सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को किया गया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच के पूर्व मतदानकर्मियों को किया ब्रिफिंग
सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित 10 सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 51-सरायकेला (अ ज जा) विधानसभा तथा 11-खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 57-खरसावां (अ ज जा) विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए आज पूर्वाह्न 6 बजे से मतदान पदाधिकारियों/ कर्मियों के बीच नियुक्ति-पत्र, मतदान सामग्री एवं EVM, VVPAT का वितरण किया गया। इसके पश्चात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
इसके लिए काशी नाथ साहू कॉलेज, सरायकेला के परिसर में विधानसभावार अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे, जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह 6 बजे ही केंद्र पर पहुंच गये थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष टोप्पो एवं विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में वितरण कार्य शुरू हुआ।
मतदान दल के परिसर में हेल्प डेस्क, चिकित्सा सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।
अलग-अलग विधानसभा के लिए लगाये गये थे काउंटर, कुल 713 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी हुए रवाना
संबंधित विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना कर दिया गया। पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था। आज 713 पोलिंग पार्टियां, 106 माइक्रो ऑब्जर्वर , 78 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इसी तरह 713 मतदान केंद्र के लिए कुल 2852 मतदान कर्मी को रवाना किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उन्हें कई बिंदुओं पर ब्रीफ किया। इस दौरान उपायुक्त नें मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहें मतदान दल के कई सदस्यों से वार्ता की तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
May 13 2024, 11:41