लोहरदगा,सिंहभूम खूंटी और पलामू में चल रहा शांतिपूर्ण मतदान, माननीय ने डाला वोट
सरायकेला : झारखंड के पहले चरण और देश के तृतीय चरण के मतदान के दौरान पलामू, लोहरदगा,खूंटी,और सिंहभूम में चुनाव आरंभ है ।
जहाँ सिंहभूम के चाईबासा ओर सरायकेला की बात करे दो एक तरफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी है तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा है जिनके बीच सीधा टककर है।
साथ खूंटी की बात करे तो खूंटी का कुछ क्षेत्र है जो भाजपा के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी अपने खरसांवा विधानसभा में आज बूथ पर वोट किया है।
उनकी भी प्रतिष्ठा खूंटी लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के साथ दाव पर है ।
वही राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने गांव जिलिंगोड़ा गम्हरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट किया साथ मे उनकी पत्नी मानकों सोरेन भी वोट किया ।
वही मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वोट लोकतंत्र का पर्व है और वोट सभी को करना जरूरी है इससे देश और राज्य सरकार जो होता है वह अपने हक से चुन सकते है और इस बार है जो है कि झारखंड में 14 लोकसभा सीटों का मतदान होगा वह ऐतिहासिक होगा और इंडिया गठबंधन के हित में होगा ।
वही मतदाता की बात करे सिंहभूम लोकसभा सीट कुल.14 लाख 32 हजार 934 मतदाता हैं जिसमे
पुरुष--.7,05,167
महिला--7,27,734
थर्ड जेंडर--३३
विधानसभा.सरायकेला,चाईबासा,मझगाँव
जगन्नाथपुर,मनोहरपुर,चक्रधरपुर भाजपा गीता कोड़ा प्रत्यासी झामुमो जोबा माझी प्रत्याशी
सिंहभूम में 1716 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.14 प्रत्यासी प्रत्यासी मैदान मे खड़े हैं।
May 13 2024, 17:07