आजमगढ़: निजामाबाद में पत्रकारों ने जयंती पर हरिऔध के मूर्ति पर किया माल्यार्पण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद कस्बा स्थित कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध कि प्रतिमा पर 15 अप्रैल पर उनके जयंती के अवसर पर पत्रकारों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया है। और वही भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पत्रकारों ने हिंदी खडी बोली के जनक कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी कृतियों पर चर्चा करते हुए हिन्दी साहित्य में उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान पर चर्चा कर उसे जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि हरिऔध जी ने वैदेही वनवास रसकलस चुभते चौपदे चोखे चौपदे अधखिला फूल पारिजात ठेठ हिन्दी का ठाठ आदि रचनाओं के द्वारा समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है।इस महान बिभूति के नाम पर जनपद में कुछ विशेष शेष देखने को नहीं मिलता है ।हरिऔध जी का पैतृक आवास भी खंडहर में तब्दील पड़ा है। बाईपास तिराहे पर लगी मूर्ति भी उपेक्षा का शिकार है। जबकि ऐसी धरोहरों को सुरक्षित कर यहां पर पुस्तकालय आदि का निर्माण होना चाहिए। जिससे कि प्रेरणा लेकर देश की युवा पीढ़ी अपना भविष्य संवार सके।

इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, डॉक्टर शाहनवाज खान, विजय कुमार सोनकर ,शाह आलम फराही, मोहम्मद सादिक ,आज़म खान ,रवी पाठक ,धीरज तिवारी, सर्वेश तिवारी, अबुजर आज़मी, रंजीत चौहान ,जयहिंद यादव , अजय कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने मतदान बूथों का निरीक्षण किया। तथा मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन एलर्ट है। मतदान के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रहा है। फास्ट टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

वहीं प्रशासन मतदान केन्द्रों पर विजली, पानी, शौचालय, विकलांगो के लिए रैम्प आदि सुविधाओं को पुख्ता इंतजाम कर रहा है। कहीं कोई कमी न रह जाए पूरा प्रयास कर रहा है।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने निजामाबाद विधान में पड़ने वाले न्याऊज बूथ का निरीक्षण किया। तथा मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

आजमगढ़: अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुुुुर पुलिस ने करियाबर गांव के पास से अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 01 व्यक्ति अवैध तमन्चा कारतूस के साथ सेमरी से करियाबर की तरफ आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 राजेन्द्र मय हमराह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय करियावर से अभियुक्त अबुसाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम नैपुरा को गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर का बरामद हुआ।साथ समय करीब 19.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

आजमगढ़: धूमधाम से से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। अम्बेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर अनुयायियों ने पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच धम्म जूलूस निकाला और जगह - जगह अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

अम्बेडकर जयंती पर धूम रही। प्रातः अनुयायी घरों से निकल कर अपने हाथों में पंचशील का झंडा गमझा , वस्त्र धारण कर जूलूस के शक्ल में विभिन्न मार्गों से होकर चल रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच जय भीम आदि के नारे से दिशाएं गूंज रही थी। लोगों ने अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जगह - जगह अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा धम्म बंधुओं के लिए जलपान और भोजन दान की व्यवस्था की गयी थी। बुद्ध ज्योति संघ द्वारा अम्बेडकर पार्क आतापुर में अम्बेडकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया । लोग एक दूसरे को फूल भेंट कर जन्म दिन की हार्दिक बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जाति - पाति, छुआ - छूत, ढोंग पांखड आडम्बर के प्रबल विरोधी व समतामूलक समाज को पक्षधर थे। उन्होंने देश को संविधान देकर शोषित, वंचित, पीड़ित समाज को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर महान चिंतक व समाज सुधारक थे।

उन्होंने ने समाज में काफी भेदभाव पूर्ण व्यवहार झेलना पड़ा। भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अविस्मरणीय है। उन्होंने सदैव देश की एकता आखण्ता के लिए संघर्ष किया।

इस अवसर पर बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, बहादुर बौद्ध,राज भवन, छोटेलाल, शेर बहादुर त्यागी, रामबली बौद्ध,लौहर यादव, अमृत लाल, लाल चंद , दुर्ग विजय, फौजदार, हरिलाल, नन्दलाल, वार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:डा. आम्बेडकर की जयंती पर प्रकाश हास्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में शांती सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से डा0बी आर आम्बेडकर की जयंती पर नि:शुल्क नेत्र एवम दंत, मुख रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गरीब ,मजलूम एवम बेसहारा दो सौ पचास मरीजों की मुफ्त जांच, परामर्श एवम दवा का वितरण विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया गया।इस अवसर पर डा0गोल्डेन यादव नेत्र सर्जन तथा मुख एवम दंत रोग चिकित्सक डा0अनुराग तिवारी थे।

प्रकाश हास्पिटल के प्रबन्धंक कृष्ण कांत मिश्र नें कहा कि इस चिकित्सा शिविर का आयोजन शांती सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से किया जाता है इस चिकित्सा शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के गरीबों मजलूमों एवम बेसहारा लोगों को नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर प्रदुम्न मिश्र, डा0सतीस त्रिपाठी,डा0संदीप, डा0 शरद यादव, शशांक मिश्र, पवन यादव, अमित यादव, अविनाश मिश्र ,सपना गुप्ता, शिवानी मिश्रा, डा0अनीता विश्वकर्मा आब्स एंड गायनी आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रांत की कार्यकर्ता बैठक आजमगढ़ नगर के हीरापट्टी स्थित पैराडाइज मैरिज हॉल में संपन्न हुई।मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय एवं विशिष्ट अतिथि आरएसएस विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवंश मांस निर्यात एवं निरोध परिषद के प्रान्त अध्यक्ष भानुप्रकाश पाण्डेय एवं संचालन प्रान्त मंत्री केशरी कुमार जी ने किया इनके अलावा मंच पर विहिप के प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल एवं प्रान्त अध्यक्ष गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन परिषद रामाशीष राय की उपस्थिति रही।

कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए श्री सतीश राय ने बताया की प्रत्येक छह माह पर गौरक्षा विभाग की प्रांतीय कार्यकर्ता योजना बैठक आयोजित कर बीते कार्य की समीक्षा एवं आगामी लक्ष्य तय किए जाते हैँ एवं संगठन का विस्तार किया जाता है ।

विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने कहा की हर किसान के खूंटे पर देसी गाय हो क्योंकि एक देसी गाय का गोबर और गोमूत्र पांच एकड़ की खेती करने के लिए पर्याप्त होता है इसके लिए बड़े पैमाने पर जनजागरूकता की आवश्यकता है इसके लिए हम सभी को लगातार प्रयास करना होगा।

संगठन के कार्य को विस्तार देते हुए प्रान्त प्रमुख सतीश राय जी द्वारा अशोक अग्रवाल जी एवं राजेंद्र राय जी को प्रान्त संरक्षक, मोहन उपाध्याय जी एवं बालकृष्ण थरण जी को प्रान्त कार्यसमिति सदस्य, श्री राणाप्रताप राय सोनू को प्रान्त अध्यक्ष भारतीय गौविज्ञान परीक्षा समिति, गौरव सिंह रघुवंशी को प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति, प्रवीण सिंह प्रान्त उपाध्यक्ष, कुंवर गजेंद्र सिंह को विभाग संयोजक आर्यमगढ़, शौर्य गुप्ता को विभाग संयोजक गोरखपुर विभाग, दिनेश साहनी को विभाग मंत्री आर्यमगढ़, रामकुमार को विभाग उपाध्यक्ष, शशांक तिवारी को जिला मंत्री आर्यमगढ़, अमन मोदी को जिला सह मंत्री, उत्कर्ष सिंह को जिला संयोजक आर्यमगढ़, आकाश राय को जिला सह मंत्री लालगंज, सूरज पाण्डेय को जिला संयोजक लालगंज, प्रशांत सिंह को जिला संयोजक फूलपुर वही आर्यमगढ़ नगर का नगर अध्यक्ष गोरक्षा अरविन्द मोदनवाल, नगर संयोजक हिमांशु राज को बनाया गया।

इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, राकेश दुबे, पवन जी, अरविन्द अग्रवाल, अरविन्द पाण्डेय, मनोज सिंह, अनिरुद्ध पाण्डेय, चंदन सिंह, मनोज विश्वकर्मा, विजय मौर्या, संतोष गुप्ता, नितीश मिश्रा, प्रांशु, शशिकांत, तारकेश्वर जायसवाल, राजकुमार यादव, शंकर यादव, नितेश, शिवम, रवि मौर्या, हरेन्द्र मौर्या, अमित दुबे, श्रीराम मिश्रा, यशपाल, अंकुर, मन्नू, चंद्रकेश, अंकुर, अभी निषाद, गौतम बरनवाल, केके सिंह, शिशिर स्थाना जी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में मनाई गई डा.आम्बेडर की

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश आजमगढ़ में स्काउट गाइड

प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाबा भीमराव आम्बेडकर की जयंती भी मनाई गई इस अवसर पर बीएड की छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बाबा साहब के ब्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर शिक्षा जगत में समानता की बात किया करते थे उनका कहना था कि शिक्षा ग्रहण करने वाला कोई भी छात्र ना अमीर होता है ना गरीब सबको समान रूप से शिक्षा देनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ग्रहण करना सबका समान अधिकार है आम्बेडकर जी का कथन था कि सबसे पहले और अंत में हम भारतीय हैं इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्श के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, निदेशक रामचंद्र मिश्र सलाहकार छोटेलाल चतुवेर्दी ,अनूप मिश्र एवं अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे ।

अतरौलिया:-मारपीट का मुकदमा दर्ज करा घर लौटी महिला को घर मे घुसकर दबंगों ने पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

विनोद राजभर,अतरौलिया(आजमगढ़)। थाना क्षेत्र के सिपारपट्टी निवासी पीड़िता सुनीता पत्नी गिरिजा ने आरोप लगाया कि गेहूं कटाई करते समय पड़ोसियों ने मामूली बाद विवाद में हंसीये से हमला कर दिया जिससे गंभीर चोट आई।

पीड़िता द्वारा मारपीट का मुकदमा शनिवार को ही उसी दिन अतरौलिया थाने में दर्ज कराया गया था कि इसी बीच रविवार सुबह जब पीड़िता का परिवार घर में सो रहा था तभी सुबह कुछ लोग घर में घुसकर पीड़िता को लाठी डंडे से मारने लगे और जान से मार देने की धमकी देते हुए बोले कि मेरे खिलाफ थाने क्यों गए,सभी झगड़ा आज ही समाप्त कर दूंगा । पीड़िता द्वारा जब डायल 112 नंबर को सूचना मारपीट की सूचना दी गई तो आधा दर्जन की संख्या में आये लोग वहां से भाग गए।

पीड़िता किसी तरह से जान बचाकर पुनः थाने पहुंची और लिखित शिकायत देकर जान माल व सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता सुनीता ने बताया कि मेरे पड़ोसी गेहूं की कटाई करते समय मामूली बात को लेकर मेरे ऊपर हमला कर दिए और हंसीये से सर में प्रहार कर दिए जिससे मुझे गंभीर चोट आई। किसी तरह में स्थानीय पुलिस को सूचना दी और थाने पर पहुंचकर तहरीर दी, जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पीड़िता का पति गिरिजा ने बताया कि मेरी पत्नी को सुबह ही खेत में हंसिये से हमला कर घायल कर दिया गया है।

इसके संदर्भ में स्थानीय थाने पर शनिवार को मुकदमा लिखा गया था लेकिन पुनः रविवार को उन्ही आरोपियों द्वारा घर में घुसकर फिर मेरी पत्नी को मारपीट कर घायल किया गया है। पुलिस ने इस मारपीट की घटना में अभी तक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

आजमगढ़::भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहब की जयंती

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज के द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को बूथ स्तर पर समरसता दिवस के रूप में मनाया।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी लालगंज के नेताओ और पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम बीबीपुर कदीम,ग्राम गड़हन बुजुर्ग,ग्राम गड़हन खुर्द और ग्राम गजयपुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लालगंज का हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर बाबा साहब की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मना रही है। बाबा साहब ने जो काम अधूरा छोड़ा था उसको हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है।वो जिस जाति से आते थे उस समाज को उन दिनों समाज में अछूत माना जाता था।ऐसे में उन्होंने भेदभावपूर्ण और उपेक्षा भरे व्यवहार का सामना किया।

इसके बाद उन्होंने पूरा जीवन दलितों, शोषितो और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओ के अधिकारों का समर्थन किया।दलितों के मसीहा अम्बेडकर महान चिंतक समाज सुधारक,न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परिकल्पना भी उन्हीं की सोच का नतीजा है।

अम्बेडकर जयंती को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि बाबा साहब के महान और प्रेरक विचारो का प्रचार प्रसार करके उनकी प्रगतिशील सोच देश के करोड़ों युवाओं का प्रेरणा स्रोत बने।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोष राय पंकज, जिला कार्यसमिति सदस्य रणविजय राय मनोज, प्रधान प्रतिनिधि बीबीपुर विवेक राय,जिला मंत्री अजय यादव,पूर्व प्रधान आदित्य वैभव,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचेत राम,रामदरश राम,अनिल राम,त्रिभुवन राम,हरदेव राम,मिट्ठू राम,नेबूलाल राम,ललई राम,सूर्यनाथ राम,अखिलेश राम सहित दर्जनों बाबा साहब के अनुयायी उपस्थित रहें ||

आजमगढ़:-शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक्स पर चलाया पुरानी पेंशन अभियान

फूलपुर(आजमगढ़)। पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के विरोध में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने डा भीमराव आंबेडकर जयंती के दिन अटेवा/एनएमओपीएस(नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम) के बैनर तले अभियान की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई। इस दौरान शाम 3 बजे तक हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी आवाज उठायी।

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्ववान पर शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा यह अभियान चलाया गया।

अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों में 1 जनवरी 2004 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से शिक्षकों कर्मचारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू कर दी गई । जो ना तो शिक्षकों कर्मचारियों के हित में है और ना ही प्रदेश एवं देश के हित में है क्योंकि कर्मचारियों के साथ साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार केंद्र सरकार का पैसा प्राइवेट कंपनियों के पास जमा हो रहा है जिसका ना कोई भविष्य है ना ही कोई गारंटी एवं सुरक्षा यह व्यवस्था अन्याय पूर्ण एवं विभेदकारी है।

उत्तर प्रदेश के लगभग 13. 37 लाख युवा शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारी इस नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत आते हैं। देश भर में सीधे तौर पर 3:30 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं। नई पेंशन व्यवस्था को लेकर प्रदेश एवं देश देशभर के शिक्षक कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सरकारी परिसंपत्तिया देश की धरोहर हैं।

सरकारी संस्थान रोजगार सृजन के माध्यम है सरकारी संस्थान हमारे देश के गौरव केंद्र हैं। इन संस्थानों का निजीकरण करना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। इन संस्थाओं की परिसंपत्तियों एवं उनमें कार्यरत कर्मचारी देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इनको निजी हाथों में सौंपना उचित नहीं है।

निजीकरण से जनता का शोषण तथा प्राइवेट कंपनियों का लाभ होता है जो एक लोक कल्याणकारी राज्य की संकल्पना के खिलाफ है। बताया कि इसके पहले भी संगठन केे माध्यम सेे आंदोलन किए जा चुके हैं। ट्विटर केे माध्यम से देशव्यापी अभियान चलाया गया था। सभी कर्मचारी अपने ट्वीट के साथ हैजटैग कांस्टीट्यूशनल राइटओपीएस, नो पेंशन नो वोट लगाया।