सरायकेला :चांडिल वैशाख संक्रांति पर दलमा बूढ़ा बाबा समिति ने बांटा चना - खीर।
सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वैशाख संक्रांति के अबासर पर दलमा बूढ़ा बाबा बजरंग दल समिति ने सहरबेड़ा एनएच 33, टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी प्रबेश द्वार पर प्रति बर्ष की भाती इस बर्ष भी आतेजाते राहगीरों के लिए पेयजल,गुड, चना, खीर की भंडारा लगाया गया ।सभी लोगो के बीच वितरण किया गया ।
एक तरफ गंगा सप्तमी ओर वैशाख संक्रांति के पावन अवसर पर कई स्थानों में पेयजल सेवा समाप्त किया गया. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सहरबेरा दलमा चौक पर लोगों के बीच खीर-शर्बत और चाना,गुड का वितरण किया.
वही दलमा बूढ़ा बाबा समिति के अध्यक्ष सुभाष महतो बताया की दलमा चौक पर वैशाख माह से चले रहे पनशाला में राहगीरों के लिए जल सेवा लगातार रहेगा लेकिन चना सेवा का समापन किया गया.
सहरबेरा मोड़ पर आयोजित चाना,खीर-शर्बत वितरण की आयोजन किया गया जहाँ सेकड़ों लोगों ने ग्रहण किया ।इस अवसर पर सुभाष महतो, सुरज कुमार, त्रिलोचन महतो, धनंजय महतो, जितेंद्र महतो,दिनेश महतो, सुरेश प्रामाणिक, रुहीदास महतो आदि मौजूद थे।
May 14 2024, 17:28