कटिहार में बोले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह : देश आज सुरक्षित हाथ में, देश की जनता को यह तय करना है कि पीएम किसको रखना है

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इधर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्य भी जोरो पर है। कटिहार में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों की चुनावी दौरा अब चरम पर पहुंच गया है। 

इसी कड़ी मे आज रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार से एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की मोदी सरकार में 10 सालों में बिहार के साथ-साथ पूरे देश का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। और बीते दस सालो में सुरक्षा के मामले में भारत काफी मजबूत हुआ है।  

कहा कि देश का सुरक्षा का मामला हो या फिर देश में हो रहे विकास के मामले पर कभी भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा की धारा 370 मामले में लालू यादव और कांग्रेस की सरकार ने 70 साल से दबा कर रखा हुआ था। जिससे मोदी सरकार ने खत्म कर कश्मीर को भारत का अंग बनाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के लोग बताएं कि कश्मीर हमारा है या नहीं ? 

अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को यह तय करना है कि पीएम किसको रखना है। हर जगह लोग मोदी जी को जीताना चाहते हैं। आपलोग भी एनडीए को वोट दीजिए। मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को दूर किया है। मोदी जी ने हरेक व्यक्ति का विकास किया है। एक तरफ वो लोग हैं जो कहते हैं कि बिहार-राजस्थान को कश्मीर से क्या मतलब है। उन्हें नहीं पता कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है। 

उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरी और पुलवामा के हमले के बाद 10 दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर उनका सफाया कर देश को सुरक्षा देने का कार्य किया है। गृह मंत्री ने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। कहा की अब देश की जनता को फैसला लेना है कि देश को सुरक्षित हाथों में रखना है या फिर कांग्रेस की हाथों में देकर देश को पुनः गुलामी की ओर ले जाना है। 

वहीं उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार ने घर-घर में बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। आज बिहार हर बिजली हो या सड़क हर मामले में तरक्की कर रहा है।

कटिहार में राजद पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, लालू-राबड़ी के शासन काल की याद दिलाते हुए अपनी सरकार के गिनाए काम

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इधर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्य भी जोरो पर है। कटिहार में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों की चुनावी दौरा अब चरम पर पहुंच गया है। 

इसी कड़ी मे आज रविवार को कटिहार मे एनडीए प्रत्याशी जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासन काल को याद करते हुए राजद पर जोरदार हमला बोला।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले जो लोग सत्ता में थे, वो कोई काम नहीं कर रहे थे। यहां के मुस्लिम समुदाय के लिए भी पहले कुछ कहां कुछ करते थे। पहले हमेशा आपसी झगडे होते रहता था। लोग भाजपा के बारे में कुछ-कुछ बोलते रहते थे। लेकिन जब हमलोग साथ आ गए तो कहां कही बिहार में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता है। हिंदू हों, मुस्लिम हों या कोई भी जाति के लोग हों, सबके लिए हमलोगों ने काम किया है। सबके हित में काम किया है, इसलिए सबकी हालत भी पहले से बेहतर हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हमारा संबंध आज से नहीं है। बल्कि जब बीजेपी का नामकरण हुआ था, उसके पहले भी हम लोग साथ थे। हम तो अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में भी रहे और वह भी कई बार यहां आकर हमको मुख्यमंत्री बनाते रहे। लेकिन यहां पर वर्ष 2005 से जो हम लोगों ने मिलकर काम किया तो हम लोगों ने सभी चीजों को ठीक कर दिया। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हों या फिर महिलाएं हों। सभी के लिए हमलोगों ने काम किया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित में काम होता है। बिहार के लिए वह मदद कर रहे हैं। बिहार में 40 में से 40 सीट हमलोग जीतेंगे। देशभर में चार सौ से ज्यादा सीट हमलोग जीतने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और देश तेजी से आगे बढ़ेगा। जब देश आगे बढ़ेगा तो बिहार भी उसी तेजी से आगे बढ़ता जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीच में हम इधर-उधर भागे हुए थे। तब भी अमित शाह से हमारी बात होती रहती थी। लेकिन अब सब ठीक है और अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। जहां पहले थे, अब वहीं रहेंगे और सभी लोग साथ मिलकर काम करेंगे। कुछ लोग तो बिना मतलब का भाषण देते रहता है। जब आएगा, तो बिना मतलब का भाषण देगा। मुस्लिम लोग को तो हम बता ही दिए हैं कि ये लोग पहले किसी की रक्षा नहीं करता था। लेकिन हम लोगों ने सब कुछ ठीक कर दिया है। पहले लोग शाम में घर से नहीं निकलते थे। लेकिन अब कोई दिक्कत है। अब लड़का-लड़की सब रातभर घूमते रहते हैं। हम लोगों ने आमलोगों के हित में यह सब काम किया है। हिंदू हों, मुस्लिम हों या कोई भी जाति के लोग हों, सबके लिए हमलोगों ने काम किया है। सबके हित में काम किया है, इसलिए सबकी हालत भी पहले से बेहतर हुई है।

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने चौथी बार करेंगे बिहार दौरा, मुंगेर और अररिया में जनसभा की पीएमओ से मिली मंजूरी

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने चौथा बिहार दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार बीजेपी के नेताओं ने इसकी पुष्टि की है। प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी के मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में रैली होगी। इसी दिन पीएम मोदी मुंगेर में जेडीयू प्रत्याशी एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के समर्थन में भी जनसभा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी बिहार में इस महीने तीन रैलियां कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बिहार बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय नेताओं ने पीएम का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया था। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद उनकी रैली फाइनल हो गई है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 21 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 23 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भागलपुर के शारदा पाठशाला मैदान में रैली होनी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया में चुनावी रैली की थी। अब वे 26 अप्रैल को फारबिसगंज और मुंगेर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी के साथ ही अपने सहयोगी दलों को जिताने के लिए भी दनादन रैलियां कर रहे हैं। मुंगेर से जेडीयू के ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, पीएम उनके लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। 

पीएम मोदी की जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पिछली गया और पूर्णिया की चुनावी सभाओं में नीतीश मंच पर नहीं दिखे थे, आरजेडी ने इस पर सवाल भी उठाए थे। हालांकि, नवादा और जमुई में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था।

राजद में शामिल महबूब अली कैसर, तेजस्वी यादव ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

डेस्क : इसबार के लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के दल-बदल करने का सिलसिला जारी है। लोकसभा टिकट की आस लगाए नेताओ को अपनी पार्टी से निराशा हाथ लगने के बाद वे दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है। बिहार में तकरीबन दलों की यही स्थिति है। इसी कड़ी में आज खगड़िया के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर ने दल बदल करते हुए राजद का दामन थाम लिया। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

दरअसल, एनडीए में शामिल पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को इसबार लोकसभा में एक भी सीट नहीं मिली है। जिसके बाद पार्टी में भगदड़ मची। वैशाली से सांसद वीणआ देवी पहले ही लोजपा (आर) का दामन थाम चुकी थी और उन्हें फिर वैशाली से लोकसभा का टिकट भी मिल गया है। हालांकि खगड़िया से राष्ट्रीय लोजपा के सांसद महबूब अली कैसर भी चिराग से मिलने पहुंचे थे और पारस की पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही चिराग की लोजपा (रामविलास) में शामिल हो जाएंगे। लेकिन चिराग पासवान के साथ उनकी बात नहीं बनी।

जिसके बाद आज खगड़िया के सीटिंग एमपी चौधरी महबूब अली कैसर रालोजपा (पारस गुट) छोड़ राजद में शामिल हो गए हैं। इसके लिए वो राजद कार्यालय पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। महबूब अली कैसर के साथ उनके बेटे युसूफ कैसर भी मौजूद हैं। कैसर दो बार खगड़िया से सांसद रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको काफी वोट भी मिले थे, लेकिन 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला।

वहीं, खगड़िया सांसद को राजद में शामिल करवाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महबूब अली कैसर ने संविधान बचाने के हित में और लोकतंत्र बचाने के हित में यह फैसला लिया है। यहां दो खेमा है,एक तलवार बांटने वाला है और एक हमलोग हैं जो कलम बांटने वाले हैं। अब कैसर साहब ने जो निर्णय लिया है उससे बिहार और देश में एक सन्देश गया है।इनके निर्णय से पूरे देश और राज्य में जो निर्णय जाएगा वो देश बचाने के लिए जाएगा।

चिराग पासवान का बड़ा बयान : हुड़दंगियों को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना राजद की संस्कृति, जिस क्षेत्र से महागठबंधन का प्रत्याशी जीता

डेस्क : जमुई में तेजस्वी की सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के विषय में कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर चिराग पासवान की नाराजगी जारी है। 

उस मामले को लेकर चिराग पासवान ने एकबार फिर राजद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हुड़दंगियों को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना राजद की संस्कृति है। जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में जो कुछ हुआ, वह इसे प्रमाणित करता है। इस घटना ने जंगलराज की याद दिला दी। जिस क्षेत्र में महागठबंधन का उम्मीदवार जीता, वहां मां-बहनों-बेटियों व गरीब, वंचित वर्ग के लोगों का रहना असंभव हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि छोटे भाई तेजस्वी से उम्मीद थी कि वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने तेजस्वी को पत्र भी लिखा लेकिन उसका भी संज्ञान नहीं लिया। बड़ी दीदी होने के नाते मीसा भारती से भी उम्मीद थी कि वह इसका विरोध करेंगी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। चिराग ने कहा कि 2019 में जीरो पर आउट होने वालों को इस चुनाव में अपनी वास्तविक ताकत का अहसास हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव : पहले चरण मे मतदान प्रतिशत कम होने के लेकर चुनाव आयोग गंभीर, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिया यह निर्देश

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव बीते शुक्रवार 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बीच हो रहे चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढकर अपनी हिस्सेदारी निभाई। हालांकि इसबार बिहार की 4 सीटों पर कुल 48.23 फीसदी वोट पड़े। जो की वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसद कम है। 

इधर पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, गया (सु.), नवादा एवं जमुई (सु.) में शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान वोटर टर्नआउट (मतदान प्रतिशत) में कमी को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इसकी समीक्षा करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान व बूथ प्रबंधन पर जोर देने का निर्देश दिया है।

बीते शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के जिलों नवादा शेखपुरा व जमुई को छोड़कर शेष सभी छह चरणों के होने वाले चुनाव क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक में आगामी चरणों के चुनाव एवं मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। 

बिहार में जारी प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने सभी जिलों के डीएम को सभी बूथों पर पेयजल की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने एवं धूप से बचाव को लेकर शामियाना लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, दिव्यांगजनों व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से नियमानुसार पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहायता के लिए हरेक बूथ पर व्यवस्था करने को कहा। पुलिस प्रशासन की ओर से एरिया डोमिनेशन एवं सुरक्षा की सख्त व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी।

इस बैठक में सीईओ, बिहार के अतिरिक्त स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर सह अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा व आलोक रंजन घोष, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी व संजय कुमार मिश्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

भीषण गर्मी की चपेट में राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिले, हॉट वेदर जोन में पहुंचा पटना

डेस्क : अप्रैल महीने में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। लगातार सूरज की प्रचंड किरणों के बीच तेज पछुआ के झोंके से राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं। स्थिति यह है कि मौसम के तल्ख तेवर से पटना हॉट वेदर जोन में पहुंच गया है। कूलर की हवाएं राहत नहीं दे रहीं। घर से निकलते ही बदन झुलस रहा है। 

लगातार तापमान के चढ़ने से बीते शनिवार को पटना का पारा इस सीजन में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह शुक्रवार से एक डिग्री अधिक रहा। पटना में हवा की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रतिघंटे तक रही। वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान किया। 

वहीं मौसम विभाग ने आज रविवार को भी तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। पटना सहित प्रदेश के 8 जिलों में रविवार को हीट-वेव (लू) चलने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पछुआ के प्रचंड प्रवाह के बीच लगातार तापमान बढ़ने से पटना सहित राज्य के 20 शहरों में भीषण गर्मी की स्थिति बनने लगी है। 

राजधानी पटना के अलावा शेखपुरा, जमुई और बांका में हीट वेव की स्थिति है। मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। यहां अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन सामान्य से साढ़े चार डिग्री या उससे ऊपर बना रहा।

क्या होता है हॉट वेदर जोन

विशेषज्ञों के मुताबिक लगातार उच्च ताप की स्थिति जिन जगहों पर बनी रहती है वह क्षेत्र हॉट वेदर जोन में आता है। पटना का पारा सामान्य से 4.4 डिग्री ऊपर बना हुआ है। दशमलव एक डिग्री और पारा चढ़ने पर हीट वेव घोषित होगा।

बिहार के चार लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 48.23 प्रतिशत हुई वोटिंग

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक जबकि सामान्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुए। आज पहले चरण के मतदान में औरंगाबाद, गया (सु), नवादा और जमुई (सु) संसदीय सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ था। भीषण गर्मी और लू के बीच बड़ी संख्या में मतदाता कतार में लगकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई।  

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक बिहार की 4 सीटों पर कुल 48.23 फीसदी वोट पड़े हैं। गया में शाम 6 बजे तक 52, औरंगाबाद में 50, नवादा में 41.50 और जमुई में 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 

शाम 6 बजे तक बिहार की इन चारों सीटों पर कुल 48.23 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। जो की वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसद कम है।

समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए की लोजपा(आर) प्रत्याशी ने शांभवी चौधरी किया नामांकन, अपनी जीत का किया दावा

डेस्क : चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी आज समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए की लोजपा (आर) प्रत्याशी बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने अपना नामांकन किया।  

नामांकन करने से पहले शांभवी चौधरी अपने पति के साथ जिले के प्रसिद्ध थानेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान अपनी जीत के लिए शांभवी चौधरी ने भगवान से प्रार्थना की है। 

वहीं पूजा अर्चना करने के बाद शांभवी चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हम 14-15 दिन से फिल्ड में है और भगवान महादेव का आशीर्वाद लेकर नामांकन करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि, वह सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं और सबसे ज्यादा मतों से जीत कर सदन में जाएंगी।

लोकसभा चुनाव : बिहार के चार लोकसभा सीटो पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर के 1 बजे तक सबसे ज्यादा जमुई में 34.25 तो सबसे कम नवादा में 27.24 प्रतिश

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कही से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कार्य सुचारु रुप से चल रहा है।

भीषण गर्मी के बावजूद लोगों के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। सुबह से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि 90 साल के बुजुर्ग से लेकर युवा तक अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे है। जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है।

वहीं चुनाव आयोग द्वारा दोपहर के 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया गया है। जिसके अनुसार जमुई में दोपहर के 1 बजे तक सबसे अधिक 34.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि नवादा में सबसे कम 27.24 प्रतिशत मत पड़े है। वहीं औरंगाबाद में 33.99 प्रतिशत और गया में 30.40 प्रतिशत वोटिंग हुई है।