आजमगढ़:-युवक का ISRO में हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर
विनोद राजभर,अतरौलिया(आजमगढ़)। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के चत्तुरपुर खास गांव निवासी रवि यादव का ISRO में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है। इससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गांव के लोगों ने रवि यादव के घर पहुंचकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव में खुशियां मनाई।
बता दें कि रवि के पिता इंद्रजीत यादव किसान हैं। इंद्रजीत यादव के तीन लड़के हैं। जिनमें रवि दूसरे नंबर पर हैं। रवि के बड़े भाई प्राइवेट जॉब करते हैं और छोटे भाई अभी तैयारी कर रहे हैं। रवि की प्राथमिक शिक्षा लोदी किसान इंटर कॉलेज और माध्यमिक शिक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय थिरईपट्टी से हुई।
रवि ने लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर से हाईस्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद ओम कृष्ण कोचिंग सेंटर से इन्होंने पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की और एंट्रेंस एग्जाम दिया जिसमें इन्हें सफलता मिली। तत्पश्चात इन्होंने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अकबरपुर अंबेडकरनगर से पॉलिटेक्निक किया। इसके बाद ISRO की वैकेंसी 2020 में आई।
2023 जून में इन्होंने इसमें परीक्षा दिया। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 15 अप्रैल 2024 को रवि का चयन इसरो में हो गया। रवि के परिजन एडवोकेट रणजीत यादव, जगदीश यादव प्रवक्ता नवोदय विद्यालय, चंद्रपाल यादव, अरुण यादव ने रवि को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर खुशियां मनाई। रवि के पिता इंद्रजीत यादव ने बताया कि वह कड़ी मेहनत करके अपने पुत्र रवि को इलाहाबाद भेज कर तैयारी करवाये जिसका परिणाम आज उन्हें मिला। रवि के पिता के चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें कि पूरे भारत में ISRO द्वारा सिर्फ एक सीट के लिए यह वैकेंसी जारी की गई थी जिसमें रवि का चयन हुआ है। रवि का इसरो में चयन होने से आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से ओम प्रकाश यादव प्रबंधक ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल, रामजी यादव, लालजी यादव, हरेंद्र यादव, विजय यादव, अरविंद यादव, अजीत यादव, विनय, संदीप, आशुतोष, दीपक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Apr 16 2024, 18:49