 3.छत्तरपुर विधानसभा:41.93 4.हुसैनाबाद विधानसभा:40.92 5.गढ़वा विधानसभा:40.65 6.भवनाथपुर विधानसभा:44.57 *पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान:41.85* सरायकेला-खरसावां का 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत रहा इस प्रकार ▪️ *10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र* *(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)* *मतदान प्रतिशत:- 46.69%* ▪️ *11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र* *(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)* *मतदान प्रतिशत:- 49.35%*