आजमगढ़: बेरोजगारी का असली कारण जनसंख्या नहीं पूंजीवादी व्यवस्था
के एम उपाध्याय , निजामाबाद ( आजमगढ़) । बुधवार को जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ अपनी जमीन मकान बचाने के लिए 551वें दिन भी धरना जारी रहा।
धरने में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में नारे लगाए।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से पत्रकार संतोष कुशवाहा द्वारा जब बेरोजगारी पर सवाल पूछा गया तो इनका जवाब रहा कि ' जनता जनसंख्या बढ़ा रही है तो बेरोजगारी बढ़ रही है ।उसे रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं सरकार कर रही है और जब नियम कानून लेकर आना चाहते हैं कि कम बच्चा पैदा करें यानी दो ही बच्चा पैदा करो तो बेरोजगार जनता और बेरोजगार पैदा क्यों कर रही है ? खुद अपना पेट पालना नहीं हो रहा है तो जनता आठ आठ बेरोजगार क्यों पैदा कर रही है?मोदी जी ने तो रोक दिया है एक भी बच्चा क्या मोदी योगी जी पैदा किया? योगी मोदी तो बेरोजगारी रोक दिए तो बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है?
बेरोजगारी पर ऊल-जुलूल ,अनर्गल ,घटिया जवाब देने वाले पूर्व सांसद के बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नहीं लेता यह अलग विषय है । लेकिन हम दो हमारे दो की बात आज से नहीं कई सालों से है। निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे अभिनेता खुद अपने गिरेबान में क्या झांकेंगे क्योंकि इन सभी के दो से ज्यादा बच्चे हैं और कई मामले में तो यह आया की बच्चियों ही हो रही थी पुत्र मोह में आकर बार-बार बच्चा पैदा किये और इसलिए इनके दो से ज्यादा बच्चे हुए। ऐसे लोगों को तो बिल्कुल भी शोभा नहीं देता ।जनसंख्या वृद्धि पर बात करने के बजाय बेरोजगारी का जवाब देना चाहिए लेकिन बेरोजगारी पर इनके पास जवाब नहीं है। जिस भारतीय समाज में बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है , जश्न मनाया जाता है वहां निरहुआ का बयान निहायत ही घटिया और संवेदनहीन है। ऊपर से यह कहना कि मोदी-योगी तो बच्चा पैदा नहीं कर रहे है ,मानो कि बच्चा पैदा करना बहुत ही गुनाह है। ऐसी बातें करने से बाज आना चाहिए।
यदि बेरोजगारी का कारण जनसंख्या होती तो उन देशों में जहां जनसंख्या नहीं बढ़ रही है बल्कि घट रही है वहां बेरोजगारी नहीं बढ़नी चाहिए ।ओ.इ.सी.डी. संगठन में शामिल 23 विकसित देशों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जबकि इन देशों की जनसंख्या या तो स्थिर है या घट रही है। फ्रांस में जनसंख्या इस तरह से घट रही है कि वहां की सरकार ने एक से अधिक बच्चा पैदा करने पर इनाम रखा है, परंतु वहां भी बेरोजगारी बढ़ रही है। निरहुआ ! जिस देश में बेरोजगारों की संख्या बाल मजदूरों की संख्या के लगभग बराबर है ऐसे देश में बेरोजगारी का कारण जनसंख्या को बताना देशवासियों के साथ क्रूर धोखाधड़ी करना है। देश के धोखेबाज तथा कथित राजनेता राष्ट्र की भावी पीढ़ी के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ खिलवाड़ करते हुए अडानी-अंबानी जैसे रक्त पिपासु ,मुनाफाखोर कॉरपोरेट या पूंजीवादी घरानों की सेवा कर रहे हैं ।उन्हें सीधे साफ शब्दों में बताने में शर्म आती है कि बेरोजगारी का असली कारण है- पूंजीवादी व्यवस्था।
वक्ताओं में रामनयन यादव ,दुखहरन राम, राजेश आजाद,सूबेदार यादव, टेकई राम, हरिहर प्रेम ,नारायण राहुल, अजीत , निर्मल,फिरोज ,फूलमती ,सुशीला , सुनीता आदि ने संबोधन किया। अध्यक्षता फूलमती और संचालन रामनयन यादव ने किया।
Apr 17 2024, 19:15