ATM के AC में शॉट सर्किट से लगी आग सूझ बूझ से आग पर पाया गया काबू*

मुजफ्फरपुर : जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ABC टॉवर के SBI ATM के AC में काम करने के दौरान आग लग गई। ATM के AC में शॉट सर्किट से लगी आग सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया। यह घटना उस वक्त घटी जब ATM के अंदर AC का मिस्त्री काम कर रहा था। उसी दौरान शॉट सर्किट हुआ और आग लग गयी उस दौरान ATM के मिस्त्री के साथ ATM का गार्ड भी वहाँ मौजूद था। ATM वाला रूम धुंआ धुंआ होने लगा। फिर ATM मरम्मत करने वाला मेकैनिक ने सबसे पहले बिजली के मेन स्विच को ऑफ किया। फिर चाय वाले के पास से बाल्टी का पानी लिया उससे आग फैलने से रोका गया। फिर धीरे धीरे पूरे आग पर काबू पाकर मौके पर मौजूद मिस्त्री और एटीएम के गार्ड ने राहत की सांस ली। हालाकि इस घटना के दौरान किसी प्रकार को कोई क्षति नही हुआ और एटीएम सुरक्षित काम भी कर रहा है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर के विकास को संवारने के लिए जनता का सहयोग लेंगे,डॉक्टर राज भूषण निषाद


आज कैरियर मेकर, कलमबाग रोड,मुजफ्फरपुर के परिसर में ब्रह्मर्षियो की बैठक भाजपा प्रत्यासी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के साथ हुई।

बैठक में 100 से अधिक लोग उपस्थित थे।डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के अलावा ब्रम्हर्षि विकास संगठन, मुजफ्फरपुर के संरक्षक श्री सी पी सिंह जी, अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह,महासचिव श्री सुनील कुमार,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, भाजपा लोकसभा प्रभारी श्री रत्नेश प्रसाद सिंह मंच पर विराजमान थे।

श्री उपेंद्र कुमार,संचालक,कैरियर मेकर ने शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया,अमित कुमार,मीडिया प्रभारी सह युवा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल ने माला से स्वागत किया।

सभा को संचालित करते हुए ,महासचिव श्री सुनील कुमार ने ब्रह्मर्षियो के समस्यायों, उपेक्षाओं,अवश्यकताओ से प्रत्यासी को अवगत कराया।

_ सर्व प्रथम विगत वर्षो में सांसद और उनके पिता के द्वारा मुजफ्फरपुर के विकास को शून्य पर पहुंचाने, ब्रह्मर्षियो के प्रति नकारात्मक विचार और कार्य,संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए वर्तमान प्रत्यासी शंकाओं का समाधान के साथ अपेक्षाओं पर कितना उतरेंगे ,का प्रश्न किया गया।

_ भाजपा सरकार में आने पर 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी देशवासियों को बिना आय,जाति का ध्यान रखते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनवायेगी ।ऐसी घोषणा संकल्फ पत्र में आया है।

प्रत्यासी से अनुरोध किया गया कि एक्सीडेंट वाले सभी मामले को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले।और सभी हॉस्पिटल अनिवार्य रूप से चिकित्सा करे जिसका भुगतान,सरकार करे।

__ E w s को और विस्तृत रूप दिया जाए।

___ कोऑपरेटिव खेती, कैश क्रॉप खेती को बढ़ावा दिया जाए।मनरेगा को खेती से भी जोड़ा जाए।

__ रोजगार पड़क शिक्षा को सस्ता और सुलभ किया जाए।

_ मंत्रालय,विभागो के गैर जवाबदेह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित करवाई किया जाए।

_ जाति गत भेदभाव करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर उपयुक्त करवाई का प्रावधान बने।

_ वरिष्ठ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाया जाए।

प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद ने सभी ब्रह्मर्षियो को आश्वस्त किया की कोई भेद भाव नही होगा।जिस दिन भेदभाव का आरोप लगेगा मैं त्याग पत्र दे दूंगा।

मुजफ्फरपुर की माटी ही मेरी माटी है।देश मेरी मां है।मुजफ्फरपुर के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हुए,आप सबका सहयोग मिले तो।संकल्प लेता हू कि मुजफ्फरपुर की प्रतिष्ठा पुनर स्थापित करूंगा।

सनातन की रक्षा करूंगा,मानवता महत्वपूर्ण होगा,जाति नही।

यह देश सभी का है,सभी का सामान अधिकार है,और सबको साथ लेकर ही चलूंगा।

श्री सी पी सिंह ने जो उनके गृह क्षेत्र में कार्य किया है,उनके बेदाग चरित्र ,कृतृत्व,और सेवा पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्री नर्मदेश्वर प्र सिंह ने कहा कि आदरणीय जोर्ज साहेब के बाद इतना सरल,पढ़ा लिखा, मानवतावादी, विकास पुरुष ,उम्मीदवार के रूप में पहली बार मुजफ्फरपुर को मिला है।

सभी ने एक स्वर में जीत कि शुभकामना दिया।

भाग लेनेवाले में प्रमुख रूप से श्री हरी राम मिश्रा,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,श्री दयाशंकर प्र सिंह उर्फ कुंवर जी,डॉक्टर राजेश कुमार_सर्जन,श्री के के चौधरी,भारत विकास परिषद _ प्रसिद्ध चार्टर अकाउंटेंट,,डॉक्टर नवनीत शांडिल्य,फिजियोथेरेपी,श्रीमती कोमल सिंह,महामंत्री,महिला मंच,भाजपा,श्री महेश प्र सिंह,श्री प्रसून कुमार,श्री राजीव कुमार, इत्यादि प्रमुख थे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक समाहरणालय सभागार में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अभियंताओं को अपने-अपने विभाग के कार्य में तेजी लाने तथा प्राक्कलन के अनुरूप सभी कार्य का निष्पादन पूरी जवाबदेही एवं गुणवत्ता से ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। 

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, बिजली ,राष्ट्रीय उच्च पथ, भवन निर्माण, पुल निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, एलएईओ, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल आदि की योजनाओं की समीक्षा की गई। 

ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने मुरौल अंचल के अंतर्गत मौजा बसंतपुर बखरी तथा मीनापुर अंचल के अंतर्गत मौजा माधोपुर बंसवन सहित भू अर्जन के अन्य मामलों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते हुए कैंप मोड में भुगतान की कार्रवाई पूरा करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया। साथ ही मोतीपुर बरूराज पथ,राजेपुर करचोलिया पथ, मीनापुर टेंगराहा पथ, अखाड़ा घाट जीरो माइल सड़क , गरहां- हथौड़ी पथ में पुल के एप्रोच पथ का निर्माण आदि में भूमि से संबंधित अथवा अन्य मामलों का निपटारा करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके लिए एसडीओ डीसीएलआर से समन्वय स्थापित कर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य में प्रगति लायेंगे।

पथ निर्माण विभाग अंतर्गत पथ प्रमंडल एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता बैठक से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाए गए । निर्वाचन कार्य की जवाबदेही एवं सरकारी कार्य की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण करने तथा वेतन स्थगित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अनाधिकृत अधिकारी अथवा कर्मी बैठक में भाग नहीं लेंगे।

उन्होंने ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती कार्य के प्रति संवेदनशील होने तथा तय समय सीमा में ही निर्माण/ मरम्मती का कार्य पूरा करने का निर्देश अभियंताओं को दिया।

भगवानपुर में नाला की मरम्मती का कार्य पूरा करने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद साइट इंजीनियर को परियोजना निदेशक से बात करने एवं अति शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में साइट इंजीनियर ने परियोजना निदेशक से बात कर अप्रैल माह में ही मरम्मती का कार्य पूरा कर लेने हेतु आश्वस्त 

किया।

बुडको द्वारा बीबीगंज में नाला निर्माण कार्य को तीव्र गति से प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने हेतु माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया।

इंडियन ऑयल के अधिकारी ने बीछे हुए एलपीजी पाइपलाइन के पास कुछ जगहों पर बिजली का पोल होने की शिकायत की तथा सुरक्षा मानक के दृष्टिकोण से अनुचित बताया । साथ ही जिलाधिकारी से हटवाने का अनुरोध किया । जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानक की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता आपदा से समन्वय स्थापित कर निष्पादन का निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना के लिए जल संसाधन एवं रेलवे के उच्च स्तर पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है। शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंतागण मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर की डॉ० जाह्नवी ने जिले के साथ-साथ बिहार का बढ़ाया मान, "तारे जमीन पर" अवार्ड से हुई सम्मानित

मुजफ्फरपुर :- जिले के कटरा प्रखंड अंतर्गत अम्मा गांव निवासी समाजसेवी डॉ० संतोष कुमार व अर्चना की पुत्री तथा वैश्विक लैंगिक समानता कार्यकर्ता डॉ० जाह्नवी को पुणे स्थित आचार्य अंतरे ऑडिटोरियम मे "तारे जमीन पर" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें समाजसेवा व फैशन क्षेत्र मे यह अवार्ड भारत के प्रथम पैरालम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट व अब तक 476 मेडल जीत चुके पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर के हाथों प्राप्त हुआ। जिनकी जीवनी पर अभिनेता कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म "चंदू चैम्पियन" भी बन रही है। 

वहीं सम्मान समारोह मे नदिया के पार फिल्म फेम व महाभारत मे देवकी के रोल से चर्चित कलाकार शीला डेविड शर्मा,अवार्ड की आयोजिका सेजल देसाई रे सहित बालीवुड,फैशन व सामाजिक क्षेत्र के शीतल बियानी,विशाल गोरे,संगीता तिवारी,,उमा धोलेपाटिल,सुनील हिरूरकर,रूपाली थोम्बारे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

महाराष्ट्र की इस प्रतिष्ठित अवार्ड मे जाह्नवी बिहार से इकलौती थी, जिसे उसकी 17 साल तक की उम्र मे ही प्राप्त कई उपलब्धियों के कारण यह अवार्ड प्राप्त हुआ। 

विदित हो कि 17 वर्ष की उम्र तक मे ही संयुक्त राष्ट्र फाउण्डेशन अमेरिका की हैट्रिक अवार्डी,लेखिका,डाक्टरेट की मानद् उपाधि सहित राष्ट्रपति भवन से बुलावा आदि इसकी प्रमुख उपलब्धिय़ां हैं। समारोह मे जाह्नवी के भाई व यंगेस्ट सी०ई०ओ० सूर्य़ांश भी उपस्थित थे।

अवार्ड मिलने पर कई सामाजिक संगठनों के अलावा सी०ए० अरूण कुमार सिंह,अधिवक्ता पंकज कुमार,डा० कौशल कुमार सिंह,बिनोद बिनुराज सिंह,कुमार अनूप अनुराग आदि ने डॉ० जाह्नवी बधाई दिया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अधिवक्ता की थाना हाजत में पिटाई और कोर्ट में हथकड़ी लगाकर घूमाने पर मानवाधिकार आयोग हुआ सख्त, एसएसपी से मांगा इसका जवाब*

मुजफ्फरपुर : मानवाधिकार आयोग एक्शन में आते हुए जिले के एसएसपी से अधिवक्ता को थाना हाजत में क्यों पीटा गया और कोर्ट में हथकड़ी लगाकर क्यों घुमाया गया का जवाब मागां है। मामला जिले के गायघाट थाने का है। पीड़ित अधिवक्ता की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मामले की पैरवी कर रहे हैं।

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को पिछले वर्ष 24 जुलाई को गायघाट थाने की पुलिस ने थाना हाजत में बंद कर काफी बेरहमी से मारा व पीटा था और अधिवक्ता को हथकड़ी लगाकर पूरे सिविल कोर्ट कैंपस में घुमाया गया था, जिसका विरोध अधिवक्ताओं द्वारा किया गया था। 

अधिवक्ता माधव कुमार के भतीजा शशिरंजन कुमार ने 24 जुलाई 2023 को गायघाट थाने में एक आवेदन दिया था, जिसकी रिसीविंग के लिए तत्कालीन थानाध्यक्ष मोनू कुमार द्वारा उन्हें शाम में बुलाया गया था। शाम के समय शशिरंजन कुमार अपने चाचा अधिवक्ता हरेकृष्ण माधव के साथ थाना पर रिसीविंग लाने गये तो पुलिस द्वारा पैसे की माँग की गई, जिसका विरोध अधिवक्ता माधव के द्वारा किया गया। जिसपर गायघाट थाने की पुलिस खफा हो गई और अधिवक्ता को थाना हाजत में बंद कर काफी बेरहमी से मारा व पीटा गया। 

अधिवक्ता का आरोप है कि उन्हें थाना हाजत में नंगा करके बुरी तरह से मारा व पीटा गया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने अधिवक्ता माधव को हथकड़ी लगाकर पुरे कोर्ट परिसर में घुमाया और एक झूठा मुकदमा बनाकर उन्हें जेल भी भेज दिया। हालांकि अधिवक्ता को जमानत तो मिल गई, उसके बाद अधिवक्ता माधव के आवेदन पर कोर्ट के आदेशानुसार गायघाट थाना में ही उसी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मोनू कुमार, दरोगा उमाकांत मिश्रा एवं थाना के गाड़ी चालक प्रवीण कुमार समेत कुल 30 सशस्त्र पुलिस बल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इतना ही नहीं, गायघाट थाना की पुलिस ने 2 नवंबर 2023 की रात में अधिवक्ता माधव के घर पर भयंकर तोड़फोड़ व उत्पात मचाया। 

इस पूरे प्रकरण की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली सहित बिहार मानवाधिकार आयोग पटना को भी दी गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार मानवाधिकार आयोग को मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी अपने स्तर से तहकीकात करना शुरू कर दिया। 

बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले को काफी गंभीर माना है और एसएसपी मुजफ्फरपुर से मामले के सम्बन्ध में रिपोर्ट की माँग की है। मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होनी है। 

मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह पूरा मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अति गंभीर कोटि का है। आयोग मामले को लेकर काफी सख्त और गंभीर है। 

एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रामशरण सिंह ने कहा कि आयोग के द्वारा उठाये गये इस कदम से दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई होना सुनिश्चित है। महासचिव वीरेंद्र कुमार लाल ने कहा कि मुझे कानून में पूरी आस्था है। दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। वहीं वरीय कानूनविद् विजय कुमार शाही ने कहा कि मानवाधिकार आयोग में मुझे पूरी आस्था है, अधिवक्ता माधव को जरूर न्याय मिलेगा। मानवाधिकार आयोग के इस एक्शन का सभी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबा साहेब की 133वीं जयंती आज, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगो ने किया नमन

मुजफ्फरपुर : आज भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 133वीं जयंती अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष फेकु राम के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर महामानव की जयंती मनाई गई। 

वही इस मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक और प्रासंगिक है। संत, महात्मा व महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते इसलिए इनकी शिक्षाएं समाज के सभी वर्गो के लिए प्रासंगिक है।

इस मौके पर जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष राजू रजक, अनुसूचित मोर्चा महामंत्री धर्मेंद्र पासवान, अनुसूचित मोर्चा मंत्री छोटू पान दास,जितेंद्र राम, मिथिलेश कुमार,सचिन राम,भोला राम, भानु राम, अर्जुन राम आदि मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मैठी गांव में हुई घटना का चुनाव पर पड़ता दिख रहा बड़ा असर : न्याय नहीं तो वोट नही लगाया बैनर, जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी को भी झेलना

मुजफ्फरपुर : जनसंपर्क के दौरान मुजफ्फरपुर के गायघाट में भाजपा उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद को लोगो का विरोध झेलना पड़ा। लोगो ने कहा कि आपने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन अबतक कुछ नही हुआ। हालांकि इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद लोगो के सवाल से बचते दिखे। 

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव में बीते तीन अप्रैल को रात के अंधेरे में गायघाट थानेदार के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला तुल पकरता दिख रहा है। इस मामले के कई दिन बीत जाने के बाद भी अबतक न तो इस मामले की जांच शुरू हुई है और न ही अबतक वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई की गई है। इस वजह से जहां एक तरफ पूरा गांव थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहा है, वही अब पीड़िता के समर्थन में थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग खड़े हो गए है और अब "न्याय नहीं तो वोट नही" की मांग को लेकर बैनर लगाए जा रहे है। अबतक पीड़िता से मिलने और न्याय का आश्वासन देने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंच चुके है, लेकिन अबतक इस पर कोई भी कारवाई नही की गई है। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। इस वजह से लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

वही बीते दिन मैठी प्रकलन में पीड़िता से मिलकर और न्याय का भरोसा भाजपा उम्मदीवार राजभूषण चौधरी निषाद ने दिया था, लेकिन जैसे ही दुबारा क्षेत्र में जन संपर्क करने पहुंचे तो क्षेत्र के रामनगर में लोगो ने न्याय और कारवाई के आश्वासन को लेकर उनसे सवाल पूछने लगे और लोग विरोध शुरू कर दिया। लोगो ने पूछा कि आपने न्याय का भरोसा दिया था। आपकी सरकार है लेकिन अबतक क्या हुआ, कोई कारवाई नही हुई, हालाकि भाजपा उम्मदिवार लोगो के विरोध से बचते दिखे।?

लेकिन बड़ा सवाल अब ये खड़ा हो रहा है कि आखिरकार इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई क्यों नही हुई? आखिर इस मामले में अबतक वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई जांच के आदेश क्यों नही दिए गए? ऐसे में अब ये मामला धीरे धीरे और ज्यादा तुल पकड़ता दिख रहा है। क्योंकि अब ये सिर्फ मैठी गांव नही बल्कि क्षेत्र के कई गांव की आवाज हो गई और क्षेत्र के कई गांव के लोगो के एक सुर हो रहे है। 

लोग बैनर के माध्यम से लोग अपनी मांग रख रहे है। 'थानेदार बर्खास्त हो, न्याय नहीं तो वोट नही'। आपको बता दें की लोग अलग अलग जगह न्याय नहीं तो वोट नही के बैनर लगाने शुरू कर दिए है। अब देखना लाजमी होगा की आखिर पीड़िता को अब न्याय मिलता है और इस मामले में कब तक कार्रवाई होती है!

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मार्केट से कलेक्शन एजेंट को टारगेट करते हुए हथियार के बल पर न सिर्फ बाइक की लूट बल्कि बाइक की डिग्गी में रखे हुए लाखो रुपए की लूट वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान लूट का विरोध करने वाले मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट पर भी कई राउंड फायरिंग कर दिया जिसमे गोली लगने से कर्मी घायल हो गया।मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल अस्पताल रोड की बताई गई है। 

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना बीते शनिवार की देर शाम की बताई गई है। जब सकरा थाना क्षेत्र में मार्केट से दुकान का कलेक्शन लेकर लौट रहे कर्मी को दो बाइक सवार चार की संख्या में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियो ने गोली चला दिया। जिसमे गोली पैर और हाथ में कर्मी की लग गई।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।घायल मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा क्षेत्र के रहने वाले राजेश्वर ठाकुर के रूप में किया गया है।

इस घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि हर दिन की तरह वह अपन काम करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान में सकरा थाना क्षेत्र के अस्पताल के पास दो बाइक सवार चार लुटेरों आए और बाइक लूटने के प्रयास किया जिसके विरोध करने पर फायरिंग कर दी। जिसमे गोली मुझे भी लग गई और इस दौरान बाइक और बाइक की डिग्गी में रखे हुए करीब ₹15 लाख रुपए लेकर सभी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। चार लुटेरों में दो के पास हथियार थे।

पूरे मामले में सकरा थाना के प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के एक मार्केटिंग कलेक्शन एजेंट को गोली मारी गई है गंभीर स्थिति में इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है उनका बयान लिया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घायल को दो तीन गोली पैर और हाथ में लगी हुई है लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई।पीड़ित की बाइक और कलेक्शन किया गया हुआ लाखो रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मैठी गांव में हुई घटना को लेकर पुलिस के प्रति स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, न्याय नहीं तो वोट नही का किया एलान*

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव में हुई पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का मामला काफी गर्म हो चुका है। अब पीड़िता के समर्थन में मैठी गांव के अलावा आसपास के कई गांव के लोग खड़े है। वहीं बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन विभिन्न दलों के नेताओं का दौड़ जारी है। सभी एक स्वर में गायघाट थानेदार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पीड़िता ने मानवाधिकार आयोग, कोर्ट परिवाद समेत सभी उच्च अधिकारी एवं राष्ट्रपति को लिखित शिकायत कर न्याय की मांग कर रहे हैं। बीते शनिवार को पीड़िता से मिलने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जेडीयू के रामबाबू सिंह कुशवाहा, अनुपम कुमार, लोजपा रामविलास के चुलबुल शाही ने पीड़िता को उचित न्याय दिलाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की गायघाट थानेदार लोकसभा चुनाव में एक विशेष पार्टी के सहयोग में जुटे हुए है। यह देखने को भी मिल रहा है। घटना के करीब दस दिन हो गए सभी दलों के नेता पीड़िता का हाल समाचार लेने पहुंचे, लेकिन अबतक राजद के एक भी कार्यकर्ता मैठी गांव नहीं आए। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत आज ही चुनाव आयोग से कर गायघाट थानेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। विदित हो कि गायघाट थानेदार पर महिलाओं के साथ मारपीट, गाली गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है, पुलिसिया बर्बरता से ग्रामीणों में आक्रोश है। मैठी की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कई गांव के लोग खड़े हो रहे है। गायघाट थानेदार पर कार्रवाई की मांग की जा रही है और न्याय नहीं तो वोट नही के बैनर लगाए जा रहे है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
नवजात शिशु को कुत्ते द्वारा खाये जाने के मामले में डीएम और सिविल सर्जन हुए तलब

मुजफ्फरपुर: जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में नवजात शिशु को कुत्ते द्वारा खाये जाने के मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है। 

विदित हो कि विगत 15 जनवरी को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु को एक कुत्ता द्वारा नोच-नोचकर खाया जा रहा था। कुत्ता घंटों शव को नोचता रहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई। यहाँ तक कि अस्पताल के गार्ड भी तमाशबीन बने रहे। तब मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामले के सम्बंध में याचिका दायर की थी और मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करते हुए दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई की माँग की थी। अब मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है और दोनों से 8 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन की माँग की है। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को पटना में होगी। 

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि एस.के.एम.सी.एच. प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटना घटित हुई। ऐसी घटनाये हमारी समुची स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करने व दोषियों पर कठोर - से - कठोर कार्रवाई करने की नितांत आवश्यकता है।