Aurangabad

May 04 2024, 13:27

गर्मी के कारण बाइक में लगी आग, धू-धू कर जली

औरंगाबाद: ढिबरा थाना अन्तर्गत बालूगंज में दोपहर प्रचंड गर्मी के कारण गैरेज में खड़ी दो बाईक में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी बाइक धू-धू कर जल गयी। 

सूचना पर ढिवरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय घटना स्थल पे पहुंच कर मामला को जाँच शुरू की।

Aurangabad

May 04 2024, 09:45

काराकाट में महिला उम्मीदवारों का नहीं चलता जादू, पढ़ लीजिए पूरा पिछला रिकॉर्ड

 औरंगाबाद काराकाट लोकसभा क्षेत्र में हुए अभी तक के सभी तीन चुनाव में 10 बार महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाया लेकिन सफल नहीं हो सकीं। नासरीगंज के अमियावर निवासी गांधी चौधरी की पत्नी प्रियंका चौधरी ने एआइएमआइएम से तो बिक्रमगंज के खैरा भूधर की किरण प्रभाकर ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है इसलिए यह जानना दिलचस्प होगा कि वर्ष 2009, 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम में महिलाओं की स्थिति क्या रही है।

मात्र दो बार वर्ष 2009 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में महिला मुख्य मुकाबले में रही और प्रमुख राजनीतिक दल से प्रत्याशी थीं। वर्ष 2009 में राजद की प्रत्याशी डा. कांति सिंह 1,76,463 यानी 20.31 प्रतिशत मत प्राप्त कर सकी थी। वह दूसरे स्थान पर रहीं थी।

तब जदयू के महाबली सिंह 1,96,946 वोट लाकर चुनाव जीत गए थे। दूसरी बार वर्ष 2014 में फिर डा. कांति सिंह राजद की प्रत्याशी बनी और 2,33,651 वोट यानी 26.89 प्रतिशत वोट लाकर चुनाव हार गईं।

पिछले चुनाव के मुकाबले छह प्रतिशत से अधिक वोट लाकर भी लगभग 95,000 वोट से हार गई थीं। तब भाजपा के साथ गठबंधन में आए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा 3,38,892 वोट लाकर चुनाव जीत गए थे।

वर्ष 2009 में डा. कांति सिंह के अतिरिक्त सिर्फ ज्योति रश्मि महिला प्रत्याशी थी जो स्वयं विधायक रही हैं और डेहरी से विधायक प्रदीप जोशी की पत्नी सिर्फ 2.43 प्रतिशत यानी 21,114 वोट लाने में सफल रही थी। अभी तक जितनी महिलाओं ने चुनाव लड़ा उसमें डा. कांति सिंह के बाद सर्वाधिक वोट इसी चुनाव में ज्योति रश्मि को मिला था। 2009 में और कोई महिला प्रत्याशी नहीं थी।

2014 में डा. कांति सिंह के अलावा रजनी दुबे और वीणा भारती प्रत्याशी बनी। रजनी दुबे को 0.55 प्रतिशत यानी 4,795 मत जबकि वीणा भारती को 0.46 प्रतिशत यानी 402 मत मिले। सर्वाधिक पांच महिला प्रत्याशी 2019 में चुनाव लड़ी।

लेकिन एक प्रतिशत से अधिक मत लाने में कोई सफल नहीं रही। सिर्फ ममता पांडेय को तब 1.02 प्रतिशत यानी 8,851 मत मिला था जबकि विधायक रही ज्योति रश्मि को इस चुनाव में 0.96 प्रतिशत 8,381 वोट मिले। नीलम कुमारी जो डेहरी में चिकित्सक हैं उनको मात्र 0.53 प्रतिशत यानी 4,605 वोट मिला था।

उषा शरण को 0.35 प्रतिशत यानी 333 वोट जबकि पूनम देवी को 0.6 प्रतिशत यानी 1,359 मत मिला था। अब जब 2024 का लोकसभा चुनाव होना है तो देखना दिलचस्प होगा कि महिलाओं की उपस्थिति और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

जब नारी शक्ति वंदन की बात सरकार कर रही है, महिलाओं को लोकसभा में आरक्षण देने का विधान (अभी लागू नहीं) बन चुका है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महिलाएं चुनाव लड़ती हैं और क्या कोई गठबंधन या प्रमुख दल से भी कोई महिला प्रत्याशी बनती है। इनका प्रदर्शन तो चार जून को पता चल सकेगा।

Aurangabad

May 04 2024, 09:42

काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में प्रचार के लिए आ रही हैं कई फिल्मी हस्तियांः उदय सिंह

औरंगाबाद। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव उदय सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र की सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से है।

जहां तक पवन सिंह की बात है वहां बता दूं कि पवन का पर्यायवाची शब्द हीं 'हवा' है जो सच में उपेंद्र कुशवाहा के सामने उड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा

के पक्ष में चुनाव प्रचार में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रानावत,

अक्षरा सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, लकी सिंह चुनाव प्रचार में उतरेंगे मोदी की गारंटी और उपेंद्र कुशवाहा के विकास के सामने पवन सिंह की अश्लीलता, महिलाओं के प्रति गलत आचरण एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर काराकाट की जनता उनकी जमानत जब्त करायेगी। काराकाट लोकसभा

चुनाव में प्रचार के लिए कई फिल्म हस्तियां पहुंचेगी। इसके लिए वे स्वयं मुंबई जाकर कई फिल्म हस्तियों को आमंत्रित भी किया है और लोग काराकाट चुनाव प्रचार के लिए आ रहे है। उन्होंने फिर से कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा का कोई टक्कर नहीं।

Aurangabad

May 03 2024, 21:22

जिला पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

औरंगाबाद,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आज सदर अस्पताल का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो, विभिन्न ओपीडी क्लिनिक, पीएसए प्लांट, लैबोरेट्री, फिजियोथैरेपी क्लिनिक, आंख जाँच क्लिनिक, प्रसव् वार्ड, पुरुष एवं महिला सामान्य चिकित्सा वार्ड इत्यादि का सघन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए. 

इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं यथा- पानी पीने, बैठने, पंखा कूलर इत्यादि की व्यवस्था सहित भर्ती मरीजों के हालचाल का जायजा लिया. गंभीर गर्मी एवं लू के मद्देनजर वातानुकूलन की व्यवस्था को संतोष जनक स्थिति में पाया. इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन विंडो के पास बने शेड को विस्तार देते हुए एक तरफ अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के दरवाजे तक तथा दूसरी ओर पीएसए प्लांट तक बनवाने हेतु आदेशित किया. 

महिला ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक डॉ रश्मि सिंह कार्यरत देखी गयीं. इस क्रम में उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में उपलब्ध चारों महिला चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार ओपीडी में कार्य निर्धारित किया जाए. साथ ही सदर अस्पताल में साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली, पंखा, कूलर, एसी इत्यादि सतत कार्यशील रखा जाय. जिला पदाधिकारी द्वारा इस बात पर जोर दिया कि सरकार द्वारा प्रदत सेवाओं का लाभ बिना परेशानी के लोगों मिले. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.अनवर आलम द्वारा दी गई. 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वातनुकूलित वार्ड की व्यवस्था की गई है. लू से बचाव हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयां एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है. आकस्मिक स्थिति के लिए सभी एंबुलेंस को तैनात रखा गया है. जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देशानुसार सभी अस्पतालों को तत्पर रखा गया है.

निरीक्षण के क्रम में स्वयं डीपीएम, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

Aurangabad

May 03 2024, 13:35

केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक, विभिन्न आवश्यकताओं के विषय में हुई चर्चा

औरंगाबाद : आज शुक्रवार 3 मई को केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एस डी सी श्वेता प्रियदर्शी ने बतौर विद्यालय प्रबंधन समिति नामित अध्यक्ष एवं जमील मिराज एस डी सी औरंगाबाद ने बतौर अल्पसंख्यक सदस्य के रूप में भाग लिया। 

प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों में केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद के प्राचार्य अशोक वास्तव जी, रविंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, श्रवण कुमार सांस्कृतिक सदस्य के रूप में , अभिभावक सदस्य के रूप में मनोज पासवान उपस्थित रहे। 

बैठक के अंदर विद्यालय के विभिन्न उपलब्धियां का विवरण प्राचार्य महोदय द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात नामित अध्यक्ष के समक्ष विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं के विषय में यथा विद्यालय को अमृत जलधारसे जोड़ना , शौचालय की समस्या, विद्यालय के बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकताओं को प्रस्तुत किया गया। इनमें से सभी समस्याओं को सुनते हुए अध्यक्ष द्वारा सभी के समाधानों के विषय में विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य सदस्यों को विश्वास दिलवाया। तथा समस्याओं से संबंधित एक रिपोर्ट को बनाकर उचित माध्यम से शीघ्र ही समाधान करने का मार्ग प्रदर्शित किया गया। 

अध्यक्ष द्वारा यह दोहराया गया कि विद्यालय की सभी जरूरतों के पूरा होने पर ही विद्यार्थियों का पूर्ण विकास संभव है। अतः इन सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए शीघ्र ही एक स्वास्थ्य जांच शिविर विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 03 2024, 09:42

*जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों ने नबीनगर डीलर की शिकायत की, कहा-12 की जगह 10 माह ही मिलता है अनाज*

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड के चंद्रगढ़ पंचायत के महसु गांव में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने ग्रामीणों की शिकायत सुनी। ग्रामीणों से जानकारी लिया कि आपकी समस्या क्या है हमें बताएं। ग्रामीण मुराद, हैदर, सबीना खातून, रूबी देवी, काजल देवी, रशीदा खातून एवं कौसर ने डीएम को बताया कि जन वितरण प्रणाली के डीलर के द्वारा 12 की जगह 10 माह अनाज दिया जाता है। पांच की जगह चार किलो अनाज दिया जाता है। राशन के लिए बोलते हैं तो डांट दिया जाता है। शिकायत करने पर कोई सुनता नहीं है। कई महिलाओं ने डीएम को बताया कि गरीब होने के बावजूद राशन कार्ड नहीं बना है। ग्रामीणों ने महसु गांव में जर्जर पुल का निरीक्षण करते डीएम को गांव में व्याप्त नाली की समस्या के बारे में बताया। डीएम ने चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी को नाली बनाने का निर्देश दिया। डीएम ग्रामीणों से कहा कि जो भी मूलभूत समस्या है उसका निदान होगा। डीएम ने ग्रामीणों को बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत में कैंप लगाकर राशन कार्ड बनाया जाएगा। ग्रामीण गांव में प्रवेश करने के लिए नदी पर बने जर्जर पुल को बनाने का मांग किया गया। डीएम ने पुल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र पुल का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीडीओ देवानंद सिंह को जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच करने का आदेश दिया। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 03 2024, 09:17

*गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर घर से बरामद किया अवैध हथियार

औरंगाबाद : जिले की बंदेया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान वैध तरीके से घर में रखे गये राईफल को जब्त किया है। यह कार्रवाई चुनाव के मदेनजर एसपी के निर्देश पर किया गया। बताया जा रहा है कि गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी राज बल्लभ बिंद के घर में अवैध रूप से राइफल रखा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव पुहंचकर घर को चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए जब घर की तलाशी ली तो एक हथियार बरामद करते हुए जब्त किया गया। इससे आस पास के लोगों में काफी डर बना रहा। पुलिस की यह अभियान घंटो चली। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही घर मालिक राज बल्लभ बिंद भागने में सफल रहा। इधर एसपी स्वपना जी मेश्राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगतार अवैध करोबार से जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना की पुलिस लगतार गश्त पर हैं और पूरे इलाके को अपने अलर्ट पर रखे हैं। जहां भी किसी तरह की कोई सूचना मिल रही है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो इस पर पुलिस लगातार फोकस कर रही है। इस छापेमारी अभियान के दौरान एक देशी राइफल बरामद किया गया है। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

May 01 2024, 19:52

लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र में कम वीटीआर वाले बूथों का किया गया दौरा

आज दिनांक 01 मई 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 कराकाट(35) संसदीय क्षेत्र में कम वीटीआर वाले बूथों 190- उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहरा, 191- उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहरा पूर्वी भाग, 301-उत्क्रमित मध्य विद्यालय महसू, 296- मध्य विद्यालय कोशडीहरा बायें भाग का दौरा किया गया।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अनुरोध किया गया। मतदाताओं के साथ संवाद स्थापित कर उनके मुद्दों के बारे में भी जानकारी ली और उसके निरकरण पर भी ज़ोर दिया।

साथ ही साथ मतदान केद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं जैसे पीने का पानी, टेंट, वेटिंग रूम, व्हीलचयर, रैंप शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के बारे में बताया गया। भ्रमण के क्रम में एआरओ श्वेतांक लाल, बीडीओ नबीनगर, सीडीपीओ नबीनगर डीपीएम जीविका प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे रहे।

Aurangabad

May 01 2024, 18:24

औरंगाबाद में दो बाइक के आमने-सामने भीषण टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, बच्ची और एक युवक गंभीर रूप से घायल


औरंगाबाद में दो बाइक के आमने-सामने भीषण टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वही एक मासूम बच्ची और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के वरुणा मोड़ के समीप की है ।

हादसा उसे वक्त हुआ जब एक बाइक पर सवार होकर देवर भौजाई और बच्ची नबीनगर अपने ससुराल जा रही थी तभी तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही दूसरा बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे कि एक महिला समय तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वही बच्ची और एक ही वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए आनंन फानन में सदर अस्पताल भेजा गया है जहां की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है इधर घटना के बाद परियोजना में कोहराम से मच गई है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी .

Aurangabad

May 01 2024, 14:19

बालू से खनन विभाग को हुई 224 करोड़ की आमदनी, फिर भी सोन के बचाव पर खर्च नहीं होती राशि

औरंगाबाद : सोन से खनिज विभाग को इस वर्ष मार्च माह तक 224 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। सोन से खनन होने वाली बालू से यह राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ है। जिस नदी से विभाग को एक वर्ष में 224 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है पर उस नदी को बचाने के नाम पर विभाग कोई राशि खर्च नहीं कर पाती है। यही स्थिति के कारण सोन का भी वजूद समाप्त होता जा रहा है।

नदी के बीच में बालू की जगह मिट्टी, जंगल और झाड़ का रुप ले लिया है। नदी के सरंक्षण और खनन क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने जिला खनिज फाउंडेशन बनाया और प्राप्त होने वाली राजस्व का दो प्रतिशत राशि इस फाउंडेशन के तहत खनन क्षेत्र का विकास और नदी के सरंक्षण पर खर्च करने का प्रावधान बनाया गया है पर फाउंडेशन की राशि भी नदी के बचाने और खनन क्षेत्र के विकास पर खर्च नहीं हो पाती है।

टीम की अनुशंसा और डीएम की स्वीकृति पर ही राशि खर्च होती

राशि को खनन क्षेत्र के बाहर के क्षेत्र में खर्च की जाती है। राशि खर्च के लिए डीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है। टीम की अनुशंसा और डीएम की स्वीकृति पर ही राशि खर्च होती है।

खनन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फाउंडेशन की राशि नदी के सरंक्षण, पर्यावरण सरंक्षण और खनन क्षेत्र का विकास पर खर्च करने का प्रावधान है। खनन विभाग में नदी के बचाव को लेकर कोई योजना नहीं है। बाढ़ नियंत्रण पर्षद को नदी बचाव को लेकर कुछ काम करने की जिम्मेवारी है।

नदी के बचाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं

पर्यावरण सरंक्षण के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद है। नदी बचाने को लेकर आंदोलन करने वाले संजीव नारायण सिंह कहते हैं कि जिला खनिज फाउंडेशन की राशि न तो नदी के सरंक्षण पर खर्च होती है न खनन क्षेत्र के विकास पर।

जनप्रतिनिधियों की अनुशंसित योजना से लेकर डीएम के द्वारा चयनित योजनाओं पर राशि खर्च होती है। बताया कि बाढ़ नियंत्रण से लेकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के द्वारा नदी के बचाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सब सेटिंग के तहत अपनी कार्य कर रहे हैं।

जिला खनिज विकास पदाधिकारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि नदी के बचाव को लेकर खनन विभाग का कोई योजना नहीं है।

सरकारी ने जिला खनिज फाउंडेशन बनाया है और इसके तहत खनन क्षेत्र का विकास की योजनाएं कार्यान्वित कराई जाती है। खनन क्षेत्र में पौधे लगाए जाते हैं। नदी के बचाव की जिम्मेवारी बाढ़ नियंत्रण और पर्यावरण सरंक्षण की जिम्मेवारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र