भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर का सड़क पार करते समय हुआ एक्सीडेंट, इलाज के दौरान हुई मौत

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर । अतरौलिया थाना क्षेत्र के पासीपुर ईट भट्ठा के पास सड़क पार करते समय मां वैष्णो ईट भट्ठा पर काम कर मजदूर सड़क पार करते समय घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बहादुर पुत्र मैनू उम्र 63 साल निवासी पानापुरी रासू बिहार बताया जा रहा है। यह अपने परिवार के साथ यहां रहकर मजदूरी कर रहा था। आज 5 वर्षो से पासीपुर स्थित मां वैष्णो ईट भट्ठा पर काम कर रहा था कि कल शाम को सड़क पार कर रहा था कि अचानक अहरौला के तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से मजदूर घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से 108 नम्बर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया। जहा की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहा ईलाज के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गई। वही इस संबंध में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा ने बताया कि मृतक के घर वालो को सूचना दी गई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षति ग्रस्त बाइक को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। वाहन चालक की पुलिस द्वारा खोज बीन की जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

आजमगढ़:-अज्ञात युवक की कुएं में मिली लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के करौजा गांव की सिवान के कुएं में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

खबरों के मुताबिक, गांव के पास 20 फिट गहरे सूखे कुएं में युवक की लाश दिखाई दी । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से लाश निकालकर शिनाख्त कराने में जुटी है । जिले से फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुँचकर जाँच पड़ताल कर वापस चली गयी ।

पवई थाना के करौजा गांव स्थित सिवान के कुएं में मंगलवार को लाश होने की सूचना मिली।

आसपास फैल रही बदबू की तरफ जब ग्रामीण बढ़े तो उसे एक कुएं से आने का एहसास हुआ। लोगों ने उस कुएं में झांककर देखा तो सर पर बुरी तरह से चोट का निशान लगा लाश मिला। जो काफी सड़ चुकी था। ग्रामीणों के अनुसार खून के छींटे कुएं के बाहर ही फैला हुआ था। माना जा रहा है पहले युवक को पीट पीटकर अधमरा किया गया फिर सर में गंभीर चोटे निसान दिखाई दे रहे हैं।

युवक का शव मिलने पर गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दबी जुबान से ही सही ग्रामीण युवक की हत्या की चर्चा करते दिखे। कुछ तो गांव में ही हत्या की आशंका जता रहे हैं। भले ही अभी पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया है । लेकिन एक दो दिन के अंदर घटना का खुलाशा भी निश्चित दिख रहा है।

पवई थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हर पहलू से मामले की जांच में जुटे हुए हैं। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । अभी शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करायी जा रही है ।

आजमगढ़:- शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के बागबहार गांव में मंगलवार को शार्ट सर्किट सर आग लगने से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुँचे थे।

मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे खेत मे लगे ट्रांसफार्मर में सर्किट शार्ट हो गयी। ट्रांसफार्मर सर निकली चिंगारी ने धीरे धीरे गेहूं की फसल में फैल गयी। गेहूं की फसल जलता देख काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटकर आग बुझाने के प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने अग्निस्नान को घटना की सूचना दी। जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँचती लगभग5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।

आग लगने से अनिल पुत्र अभयराज ,प्रेमा देवी पत्नी अभयराज , ब्रजराज पुत्र रामानंद ,हंसराज पुत्र रामानंद की लगभग 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी।

आजमगढ़:संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

डा एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के वनगांव के श्मशान के करीब मंगलवार को सुबह शीसम के पेड़ से गमछे के फांसी के फंदे से लटकता संदिग्ध परिस्थितयों में युवक का शव मिला ।

सूचना पर मृतक तथा ससुराल वालों ने शव की पहचान योगेश यादव 30 पुत्र स्व0विजय यादव ग्राम जिवली थाना बरदह के रुप में की ।सूचना पर दीदारगंज थाना के एसएचओ अखिलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाई में जुट गए। मृतक की मां लीलावती यादव द्वारा दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र दिया है।

योगेश की शादी मई 2022 में दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासी पुर गांव निवासी राधेश्याम यादव की पुत्री पूनम से हुई थी गौना दोंगां सब हो गया था शादी होने पर पूनम दो बार अपनी ससुराल जिवली गई थी इनके पास कोई संतान नहीं थी । और पूनम विगत कई महीनों से अपने मायका निकासी पुर में रह रही है ।मृतक योगेश ट्रक चालक था। किसी बात को लेकर पति योगेश यादव और पत्नी पूनम में अनबन हो गई थी और दोनो पक्षों से आजमगढ़ न्यायालय में मुकदमा चल रहा था फोन पर दोनों पति पत्नी में अक्सर बात होती रहती थी और योगेश यादव अनेकों बार अपने घर से ससुराल आता जाता रहता था सोमवार को लगभग तीन बजे अपने घर जिवली से ससुराल निकासी पुर गया था और मंगलवार को योगेश यादव का शव शीशम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों गमछे के फंदे कु सहारे लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। घर वालों के कथनानुसार योगेश बराबर अपनी पत्नी को पैसा देता था।

आजमगढ़:-उदपुर में पैसेंजर ट्रेन से युवक की कटकर मौत ,मोबाइल से बात करना युवक को पड़ा महंगा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली के उदपुर के पास रेल ट्रैक पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए एक आईटीआई के छात्र की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

घटना मंगलवार को खुरासनरोड स्टेशन के पास पूर्वी आउटर सिगनल पोल संख्या 77/5 के समीप उदपुर गांव के पास हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फूलपुर क्षेत्र के टेंउगा गांव निवासी विशाल 25 पुत्र धर्मवीर अपने गांव से रेल ट्रेक की तरफ जा रहा था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल ट्रैक पर चल रहा था,।

इस दौरान बलिया, शाहगंज पैसेंजर ट्रेन आ गई। फोन पर बात करने से वो आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने खुरासन रोड स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो के माध्यम से कोतवाली फूलपुर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक चार भाई एक बहन में सबसे बड़ा था । वह आईटीआई का छात्र था। मृत युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

आजमगढ़:-बैंक के जरनेटर में लगी आग,बाल बाल बचे बैंक कर्मी

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल नगर के पवई रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा के जरनेटर में सोमवार दिन में तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई।सूचना पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस और अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस घटना में करीब पांच लाख का नुकसान बताया जा रहा।

माहुल स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बाहर विद्युत की निर्बाध बहाली के लिए जरनेटर लगाया गया है।तेज हवा के कारण माहुल की विद्युत के कटने के कारण जरनेटर के सहारे बैंक का कार्य किया जा रहा था।इतने में उसमे आग लग गई और वह धूधू कर जलने लगा।जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई और बैंक कर्मियों के साथ ही साथ ग्राहक भी बैंक से निकल कर इधर उधर भागने लगे।

बैंक में आग लगने की सूचना पर माहुल चौकी इंचार्ज शिव सागर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अग्निशमन दल को दिया।अग्नि शमन दल के आने के बाद आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।तब जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया।इस घटना में करीब पांच लाख की छति हुई है पर गलीमत यह रही की बैंक के अन्य उपकरणों का कोई नुकसान नहीं हुआ।

आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी सदर और लालगंज की संयुक्त संचालन समिति की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संपन हुई

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए कार्यकर्ताओ को अपना बूथ मजबूत करने का संकल्प दिलाया गया। लोक सभा संचालन समिति की बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति तैयार करते हुए हर हाल में पार्टी प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शनिवार को आजमगढ में आजमगढ सदर व लालगंज लोकसभा संचालन समिति, लोकसभा व विधानसभा के प्रभारी व संयोजकों के साथ बैठक में बूथ विजय का मंत्र सौंपा।भाजपा का लक्ष्य प्रत्येक बूथ पर पिछले चुनावों में मिले भाजपा के वोट में 370 अधिक वोट जोड़ने का है। उन्होंने कहा कि नियमित प्रवास के साथ बूथ पर सक्रियता, सम्पर्क व संवाद से बूथ विजय का लक्ष्य पूर्ण होगा। प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी तथा प्रत्येक बूथ पर मतदान के लिए प्रेरित करना है।

भाजपा का लक्ष्य वैभवशाली राष्ट्र निर्माण तथा देश के नागरिकों को खुशहाली है, जबकि विपक्ष का एजेंडा उनके परिवार की उन्नति है। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण से गरीब, युवा, महिला, किसान के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए मोदी जी की गारंटी है।भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी के साथ देश के सामने है। 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश की सभी 80 सीटें जितना है, और 80 सीटें जितने के लिए हम सभी को अपना बूथ जितना है।

बूथ की विजय के लिए बूथ की टीम पन्ना प्रमुखों सहित सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की योजनाओं व ऐतिहासिक निर्णय को प्रत्येक घर तक पहुंचाना है। मतदान पूर्ण होने तक प्रत्येक संगठनात्मक जिम्मेदारी को समर्पण, सहयोग व सामंजस्य के साथ निभाना है।बूथ समिति की मजबूत संरचना विजय का अचूक मंत्र हैं।

यही कारण है कि भाजपा का बूथ से लेकर केन्द्रीय स्तर तक का प्रत्येक पदाधिकारी पन्ना प्रमुख के रूप में बूथ समिति का सदस्य है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। सपा,बसपा और कांग्रेस गुंडागर्दी, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार व घोटालेबाजी के ब्रांड है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि पार्टी के जिला प्रभारी,लोक सभा प्रभारी,लोक सभा संयोजक और सभी पदाधिकारी विधान सभा के सभी मंडल के हर बूथों पर जा कर बूथ समिति की बैठक करके बूथ स्तर की कमेटी को उत्साहित कर मनोबल बढ़ाने का काम करे और प्रत्येक बूथ पर प्रवास की योजना बनाएं। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओ को और नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजे गए पत्र को हर घर तक पहुंचाने का काम करे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,जिला प्रभारी डा मुराहु राजभर,अशोक सिंह,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल,जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,सुनील गुप्ता,लोक सभा संयोजक विनोद राय,माहेश्वरी कान्त पांडेय,विधान सभा प्रभारी शैलेंद्र यादव,रमाकांत मिश्र,हनुमंत सिंह,संचिता श्री चौहान,शेरबहादुर सिंह,विधान सभा संयोजक संतोष गोंड,दिलीप बघेल,प्रमोद राय,भानु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

बूढ़नपुर संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के वंदे मातरम उच्चतर माध्यमिक विष्टारा में आज हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रबंध तंत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया बता दे की यूपी बोर्ड की परीक्षा में वंदे मातरम स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा देविका राव ने ने 94% अंक प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया वही हाई स्कूल की छात्रा शालिनी चौहान ने 88.5% अंक प्राप्त कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया वेदिका यादव ने 83.8% अंक प्राप्त कर अपना और विद्यालय का नाम रोशन किया ।

इस प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में अंशिका यादव अंशिका शुक्ला अनुभवी सिंह अनुष्का सिंह सहित अनेक छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय की व्यवस्थापक घनश्याम सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का फल सदैव अच्छा होता है छात्रों द्वारा जी तोड़ मेहनत की गई ।

जिसका परिणाम रहा की छात्रों की अच्छी रैंकिंग आई विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बहादुर सिंह ने बच्चों के उज्जवल में भविष्य की कामना की और कहा कि निश्चित रूप से ऐ छात्र बधाई के पात्र हैं इन्होंने अपने परिश्रम के बल पर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया है इस अवसर पर सतीश एसपी वीर आनंद सुमित वंदना दिव्या अंगद सती सुनील घनश्याम सहित अनेक लोगों ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया साथ ही उनके उज्जवल में भविष्य की कामना की।

आजमगढ़: मज़दूरी की मांग को लेकर मजदूरों ने फरिहा माल गोदाम पर दिया धरना

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। आजमगढ़ जनपद से फरिहा रेलवे स्टेशन पर बने माल गोदाम पर माल गाड़ी आने पर माल बाबू द्वारा लेबरों से माल उतरवा कर पैसा नही दिया जाता है।

जिससे उनमें रोष एवं असंतोष व्याप्त है।

मजदूरों ने रविवार कश फरिहा मॉल गोदाम के बाहर धरना प्रदर्शन किया। और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने बताया कि मॉल बाबू अपने परिवार के लोगों के नाम से ठिकेदारी भी करते है। और मजदूरों कि मजदूरी नहीं देते हैं। और कहते कि जो दे रहे हैं उसे ले लो नहीं तो काम से भगा देते है ।

लेबर जितेंद्र कुमार पुत्र दुर्बल बास गांव अतरौलिया ने बताया की हमारे साथ 25 लोगो की काम करने की टोली है।

महीनो से हमारा काम किया हुआ पैसा माल बाबू अर्जुन मौर्य जो अपने किसी परिवार के नाम माल उतारने का ठीका लिए हुए है । वो काम करवा लेते है मजदूरों को पैसा नही देते है। और आरपीएफ द्वारा मार कर डाट कर भगवा देते है ।

जिससे आहत होकर आज 25 कि संख्या में लेबर माल गोदाम के बाहर धरना पर बैठ गए । सभी लेबर हाथ में तख्ती लेकर बैठे थे। मॉल बाबू मजदूरी दो का स्लोगन लिखा हुआ था। मजदूरों ने बताया कि हमलोग तीन दिन से खाना नहीं खाया है । पैसे के अभाव में भूखे प्यासे कड़ी दूप में मेहनत करते है। लेकिन मॉल बाबू मजदूरी नहीं दे रहे हैं ।

धरना देने वालों में बेचू पुत्र राम धनी , अच्छे लाल ,घर भरन, पुत्र रामसब्ध,राजेंद्र पुत्र भेखाई ,सोनू पुत्र राजदेव, सूर्यभान पुत्र लौटू, महावीर ग्राम बांसगांव मठिया थाना अतरौलिया आजमगढ़ आदि मजदूर मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में किया टॉप , जिले में एकता मिश्रा का हाई स्कूल में रहा छठवां स्थान*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा सहनी को बोर्ड द्वारा की गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने स्वजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आर डी इंटर मीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में टॉप किया है ,तो वही चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा का हाई स्कूल में जिला में छठवां स्थान प्राप्त करके फूलपुर तहसील का नाम रोशन किया है ।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित एम आर डी इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह पुत्र बिनोद सिंह फूलपुर तहसील के बसही गांव के रहने वाले है । इनके पिता बिनोद किसान है । माता रेनू सिंह गृहणी है । जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह का कहना है कि इंटरमीडिएट में जिले में टॉप करने से हमारे परिवार और कालेज में खुशी की लहर व्याप्त है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरु जनों को देना चाहता हू । उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं जिले में टॉप किया हु । मेरा लक्ष्य पढ़ाई करके आइएएस बनना चाहता हूं।

वही चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है । एकता मिश्रा पुत्री शिव प्रकाश मिश्रा चकगुलरा सौदमा ,तहसील फूलपुर की निवासिनी है । इनके पिता अंबेडकर नगर में ग्राम पंचायत अधिकारी है । इनकी माता शशि किरन मिश्रा घर पर रहकर गृहणी का काम करती है । एकता मिश्रा का कहना है कि हाईस्कूल में हमे जिले में छठवां स्थान मिला है । यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावा गुरु जनों को जाता है । इनके मार्ग दर्शन से ही हमे इतनी बड़ी सफलता मिली है ।

एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी के प्रबन्धक बिनोद यादव के द्वारा जिले के टॉपर सुर्य कांत सिंह का सम्मान समारोह किया गया । इस दौरान प्रबन्धक बिनोद यादव ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है । जिले में सूर्यकांत सिंह का इंटरमीडिएट में टॉपर बनना स्कूल के शिक्षकों और उनके माता पिता की मेहनत है । ये सभी बधाई के पात्र है।

चौधरी घूर पतरी इंटर कालेज छज्जोपट्टी के प्रबन्धक अजय कुमार यादव का कहना है कि एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है । यह बड़े ही विद्यालय के लिए गर्व की बात है ।