कल 8 मई को काराकट लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरेंगे CPI(ML) प्रत्याशी राजाराम सिंह, रोहतास में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

औरंगाबाद ; काराकाट संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित सीपीआईएमएल प्रत्याशी कॉमरेड राजाराम सिंह जी का नामांकन की विशाल आम सभा कल दिनांक 8 में को पकौड़ी गोला रोहतास प्रेम नगर उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित की गई है। जिसमें हजारों की संख्या में महागठबंधन के समर्थक शामिल होंगे। इस बात की जानकारी राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने दी है।

उन्होंने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव से देश के युवाओं का भविष्य होगा देश के संविधान देश की शिक्षा देश की आरक्षण और रोजगार बचाने के लिए इस लोकसभा चुनाव में सभी वर्ग के युवा किसान छात्र व्यवसायिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

कॉमरेड राजाराम खेत खलिहान और मजदूरों की लड़ाई वर्षों से लड़ते आ रहे हैं यह धरती पुत्र हैं। हमेशा क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा किया करते हैं जिसका परिणाम सभी वर्ग के मतदाताओं का इन्हें समर्थन प्राप्त है और काराकाट संसदीय क्षेत्र से इस बार अप्रत्याशित मतों से जनता इन्हें विजय बनाएगी काराकाट की एक-एक जनता चुनाव लड़ रही है।

कहा है कि महागठबंधन के सभी घटक के लोग कार्यकर्ता जिम्मेदारी पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने में लगे हुए हैं। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

गोह क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सह काराकाट की बेटी उर्फ नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर मांगी वोट

औरंगाबाद : काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सह समाजसेवी काराकाट की बेटी उर्फ नौकरी वाली मशहूर दीदी किरण प्रभाकर ने मंगलवार को गोह क्षेत्र के मलहद , सोसुना, बाजार बर्मा , मुड़वां , महदिपुर , दाउदपुर , लिमड़ा, उपहारा, सहरसा , बैजलपुर, अरंडा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने का अपील की है। 

जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से नौकरी वाली दीदी ने कहा कि मेरा इतना बड़ा परिवार जो मेरी जीत, स्नेह और सहयोग प्रेरणा का प्रतीक है। काराकाट मेरा घर है और यहां के मतदाता मेरा परिवार हैं। 

कहा कि मैं यहां के लोगों को संदेश देना चाहती हूं कि इस बार आप लोग आंख खोलकर एवं अपने सूझबूझ के साथ विचार विमर्श कर वोट देंगे। आप अपने हित में या बच्चों के हित में, तथा देश हित में या समाज हित में सोच समझकर 1 जून को सुबह कतार में खड़ा होकर वोट जरुर करेंगे। 

मैं आपकी बेटी हूं और मैं अपने घर , परिवार पर किसी भी बाहरी लोगों के हाथे कब्जा नहीं होने दूंगी। बाहरी लोगों ने मेरा घर को बर्बाद कर दिया है।हमारे यहां के कुछ लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले तथा पेड़ के नीचे जीवन व्यतीत करने वाले आज भी लोग 80 के दशक में जी रहे हैं। हम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का जनसंपर्क किया है।

काराकाट संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों का भी दौरा किया लेकिन आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से जीने को मजबूर हैं। इस क्षेत्र में समृद्धि के बिना कोई भी समाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी संभव नहीं है। 

मैं अपने जनसंपर्क अभियान में धरातल पर बारीकी से अध्ययन कर रही हूं। इसलिए मैंने सोचा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के साथ काराकाट संसदीय क्षेत्र का संपूर्ण विकास प्राथमिकता के साथ करुंगी। 

इस मौके पर पूर्व मुखिया रविशंकर शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा,अरुण शर्मा, अखिलेश शर्मा, किशोरी शर्मा, सचिन शर्मा,दिनानाथ चंद्रवंशी, जयानंद पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

गोह से गौतम कुमार

तीसरी बार नबीनगर के उपप्रमुख बने बड़ेम निवासी लव सिंह

बहुउद्देशीय भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड के उपप्रमुख का चुनाव प्रेक्षक सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह की उपस्थिति में कराया गया। मतदान में 35 सदस्यीय पंचायत समिति के 32 सदस्य उपस्थित रहे।

उपारमुख पद के लिए लव कुमार सिंह एवं इंदू देवी ने नामांकन किया। लव को 22 एवं इंदू देवी को नौ मत प्राप्त हुए।

एक मत रद हो गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निवर्वाचित उपप्रमुख लव कुमार सिंह का को शपथ दिलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का लचर व्यवस्था देख बड़ा बाबू को फटकार लगाया। उपप्रमुख का शपथ लेने के बाद लव ने कहा कि प्रमुख एवं उपप्रमुख के नाम पर कटने वाले कमिशन बंद किया जाएगा। दो वर्षों के कार्यकाल में प्रखंड में केवल लूट खसोट हुआ है। प्रखंड कार्यालय में गरीबों का रुपये खाने वाले को अब हिसाब देना होगा।

22 मत लाकर बने उपप्रमुख, इंदू को मिले नौ वोट, चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में रही गहमागहमी

प्रमुख एवं बीपीआरओ को हिसाब देना पड़ेगा। प्रमुख चित्रा कुमारी, संजीव कुमार सिंह, मुंगिया पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह, चंद्रगढ़ के आमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार सिंह, आत्मा अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार, चंदन सिंह, संतोष कुमार के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मौसम अलर्ट : सूबे में आज से पांच दिन आंधी-बारिश के आसार, तापमान मे आएगी गिरावट

औरंगाबाद : बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पटना सहित अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है। 

मौसम विभाग ने कहा है 40 किमी की रफ्तार 30 से हवा चलेगा। वही वज्रपात की भी आशंका है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्री मानसून मौसम में अचानक बादल (वर्टिकल क्लाउड) बनने के कारण तेज हवा के साथ कम समय में अधिक बारिश होती है। जिन जगहों पर बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी। 

जहां बारिश होगी, वहीं के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के लोगों को तापमान कम रहने के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शाद रज्जाक का हुआ तबादला, सम्मानित कर दी गई विदाई
औरंगाबाद  : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शाद रज्जाक का तबादला पटना हाईकोर्ट ने कटिहार जिला कर दिया गया है।

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पहले बुके और पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके लम्बी कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी शाद रज्जाक 20 जून 2020 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में न्यायधीश पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में बढ़ी संख्या में मुकदमे इजलास में और लोक अदालत में निपटाए गए हैं उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
निजी स्कूल के संस्थापक के निधन पर गोह में फैली शोक की लहर
औरंगाबाद  : जिले के गोह थाना क्षेत्र के दधपी पंचायत स्थित कैथी बेनी नहर के समीप एक निजी स्कूल के निदेशक सह संस्थापक संतोष पटेल के अचानक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

बताया जाता है कि रविवार की सुबह पटेल अपने परिवार के साथ पटना कंकड़बाग निजी हॉस्पिटल में हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए गए हुए थे। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक से चुक हो गई जिसके कारण संस्था के निदेशक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी रेक्सोना के साथ 13 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं 14 वर्षीय पुत्री कृति कुमारी की स्थिति रो रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक की माता-पिता एवं भाई की चित्कार से लोगों की आंखें नम हो जाती है।यह मामला गोह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दधपी के निवासी रामप्रवेश सिंह के 30 वर्षीय बड़े पुत्र संतोष पटेल की है। इन्हें कम उम्र में चले जाने से काफी नुकसान हुआ है।

इस घटना की सूचना पर पहुंचे कई निजी संस्थान के संस्थापक तथा समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से निदेशक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख  प्रकट किया है।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर दयाल यादव, पैक्स अध्यक्ष सतीश शर्मा, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ लड्डू, आत्मा अध्यक्ष विनय पटेल, सुरेन्द्र शर्मा, जयंत शर्मा , निरंजन गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, शिक्षक रंजन तिवारी, सुभेन्द्र कुमार नंदकिशोर द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

गोह से गौतम कुमार
औरंगाबाद की बेटी खुशी कुमार का भारतीय महिला बॉलीबाल टीम में हुआ चयन, सांसद सुशील सिंह ने दी बधाई

औरंगाबाद  : सांसद सुशील कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के गंगटी निवासी स्व.संतोष सिंह के छोटी सुपुत्री खुशी कुमारी का भारतीय महिला बॉलीबॉल टीम में चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

सांसद ने कहा कि यह हमारे जिले के साथ साथ पूरे भारत और बिहार के लिए खुशी एवं हम सभी लोगो के लिए हर्ष का बात है। राष्ट्रीय स्तर पर खुशी कुमारी को जो मौका मिला है उसके लिए पूरी तरीके से तैयार है और बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और पूरे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औरंगाबाद का नाम रौशन करेगी।

कहा कि औरंगाबाद लोकसभा और जिला के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी उच्चतम क्षमता का प्रदर्शन किया है और आगे भी करते रहेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से खुद  के साथ साथ जिले का नाम रौशन किया है। 

वहीं इनके चयन होने पर भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,कर्नल सुधीर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर सिंह,लोकसभा संयोजक अनिल शर्मा,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,समाजसेवी अजीत सिंह,जितेन्द्र गुप्ता,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,सूर्यपत सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा,संजीव पाठक,भोला सिंह,मितेन्द्र सिंह,नलिनी रंजन,अंकित सिंह,टनटन सिंह,अखिलेश मेहता,राकेश कुमार देवता,भाजपा नेता मुनीन्द्र राम,प्रवीण गुप्ता,प्रफुल्ल सिंह,सुरेन्द्र गुप्ता,भरत सिंह,उदय सिंह,लोकसभा विस्तारक विकास कुमार उर्फ भोजपुरिया बाबा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह,अनिता सिंह,जुलेखा खातून,अंजली सिंह,सारिका शेखर,गुड़िया सिंह,केदार सिंह,जिला परिषद धनंजय सिंह,प्रदीप चौरसिया,सुबोध सिंह,रवि सिंह,आशु अभिनव,अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह लोगो ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष ब्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
बाल विवाह रोकथाम एवं निषेध हेतु जिला योजना भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई

औरंगाबाद: आज दिनांक 04-05-2024 को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में बाल विवाह रोकथाम एवं निषेध हेतु जिला योजना भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

 जिसमें जिला के विभिन्न विभागीय पदाधिकारी यथा शिक्षा, आईसीडीएस, बाल संरक्षण, कल्याण, महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका, पुलिस प्रशासन तथा औरंगाबाद सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, थाना प्रभारी,मुखियागण,पंचायत प्रतिनिधि,वीडियोग्राफर/ टेंट/केटरर प्रतिनिधि एवं अन्य हितभागियों की उपस्थिति हुई।

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद श्री संतन कुमार सिंह ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत बाल विवाह करना कानूनन जुर्म है एवं इसके लिए दो वर्ष तक का कारावास और एक लाख तक का जुर्माने का प्रावधान है। 

आप सभी जानते हैं कि आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया है और ऐसी मान्यता रही है कि इस दिन को शुभ मानते हुए अधिकांश शादियां होती है! ऐसे में संभावित बाल विवाह को रोकना प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और शादी समारोह के हितभागी यथा धर्मगुरु,टेंट, बैंड,बाजा, बत्ती,प्रिंटिंग प्रेस, मैरेज हाॅल इत्यादि की जिम्मेबारी है, इसी उद्देश्य से आज की बैठक रखी गई है, इसके लिए किस प्रकार की रणनीति तैयार की जाए कि एक भी बाल विवाह नहीं हो! ऐसे औरंगाबाद में बाल विवाह की सूचना कम ही है फिर भी निगराणी रखनी आवश्यक है।

 इसके लिए सबसे पहले प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारी,थाना प्रभारी, शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाङी सेविका,जीविका कर्मी,जीविका दीदी, सभी धर्मों के धर्मगुरू,टेंट, कैटरर, बैंड-बाजा, बत्ती,मैरेज हाॅल इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाल विवाह रोकथाम एवं निषेध की अग्रेतर कारवाई सुनिश्चित करेंगे। पंचायत स्तर पर माननीय मुखियागण पंचायत स्तरीय कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं पंचायत के बुद्धिजीवियों,गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर बाल विवाह रोकथाम एवं निषेध हेतु अग्रेतर कारवाई सुनिश्चित करते हुए जागरूकता लाऐंगे तथा प्रशासन को सहयोग करते हुए सूचना उपलब्ध करायेंगे ताकि अग्रेतर कारवाई सुनिश्चित की जा सके। आप सभी अवगत हैं कि पंचायती राज विभाग द्वारा मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों की भी भूमिका इसमें सुनिश्चित की गई है।

उन्होंनें कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम का अनुपालन कराने में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जो कि सहायक बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी होते हैं एवं थाना प्रभारी की महत्ती भूमिका होगी। बाल विवाह संबंधित कोई भी सूचना अगर प्राप्त होती है तो त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी-सह- बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी के स्तर से एक चेतावनी/सूचना भी जारी की गई है जो विभिन्न मंदिरों,धार्मिक स्थलों,सार्वजनिक स्थलों, शादी समारोह के हितभागी के प्रतिष्ठानों  यथा टेंट, कैटरर, बैंड-बाजा,प्रिंटिंग प्रेस, मैरेज हाॅल इत्यादि पर प्रदर्शित किया जाना है! जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि- " बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लङके की शादी करना कानूनन जुर्म है। ऐसी शादी को बाल विवाह माना जाता है!इस तरह की शादी में शामिल वर-वधू पक्ष के अभिभावक/संबंधी सहित पंडित/मौलवी/धर्मगुरू,टेंट, कैटरर, बैंड-बाजा,बत्ती, प्रिंटिंग प्रेस, मैरेज हाॅल ,बारात एवं शादी में शामिल वैसे सभी व्यक्ति जिनकी सहभागिता किसी भी रूप में शादी में हुई हो,कानून में उनके लिए दंड का प्रावधान है। इसके लिए दो वर्ष तक का कारावास और एक लाख तक का जुर्माने का प्रावधान है।

 कानून तोड़ने वाले सभी व्यक्ति दंड के भागी होंगे।" जागरुकता एवं बाल विवाह रोकथाम तथा निषेध हेतु यह एक अहम कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया एवं इस हेतु प्रिंटेड चेतावनी/सूचना संबंधितों को उपलब्ध कराया गया!बैठक का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम राजीव रंजन द्वारा किया गया।

 बैठक में विभिन्न विभागीय पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका,कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न पंचायत के माननीय मुखियागण एवं पंचायत प्रतिनिधियों संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

गर्मी के कारण बाइक में लगी आग, धू-धू कर जली

औरंगाबाद: ढिबरा थाना अन्तर्गत बालूगंज में दोपहर प्रचंड गर्मी के कारण गैरेज में खड़ी दो बाईक में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी बाइक धू-धू कर जल गयी। 

सूचना पर ढिवरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय घटना स्थल पे पहुंच कर मामला को जाँच शुरू की।

काराकाट में महिला उम्मीदवारों का नहीं चलता जादू, पढ़ लीजिए पूरा पिछला रिकॉर्ड

 औरंगाबाद काराकाट लोकसभा क्षेत्र में हुए अभी तक के सभी तीन चुनाव में 10 बार महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाया लेकिन सफल नहीं हो सकीं। नासरीगंज के अमियावर निवासी गांधी चौधरी की पत्नी प्रियंका चौधरी ने एआइएमआइएम से तो बिक्रमगंज के खैरा भूधर की किरण प्रभाकर ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है इसलिए यह जानना दिलचस्प होगा कि वर्ष 2009, 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम में महिलाओं की स्थिति क्या रही है।

मात्र दो बार वर्ष 2009 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में महिला मुख्य मुकाबले में रही और प्रमुख राजनीतिक दल से प्रत्याशी थीं। वर्ष 2009 में राजद की प्रत्याशी डा. कांति सिंह 1,76,463 यानी 20.31 प्रतिशत मत प्राप्त कर सकी थी। वह दूसरे स्थान पर रहीं थी।

तब जदयू के महाबली सिंह 1,96,946 वोट लाकर चुनाव जीत गए थे। दूसरी बार वर्ष 2014 में फिर डा. कांति सिंह राजद की प्रत्याशी बनी और 2,33,651 वोट यानी 26.89 प्रतिशत वोट लाकर चुनाव हार गईं।

पिछले चुनाव के मुकाबले छह प्रतिशत से अधिक वोट लाकर भी लगभग 95,000 वोट से हार गई थीं। तब भाजपा के साथ गठबंधन में आए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा 3,38,892 वोट लाकर चुनाव जीत गए थे।

वर्ष 2009 में डा. कांति सिंह के अतिरिक्त सिर्फ ज्योति रश्मि महिला प्रत्याशी थी जो स्वयं विधायक रही हैं और डेहरी से विधायक प्रदीप जोशी की पत्नी सिर्फ 2.43 प्रतिशत यानी 21,114 वोट लाने में सफल रही थी। अभी तक जितनी महिलाओं ने चुनाव लड़ा उसमें डा. कांति सिंह के बाद सर्वाधिक वोट इसी चुनाव में ज्योति रश्मि को मिला था। 2009 में और कोई महिला प्रत्याशी नहीं थी।

2014 में डा. कांति सिंह के अलावा रजनी दुबे और वीणा भारती प्रत्याशी बनी। रजनी दुबे को 0.55 प्रतिशत यानी 4,795 मत जबकि वीणा भारती को 0.46 प्रतिशत यानी 402 मत मिले। सर्वाधिक पांच महिला प्रत्याशी 2019 में चुनाव लड़ी।

लेकिन एक प्रतिशत से अधिक मत लाने में कोई सफल नहीं रही। सिर्फ ममता पांडेय को तब 1.02 प्रतिशत यानी 8,851 मत मिला था जबकि विधायक रही ज्योति रश्मि को इस चुनाव में 0.96 प्रतिशत 8,381 वोट मिले। नीलम कुमारी जो डेहरी में चिकित्सक हैं उनको मात्र 0.53 प्रतिशत यानी 4,605 वोट मिला था।

उषा शरण को 0.35 प्रतिशत यानी 333 वोट जबकि पूनम देवी को 0.6 प्रतिशत यानी 1,359 मत मिला था। अब जब 2024 का लोकसभा चुनाव होना है तो देखना दिलचस्प होगा कि महिलाओं की उपस्थिति और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

जब नारी शक्ति वंदन की बात सरकार कर रही है, महिलाओं को लोकसभा में आरक्षण देने का विधान (अभी लागू नहीं) बन चुका है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महिलाएं चुनाव लड़ती हैं और क्या कोई गठबंधन या प्रमुख दल से भी कोई महिला प्रत्याशी बनती है। इनका प्रदर्शन तो चार जून को पता चल सकेगा।