Bihar

May 08 2024, 12:02

हाजीपुर में राजद सुप्रीमो लालू पर जमकर बरसे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान, कार्यकर्ताओं को यह कहानी सुनाकर किया प्रेरित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीन चरण समाप्त हो चुके है। वहीं 7वें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं नेताओं का अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का तूफानी दौर चल रहा है। सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बाकी के बचे चरणों के चुनाव को लेकर चुनावी दौरा करने और जनसभा को संबोधित करने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को कछुआ और खरगोश की कहानी सुना कर प्रेरित भी किया। 

चिराग पासवान ने अपने कार्यकताओं को बचपन वाली खर्गोश और कछुए की कहानी सुनाते हुए कहा कि खरगोश जानता था हम रेस जीत रहे हैं यह सोचकर विश्राम करने लगा और कछुए ने बाजी मार ली। इसलिए विश्राम नहीं करना है बल्कि आने वाले दस बारह दिन चुनौतियों से भरें हुए हैं और दुश्मन कभी कमज़ोर नहीं होता है।

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान कि मुस्लिम समुदाय को भी आरक्षण मिलना चाहिए पर पलटवार करते हुए चिराग़ ने कहा कि यह वहीं लोग हैं, जो हिंदू-मुस्लिम कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। चिराग़ पासवान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान में मुसलमान के तमाम जातियां को वैसे ही आरक्षण मिलता है जो अनुसूचित जाति में आते हैं। उन्हें भी आरक्षण मिलता है जो मुसलमान में जो अपर कास्ट के हैं या पिछली जाति से आते हैं उन्हें भी आरक्षण मिलता है। 

चिराग पासवान ने कहा कि जब आप धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करते हैं तो वही तुष्टिकरण की राजनिति यही लोग करते हैं। बता दें कि, हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को हाजीपुर से चुनावी सिंबल हेलीकॉप्टर मिल जाने के बाद हाजीपुर डाक बंगला स्थित अपने प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है। जहां कार्यालय उद्घाटन में तमाम NDA नेता मौजूद थे।

Bihar

May 08 2024, 10:25

पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के वोटरो के लिए खुशखबरी, अब बुथ तक अपने निजी वाहन से जा सकेगें मतदान करने

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के अंतर्गत आने वाले दो लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब और पाटलिपुत्र में अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। इसी बीच इन दोनो क्षेत्रों के वोटरो के लिए बड़ी खुशखबरी है। लोकसभा के लिए होनेवाले चुनाव के दिन मतदाता अपने वाहनों से बूथ तक जा सकेंगे। सुरक्षाकर्मियों द्वारा अकारण उनके वाहनों को नहीं रोका जाएगा। बूथ पर पीने के पानी, शेड, दवाइयां उपलब्ध रहेगी। इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशेाक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। 

उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होगी। संवेदनशील बूथेां को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। वहां पर बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती बूथों पर होगी। डीएम ने कहा कि घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का काम भी शुरू किया जा रहा है।

मतदाताओं को वोट देने के लिए वोटिंग के दिन भी एनाउंसिंग और निगम के वाहनों की मदद से अपील की जाएगी। बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने और ईवीएम पर वोट देने की प्रक्रिया की फोटोग्राफी करने पर रोक रहेगी। ऐसे फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपराधिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर 

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर के आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। 6077 से बॉण्ड भरवाया गया है। 237 का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज है, 154 हिस्ट्रीशीटरों को सर्विलांस पर रखा गया है। सीसीए के तहत पिछले चार महीने में 394 पर कार्रवाई की गई है। 265 वाहन भी जब्त किए गए हैं। ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 9 हजार 47 लोगों से गुंडा परेड कराया जा रहा है।

740 हथियार जमा कराए गए, सात जब्त किया गया जबकि 80 का लाइसेंस रद्द किया गया। चेकिंग के दौरान 320 अवैध हथियार और 1500 कारतूस और 176 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। मसौढ़ी के एक अपराधी को जेल भी भेजा गया है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जा सकती है उम्मीदवारी

उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को चुनाव आचार संहिता के मानकों का पालन करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, यहां तक की उम्मीदवारी भी जा सकती है। कहा कि इस मामले में अबतक 21 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। चुनाव आचार संहिता के मानकों पर निगरानी के लिए बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता, विडियो सर्विलांस टीम आदि का गठन किया गया है। चुनावों के लिए जिले में 437 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 उड़न दस्ता, 36 स्ट्रेटजिक सर्विलांस टीम, 36 वीडियो व्यूइंग टीम और 22 चेकपोस्ट तैयार करने के साथ ही अबतक 388 बूथों को विशेष सुरक्षा के लिए चिन्हित किया गया है।

Bihar

May 08 2024, 09:38

*बिहार में पारा गिरने का मतदान पर दिखा खासा असर, तीसरे चरण में बढ़ा वोट प्रतिशत*

डेस्क : बीते मंगलवार 7 मई को देश में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण संपन्न हुआ। इस चरण में बिहार के 5 सीटों पर मतदान हुआ। सबसे बड़ी बात यह रही कि प्रदेश में दो चरण के चुनाव के दौरान भीषण गर्मी का असर मतदान पर भी हुआ था। लेकिन मंगलवार को प्रदेश में पारा गिरने और मौसम सुहावना होने का असर तीसरे चरण के चुनाव में देखने को मिला। तीसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान 60 फीसदी के पार पहुंच गया। बड़ी संख्या में मतदाता बूथों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम छह बजे तक इस चरण में कुल 60 फीसदी मतदान हुआ जबकि कई बूथों पर कतारबद्ध होकर मतदाता अपने मतदान के क्रम की प्रतीक्षा कर रहे थे। साथ ही, इस चरण के 54 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गये। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस चरण के संसदीय क्षेत्रों में 61.22 फीसदी मतदान हुआ था। लेकिन इस बार मतदान की अंतिम रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक तीसरे चरण के संसदीय क्षेत्रों में सुपौल में 62.80 प्रतिशत, अररिया में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा में 61.00 प्रतिशत, खगड़िया में 58.20 और झंझारपुर में 55.50 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ। श्रीनिवास ने बताया कि सभी बूथों पर पेयजल एवं अन्य नागरिक सुविधाओं के इंतजाम किए गए थे। मतदान के दौरान मधेपुरा के महिषी तथा खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर में पूर्व में शाम 4 बजे तक मतदान होना था। लेकिन राजनीतिक दलों एवं डीएम की रिपोर्ट के आधार पर समय में परिवर्तन किया गया। इनमें कुल 1274 बूथों में से 167 बूथों को छोड़कर शेष सभी 1107 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान हुआ। *13,323 वीवीपैट का उपयोग हुआ* बिहार के सीईओ ने बताया कि इस चरण में रिजर्व सहित कुल 12,225 कंट्रोल यूनिट, 12,179 बैलेट यूनिट एवं 13,323 वीवीपैट का उपयोग हुआ। इसमें 57 सीयू, 40 बीयू तथा 71 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए। जबकि 18 सीयू, 18 बीयू एवं 96 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदले गए। इस चरण के मतदान के लिए आपात स्थिति से निबटने के लिए एयर एंबुलेंस को तैनात किया गया था। 5039 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग करायी गई। इस चरण के मतदान को लेकर गठित 9848 बूथों में अररिया में 1547 अतिरिक्त बूथों को चिह्नित किया गया था जहां छायादार स्थान या कमरे नहीं थे, वहां शामियाने की व्यवस्था की गयी थी। मतदान सामान्यतया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रेस कांफ्रेंस में सीईओ, बिहार के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार व अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Bihar

May 07 2024, 20:02

लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ बंद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज शाम 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग बताया गया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया औसतन 60 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है।

इन 5 सीटो पर संपन्न हुए चुनाव में एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भाजपा,जदयू और राजद समेत कई दलों के नेताओं के भविष्य का फैसला जनता ने ईवीएम का बटन दबा कर दिया है।। 

इन दिग्गज प्रत्याशियों का भाग्या फैसला ईवीएम में बंद

रोम पोप का और मधेपुरा गोप का, तो मधेपुरा में दो यादवों की लड़ाई है। जदयू ने जहां वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव पर दांव खेला है तो राजद ने डॉ. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है।  

झंझारपुर में जदयू ने फिर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को चुनावी रम में उतारा है तो इंडी गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टा ने सुमन कुमार महासेठ ताल ठोक रहे है। वहीं पूर्व विधायक गुलाल यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ,इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

सुपौल लोकसभा सीट पर जदयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है। जदयू ने दिलेश्वर कामत को टिकट दिया है तो राजद ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है। 

खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं तो इंडी गठबंधन की तरफ से सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा को मैदान में हैं। 

जबकि अररिया सीट पर भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। राजद ने शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते है या फिर राजद बाजी मार ले जायेगी। 

इन सभी दिग्गज नेताओं का फैसला जनता ने आज ईवीएम का बटन दबाकर कर दिया है। जिसका परिणाम 4 जून को सामने आयेगा।

Bihar

May 07 2024, 19:04

लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, औसतन 60 प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज शाम 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग बताया गया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया औसतन 60 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, झंझारपुर में शाम 6 बजे तक 55.50 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि सुपौल में 6 बजे तक 62.00 प्रतिशत, अररिया में 6 बजे तक 62.50 फीसदी, मधेपुरा में 61.00 फीसदी और खगड़िया लोकसभा सीट पर 6 बजे तक 58.00 फीसदी वोटिंग हुई है। पांच सीटों पर शाम 6 बजे तक औसतन कुल 59.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

बिहार चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह अबतक की मिली जानकारी है। जिसके अनुसार 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि पूरे मतदान का प्रतिशत क्या रहा इसकी पूरी जानकारी आज रात तक मिल पायेगी। 

बता दें कि बीते दो चरण के चुनाव के दौरान प्रदेश में भीषण गरमी का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मौसम मेहरबान रहा है। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से भी मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर सभी तरह के जरूरी इंतजाम किए गए थे। जिसकी वजह से तीसरे चरण के चुनाव में पिछले दो चरणों के चुनाव से अधिक वोटिंग हुई है। 

वही खगड़िया की तेजस्विनी इंग्लैंड में रहती हैं। इंग्लैंड में साइक्लोजिस्ट और रिसर्चर हैं। जब तेजस्विनी को पता चला कि खगड़िया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा तो वह इंग्लैंड से भारत आने का टिकट बनवा लिया और इलेक्शन से पहले खगड़िया पहुंच गयी। आज तेजस्विनी पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुईं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वही सुपौल लोकसभा के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बूथ नम्बर 212 पर नसीमा खातून जिनकी उम्र 115 वर्ष है, उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मां को वोट दिलवाने पहुंचे बेटे रफी अहमद ने बताया कि मतदान को लेकर वह सुबह से उत्साहित थी और घर के अन्य सदस्यों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थी। अपने मताधिकार का प्रयोग करके मेरी 115 साल की मां काफी खुश हैं।

वहीं चुनाव के दौरान सभी बुथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। विभिन्न मतदान केंद्रों पर अश्वरोही दलों को देखा गया। मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा के भेजा थाना के कोसी दियारा इलाकों में अश्वरोही दल लगातार गश्ती करते नजर आए।

Bihar

May 07 2024, 18:19

लोकसभा चुनाव : दो चरण के बाद अब तीसरे चरण में बढा वोटिंग प्रतिशत, शाम 5 बजे तक ओवरऑल 56.01% हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। 

बीते दो चरणों के दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था। लेकिन आज तीसरे चरण में मौसम मेहरबान है। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता दिख रहा है। मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे सबसे ज्यादा सुपौल में 58.91 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 53.29 प्रतिशत, अररिया में 58.57 प्रतिशत, मधेपुरा में 54.92 प्रतिशत तो खगड़िया में 54.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Bihar

May 07 2024, 16:11

लोकसभा चुनाव : दो चरण के बाद अब तीसरे चरण में बढ़ता दिख रहा वोटिंग प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। 

बीते दो चरणों के दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था। लेकिन आज तीसरे चरण में मौसम मेहरबान है। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता दिख रहा है। मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 3 बजे सबसे ज्यादा अररिया 48.98 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 42.94 प्रतिशत, सुपौल 48.63 प्रतिशत, मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत तो खगड़िया में 46.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Bihar

May 07 2024, 14:00

लोकसभा चुनाव : दो चरण के बाद तीसरे चरण में बढ़ता दिख रहा वोटिंग प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। 

बीते दो चरणों के दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था। लेकिन आज तीसरे चरण में मौसम मेहरबान है। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता दिख रहा है। मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल 36.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 38.58 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 34.94 प्रतिशत, अररिया में 37.09 प्रतिशत, मधेपुरा में 36.84 प्रतिशत तो खगड़िया में 36.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Bihar

May 07 2024, 13:09

लोकसभा चुनाव : झंझारपुर में जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने किया मतदान, आमलोगों से वोटिंग की अपील की

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

इसी बीच जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपनी मां झांझरपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम स्थित अपने पैतृक घर वोट देने पहुंचे। जहां वे आम मदताताओं की तरह मतदान केद्र पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। जैसे ही उनकी बारी आई वे मतदान केंद्र के भीतर पहुंचे और सामान्य मतदाता की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वही वोट देने के बाद संजय झा ने आमलोगो से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जरुर हिस्सा ले। वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी हिस्सेदारी निभाएं। 

बता दें कि झंझारपुर लोकसभा पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर एनडीए से जदयू के आरपी मंडल, वीआईपी से सुमन कुमार महासेठ और बसपा से प्रत्याशी गुलाब यादव सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। झंझारपुर की इस लड़ाई को गुलाब यादव (बीएसपी) त्रिकोणीय बना रहे हैं। झंझारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 20,03,040 हैं, जिसमें 10,45,444 पुरुष मतदाता हैं और 9,57, 507 महिला मतदाता हैं। वहीं 89 अन्य मतदाता हैं। झंझारपुर में कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Bihar

May 07 2024, 11:54

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में हो रहा बंपर वोटिंग, सुबह के 11 बजे तक बिहार के सभी पांच सीटों पर ओवरऑल 24.41% हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 4 घंटे में सुबह के 11 बजे तक ओवरऑल 24.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 25.98 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 22.39 प्रतिशत, अररिया में 25.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 23.31 प्रतिशत तो खगड़िया में 24.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है।