आजमगढ़::रामनवमी के पावन पर्व पर विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाया गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भगवा ध्वज ।
बुधवार को रामनवमी के अवसरपर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज़मगढ़ नगर के प्रमुख मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाकर मनाया गया श्री रामोत्सव कार्यक्रम।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिधारी के हाईडील स्थित बजरंग बली के मंदिर से करते हुए शंकर जी की मूर्ति, सिधारी पुराना पुल, रैदोपुर, सिविल लाइन, रोडवेज, नगरपालिका, मातबरगंज, बडादेव, चौक,पुरानी कोतवाली, मुकेरीगंज,बिलरिया की चुंगी, ब्रह्मस्थान, पाण्डेय बाजार स्थित मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाते हुए बड़ा गणेश मंदिर पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर विहिप द्वारा नगर के प्रमुख देवस्थलो पर भगवा ध्वज लगा कर कार्यकर्ताओं द्वारा रामोत्सव मनाया जाता है ।
अबकी बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहली रामनवमी है और यह दिन हिन्दू समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उत्साहवर्धक है।
इस अवसर पर प्रान्त संयोजक गोरक्षा गौरव रघुवंशी, विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, जिला संयोजक उत्कर्ष, बजरंगल विद्यार्थि सम्पर्क प्रमुख अंकुर गुप्ता, नगर संयोजक हिमांशु राज, राजेश्वर, दुर्गेश वर्मा, सुधांशु जायसवाल, एवं शिवम समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Apr 17 2024, 13:38