जाने महिलाओं को ये 3 ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा क्यों प्रभावित

सरायकेला : मान्यता अनुसार हस्तरेखा के प्रेडिक्शन के दौरान महिलाओं का उल्टा हाथ देखा जाता है उसी तरह कुंडली देखने का तरीका भी भिन्न होता है क्योंकि महिलाओं की कुंडली में अनेक भिन्नता होती है।

1. महिलाओं की कुंडली में नौवां स्थान या भाव से पिता और सातवां स्थान या भाव से पति की स्थिति का भान किया जाता है।

 

2. चौथे भाव से गर्भधारण क्षमता, सुख-दु:ख, समाज में मान- अपमान आदि का फलित निकाला जाता है।

3. चंद्र महिलाओं के मन पर अधिक प्रभाव डालता है अत: विषदोषयुक्त चंद्र (शनि चंद्र की युति आदि) क्षीणबल होकर पाप पीड़ित हो तो उक्त महिला को अपमानित होना पड़ता है और यह संतान पैदा करने की क्षमता को भी नष्ट करता है।

4. चंद्र के बाद मंगल का सबसे ज्यादा प्रभाव रहता है जो मासिक धर्म का कारक होता है। इसकी अशुभ स्थिति से मासिक धर्म में अनियमितता रहती है और ऑपरेशन होते हैं।

5. चंद्र, मंगल के बाद शुक्र का प्रभाव अधिक होता है। शुक्र संयम, सुख, प्रेम संबंध, यौन रोग तथा अन्य सुखोपयोग का कारक होता है। हालांकि कुछ विद्वानों के अनुसार पुरुष की कुंडली में शुक्र और महिला की कुंडली में गुरु का अधिक महत्व होता है। जिस स्‍त्री जातक की कुंडली में बृहस्‍पति शुभ स्‍थान और शुभ प्रभाव में होता है, उसे सामाजिक मान प्रतिष्‍ठा और सांसारिक सुख सहजता से मिलते हैं। 

 

उपाय : महिला अपने गुरु को बलवान रखती है तो निम्नलिखित उपाय की अधिक आवश्यकता नहीं होती। अत: चन्द्र, मंगल, शुक्र स्त्री के जीवन को अत्यधिक प्रभावित करते हैं। ऐसे में महिलाओं को उक्त ग्रहों के उपाय हेतु चांदी पहना चाहिए, एकादशी या प्रदोश का व्रत रखना चाहिए, आंखों में काला सुरमा लगाना चाहिए और मंगल के उपाय करना चाहिए। शुक्र के उपाय हेतु खुद को और घर को साफ सुथरा रखते हुए शुक्रवार का व्रत करना और दही से स्नान करना चाहिए। इसके अलावा मेष, सिंह व धनु लग्न वाली स्त्री का विवाह यदि कर्क, वृश्चिक, मीन के पुरुष से हो जाए तो साथ रहना अत्यंति ही कठिन हो जाता है एवं अन्य योग अशुभ हो तो अलगाव निश्चित है।

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

बेहतर समन्वय स्थापित कर निर्भीक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के दिए निर्देश, निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, पूरी तत्परता एवं सजगता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

12 मई को ईवीएम किया जायेगा डिस्पैच

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में जिला अंतर्गत 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इसके निमित्त आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी,सभी ए.आर.ओ. तथा ए.इ.आर.ओ. के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता देने जा रहे हैं। 

निर्वाचन का कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त में बिंदु वार चर्चा करते हुए आवश्यकता अनुसार FST की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, बैठक में उपयुक्त नें एक्सपेंडिचर को लेकर सभी बैंक के मेजर ट्रांजैक्शंस तथा शराब दुकान के थोक बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने मौसम को देखते हुए डिस्पैच सेंटर पर पावर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पर्याप्त मात्रा में लाइट बल्ब पंखा तथा चार्जिंग प्वाइंट्स जैसे महत्वपूर्ण सुविधाए सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही पोलिंग पार्टी तथा पुलिस पार्टी के सुविधा की दृष्टिकोण से एवं तथा सामग्री डिस्पैच सेंटर्स पर पर्याप्त मात्रा में आवश्यक साइनेस बोर्ड लगाने , डिस्पैच सेंटर पर हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम तथा हैंड्स ऑन प्रिंटिंग की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वाहनों पर पोलिंग पार्टी, मतदान केंद्र संख्या, वाहन तथा ड्राइवर का सम्पर्क नम्बर इंगित करने के निर्देश दिए। 

 बैठक के अंत में उपायुक्त नें कहा कि आपसी समनवय स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करने की बात कही।

 बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए, निदेशक डीआरडीए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुमित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं ARO AERO उपस्थित रहे।

सरायकेला:JSLPS के महिला समूह की दीदियों के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र चलाया गया जागरूकता अभियान।

सरायकेला : JSLPS के महिला समूह की दीदियों के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र जागरूकता अभियान के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी क्रम में आज जे.एस.एल.पी.एस द्वारा SVEEP के तहत जागरूकता उद्देश्य से खरसावां प्रखंड के बेहरासाई में तथा तुमुंग पंचायत में महिला समूह की दीदियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगो को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। 

वही खरसावां प्रखंड के बेहरासाईं माँ मंगला तथा गणपति SHG मे महिला समूह की दीदियों के द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित कर स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए 13 मई को अपने मत का प्रयोग आवश्यक करने के लिए अपील किया गया एवं चाण्डिल प्रखंड के कालिंदी बस्ती में नारी शक्ति की साप्ताहिक बैठक हुई जिसमे बीमा, बचत और मतदाता अभियान के बारे में चर्चा हुई।

कुचाई प्रखंड के बन्दोंलोहार पंचायत में SHG ग्रुप की दीदियो द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। चांडिल प्रखंड के भादुडीह पंचायत के अन्तर्गत भादुडीह के टोला हारूडीह मे जय गुरु SHG द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान SVEEP के तहत सभी दीदियों को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किए एवं शपथ ग्रहण कराया गया ।

अलग राज्य बने 24 साल गुजर रहे हैं फिर भी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की तराई में बसे आदिवासी बहुल गांव में नही पहुंचा बुनियादी सुविधा

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की तराई में बसे आदिवासी बहुल भूमिज मुंडा समुदाय के लोग बांधडीह टोला पोड़ाडीह व पायराडीह गांव में 25 से 30 परिवार के लोग निवास करते हैं। इनका आजीविका खेती और वन पर आश्रित है। एक दर्शक पूर्व यह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से जाना जाता था। उस समय इस क्षेत्र में कोई सरकारी पदाधिकारी नही पहुंचते थे। जिसके कारण इस गांव का विकास नही हुआ।

 झारखंड राज्य बने भी आज 24 बर्ष हो गए ,परंतु इस गांव की दुर्भाग्य रहा कि आजतक विकास की रोशनी से कोशो दूर रहा । इस गांव में सड़क ,पानी, पीएम आवास ,

वृद्धा पेंशन आदि योजना से यह गांव बंचित रहा। आज़ादी के बाद आज भी लोग कच्चे राह पर चलने के लिए मजबूर है। आज तक इस गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना नही पहुंचा , नेता मंत्री का कहना है प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क में जोड़ना हैं वही बरसात आते ही इस गांव के लोगो को कीचड़ भरे रास्ते में चलना होता है।

भीषण गर्मी में जन जीवन को एक एक बूंद पानी के लिए भी यहां तरस जाता है लोग ,आज भी जंगल की झरनों की पानी पीने पर मजबूर हैं सरकारी नलकूप में पानी न के बराबर है।

आदिवासी आज भी जंगल की लकड़ी,पत्ता, दातुन, कंदमुल आदि जंगल से संग्रह करने के बाद स्थानीय मार्केट में लेजाकर बेच कर अपने ओर आपने परिवार की जीवन गुजार बसर करते हैं।

इस गांव के लोगों का इस चुनाव में इस गांव का मुद्दा सड़क ,पानी ओर रोजगार है।,एक तरफ लोग सभा चुनाव पहुंचने के बावजूद इस गांव में आज तक नेता मंत्री दौरा करने या नुकड़ सभा साथ ही मतदान मांगने नही पहुंचे ।नेता आपने कार्यकर्ता से इन गांव में जन संपर्क चलाते हैं ग्रामीणों के बीच कभी सुधि लेने नही पहुंचे ,फिर भी इन परिवार के लोग मतदान करने चार से छः किलोमीटर दूरी तय करके मतदान केंद्र बांधडीह स्कूल में पहुंचते हैं। सपरिवार मतदान करते हैं । इस बार इन गांव के लोगों को उम्मीद है कि उनकी समस्या को जनप्रतिनिधि समझेमगे और उसे दूर करेंगे।

सरायकेला :जेएलकेएम का केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो के नेतृत्व में चलाया गया चुनाव प्रचार।

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जेएलकेएम का केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों गांवों का दौरा कर रांची लोकसभा के जेवी के एस एस उम्मीदवार छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो के लिए मतदान करने का अपील किया। 

जेवी के एस एस के कार्यकर्ताओं ने पुड़ीहेंसा , डुमरा,आदारडीह ,चोगा, रघुनाथपुर,जामडीह सहित दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा कर देवेन्द्र नाथ महतो को वोट देने का अपील किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने गांवों में घुम घुम कर जेवी के एस एस जिंदाबाद,जेएल केएम जिंदाबाद, बाहरी नेता नहीं चलतौ , देवेन्द्र नाथ महतो जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए वोट देने का अपील किया। 

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जेवी के एस एस महिला मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष दयमंती मुण्डा व केन्द्रीय महासचिव गोपेश महतो ने कहा कि खतीयानी लड़ाई , छात्र आंदोलन सहित कई आंदोलन कर जेवी के एस एस बुनियादी समस्याओं के आधार पर चुनाव में समर्थन मांग रहा है। 

उन्होंने कहा कि जेएल केएम के जनाधार से बौखलाई सरकार हमारे नेता को जेल में डालकर डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को दबाने का कोई भी कोशिश सफल नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान के रूप में जनता इसका बदला लेकर क्षेत्र में बदलाव लाने का काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि जयराम महतो,देवेन्द्र नाथ महतो अपराधी है क्या,जो जेल में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन जन का आवाज को दबाया नहीं जा सकता। मौके पर केन्द्रीय संगठन महामंत्री फूलचांद महतो, विष्णु बीद्रोही,गीरीधारी सिंह मुण्डा, त्रिलोचन महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चार संसदीय सीटों पर 13 मई यह होगी मतदान





रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चार संसदीय सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. वहीं चुनाव आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार कशिश न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चारों लोकसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्र में कैमरा लगाया जाएगा. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक खूंटी में 13 लाख 20 हजार 808, लोहरदगा में 14 लाख 36 हजार 351, सिंहभूम में 14 लाख 41 हजार 841 और पलामू में 22 लाख 38 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस तरह से इस चरण में 64 लाख 37 हजार 460 मतदाता भागीदारी निभाएंगे. जिसमें 32 लाख 29 हजार 480 पुरुष और 32 लाख 07 हजार 938 महिला मतदाता हैं .अनुसार चौथे चरण में मतदान के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. दुर्गम इलाके में मतदान के लिए निर्वाचन कर्मियों को मतदान से पहले भेजने की तैयारी की गई है.
ग्रहों में छिपा है तनाव का कारण


 जीवन में मानसिक कष्ट भी कम परेशान नहीं करता। कोई न कोई तनाव अक्सर ही रहता है। वैसे इस तनाव का ग्रह-नक्षत्रों से भी संबंध होता है। 

मानसिक तनाव के कारण और

हम हमेशा यह सोचते हैं कि क्या करें जिससे जिंदगी से मानसिक तनाव दूर हो जाए। कुछ तो ऐसा हो जाए जिससे हमारी जिंदगी तनाव रहित बीते। इसके लिए हम कई कोशिशें भी करते हैं जो कामयाब नहीं हो पातीं। इसके पीछे एक बड़ा कारण है तनाव के ग्रहों का हम पर पड़ने वाला असर।

दरअसल तनाव मन की एक अवस्था है। यह आहार, विचार, व्यवहार और संस्कार पर निर्भर करती है। ज्योतिष में तनाव का सीधा संबंध चन्द्रमा से होता है। चन्द्रमा की स्थितियों से अलग-अलग तरह के तनाव होते हैं। कभी तनाव वास्तविक होता है, तो कभी काल्पनिक। तनाव कई तरह से आपके जीवन पर असर डालता है।

तनाव से पड़ने वाले असर और उनको दूर करने के उपाय

जब चन्द्रमा आठवें भाव में हो तो सेहत संबंधी तनाव होता है, चंद्रमा अकेला हो तो भी सेहत संबंधी तनाव रहता है, हाथ में चन्द्र पर्वत पर दाग धब्बे होने से जीवन में तनाव रहता है। चन्द्र पर्वत पर दाग हो तो छोटी बीमारी भयानक लगने लगती है, या यूं कहें कि बीमारियों के वहम होने लगता हैं।

सेहत को लेकर अगर आप तनाव में हैं तो ये उपाय करें

- सोमवार के दिन खीर बनाकर, भगवान शिव को भोग लगाएं। खाने के बाद आखिर में यही खीर खाएं।

- रात में सोने के पहले 9 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण करें।

- चांदी की चेन में एक मून स्टोन चांदी में मढ़वाकर पहनें।

नौकरी या कारोबार में तनाव

अगर कुंडली में चन्द्रमा अग्नि राशि‍‍में हो तो नौकरी व कारोबार में तनाव होता है। सूर्य का चन्द्रमा से संबंध हो तो नौकरी या कारोबार में तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों, तब भी इस तरह का तनाव होता है। चन्द्र पर्वत पर टूटी रेखाएं हों तो आदमी नौकरी या कारोबार बदलता रहता है। अपने करियर को लेकर तनाव में रहता है।

ऐसे दूर करें 

- इस प्रकार के तनाव के लिए हर शनिवार को भगवान शिव को दूध मिलाकर जल चढ़ाएं।

- इसके बाद 'ऊं चन्द्रशेखराय नमः' का कम से कम 108 बार जाप करें।

- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

- किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं।

वैवाहिक जीवन में तनाव

कुंडली में चंद्रमा के साथ बृहस्पति कमजोर होता है। ऐसे में महिलाएं वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव में रहती हैं। चन्द्रमा के साथ शुक्र कमजोर हो तो पुरुष इस तनाव से घिरे रहते हैं। हस्तरेखा में शुक्र, चन्द्र के पर्वत पर जाली हो तो भी वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव होता है। इस स्थिति में शक और वहम होता है, साथ ही जीवनसाथी बहुत ज्यादा उम्मीद करता है।

इसे दूर करने के लिए

- सोमवार को भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं।

- 'ऊं नमो भगवते सोमनाथाय' का जाप कम से कम 108 बार करें।

- शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं।

संतान से तनाव

चन्द्रमा राहु या शनि से पीड़ित हो तो संतान संबंधी तनाव रहता है। हाथ में चन्द्र पर्वत पर या मणिबंध रेखा पर तारा हो तो संतान संबंधी तनाव होता है। ऐसी दशा में संतान की जिंदगी और स्थायित्व को लेकर परेशानी होती है। चंद्रमा का संबंध लग्न या बारहवें भाव से हो, तो संतान के विवाह संबंधी तनाव होता है।

इसे दूर करने के लिए

- सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। इसके बाद जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें, फिर संतान संबंधी समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें।

एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से किया जा रहा है ऑडियो-वीडियो क्लिप द्वारा मतदाता को जागरूक

सरायकेला : जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा एलईडी वाहन 'मतदाता जागरूकता रथ' के माध्यम से ऑडियो-वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को विधान सभा चुनाव में ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत में डोदरा पंचायत में जैकन पंचायत में एवं इटागढ़ पंचायत में ईवीएम व वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही ऑडियो/वीडियो द्वारा मतदाताओं को ईवीएम/वीवी पैट की खूबियों की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से वोटिग करने के तरीके से अवगत कराया गया। 

साथ ही सात दिसंबर को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाए गए। इस दौरान दिव्यांग मतदाता एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरूकता से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाए गए। साथ ही मतदान का अधिकार और ईवीएम के माध्यम से मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी हिदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी गई।

एलईडी के माध्यम से विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया गया और उससे जुड़े अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नए मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित किया गया।

 नए मतदाताओं को बताया गया कि अपने मतदान केंद्र पर सर्वप्रथम मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वीडियो क्लिप प्रदर्शित कर लोगों को बताया गया कि वीवीपैट बिल्कुल पारदर्शी तरीके से काम करती है और वोटर के मन में उत्पन्न हर शंका का समाधान करती है। साथ ही वीडियो क्लिप दिखाकर आम नागरिक को बताया गया कि कोई भी नागरिक सी विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।

स्वीप कार्यक्रम के तहत कुकडु प्रखंड में मतदाता के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान


सरायकेला :लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 इसी क्रम में आज कुकडु प्रखंड के सिरूम एवं परगामा पंचायत अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण अभियान चलाया गया, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया गया।

 मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो।उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। 

साथ ही उन्हें अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने लिए अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

बुंडु:दशम फ़ॉल घूमने पहुंचे, पटना के पर्यटक विनीत की डूबने से हुई मौत।




बुंडु : दशम फॉल घूमने पहुंचे बिहार के राजधानी पटना निवासी विनित कुमार 27 वर्षीय की पानी में डूब जाने से हुई मौत । घटना गुरुवार देर शाम की है , सूत्र के अनुसार मृतक विनित कुमार अपने एक मित्र के साथ किसी काम से जमशेदपुर आया हुआ था, गुरुवार शाम दोनों कार से वापस लौटने के क्रम में दशम फ़ॉल पहुंचा था ।




शाम की समय मौसम भी ख़राब था । बिजली की गर्जन के साथ बारिश होने लगा था । बताया जाता है कि फ़ॉल के नीचले हिस्से में पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए गेट बंद कर दिया जाता था । ख़राब मौसम में ही विनित कुमार निचले हिस्से में चला गया और पानी में फिसल कर गिर गया जिसे वह डूब गया था। घटना की सूचना मिलने पर बुंडू डीएसपी भी पहुंचे घटना स्थल हालांकि आज सुबह से ही स्थानीय गोताखोर द्वारा कई घण्टो खोजबीन के प्रश्चात् विनीत का शव को पानी से रस्सी बांध कर निकला गया ,वहीं दशम फॉल पुलिस शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया।दशम फॉल पुलिस लोगो से पूछताज कर रहे ।आगे की कारवाई जारी है।