उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने मतदान केंद्र संख्या- 343 पर पहुंच कर किया मतदान
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो ने अपने मतदान केंद्र संख्या- 343 (प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह) पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया।
उपायुक्त नें आमजनों से अपील किया कि आप भी अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
सरायकेला कुल हुआ मतदान 3 बजे तक 64.57 प्रतिशत
रांची : झारखंड में चौथे चरण का मतदान चाईबासा, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में वोटिंग जारी 3 बजे तक का वोटिंग टर्न आउट चुनाव आयोग ने किया जारी।
सिंहभूम में 57.62%, खूंटी 59.97%, पलामू में 53.35% और लोहरदगा 56.72% ओवरऑल 56.42% हुआ मतदान ,वही पलामू के छतरपुर मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज किया गया है ।
जिला:- सरायकेला :मतदान 03:00 PM
▪️ 10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)
मतदान प्रतिशत:- 59.66%
▪️ 11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)
मतदान प्रतिशत:- %
सरायकेला: शराबी ने युवक को रड से मारकर किया घायल, लेकर पहुंचे थाने।
सरायकेला : आदित्यपुर थाना परिसर में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब खून से लथपथ घायल अशोक नामक ने एक शराबी को पकड़ कर थाना लाया।
उसके हाथों में रॉड था पूछने पर लहूलुहान व्यक्ति ने अपना नाम अशोक कुमार बताया। उसने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और किसी काम के लिए बाजार गया हुआ था। वहां नशे में धुत्त एक व्यक्ति आया और उसके साथ उलझ गया।
अशोक ने बताया कि सामने वाले की हरकत देखकर मैं वापस अपनी दुकान लौट गया, इसी बीच वह हाथों में लोहे का रॉड लेकर आया और उसपर हमला कर दिया।
बीच- बचाव कर नशेड़ी सहित दोनो पहुंचे थाना में, फिलहाल पुलिस ने घायल अशोक को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया , वहीं पुलिस द्वारा नशेड़ी को हिरासत में ले लिया है।
पलामू लोकसभा का अपराह्न 01 बजे तक मतदान प्रतिशत रहा
1.डालटनगंज विधानसभा:41.43 2.बिश्रामपुर विधानसभा:41.12 3.छत्तरपुर विधानसभा:41.93 4.हुसैनाबाद विधानसभा:40.92 5.गढ़वा विधानसभा:40.65 6.भवनाथपुर विधानसभा:44.57 *पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान:41.85* सरायकेला-खरसावां का 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत रहा इस प्रकार ▪️ *10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र* *(51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)* *मतदान प्रतिशत:- 46.69%* ▪️ *11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र* *(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)* *मतदान प्रतिशत:- 49.35%*
गढ़वा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रबंशी ने डाला वोट
गढ़वा: -पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा जिले मे शहर के बूथ संख्या 134 पर माझीयाओ -विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामचंद्र
ने मतदान किया। उन्होंने कहा की लोकतंत्र का महापर्व चुनाव चल रहा है आपलोगो का उत्साह देख सकते है सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए अपने घरो से निकल कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे और।
उन्होंने कहा की जिस बूथ पर मतदान हो रहा है थोड़ा खराबी हुई थी अभी ठीक हो गया है।
जोबा माझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में डाला अपना वोट
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को मतदान किया, जोबा माझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय माझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया।
इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगाई, इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की।
झारखंड: पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार् रहा..?
1.डालटनगंज विधानसभा:26.56
2.बिश्रामपुर विधानसभा:26.33
3.छत्तरपुर विधानसभा:27.25
4.हुसैनाबाद विधानसभा:26.93
5.गढ़वा विधानसभा:26.31
6.भवनाथपुर विधानसभा:28.02
पलामू लोकसभा का कुल प्रतिशत मतदान:26.95
10-सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)
मतदान प्रतिशत:- 12.54%
11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र*
(57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र)
मतदान प्रतिशत:- 12.61%
पलामू : सुरक्षित (अनुसूचित जाति) संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू,मतदाता कतार में खड़े होकर 7 ,बजे से अपने मत का कर रहे हैं प्रयोग...
पलामू : सुरक्षित (अनुसूचित जाति) संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह सात बजे से हीं मतदाता कतार में खड़े होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं...वहीं अगर बात की जाए तो पलामू संसदीय क्षेत्र के 22 लाख 43 हजार 34 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे...
इसमें 11,62,899 पुरुष और 10,80,134 महिला मतदाता शामिल है...पलामू संसदीय सीट पर विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है...
पलामू संसदीय सीट पर विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है...इन प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीडी राम, राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी ममता भुइंया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी रामवचन राम, स्वतंत्र प्रत्याशी गणेश रवि, राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी, एसयूसीआई(सी) के प्रत्याशी महेंद्र बैठा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम व लोकहित अधिकार पार्टी के सनॉन राम शामिल हैं।
May 13 2024, 19:11