राहुल की चिट्ठी के बाद एक्शन में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार, प्रज्वल रेवन्ना केस की जांच में तेजी लाने का निर्देश
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रज्वन रेवन्ना केस को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को पत्र लिखा. राहुल की चिट्ठी के बाद कर्नाटक सरकार एक्शन में आ गई और सीएम सिद्धारमैया ने एसआईटी अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया और लिखा, प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े हालिया मामले ने देश को परेशान कर दिया है. पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी कानूनी प्रणाली में विश्वास बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने राहुल गांधी के पत्र का भी जिक्र किया गया था.
जांच के लिए प्रज्वल रेवन्ना के आवास पहुंची एसआईटी की टीम
‘अश्लील’ वीडियो मामले में एसआईटी अधिकारी जद (एस) नेता एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के होलेनरसीपुरा स्थित आवास पर पहुंचे. एचडी रेवन्ना के खिलाफ शुक्रवार को मैसूर में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को पत्र लिखकर जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के नेता प्रज्वल रेवन्ना के उत्पीड़न का शिकार हुईं पीड़िताओं को हरसंभव मदद देने को कहा है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने सिद्धरमैया को लिखे पत्र में कर्नाटक से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों की निंदा की और उनके ऊपर गृह मंत्री अमित शाह का हाथ होने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय महिलाओं के मामले में पीएम ने हमेशा चुप्पी साधी : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अभी तक ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं देखा, जिसने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों पर लगातार चुप्पी साधे रखी हो. गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा, मैं आपसे (सिद्धरमैया) अनुरोध करता हूं कि कृपया पीड़िताओं को हरसंभव सहायता प्रदान करें. उन्होंने कहा, वे हमारी करुणा और एकजुटता की पात्र हैं क्योंकि वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई लड़ रही हैं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दी जाए.
राहुल गांधी ने रेवन्ना को सख्त सजा दिए जाने की मांग की
राहुल गांधी ने अश्लील वीडियो मामले को भयावह यौन हिंसा करार दिया और आरोप लगाया कि प्रज्वल रेवन्ना ने बीते कई वर्षों में सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उनका वीडियो बनाया. गांधी ने कहा, उनमें से कई महिलाएं, जो उसे भाई और बेटे के रूप में देखती थीं, उनके साथ भी हिंसक तरीके से क्रूरता की गई और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई. हमारी माताओं और बहनों से दुष्कर्म के लिए सबसे सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है.
क्या है मामला
दरअसल जेडीएस नेता और सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर उनके आवास पर काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद यह मामला सामने आया. कथित रूप से रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण किया है. रेवन्ना के कई वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. मामला सामने आने के बाद जेडीएस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. मालूम हो प्रज्वल रेवन्ना देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं और हासन से सांसद हैं. मौजूदा चुनाव में भी रेवन्ना एनडीए के उम्मीदवार हैं, हासन में 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न हो चुका है.
May 04 2024, 20:39