saraikela

May 07 2024, 21:24

सरायकेला : जोबा मांझी के समर्थन में पुरेन्द्र ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क।)

सरायकेला: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा आज शाम को आदित्यपुर क्षेत्र मे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. 

इस क्रम में रोड नंबर 4 चौक से अंबेदकर चौक होते हुए एनआईटी गेट तक दुकानदारों से मिलकर उनसे महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की गई. 

श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छात्र नौजवानों को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पूरा नहीं कर पाईl केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई हैl केंद्र सरकार किसान भाइयों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं दिला पा रही है.

 उन्होंने कहा कि भाजपा का अगला टारगेट एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना है उन्होंने लोगों से गरीब और कमजोर वर्गों की विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील कीl मौके पर उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, दिलीप मंडल, ओमप्रकाश सिंह, आर के अनिल, भुनेश्वर यादव, विमल दास, मनोज चौरसिया, राजेश यादव, बैजू यादव, आलोक कुमार, झामुमो के मोहर्रम अंसारी आदि उपस्थित थे.

saraikela

May 07 2024, 21:21

चाईबासा में राहुल गांधी ने जोबा मांझी के समर्थन में किया जनसभा,कहा भाजपा आदिवासी के हक और अधिकार को छीन रही है।

चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन ने मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। 

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार राहुल गांधी के निशाने पर रहे। मुस्लिम आरक्षण, संविधान में बदलाव, आदिवासियों पर अत्याचार, आदिवासियों के अधिकार, आरक्षण समाप्त करने सहित कई अन्य मद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश की।

 गरीब परिवारों की महिला सदस्य को साल में एक लाख रुपए दिये जाने के इंडी गठबंधन के वादे को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 22 उद्योगपतियों को अमीर बनाया जा रहा है, जबकि इंडी गठबंधन की सरकार देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। 

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि झारखंड की जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है। इसे कोई छीन नहीं सकता है। 

 जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है। जुमलाबाजी के जरिए मतदाताओं को भ्रमित कर रही है। बेरोज़गारी और महंगाई से लोग परेशान हैं। आदिवासी मूलवासी को धोखा दिया है। हम आदिवासी की परंपरा व संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।

 प्रधानमंत्री चाईबासा आकर आदिवासी मूलवासी के हित के बारे में कुछ नहीं कहा। आरक्षण विरोधी है। संविधान विरोधी है। जोबा मांझी को जिताने की अपील। शहीद देवेंद्र मांझी की शहादत को याद करते हुए जीताना है। गठबंधन सरकार स्थानीय भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि वोट के चोट से तानाशाही सरकार को सबक सिखाना है। 13 मई को सभी लोग तीर कमान पर वोट देकर इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को जिताईये और दिल्ली भेजिए। तभी केंद्र सरकार को करारा जवाब मिलेगा।‌

राहुल कहा कि आदिवासियों की देश में कुल आबादी आठ फीसदी है. लेकिन, इस हिसाब से उन्हें 100 रुपए में दस पैसे भी खर्च करने का अधिकार नहीं है, राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हर परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया।

 उन्होंने कहा कि हम देश में करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. उन्होंने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी देने, मनरेगा में रोजाना की मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का भी वादा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर देश में 50 परसेंट के आरक्षण का लिमिट खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. इस जनसभा को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया। 

मंच पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, सदानंद भोक्ता , कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बना गुप्ता, प्रत्याशी जोबा माझी, विधायक सोनाराम सिंकू, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति एवं कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

saraikela

May 07 2024, 20:58

लोकसभा चुनाव को लेकर चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया




सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ सह चांडिल की अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी ने आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में व्यप्त सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का भी निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने घाेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित बूथ संख्या 219 रांका, बूथ संख्या 220 टुरू, बूथ संख्या 222 व 223 हेंसाकोचा, बूथ संख्या 224 रेयाडदा, बूथ संख्या 221 पालना पहुंची और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित गांव के बीएलओ के साथ उन्होंने गांव में घूम-घूमकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान के दिन सुबह सबसे पहले मतदान करने की अपील की। अपने ही बूथ पर मतदान करेंगे मतदाता मतदान केंद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होने, दुर्गम छोर पहाड़ी क्षेत्र से घिरे होने और संवेदनशीलता के कारण बीते विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह बूथों का स्थान परिवर्तन किया गया था। स्थान परिवर्तित किए गए सभी बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था, बदले गए बूथों में मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा शामिल थे. इनमें मतदान केंद्र संख्या 219 उमवि रांका, 220 प्रावि टुरु, 222 मवि हेंसाकोचा पूर्वी भाग व बूथ संख्या 223 मवि हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को मतदान केंद्र संख्या 221 उमवि पालना में और बूथ संख्या 224 उमवि रेयाड़दा व 225 उमवि बारसिड़ा को बूथ संख्या 227 उमवि गुटिउली में स्थानांतरित किया गया था. इनमें से चार मतदान केंद्रों का मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। वोटर कार्ड नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट। बूथों के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा. मतदान के दिन सभी मतदाताआें को सुबह सबसे पहले मतदान करने अपने गांव के बूथ में ही जाना है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. सभी को अपने गांव के बूथ पर ही वोट देने जाना है. बीएलओ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदाता सूचना पर्ची वितरण करें. सभी को जानकारी दे कि मतदान केंद्र नहीं बदले गए हैं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं वे भी मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 प्रकार के पहचान पत्र को मान्यता दिया है. 13 में किसी भी एक प्रकार का पहचान पत्र के माध्यम से लोग अपना वोट डाल सकते हैं. सभी सभी से निर्भिक होकर मतदान कनरने की अपील की।

saraikela

May 07 2024, 18:48

सरायकेला :ऑटो क्लस्टर सभागार मे गम्हरिया प्रखंड के बी.एल.ओ तथा बी.एल.ओ सुपरवाइजर के साथ उपायुक्त ने की बैठक


गम्हरिया/आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र मे प्रखंड वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण को लेकर आज ऑटो क्लस्टर गम्हरिया स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उपायुक्त के द्वारा मतदान केंद्रवार वोटर इनफॉरमेशन स्लिप की समीक्षा की गई इस दौरान उपायुक्त नें शेष बचे मतदाता सूची वितरण कार्य को कल दिनांक 8 मई 2024 तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम मे ऐसे क्षेत्र जहां अपेक्षाकृत वितरण प्रतिशत कम पाई गई उन क्षेत्र मे नगर निगम आदित्यपुर तथा सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय से कर्मी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कल दिनांक 8 में 2024 तक सभी योग्य मतदाताओं के बीच मतदाता सूची वितरण करने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त नें सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं के घर पहचान हेतू स्थानीय कर्मियों, वरिष्ठ नागरिक का सहयोग लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता या उनके परिवार के योग्य सदस्य को ही वोटर इनफॉरमेशन स्लिप वितरण करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण के क्रम में शहरी क्षेत्र में लोगों को निर्वाचन संबंधित जानकारी प्रदान कर मतदान के प्रति प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगो की मतदान प्रक्रिया में भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के अंत में उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मी एवं बी. एल. ओ. तथा बी. एल. ओ. सुपरवाइजर को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाकर लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए निर्मित होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने की अपील किया गया।

saraikela

May 07 2024, 18:47

सरायकेला : जादूगोड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर 408 बोतल शराब किया जब्त, एक महिला गिरफ्तार

लोक सभा चुनाव को देखते हुए आज जादुगोड़ा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। जादूगोड़ा पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर अवैध शराब व्यापार कर रही महिला को विभिन्न ब्रांड के लगभग 408 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 8 लीटर अवैध देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया है। 

इसकी मूल्य करीब 1 लाख रुपये बतायी गयी है, इस मामले में जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी । 

इस मामले को लेकर मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा करते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जादुगोड़ा के उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में पवनी उरांव के घर से बड़े खेप में विभिन्न बांडों के 184 पीस बीयर केन, 224 पीस शराब के बोतल और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया, जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये बताया जा रहा हे। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़े गए शराब असली है या नकली इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। 

 वहीं एसएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस छापामारी दल में जादुगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सत्यनारायण कुमार, महिला पुलिस उर्मिला देवी, हवलदार सुधाशु कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे।

saraikela

May 07 2024, 14:18

संजय सेठ पहुंचे चुनाव प्रचार के लिए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र,चलाया जनसम्पर्क अभियान

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद संजय सेठ आज चुनाव प्रचार को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड स्तर विभिन्न गांवों का दौरा करने पहुंचे।

 इस दौरान वे चांडिल डैम के विस्थापित गांवों का भी दौरा करेंगे और मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे, सांसद के दौरे को लेकर भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उत्साहित है। 

सांसद संजय सेठ निर्धारित समय पर ठीक 11 बजे क्षेत्र में पहुंचे और सबसे पहले ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत के नवाडीह गांव से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवाडीह से प्रचार अभियान प्रारंभ करने के बाद वे रुगड़ी, आगसिया, कुंदरीलौंग, घाटिया, काशीडीह, लेपाटांड, ईचागढ़, पुरानडीह, बाकलतोड़िया, तामारी, पातकुम और बांदु में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. जन संवाद कार्यक्रम का समापन शाम छह बजे ईचागढ़ प्रखंड के बांदु पंचायत में होगा।

मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे सांसद।

चुनाव प्रचार के दौरान सांसद संजय सेठ केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के अलावा आम लोगों के लिए किए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार देश में विकास की गाथा लिख रही है, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दे रहे हैं. विकास कार्य आगे भी जारी रहे इसके लिए उन्होंने लोगों से दोबारा समर्थन मांगा ।

सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने, बेरोजगार युवाओं को नौकरी व रोजगार के अन्य साधन से जोड़ने, सबके के लिए मकान देने, महिला सुरक्षा, बेटियों को घर के निकट उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने, आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मोदी की गरंटी से देश बदल रहा है।

ग्रामीणों ने मांगा सिंचाई का साधन।

चुनाव प्रचार के शुभारंभ करते ही ग्रामीणों ने सांसद से समस्या गिनाते हुए उसके निदान की मांग की. ईचागढ़ प्रखंड के नवाडीह में ग्रामीणों ने सांसद से सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, ग्रामीणों ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों के लिए कहीं भी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी कैसे हो सकती है. स्थानीय किसान मानसून के भरोसे खेती करते हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ पेयजल के लिए लगाए गए सोलर जलमीनार आधे से अधिक खराब पड़े हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच कराते हुए लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। 

ग्रामीणों से सरकारी चिकित्सा व्यवस्था की सुलभ रूप से उपलब्ध कराने की बात कही. सांसद संजय सेठ के चुनाव प्रचार के लिए ग्रामांचलों में भ्रमण के दौरान सहयोगी दल आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता से घिरे रहने के कारण सांसद को कई बातों से अवगत नहीं करा सके।

saraikela

May 07 2024, 12:29

गीता कोड़ा ने किया आदित्यपुर आर आई टी क्षेत्र में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

सरायकेला : पूर्व सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने आदित्यपुर आर आई टी क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोला जहाँ प्रत्याशी के समर्थक में पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव पूर्व उप मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह रमेश हांसदा सतीश शर्मा गणेश महाली जैसे कई अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

 वहीं गीता कोड़ा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे के घर भी पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पहुची और अपने पूर्व प्रतिनिधि की बेटे की हुई मौत पर उनके परिवार वालो के साथ सहानुभूति भी प्रकट किया और भगवान से प्रार्थना कर परिवारवालों को हिम्मत देने की बात कही।

 पिछले चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद गीता कोड़ा दल- बदल कर कांग्रेस छोड़ भाजपा के सेंबल से चुनाव तो सिंहभूम सीट से लड़ रही हैं पर प्रत्याशी के चेहरे पर इस चुनाव को लेकर डर का माहौल भी बना हुआ तो कि चुनाव हार ना जाये।

वे अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार गीता कोड़ा ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का नाम दर्जनों भर ले रही हैं और बार यह बता रही हैं कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ओर चुनाव प्रचार के दौरान सिंहभूम के मतदाताओं से बार बार अपील कर रही है ज्यादा से ज्यादा मतदाता से वोट करने की अपील कर रही हैं।

saraikela

May 07 2024, 12:25

सरायकेला : आसनबनी में भू माफियाओं की 2.53 एकड़ करोड़ो की सरकारी भूमि पर काली नजर , प्रशासन बेखबर


सरायकेला : जिला के आसनबनी पंचायत में भूमाफियाओ की काली नजर करोड़ो की सरकारी जमीन पर , बुलडोजर चलाकर किया समतली करण।

 सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में राजनेता और मतदाताओं चुनावी माहौल में लगी हुई है वही प्रशासनिक पदाधिकारी लोक सभा चुनाव सुचारू तरीके से संपन्न कराने की तैयारियों में लगे हुए है, इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाकर , जिसमे सत्ता पक्ष के भूमाफिया का संगठित गिरोह ने आसानबनी पंचायत अंतर्गत रांगाखेन्ना में पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर पारडीह निवासी भू - माफिया मनोज यादव ने जेसीबी के द्वारा फदलोगोडा काली मंदिर के पीछे, स्थित लीडिंग कंस्ट्रक्शन के पीच मिक्सचर प्लांट बाउंड्री वॉल की सीमा से लगी सरकारी भूमि ( खास जमीन) थाना - 325, खाता - 460, प्लॉट - 2535 रकवा - 2.53  एकड़ जमीन का समतली करण करवाया गया है . 

स्थानीय ग्रामीण ने बताया सत्ताधारी दल नेताओ के द्वारा खास भूमि को बेचने का जुगाड बैठा रहे है. रांगाखेन्ना में उक्त सरकारी भूमि में छोटे छोटे बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलते है ,अगर खास भूमि ऐसे जमशेदपुर के लोग फैक्टरी खोल लेंगे गांव के लोग कहा जाएंगे .देखने में आया की ग्रामीणों में भूमाफियाओं का इतना दब दबा है की कहते है मेरा नाम नही लेना. पूर्व में भी खास भूमि बेची गई . पूरे आसनबनी पंचायत की सीमा पूर्वी सिंहभूम से लगे होने के कारण भू माफियाओं की नजर लगी हुई है जो ,आदिवासी और सरकारी भूमि को फर्जीवाड़े कर बचने की कला में माहिर है. इस पूरे मामले में पूर्व और तत्कालीन दोनो पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका विवादित रही है.इनकी जान बूझ कर चुपी मिली भगत की ओर इशारा है. इस संबंध में आसंबानी पंचायत वार्ड सदस्य मलिंदर उरांव ने कहा खास जमीन ग्राम पंचायत की होती है पूरे मामले को लेकर जल्द ही ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला उपायुक्त से मिलेंगे।

saraikela

May 07 2024, 10:33

कुंडली में इन भावों में बैठे हों बुध तो आप बनेंगे बुद्धिमान और मिलेगी सफलता।

सरायकेला : बुध को ज्योतिष में बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य आदि का कारक ग्रह माना गया है। साथ ही इनको ग्रहों का राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। स्वाभाविक है जब आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी तो आप तार्किक भी होंगे और समझदार भी। लेकिन अच्छी बुद्धि और तार्किक क्षमता आपको तब ही प्राप्त होती है जब कुंडली में बुध ग्रह अच्छी अवस्था में हों। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि बुध कुंडली में किन स्थितियों में होने पर अच्छे परिणाम देते हैं।

इनके साथ बुध देते हैं अच्छे फल

ज्योतिष में बुध को तटस्थ ग्रह कहा जाता है। यानि जिस भी ग्रह के साथ यह विराजमान होते हैं, वैसा ही व्यवहार यह करने लगते हैं। शनि, मंगल, राहु, केतु जैसे क्रूर ग्रहों के साथ बैठने पर यह क्रूर हो सकते हैं। वहीं चंद्रमा, गुरु, शुक्र जैसे ग्रहों के साथ बैठकर यह अच्छे फल देते हैं। इसके अलावा सूर्य के साथ भी यह अच्छे परिणाम ही प्रदान करते हैं। लेकिन जब यह किसी भाव में अकेले विराजमान होते हैं तो बहुत अच्छे फल देते हैं। आइए अब उन स्थितियों की जानते हैं, जिनमें बुध ग्रह शुभ परिणाम देते हैं।

1.यदि कुंडली के केंद्र भाव यानी 1,4,7,10 में बुध ग्रह विराजमान हैं तो व्यक्ति तार्किक और समझदार बनाता है। वहीं केंद्र के भावों में यदि यह अपनी राशि यानि मिथुन या कन्या में है तो भद्र योग का निर्माण करते हैं। इस योग के कुंडली में होने से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त हो जाती है। ऐसे लोगों को गणितीय विषयों में महारत हासिल होती है साथ ही ऐसे लोग सामाजिक स्तर पर भी ख्याति पाते हैं। परंतु कुंडली में यह भी देखना जरूरी होता है कि बुध पर किसी क्रूर ग्रह जिनके बारे पहले बता चुके हैं, उनमें से किसी की दृष्टि न हो।

2 कुंडली के लाभ भाव यानी 11वें भाव में बुध बैठे हैं तो व्यक्ति को काफी सफलता मिलती है। इस भाव में बुध के होने से व्यक्ति को कारोबार और नौकरी में काफी तरक्की मिलती है। ऐसे व्यक्ति लेन-देन के मामलों में भी बहुत अच्छे होते हैं।

3 कुंडली में यदि बुध, सूर्य के साथ युति बना रहे हैं और किसी क्रूर ग्रह की दृष्टि इस युति पर नहीं है तब भी व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त हो जाती है, ऐसा ज्योतिष विज्ञान कहता है।

4.पंचम भाव में बैठा बुध व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाता है। ऐसे लोग अच्छे शिक्षक हो सकते हैं। इसके साथ ऐसे लोगों को बौद्धिक स्तर भी अच्छा होता है। बुध के इस भाव में होने से व्यक्ति को तकनीकी और गणितीय क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है।

saraikela

May 06 2024, 20:29

शत-प्रतिशत मतदान करवाने की कवायद शुरू ,दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ लोगों के लिए घर से वोटिंग की सुविधा

सरायकेला : जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने की कवायद शुरू हो चुकी है। ज्ञातव्य हो कि जिले में वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 प्लस है व दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 12-D फॉर्म के माध्यम से घर मे ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

 इसी कड़ी में 2 मई से ही जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमें विगत 05 मई 2024 तक 11-खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 85+ आयु के चिन्हित 27 मतदाताओं मे से कुल 26 (एक मृत) नें मतदान किया, वही 10 दिव्यांग मतदाताओं से 10 मतदाताओं नें होम वोटिंग किया। 

तथा 10-सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 5 मई 2024 तक 85+ आयु के कुल चिन्हित 37 मतदाताओं मे 26 मतदाता तथा 18 दिव्यांग मतदाताओं मे 10 मतदाता के द्वारा होम वोटिंग किया गया है। सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत चिन्हित मतदाताओं से होम वोटिंग कराने को लेकर 6 मई 2024 को प्रतियुक्त मतदान कर्मियों नें होम विजिट किया।

निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतू प्रतिनियुक्त 3100 मतदाताओं नें पोस्टल बैलेट से किया मतदान

एन.आर. प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में पोस्टल बैलेट के माध्यम से निर्वाचन कार्य मे लगे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दि गई है। जिसमे जिले मे निर्धारित 4106 के विरुद्ध अब तक (6 मई संध्या 4 बजे तक) कुल 3100 मतदाताओं नें अपने मत का प्रयोग किया है।