आजमगढ़:-युवक का ISRO में हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर

विनोद राजभर,अतरौलिया(आजमगढ़)। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के चत्तुरपुर खास गांव निवासी रवि यादव का ISRO में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है। इससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गांव के लोगों ने रवि यादव के घर पहुंचकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव में खुशियां मनाई।

बता दें कि रवि के पिता इंद्रजीत यादव किसान हैं। इंद्रजीत यादव के तीन लड़के हैं। जिनमें रवि दूसरे नंबर पर हैं। रवि के बड़े भाई प्राइवेट जॉब करते हैं और छोटे भाई अभी तैयारी कर रहे हैं। रवि की प्राथमिक शिक्षा लोदी किसान इंटर कॉलेज और माध्यमिक शिक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय थिरईपट्टी से हुई।

रवि ने लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर से हाईस्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद ओम कृष्ण कोचिंग सेंटर से इन्होंने पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की और एंट्रेंस एग्जाम दिया जिसमें इन्हें सफलता मिली। तत्पश्चात इन्होंने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अकबरपुर अंबेडकरनगर से पॉलिटेक्निक किया। इसके बाद ISRO की वैकेंसी 2020 में आई।

2023 जून में इन्होंने इसमें परीक्षा दिया। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 15 अप्रैल 2024 को रवि का चयन इसरो में हो गया। रवि के परिजन एडवोकेट रणजीत यादव, जगदीश यादव प्रवक्ता नवोदय विद्यालय, चंद्रपाल यादव, अरुण यादव ने रवि को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर खुशियां मनाई। रवि के पिता इंद्रजीत यादव ने बताया कि वह कड़ी मेहनत करके अपने पुत्र रवि को इलाहाबाद भेज कर तैयारी करवाये जिसका परिणाम आज उन्हें मिला। रवि के पिता के चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें कि पूरे भारत में ISRO द्वारा सिर्फ एक सीट के लिए यह वैकेंसी जारी की गई थी जिसमें रवि का चयन हुआ है। रवि का इसरो में चयन होने से आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से ओम प्रकाश यादव प्रबंधक ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल, रामजी यादव, लालजी यादव, हरेंद्र यादव, विजय यादव, अरविंद यादव, अजीत यादव, विनय, संदीप, आशुतोष, दीपक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने थामा भाजपा का दामन, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

डॉ एस के यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के नंदाव जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिलाई भाजपा का सदस्यता।

आदित्य यादव जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के कार्य से प्रभावित हो कर भाजपा ज्वाइन किया हूं। इससे लालगंज लोकसभा में भाजपा को अच्छा परिणाम और दिशा मिलेगा। जिससे कि वर्तमान लोकसभा को देखते हुए कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश पैदा करने वाले आदित्य यादव ने आज भाजपा का दामन थामे वाले में आदित्य यादव हैं ।

क्षेत्र में अलग पहचान बनाकर के सबका मान और सम्मान करते हैं । छोटे बड़े और बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करते चले आए हैं ।इससे लोकसभा में युवाओं को जुट करने में और युवाओं को मतदान में अहम भूमिका निभाने का कार्य आदित्य यादव करते हैं ।जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि मैं निष्ठा पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में काम करूंगा और सांसद जी के दिशा- निर्देश में ईमानदारी पूर्वक काम को करूंगा और 2024 में मोदी सरकार बनाऊंगा ।और प्रभु श्री राम जी के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, बृजेश यादव ,सुनील यादव, सत्यम यादव ,राजेश यादव, रामानुज यादव ,सौरभ यादव, सूरज यादव ,दया राजभर ,दिलीप विश्वकर्मा ,राजेंद्र विश्वकर्मा ,शिवानंद राजभर, दिनेश यादव ,पंकज सिंह, अवनीश सिंह ,नीरज यादव आदि कार्यकर्ता के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए।

आजमगढ़:-ग्राम प्रधान के घर सहित दो घरों को चोरों ने खंगाला, सूचना पर रात में ही पुलिस ने दी दबिश

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव स्थित बरबसपुर में सोमवार की मध्य रात्रि में चोरों ने ग्राम प्रधान नंदाव चंदा देवी पत्नी दिनेश कुमार सरोज व अनिकेत पुत्र रामचंदर यादव के घरों को चोरों ने आलमारी बाक्स तोड़कर 2 लाख से ऊपर का माल व नगदी समेट ले गए ।

बता दें कि सोमवार की मध्य रात्रि में चोरों ने पहले अनिकेत पुत्र रामचंदर के घर में छत के रास्ते से अंदर दाखिल होकर घर में रखें आलमारी से एक जोडी़ पायल तीन नथुनी सोने की लाकेट कान की बाली सहित घर में रखा लगभग 3000 नगदी चोरों के हाथ लग गई और इस दौरान घर में सो रहे अनिकेत की नींद खुली तो खटपट की आवाज हो रही थी जैसे ही चोरों को सुगबुगाहट होने लगी वो जरा भी देर ना करते हुए वहां से भाग निकले इसके बाद रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

रात ही में पुलिस पहुंची इस दौरान वहां से करीब छः सौ मीटर दूरी पर ग्राम प्रधान चंदा देवी पत्नी दिनेश के घर में भी चोरों ने हाथ सफा किया जिसमें बैग में रखा दो थान गहने व बच्चों के स्कूली बैग को उठा ले गए वहीं पर ग्राम प्रधान चंदा देवी के पति दिनेश कुमार सरोज सीआरपीएफ के जवान हैं जो कि इस समय नांदेड़ महाराष्ट्र में ड्यूटी के दौरान छुट्टी लेकर 2 अप्रैल को घर पर आए थे दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि घर में सामानों के साथ करीब 2 लाख नगदी भी रखी गई थी जिस पर चोरों ने अपना निशाना बनाया सूचना पर पुलिस रात ही में सक्रिय हुई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

वहीं पर मौके पर डाग स्क्वाड फैटम के साथ पहुंची टीम व फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी दोनों घरों का चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कुछ चोरों के सबूत नहीं लगे वहीं पर थाना सरायमीर के इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित पक्षो से पूछताछ कर जानकारी ली उन्होंने बताया कि छानबीन चल रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा समाचार लिखी जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

आजमगढ़:-भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का केक काटकर मनाया गया जन्म दिन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल आजमगढ़ में मरीजों में फल वितरण किया गया जो लालगंज जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में लालगंज युवा मोर्चा की टीम द्वारा उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटा गया जिसमें जिले के यशस्वी ज़िला अध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और ज़िला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ कृष्ण पाल उपस्थित रहें।

और मरीजों को फल वितरण कर रक्तदान कर यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।इस अवसर पर प्रद्युम्न मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, सुखेंद्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

आजमगढ़:-तीन बार बीडीसी , चौथी बार हाजीपुर के प्रधान एवं शिक्षक का निधन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ )। पवई विकास खण्ड के हाजीपुर गांव के वर्तमान प्रधान एवं जनता इंटर कालेज माहुल के शिक्षक चौधरी अनिल सिंह यादव का रविवार की रात ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक को लहर दौड़ गयी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा । उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया। मौत की खबर सुनकर माहुल,अम्बारी के शिक्षण संस्थान बन्द रहे ।

चौधरी अनिल सिंह यादव जनता इंटर कालेज माहुल में शिक्षक के पद पर तैनात थे। कुछ साल तक उन्हें प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी भी मिली थी। इसके साथ ही वे जनता इंटर कालेज अंबारी की प्रबन्ध समिति के सदस्य भी थे। अपनी लोकप्रियता के चलते अपने गांव हाजीपुर गांव से 3 बार बीडीसी भी रहे। वर्तमान समय में वे हाजीपुर गांव के चौथी बार प्रधान चुने गए थे। पवई ब्लाक के प्रमुख पद का चुनाव 2000 में लड़े थे। उन्हें एक वोट से हार का मुंह देखना पड़ा था।

वे अपने पीछे 2 पुत्र और 3 पुत्रियां छोड़ गए हैं। बड़े बेटे की शादी हो गयी है। अभी एक बेटे और 3 बेटियों की शादी नहीं हुई है।

शिक्षक चौधरी अनिल के निधन पर जनता इंटर कालेज माहुल ,जनता इंटर कालेज अम्बारी एवं यदुवंश शिक्षण संस्थान अम्बारी में शोक सभा आयोजित कर कालेज को बंद कर दिया गया । वही चौधरी अनिल यादव के निधन की जानकारी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के छोटे पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव ने चौधरी अनिल की पत्नी उषा यादव ,बड़े पुत्र अभिषेक यादव ,बांकेलाल यादव एवं परिवार जनों को सांत्वना दिया । इस अवसर पर परशुराम यादव ,डॉ संदीप यादव,रिजवान अहमद ,नीरज यादव ,अवतार ,रिंकू, विमल यादव, संजय यादव आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:-एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 40वर्षीय वेंडर की मृत्यू

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया गाँव के पास आज़मगढ़ से शाहगंज जा रही मुजफ्फपुर - सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से रेल वेंडर की मृत्यु हो गयी । इसकी सूचना रेलवे की मेमो द्वारा सूचना पाकर मौके पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस पहुँच गयी । शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मुजफ्फपुर - सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर का काम करने वाले संजीत मिश्रा 40 वर्ष पुत्र लक्ष्मी मिश्रा ,निवासी शादीपुर ,थाना गोरिया कोठी , जिला सिवान ,बिहार का रहने वाला है । यह एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर का काम करता था । शनिवार की रात आजमगढ़ के रास्ते जाने वाली साप्ताहिक मुजफ्फपुर - सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में वेंडर काम करने वाले संजीत मिश्रा किन्ही कारणों से ट्रेन से गिर गए । जिससे इनकी मौत हो गयी ।

रेलवे के की मैन ने रेलवे अधीक्षक खुरासन रोड को दी खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा इसकी सूचना फूलपुर थाने को सूचना भेजवाई मेमो द्वारा सूचना पाकर फूलपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी ।मृतक की जेब से मिली मोबाइल द्वारा उसके पुत्र साहिल मिश्रा से बात होने पर मृतक की पहचान हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है इस घटना के बारे परिजनो को सूचित कर दिया गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

आजमगढ़: निजामाबाद में पत्रकारों ने जयंती पर हरिऔध के मूर्ति पर किया माल्यार्पण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद कस्बा स्थित कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध कि प्रतिमा पर 15 अप्रैल पर उनके जयंती के अवसर पर पत्रकारों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया है। और वही भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पत्रकारों ने हिंदी खडी बोली के जनक कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी कृतियों पर चर्चा करते हुए हिन्दी साहित्य में उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान पर चर्चा कर उसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि हरिऔध जी ने वैदेही वनवास रसकलस चुभते चौपदे चोखे चौपदे अधखिला फूल पारिजात ठेठ हिन्दी का ठाठ आदि रचनाओं के द्वारा समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है।इस महान बिभूति के नाम पर जनपद में कुछ विशेष शेष देखने को नहीं मिलता है ।हरिऔध जी का पैतृक आवास भी खंडहर में तब्दील पड़ा है। बाईपास तिराहे पर लगी मूर्ति भी उपेक्षा का शिकार है। जबकि ऐसी धरोहरों को सुरक्षित कर यहां पर पुस्तकालय आदि का निर्माण होना चाहिए। जिससे कि प्रेरणा लेकर देश की युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सके।

इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, डॉक्टर शाहनवाज खान, विजय कुमार सोनकर ,शाह आलम फराही, मोहम्मद सादिक ,आज़म खान ,रवी पाठक ,धीरज तिवारी, सर्वेश तिवारी, अबुजर आज़मी, रंजीत चौहान ,जयहिंद यादव , अजय कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने मतदान बूथों का निरीक्षण किया। तथा मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन एलर्ट है। मतदान के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रहा है। फास्ट टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

वहीं प्रशासन मतदान केन्द्रों पर विजली, पानी, शौचालय, विकलांगो के लिए रैम्प आदि सुविधाओं को पुख्ता इंतजाम कर रहा है। कहीं कोई कमी न रह जाए पूरा प्रयास कर रहा है।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने निजामाबाद विधान में पड़ने वाले न्याऊज बूथ का निरीक्षण किया। तथा मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

आजमगढ़: अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर पुलिस ने करियाबर गांव के पास से अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 01 व्यक्ति अवैध तमन्चा कारतूस के साथ सेमरी से करियाबर की तरफ आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 राजेन्द्र मय हमराह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय करियावर से अभियुक्त अबुसाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम नैपुरा को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर का बरामद हुआ।साथ समय करीब 19.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

आजमगढ़: धूमधाम से से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। अम्बेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर अनुयायियों ने पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच धम्म जूलूस निकाला और जगह - जगह अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

अम्बेडकर जयंती पर धूम रही। प्रातः अनुयायी घरों से निकल कर अपने हाथों में पंचशील का झंडा गमझा , वस्त्र धारण कर जूलूस के शक्ल में विभिन्न मार्गों से होकर चल रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच जय भीम आदि के नारे से दिशाएं गूंज रही थी। लोगों ने अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जगह - जगह अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा धम्म बंधुओं के लिए जलपान और भोजन दान की व्यवस्था की गयी थी। बुद्ध ज्योति संघ द्वारा अम्बेडकर पार्क आतापुर में अम्बेडकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया । लोग एक दूसरे को फूल भेंट कर जन्म दिन की हार्दिक बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जाति - पाति, छुआ - छूत, ढोंग पांखड आडम्बर के प्रबल विरोधी व समतामूलक समाज को पक्षधर थे। उन्होंने देश को संविधान देकर शोषित, वंचित, पीड़ित समाज को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर महान चिंतक व समाज सुधारक थे।

उन्होंने ने समाज में काफी भेदभाव पूर्ण व्यवहार झेलना पड़ा। भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अविस्मरणीय है। उन्होंने सदैव देश की एकता आखण्ता के लिए संघर्ष किया।

इस अवसर पर बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, बहादुर बौद्ध,राज भवन, छोटेलाल, शेर बहादुर त्यागी, रामबली बौद्ध,लौहर यादव, अमृत लाल, लाल चंद , दुर्ग विजय, फौजदार, हरिलाल, नन्दलाल, वार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।