आजमगढ़::अभिभावक संघ प्रांतीय महासचिव ने समस्त स्कूलों का समय परिवर्तन के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। जनपद के समस्त स्कूलों का समय प्रातः 7ः30 से 12ः30 तक या 08 से अपराह्न 01 तक निर्धारित करने को उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ, आजमगढ़ का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय महासचिव गोविन्द दुबे के नेतृत्व में मंगलवार को डीएम से मिला।
इस दौरान महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना काल के महामारी के दौरान विद्यालय अत्यधिक बन्द हुए थे जिसके कारण तत्कालीन महानिदेशक द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण किए जाने के लिए अस्थायी रूप से शैक्षणिक समय बढ़ाया गया था।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विभाग द्वारा आज भी पूर्व के उसी आदेश के अनुरूप शिक्षण संस्थाओं को संचालित कराया जा रहा है जबकि वह आदेश अस्थायी और कोरोना काल के दृष्टिगत ही थे। पूर्व के आदेश पालन कराए जाने से वर्तमान में बच्चों को अवकाश ढ़ाई बजे दोपहर में हो रहा है। दोपहर की तपती धूप और तापमान पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसे में महासंघ ने पत्रक देकर स्कूलों का समय प्रातः 7ः30 से 12ः30 तक या 08 से अपराह्न 01 तक निर्धारित करने की मांग किया है। मासूम बच्चों को ध्यान में रखते हुए शीध्र ही महासंघ की मांग पर कार्यवाही किया जाए।
उधर, महासंघ के प्रांतीय महासचिव गोविन्द दूबे ने कहाकि अभिभावक और विद्यार्थियों से जुड़े प्रत्येक मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन हर बार महासंघ को जिला प्रशासन को जगाना पड़ता है। असहनीय असामान्य तापमान को ध्यान में रखते हुए अगर शीध्र कार्यवाही नहीं की गई तो हम मुख्यमंत्री से लगायत बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के सचिव से भी हस्तक्षेप की मांग करेंगे। अगर इसके बावजूद उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम मुखर होने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर भानू सिंह, देवनाथ सिंह, अजय कुमार राय, आलोक कुमार पाठक, झब्बू पांडेय, राजू सोनकर, अनिल तिवारी, गणेश पाठक, जगपाल चौरसिया आदि मौजूद रहे।
Apr 16 2024, 19:28