आजमगढ़:-ग्राम प्रधान के घर सहित दो घरों को चोरों ने खंगाला, सूचना पर रात में ही पुलिस ने दी दबिश
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव स्थित बरबसपुर में सोमवार की मध्य रात्रि में चोरों ने ग्राम प्रधान नंदाव चंदा देवी पत्नी दिनेश कुमार सरोज व अनिकेत पुत्र रामचंदर यादव के घरों को चोरों ने आलमारी बाक्स तोड़कर 2 लाख से ऊपर का माल व नगदी समेट ले गए ।
बता दें कि सोमवार की मध्य रात्रि में चोरों ने पहले अनिकेत पुत्र रामचंदर के घर में छत के रास्ते से अंदर दाखिल होकर घर में रखें आलमारी से एक जोडी़ पायल तीन नथुनी सोने की लाकेट कान की बाली सहित घर में रखा लगभग 3000 नगदी चोरों के हाथ लग गई और इस दौरान घर में सो रहे अनिकेत की नींद खुली तो खटपट की आवाज हो रही थी जैसे ही चोरों को सुगबुगाहट होने लगी वो जरा भी देर ना करते हुए वहां से भाग निकले इसके बाद रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
रात ही में पुलिस पहुंची इस दौरान वहां से करीब छः सौ मीटर दूरी पर ग्राम प्रधान चंदा देवी पत्नी दिनेश के घर में भी चोरों ने हाथ सफा किया जिसमें बैग में रखा दो थान गहने व बच्चों के स्कूली बैग को उठा ले गए वहीं पर ग्राम प्रधान चंदा देवी के पति दिनेश कुमार सरोज सीआरपीएफ के जवान हैं जो कि इस समय नांदेड़ महाराष्ट्र में ड्यूटी के दौरान छुट्टी लेकर 2 अप्रैल को घर पर आए थे दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि घर में सामानों के साथ करीब 2 लाख नगदी भी रखी गई थी जिस पर चोरों ने अपना निशाना बनाया सूचना पर पुलिस रात ही में सक्रिय हुई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
वहीं पर मौके पर डाग स्क्वाड फैटम के साथ पहुंची टीम व फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी दोनों घरों का चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कुछ चोरों के सबूत नहीं लगे वहीं पर थाना सरायमीर के इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित पक्षो से पूछताछ कर जानकारी ली उन्होंने बताया कि छानबीन चल रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा समाचार लिखी जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
Apr 16 2024, 18:46