प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से मंदिर का जीर्णोधार हुआ संभव : हेमंत कुमार राय
निजामाबाद (आजमगढ़ ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुस्लिम पट्टी गांव में तमसा नदी के तट पर बने प्राचीन राम जानकी मंदिर के जीर्णोधार उपरांत गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हवन पूजन के साथ समापन हुआ। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच बैदिक मंत्रों से दिशाएं गूंज उठी।
मंदिर के जीर्णोधार कर्ता सह समारोह के संयोजक हेमंत कुमार राय, संगीता राय और श्रेया राय की उपस्तिथि में यज्ञाचार्य पंडित अभिषेक उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाया गया। श्रीराम जानकी मंदिर के महंत श्री शीतला दास के सानिध्य में पिछले 9 दिनों से मंदिर परिसर में चल रहे शत चंडी यज्ञ में प्रतिदिन गर्गाचार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा राम कथा और रात में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रास लीला और भंडारा आकर्षण का केंद्र रहा। जहां क्षेत्र ही नहीं सुदूर क्षेत्र के लोगों की भी सहभागिता इस महायज्ञ में दिखी।
गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विशाल भंडारा एवं संध्या में श्रेया एंटरटेनमेंट के सौजन्य से भक्तिमय देवी जागरण का आयोजन किया गया है। भक्तिमय जागरण में गायिका ज्योति सिंह और अंशिका सिंह की भक्तिमय प्रस्तुति गीत प्रस्तुत करेंगी ।
इस मौके बॉलीवुड के गीतकार पंछी जालोनवी, संगीतकार विष्णु नारायण, अभिनेत्री रुबीना अख्तर, अभिनेत्री संजना मिश्रा के हाथों श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी भक्ति गीत जय श्री राम गुंजेगा, श्री राम जानकी, जय सिया राम, तेरे दर का पुजारी जगदम्बे और जयकारा मईया शेरावाली का की लॉन्चिंग की जायेगी।
इस मौके पर मंदिर के जीर्णोधार कर्ता और कार्यक्रम के संयोजक श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हेमंत कुमार राय ने बताया की ऐसी मान्यता है की जब प्रभु श्रीराम और माता जानकी शादी के बाद अयोध्या लौट रहे तो उनका पहला पड़ाव यहीं पर था।
उन्होंने बताया की करीब 1 साल पहले मैं जब यहां आया तो यह प्राचीन मंदिर काफी जर्जर स्तिथि में थी। प्रभु श्रीराम की कृपा से मंदिर जीर्णोधार की प्रेरणा मिली, और आज मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो रहा है। उन्होंने बताया की 9 अप्रैल से हीं श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता राय और और उपाध्यक्ष श्रेया राय की अगुआई में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि विधान से पूजा पाठ, राम कथा, शत चंडी यज्ञ और भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है। सारा कार्यक्रम श्रेया फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर आस्था पाण्डेय, शालिनी त्रिपाठी, मुमताज अहमद, आलोक वर्मा, गौरव यादव, बिक्रम चक्रवर्ती, डी तात्या, पी महेश्वर, जमील अहमद, विशाल सरोज, ए के तिवारी, ब्रजेश कुमार, राजेश सिंह, अवधेश कुमार, नमित सिंह, कुलदीप सिंह, बीरेंद्र दुबे, नाना जी घंटा, मंजीत सिंह, विवेक यादव बबन डे इत्यादि मौजूद थे।
Apr 19 2024, 19:35