न्याय पंचायत बरौली की स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली
बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत बरौली के कम्पोजिट विद्यालय बरौली में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,21वीं सदीकी यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकार ,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा ,मम्मी पापा हमें पढा़ओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ,शिक्षा से देश सजाऐंगे हर बच्चे को पढ़ाऐंगे।
आधी रोटी खांऐंगे फिर भी स्कूल पढ़ने जायेंगे आदि दफ्ती पर टांगे हुए सभी बच्चे नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ मेन गेट प्रवेश द्वार का फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने किये ।सबसे पहले विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह को विद्यालय परिवार के गिरजेश उपाध्याय व शिक्षको द्वारा माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण से सम्मानित किया।
रैली में बरौली सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षाअधिकारी राम प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली बरौली के पूरे गांव से होते हुए बाजार के रास्ते कम्पोजिट विद्यालय बरौली पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है । इस कार्यक्रम में दोनों गुट के शिक्षक नेता अखिल भारतीय सम्बद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' उनके मंत्री राजीव नयन पांडेय उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव,एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,वीरेंद्र यादव ,वरिष्ठ शिक्षक संकुल शैलेश यादव,डा.बृजेश यादव विद्यालय परिवार के शिक्षक इंदू उपाध्याय प्र.अ,अजय कुमार, स.अ,रमिता यादव संकुल शिक्षक ,लीला ,चंदा,जियाउल हक,मूलचंद, प्रवीण कुमार राय,सविता, माया वर्मा, संध्या, अपराजिता, मोना ,रविंद्र सिंह यादव प्र.अ,बालकृष्ण मिश्र प्र.अ,श्री नारायण मौर्य, अशोक मौर्य, पारसनाथ राम,अभिषेक सिंह इस कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरजेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान गिरजेश ने सभी अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर सभी का आभार ब्यक्त किये।
Apr 25 2024, 19:54