अतरौलिया:-मारपीट का मुकदमा दर्ज करा घर लौटी महिला को घर मे घुसकर दबंगों ने पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
विनोद राजभर,अतरौलिया(आजमगढ़)। थाना क्षेत्र के सिपारपट्टी निवासी पीड़िता सुनीता पत्नी गिरिजा ने आरोप लगाया कि गेहूं कटाई करते समय पड़ोसियों ने मामूली बाद विवाद में हंसीये से हमला कर दिया जिससे गंभीर चोट आई।
पीड़िता द्वारा मारपीट का मुकदमा शनिवार को ही उसी दिन अतरौलिया थाने में दर्ज कराया गया था कि इसी बीच रविवार सुबह जब पीड़िता का परिवार घर में सो रहा था तभी सुबह कुछ लोग घर में घुसकर पीड़िता को लाठी डंडे से मारने लगे और जान से मार देने की धमकी देते हुए बोले कि मेरे खिलाफ थाने क्यों गए,सभी झगड़ा आज ही समाप्त कर दूंगा । पीड़िता द्वारा जब डायल 112 नंबर को सूचना मारपीट की सूचना दी गई तो आधा दर्जन की संख्या में आये लोग वहां से भाग गए।
पीड़िता किसी तरह से जान बचाकर पुनः थाने पहुंची और लिखित शिकायत देकर जान माल व सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता सुनीता ने बताया कि मेरे पड़ोसी गेहूं की कटाई करते समय मामूली बात को लेकर मेरे ऊपर हमला कर दिए और हंसीये से सर में प्रहार कर दिए जिससे मुझे गंभीर चोट आई। किसी तरह में स्थानीय पुलिस को सूचना दी और थाने पर पहुंचकर तहरीर दी, जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पीड़िता का पति गिरिजा ने बताया कि मेरी पत्नी को सुबह ही खेत में हंसिये से हमला कर घायल कर दिया गया है।
इसके संदर्भ में स्थानीय थाने पर शनिवार को मुकदमा लिखा गया था लेकिन पुनः रविवार को उन्ही आरोपियों द्वारा घर में घुसकर फिर मेरी पत्नी को मारपीट कर घायल किया गया है। पुलिस ने इस मारपीट की घटना में अभी तक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
Apr 14 2024, 17:55