किसान का बेटा हाई स्कूल में 94.5%और इंटर में 91.6% पा कर क्षेत्र में किया नाम रोशन
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के एम0 के0 नेशनल अकेडमी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में अलग पहचान बनाई ।
म0 के0 नेशनल अकेडमी पर सभी छात्र- छात्राओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम बूढ़नपुर तहसील के आजाद प्रजापति इंटर की परीक्षा में 91.6% कोचिंग में प्रथम स्थान, आरती कनौजिया89.6% ,अंशिता पांडे 86.2% शिल्पा शर्मा 85% पूजा उपाध्याय 84.4 तथा हाई स्कूल परीक्षा में शुभम कनौजिया 94.5%, आशीष सिंह 93.5%, शिवम यादव 92.8% , दिव्यांशु यादव 91.5% प्राप्त कर तहसील और जिले का नाम रोशन किया तथा साथ में एम0 के0 नेशनल अकेडमी का तहसील में एक अलग पहचान बना दिया ।
कवि लाल बहादुर चौरसिया ने कहा कि जिससे ग्रामीण अंचल में अलग पंचम लहराने वाले सभी छात्र- छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं । आज एम 0 के0 नेशनल अकेडमी के तरफ से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अजय ने कहा कि छात्र छात्राओं को रेगुलर क्लास करना चाहिए और एक समय बनाकर के उसी के आधार पर पढ़ाई करना चाहिए उससे एक अच्छा मुकाम हासिल होगा ।
कोचिंग सेंटर के भरोसे बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे उनको अच्छा नम्बर जरूर मिला है। वही जो छात्र छात्राएं रोजाना पढ़ाई करते हैं। उन्हे सफलता जरूर मिलती है। आज के यही बच्चे हमारे कल के भविष्य है। जो नए भारत का निर्माण करेगें। शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो पीएगा वह जरूर दहाड़ करेगा।
वही कोचिंग के अध्यापक मनोज सर द्वारा छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर मनोज सर अजय सर अशोक सर लाल बहादुर चौरसिया "लाल" आदित्य सर तथा संस्था की छात्रा आंशी सिंह व अंजली व समस्त विद्यार्थी क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Apr 26 2024, 18:56