आजमगढ़:-सैयद तकिब अहमद पहले प्रयास में बने आइएएस, करेंगे देश सेवा
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी सैयद तालिब अहमद पुत्र जफर अब्बास ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है।तालिब की इस सफलता से घर परिवार के साथ गांव के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्राराभिक शिक्षा महाराष्ट्र में हुई है।
उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग किया बीटेक आईटी की डिग्री हासिल करने के बाद से ही वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गया था।इसके लिए मुंबई में रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और चाचा को देते हुए सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्रेरणा से ही वह पहले ही प्रयास में सफल हो सका।
सिविल सेवा में चयन होने पर गांव के अली कौसर,मुंसी रज़ा,इब्ने हसन मुहम्मद सादिक,अनवर अहमद शमीम हैदर,ज़फ़र अब्बास, जाफर रज़ा,मास्टर नजमी,कायम रज़ा,प्रधान पति सभाजीत, उमाकांत पाठक,राम अचल मौर्य, हीरा जायसवाल,राजनाथ चौहान, हरि यादव चंदवा,दयाराम यादव, अवध यादव आदि ने बधाई दी है।
Apr 17 2024, 18:51