Saharanpur

Apr 23 2024, 10:25

सहारनपुर : छुटमलपुर में कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सहारनपुर । वलीमे की दावत खाकर लौट रहे रिश्तेदारों की कार मांडूवाला के निकट पेड़ से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अमानतगढ़ निवासी बिलाल की बहन का वलीमा सोमवार को सहारनपुर कलसिया रोड स्थित ग्राम महेश्वरी में था। वलीमे की दावत खाकर छह रिश्तेदार लौट रहे थे। मांडू वाला के समीप इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

जिसमें सभी छह पुरुष व महिला घायल हो गए। फतेहपुर पुलिस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंची। जहां चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृत घोषित किए गए आठ वर्षीय आशु पुत्र नईम निवासी गढ़ मीरपुर थाना सिडकुल हरिद्वार, 25 वर्षीय गढ़ मीरपुर निवासी अरहान पुत्र जीशान, ग्राम अमानतगढ़ निवासी आरिफ पुत्र जहूर निवासी अबदुल्लापुर थाना बिहारीगढ़ हैं। जबकि दो गंभीर घायल बिलाल पुत्र अफजल निवासी अमानतगढ़ व आलिया पुत्री आरिफ अमानतगढ़ को गंभीर घायल अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Saharanpur

Apr 19 2024, 20:33

बेरोजगारी और विकास को लेकर हमने अपने वोट का चयन किया

अंकुर सैनी,सहारनपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। दोपहर 3 बजे तक 53.31% मतदान हुआ। वोटर्स का कहना है कि हमारा और कोई मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी और विकास को लेकर हमने अपने वोट का चयन किया है।

वहीं, एक वोटर ने बताया कि अंबाला रोड गुरु नानक इंटर कॉलेज की बूथ नंबर-117 की EVM खराब हुई है। इंतजार कर रहे हैं कि EVM ठीक हो जाए तो वोट डालें। खेमका सदन मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 169 और बूथ संख्या 173 पर EVM मशीन खराब हुई। ऐसे में वोटिंग शुरू होने के दो घंटे में 3 जगह से EVM खराब होने की शिकायत मिली।

इमरान मसूद ने अंबाला रोड स्थित पीएनटी सेंटर पर वोट डाला। इमरान मसूद ने कहा- यह लोकतंत्र का महापर्व है। जिसमें हर नागरिक को डालना चाहिए। मैंने भी अपने मत का प्रयोग किया है। फिलहाल प्रशासन निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने में लगा है। आगे का पता नहीं।

वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने कहा- आज दिन की शुरुआत भगवान की पूजा पाठ के बाद वोट डालकर की है। यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें सभी लोगों को हिस्सेदारी लेनी चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे लोगों का साथ दें जो संविधान का पालन करते हों।

भाजपा से राघव लखनपाल कैंडिडेट हैं। कांग्रेस से इमरान मसूद मैदान में है। 18.51 लाख वोटर मतदान करेंगे। सहारनपुर लोकसभा सीट में कुल 2708 मतदान स्थल बनाए गए है। जिनमें 867 मतदान केंद्रों पर 1926 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिनमें से 1380 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील चिह्नित किए गए है। इन सीटों पर 9,74,625 पुरुष और 8,69,478 महिलाएं मतदाता है। नए मतदाता 1,41,477 है। जिनमें पहली बार वोट करने वाले 28,875 है।

बाइट : इमरान मसूद (कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी)

बाइट : राघव लखनपाल शर्मा (बीजेपी प्रत्याशी)

Saharanpur

Apr 18 2024, 18:38

सहारनपुर में 18,55,310 मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव, भाजपा गठबंधन के बीच रहेगा मुकबला

अंकुर सैनी,सहारनपुर । लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण  के लिए चल रहा चुनाव प्रचार पहिया बुधवार शाम को थम गया है। इसके बाद सभी पार्टियों के प्रत्याशी और नेता वोटों की गुणा-भाग में जुट गए हैं। शुक्रवार को पहले चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। यूपी की नंबर एक लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें तो इस सीट पर भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा और इंडिया गठबंधन के इमरान मसूद के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। जबकि बसपा के माजिद अली तीसरे नंबर के लिए चुनावी जंग लड़ रहे हैं। 

आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है। जहां मंगलवार को सीएम योगी रोड शो कर गए हैं वहीं बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इमरान मसूद के पक्ष में रोड शो किया है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं ने चुनावी सभाएं की हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी माजिद अली के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती भी चुनावी रैली कर चुकी हैं। राजनितिक विशलेषकों के मुताबिक मायावती और प्रियंका गांधी का सहारनपुर दौरा खास असर नहीं कर पायेगा। पहले चरण के चुनाव में गठबंधन और बसपा पूरी तरह निष्क्रिय नजर आई है। जिसका सीधा फायदा भाजपा-रालोद गठबंधन को मिल सकता है। 

जनपद सहारनपुर की सात विधान सभाओं के 26,01,976 मतदाता दो लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सहारनपुर की 7 विधान सभा सीटों में से 5 विधान सभा क्षेत्र बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद और रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र सहारनपुर लोकसभा सीट में आते हैं। जबकि नकुड और गंगोह दो विधानसभा सीट कैराना लोकसभा क्षेत्र में हैं। ऐसे में अगर सहारनपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां 18,55,310 मतदाता हैं। वहीं गंगोह और नकुड़ कैराना लोकसभा सीट में आने वाले दो विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या 74,6,666 है। जनपद के 2708 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। इनमें से 746 अति संवेदनशील मतदेय स्थलचिनहट किये गए हैं। मतदान को सुचारू कराने के लिए जिले को 22 जोन एवं 216 सेक्टर में बांटा गया है। चुनाव को स्वतंत्र, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए 1377 मतदेय स्थलों पर वैबकास्टिंग कराई जाएगी। जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से 17 हजार जवान तैनात रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग बूथ तैयार कर लिए गए हैं। बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां जनता रोड स्थित वेयर हाउस परिसर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना की जा रही है। 

सहारनपुर लोकसभा सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमे से भाजपा, इंडिया गठबंधन और बसपा प्रत्याशी हैं। 

पार्टी --------- प्रत्याशी

भाजपा ------- राघव लखनपाल

कांग्रेस ------- इमरान मसूद

बसपा -------- माजिद अली

निर्दलीय ----- तसमीम बानो

निर्दलीय ----- कामरान

निर्दलीय ------ राजकुमार

निर्दलीय ------ शबनम

निर्दलीय -------शहबाज

निर्दलीय ------ राशिद खांअखिल भारतीय परिवार पार्टी -- मोहम्मद इनाम

सातो विधान सभा सीटों के मतदाताओं पर एक नजर 

विधानसभा --------- पुरुष ----- महिला---- अन्य ---------- कुलसहारनपुर नगर ---- 236658 ---215572 ---49 ------ 452279सहारनपुर देहात ----195096 -- 17338----- 10 ------ 368424रामपुर मनिहारान ---168989--147868 ----- 02----- 316859

बेहट --------- -------196643 --- 177842 -- 11 ----- 374496

देवबंद -------------- 182710---160531 ---- 11------343252

नकुड --------------- 189577 -- 170242 ---- 06 ----- 359825

गंगोह --------------- 204780 -- 182054 ----07 ------ 386841

योग ----------------1374453--- 1227427 --- 96 ------ 2601976

Saharanpur

Apr 16 2024, 18:45

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में किया रोड शो, उमड़ी भीड़

अंकुर सैनी,सहारनपुर । जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए गए राघव लखनपाल शर्मा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सहारनपुर में रोड शो कर राघव लखनपाल शर्मा को वोट देकर जीतने की अपील की गई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भगत सिंह चौक से रोड शो की शुरूआत हुई जो नेहरू मार्केट से होते हुए घंटाघर पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के चाहने वालों ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा की साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी।

लगभग 23 मिनट चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले से हेलीपैड पहुंचे और सहारनपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। योगी आदित्यनाथ का इस लोकसभा चुनाव में यह चौथी बार दौरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चुनावी जनसभा कर चुके हैं। साथ ही गंगोह में और उसके बाद बड़गांव में भी उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। हालांकि सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है और अपने हारे हुए प्रत्याशी को जीतने के लिए भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है। क्योंकि टिकट नही मिलने से राजपूत समाज सहित सैनी समाज की नाराजगी देखी गई यही कारण है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सहारनपुर में लगातार आना-जाना रहा है।

Saharanpur

Apr 14 2024, 20:00

भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर: मायावती

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को नागल क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मंच से भाजपा और कांग्रेस पर तीखे प्रहार कियें। भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। नागल क्षेत्र के गांव खटौली की जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले मंच पर बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद हाथ हिला कर जनसमूह का अभिवादन किया।

मायावती ने कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर सरकारें कांग्रेस पार्टी की रही है। दलित, आदिवासी पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते इस पार्टी को केंद्र और राज्यों से बाहर होना पड़ा। यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टियों की बनी रही है। पिछले दस सालों में जब से भाजपा आयी है तो इनकी कथनी और करनी में भी काफी अंतर हैं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि यदि यह चुनाव इस बार फ्री और फेयर होता है और आम चर्चा के मुताबिक वोटिंग मशीनों में कोई कमी नहीं की जाती है तो इनकी कोई नाटकबाजी, जुमलेबाजी और गारंटी आदि काम आने वाली नहीं है। जनता इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने गरीबों, कमजोर वर्गों और मेहनतकश वर्गों से जो हवा हवाई वादे और गांरटी की थी उनका जमीनी हकीकत में अब तक एक चौथाई भी नहीं हो सका है।

मायावती ने कहा छोटा और मध्यम व्यापारी परेशान है। गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई लगातार बढ़ रही है। भ्रष्ट्राचार अभी तक कम नहीं हुआ है। देश की सीमाएं भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आपकों भाजपा, कांग्रेस और सहयोगी दलों को केंंद्र की सत्ता में आने से रोकना है। अब ये विरोधी पार्टिया साम, दाम, आदि हथकंडे अपना कर केंद्र की सत्ता में आने की कोशिश करेंगी। बसपा के लोग इनसे सावधान रहें। अपने पक्ष में हवा बनाने को मीडिया, ओपनियन पोल का इस्तेमाल कर रही हैं। इनके वादों के बहकावे में भी कतई नहीं आना है।

Saharanpur

Apr 07 2024, 15:06

छात्र की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर । गांव समसपुर जट्ट निवासी छात्र बेटे की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र ने हाल ही में 12वी की परीक्षा दी थी। रविवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में मिला हैं। छात्र को दो गोलियां सीने में मारी गई हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नही चला हैं। स्वजन का कहना हैं कि छात्र को दो युवक बाइक पर बैठाकर ले गए थे। इसके बाद छात्र नहीं लौटा।

गांव सहस्रपुर जट्ट के युवक आदित्य के पास शनिवार की रात आठ बजे एक फोन आया। फोन पर बात करने के बाद दो युवक बाइक लेकर घर के समीप आए और उसे अपने साथ बैठाकर ले गए। युवक के पिता जोगिंदर सिंह ने बताया कि करीब 11 बजे तक जब आदित्य घर वापस नहीं लौटा तो उसे आसपास तलाश किया गया। परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। रविवार की सुबह उसका शव मिला।

Saharanpur

Mar 20 2024, 12:00

पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर से हुई मारपीट, एक परिवार के कई लोग घायल, घायलों की जिला अस्पताल में कराया भर्ती

सहारनपुर। जिले में दिन निकलते ही शहरी के बाद नमाज के दौरान दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें लगभग एक ही परिवार के आधार दर्शन लोग घायल हो गए। कोई मामला 2010 में बच्चों को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मामला कोर्ट में चल रहा है और आने वाली 27 मार्च को कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाना था।

लेकिन फैसला सुनाए जाने से पहले ही पीड़ित पक्ष के ऊपर फैसले का दबाव बनाया जा रहा था। फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। रोज शुरू होने से पहले ही नमाज के दौरान गांव शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर हमला बोला। जिसमें धारदार हथियारों से हमला करने के दौरान कई लोग लहूलुहान हो गए और आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Saharanpur

Mar 16 2024, 19:29

*लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, सहारनपुर सीट में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान*

सहारनपुर- निर्वाचन आयोग ने लंबे इंतजार के बाद लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सहारनपुर सीट में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से राजनीतिक दलों में उत्साह दिखाई दे रहा है। राजनीतिक दलों का कहना है कि वह चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

20 मार्च को नोमिनेशन होगा। 27 मार्च को नोमिनेशन की लास्ट डेट रखी गई है। जबकि 28 मार्च को नोमिनेशन चेक होंगे। 30 मार्च को कैंडिडेट अपना नोमिनेशन वापस ले सकते हैं। 19 अप्रैल को मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। सहारनपुर के साथ कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी।

यूपी में लोकसभा चुनाव सात फेज में होगा। 19 अप्रैल को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी। जबकि 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी। चार जून को नतीजे आएंगे। चुनाव 44 दिन में होगा। यदि 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो पहले चरण में 8 सीटों के लिए मतदान हुआ था। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था। जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, कैराना, मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर शामिल थीं।

सहारनपुर की 5 विधानसभा पर 18.44 लाख वोटर सहारनपुर लोकसभा सीट में बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, रामपुर मनिहारान और देवबंद विधानसभा आती है। जिनमें 18,44,197 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इन सीटों पर 9,74,625 पुरुष और 8,69,478 महिलाएं मतदाता है। नए मतदाता 1,41,477 है। जिनमें पहली बार जो अपने वोट का प्रयोग करेंगे, उनकी संख्या 28,875 है। सेक्स रेश्यो 883 से बढ़कर 892 हो गया है।

विधानसभाओं के हिसाब से वोटर

बेहट विधानसभा में कुल वोटर 373804 हैं। जिसमें पुरुष 196338, महिला 177445 और थर्ड जेंडर 21 हैं। जबकि सहारनपुर नगर सीट पर 447362 वोटर हैं। जिसमें पुरुष 234264, महिला 213048 और थर्ड जेंडर 7 वोटर हैं। देहात विधानसभा से कुल 365672 वोटर है। जिसमें पुरुष वोटर 193686, महिला 171976 और थर्ड जेंडर 10 वोटर हैं। देवबंद सीट पर 341830 वोटर है। जिसमें पुरुष 181951, महिला 159868 और 11 थर्ड जेंडर हैं। रामपुर मनिहारान सीट पर कुल 315529 वोटर हैं। जिसमें पुरुष 168386, महिला वोटर 147151 और दो थर्ड जेंडर है।

Saharanpur

Mar 14 2024, 19:22

पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले एक अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी

सहारनपुर पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले एक अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। अभियुक्तों के पास से 20 से अधिक बने और अधबने तमंचे बरामद हुए। पुलिस को मौके से तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है। आरोपी चुनाव में कुछ बड़ा करने की फिराक में थे।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया, थाना नकुड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुकुल, कृष्णपाल, उत्तम को गंगोह तिरहे से अवैध तमंचे के साथ अरेस्ट किया। पुलिस ने अवैध तमंचों को आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 14 मार्च को मुर्तजा नामक व्यक्ति से तमंचे लेकर आए है।

थाना नकुड़ पुलिस ने गांव आसराखेड़ी के जंगल में एक भट्‌टे छापेमारी की। बंद पड़े ईंट भट्‌टे में अवैध रूप से तमंचा फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके से मुर्तजा को अरेस्ट कर लिया। जबकि एक आरोपी आशु भागने में कामयाब हो गया। अवैध तमंचा फैक्ट्री से तीन देशी बंदूक 12 बोर, दो देशी बंदूक 315 बोर, 5 तमंचे 12 बोर, 6 अधबने तमंचे 12 बोर, एक अधबना तमंचा 315 बोर, एक नाल अधबना 12 बोर तमंचा और अन्य अवैध हथियार बरामद हुए है।

चुनाव में सप्लाई करने थे हथियार

पुलिस के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई है। करीब डेढ़ माह से यह फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने जिन चारों आरोपियों को अरेस्ट किया है। उसमें से तीन अभियुक्त पहले भी जेल जा चुके हैं। अभियुक्त उत्तम को छोड़कर तीनों पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों को आगामी चुनाव को लेकर अवैध तमंचों का ऑर्डर मिला था। जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता था। हालांकि पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है।

मुर्तजा और आशु मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त मुर्तजा और आशु मुख्य अभियुक्त है। मुर्तजा को अरेस्ट कर लिया है। जबकि आशु भागने में कामयाब हो गया है। अभियुक्त मुर्तजा और आशु पहले भी जेल जा चुके हैं। मुर्तजा 2022 के विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले अरेस्ट हुआ था। जेल से निकलने के बाद फिर से उसने तमंचा बनाना शुरू कर दिया।

8 हजार में बेचते थे अवैध तमंचा

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया, वह अवैध शस्त्र बनाने व बेचने के कारोबार में लिप्त हैं। अवैध हथियार बनाने के लिए कच्चा माल यानी लोहा हरियाणा के यमुनानगर और जलालाबाद से लाते हैं। एक तमंचा तैयार करने में 1500 से 2000 हजार रुपए की लागत आती है। हथियारों को 14 से 15 हजार रुपए में बेचते थे। अभी कुछ ही जगहों पर अवैध तमंचे भेजे हैं। आरोपी मुर्तजा ने बताया कि उसको अवैध तमंचों को बेचकर अच्छी आमदनी हो जाती है। इन्हीं पैसों से वह ऐशो आराम की जिंदगी बिताता है। उसे तमंचा बनाना ही आता है।

Saharanpur

Mar 07 2024, 19:08

सहारनपुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म

अंकुर सैनी,सहारनपुर। जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग देर रात से गायब थी। सुबह नाबालिग बेसुध अवस्था में कोलागढ़ के जंगल में मिली है। मामला थाना कुतुबशेर का है।

कुतुबशेर थानाक्षेत्र की एक कालोनी से बुधवार की देर रात करीब आठ बजे एक नो साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची को कोलागढ़ के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि दुष्कर्म हुआ है या सामूहिक दुष्कर्म। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

मूल रूप से कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नो साल की बच्ची तीन दिन पहले अपनी मां के साथ कुतुबशेर थाना क्षेत्र की ही एक कॉलोनी में अपनी मौसी के घर आई थी। बुधवार की शाम बच्ची अपने मौसी के घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची गायब हो गई।

बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों से जब परिजनों ने पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह दुकान पर खाने का सामान लेने के लिए गई थी। दुकानदार ने बताया कि बच्ची सामान लेकर यहां से चली गई थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजन उसकी तलाश करते-करते कोलागढ़ के जंगल में पहुंच गए। जहां पर बच्ची नग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी।

इसके बाद पुलिस की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुतुबशेर थाना प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि बच्ची के पिता की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को ले जाने वाले की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी ही आरोपी एक हो या दो हो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।