बलिया: भूत प्रेत की शक्तियों से मुक्ति के लिए बाबा के दरबार में गई महिला की मौत

संजीव सिंह बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के बुढ़वा बाबा के यहां चैत्र नवरात्र मेले में आई एक महिला की गुरुवार को मौत हो गई. वह बुरी आत्माओं से सुरक्षा मांगने आई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मनियर पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. एंबुलेंस से परिजन शव को नेपाल ले गए।

बताया जाता है कि मंजू देवी (45) का स्वास्थ्य पिछले चार-पांच वर्षों से गिर रहा है। वह नेपाल के नवलपरासी के बेलाटारी क्षेत्र के प्रतापपुर गऊ पालिका-5 बदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले कोदई यादव की पत्नी है। हर साल की तरह, बुरी आत्मा से छुटकारा पाने की कोशिश में अन्य नेपाली नागरिकों के साथ मनियार बुढ़वा ब्रह्म स्थान की यात्रा करने के बाद बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

लोगों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस संबंध में मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही बीमार थी. परिवार किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई के खिलाफ था. वह शव को समाज के बीच ले जाना चाहता था। पंचनामा के बाद शव परिजनों को दे दिया गया।

गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय, नाम की घोषणा होते ही सियासी पारा गर्म

संजीव सिंह बलिया ।भाजपा ने चर्चाओं का दौर समाप्‍त कराते हुए गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पारसनाथ राय के नाम की घोषणा होते ही जिले में सियासी पारा गरम हो गया। नाम को लेकर राजनीतिक पंडित अलग-अलग तरीके से व्‍याख्‍या करने लगेले, लेकिन यह चर्चा सबसे ज्‍यादा रही कि गाजीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के अंदर जो महामहीम चाहेंगे वही होगा।

पारसनाथ राय सिखड़ी ब्‍लाक मनिहारी के निवासी हैं। इनके पिता का नाम मंगला राय है। पारसनाथ राय का सम्‍बंध पढ़ाई के दौरान बीएचयू में मनोज सिन्‍हा से हुआ। पढ़ाई समाप्‍त करने के बाद पारसनाथ राय ने सिखड़ी में आकर मालवीय जी के प्रेरणा से पंडित मदन मोहन मालवीय सिखड़ी इंटर कालेज का स्‍थापना किया, इसके बाद शबरी पीजी कालेज सिखड़ी की स्‍थापना की। जब-जब मनोज सिन्‍हा गाजीपुर का लोकसभा चुनाव लड़ते थे, तब-तब उनके चुनाव संचालन में पारसनाथ राय महत्‍वपूर्ण भूमिका अपनाते थे। पहली बार सक्रिय राजनीति में भाजपा ने उन्‍हे लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

पारसनाथ राय बहुत लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे।वे 1986 मे संघ के जिला कार्यवाह सहित विभिन्न पदों पर सफल दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान समय में जौनपुर के सह विभाग सम्पर्क प्रमुख तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति जंगीपुर के अध्यक्ष हैं। पारस राय जी शबरी महिलामहाविद्यालय सिखड़ी, पं मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज तथा विद्या भारती विद्यालय के प्रबंधक है। अब देखना है कि राजनीति और बाहुबल में मजे खिलाड़ी अफजाल अंसारी का सामना कैसे करते हैं।

पक्ष को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंता: राजनाथ सिंह

सहारनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंता है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। राजनीति के प्रति व राजनेताओं के प्रति विश्वास का संकट था। नेताओं की कथनी व करनी में अंतर था। इस संकट को दूर करने का काम भाजपा ने किया। हमारी पार्टी जो कहेगी वह करेगी।

राजनाथ सिंह ने बुधवार को सहारनपुर के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने जनता के लिए जो काम किया वह आज तक किसी ने नहीं किया। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की जनता यह भलीभांति जानती है कि नरेन्द्र मोदी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का काम हुआ है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है।

उन्होंने कहा कि राजनीति देश बनाने के लिए की जानी चाहिए। यही काम भाजपा कर रही है। आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कोई बात कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। अब कमजोर भारत नहीं रहा। आज मजबूत भारत है। हम केवल हथियार बना ही नहीं रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात भी कर रहे हैं। हमारा रक्षा निर्यात जो 2014 में बमुश्किल 600 करोड़ था, आज वह 21 हजार करोड़ पहुंच गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में बड़े परिवर्तन हुए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था। भारत के बहुत से बच्चे यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। हमारे प्रधानमंत्री ने रूस व यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की और भारत के बच्चों को बाहर निकालने के लिए दोनों देशों के बीच युद्ध रोका गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने करिश्माई काम किया है। धरती पर ही नहीं चन्द्रमा पर भी लैंड करने पर हमारे वैज्ञानिकों ने सफलता पाई है।

रक्षामंत्री ने कहा कि स्वागत व अभिनन्दन भारत की परम्परा है लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ हमारा विशेष रिश्ता है लेकिन जितना समय देना चाहिए प्रदेश को वह मैं नहीं दे पा रहा हूं। जब भी मुझे उत्तर प्रदेश में आने का अवसर मिलता है तो मुझे आत्मिक सुख मिलता है।

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा की 10वीं सूची जारी, बलिया से नीरज शेखर का टिकट कन्फर्म

संजीव सिंह बलिया।भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों की 10वीं सूची जारी कर दी है। सूची में यूपी के सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह के पुत्र व वर्तमान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को , गाजीपुर से पारस नाथ राय, मछली शहर से बी.पी. सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है। कौशाम्बी (सुरक्षित सीट) से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। फूलपुर सीट से केसरी देवी पटेल का भी टिकट कटा, विधायक (फूलपुर) प्रवीण पटेल को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार। इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बलिया से आठ बार सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की मृत्यु के बाद 2007 के उपचुनाव में नीरज शेखर सपा से पहली बार सांसद बने थे। वे लगातार दूसरी बार 2009 में भी सपा से ही जीते थे। हालांकि, 2014 में भाजपा के भरत सिंह से सपा उम्मीदवार के तौर पर नीरज शेखर चुनाव हार गए थे। इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर को सपा से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बाद में भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद उन्होंने सपा की राज्यसभा की सदस्यता छोड़ कर भाजपा से दोबारा राज्यसभा में कदम रखा था। अभी उनके राज्यसभा के सांसद का कार्यकाल 2026 तक था। लेकिन भाजपा ने जातीय समीकरणों और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र के रूप में उनकी हाई प्रोफाइल को देखते हुए टिकट दिया है। नीरज शेखर ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि बलिया में आखिरी चरण यानी एक जून को मतदान होना है।

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का बलिया डीएम ने किया निरीक्षण

संजीव सिंह बलिया । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने वाले मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने टीडी कॉलेज के मनोरंजन हाल, जयप्रकाश नारायण सभागार, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद व्याख्यान कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिया।

कालेज में सभी सात विधानसभाओं और बलिया के बाहर रहने वाले मतदाताओं के लिए वोटर फैसिलिटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा। साथ ही मतदान कार्य में लगे कार्मिकों को मतदान करने के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट और पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 1, 2, 3 और 4 म‌ई को होगा। यह प्रशिक्षण प्रत्येक दिन दो पालियों में संपन्न होगा। प्रत्येक पाली में 850 (एक दिन में 1700) मतदान कार्मिकों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित सैद्धांतिक और क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान कार्मिकों की सहायता और उपचार के लिए हेल्प डेस्क और मेडिकल डेस्क की भी स्थापना की जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था ऑफीसर्स क्लब में की गई है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, जिविनि रमेश सिंह,डी सी मनरेगा डीएन पांडेय, टीडी कालेज के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्र सहित अन्य अधिकारी, अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद थे।

सपा का गोरखपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी बदलने की सम्भावना, काजल निषाद लखनऊ के मेंदाता हॉस्पिटल में भर्ती

संजीव सिंह, बलिया। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सबसे पहले समाजवादी पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को गोरखपुर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। लेकिन, पीक चुनाव में काजल निषाद चुनाव मैदान में होने की बजाय अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पैर में पहले से फ्रैक्चर था। ऐसे में टूटे हुए पैर से प्रचार करने के दौरान वे बीमार हो गईं। वो हेडक की वजह से चक्कर खाकर गिर गईं।

उन्हें पहले गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के मेंदाता हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हालांकि, जांच में काजल को हार्ट अटैक की बात गलत निकली। रिपोर्ट में सामने आया है कि उन्हें हेडक की वजह से चक्कर आया था। फिलहाल उनका मेंदाता में इलाज चल रहा है। चौथी बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने उतरीं काजल निषाद के बीच चुनाव में ही मैदान से बाहर हो जाने की चर्चा भी शुरू हो गई है।

दबे जुबान से अब यह कहा जाने लगा है कि बीमार काजल चुनाव प्रचार के लिए फिलहाल अनफिट हैं। गोरखपुर जैसी महत्वपूर्ण सीट पर बीजेपी सांसद रवि किशन को टक्कर देना आसान नहीं होगा। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी काजल के बीमार होने की वजह से यहां कोई दूसरा प्रत्याशी भी उतार सकती है। इसे लेकर दो नामों की चर्चा भी तेज हो गई है। पहला सपा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव और दूसरा अमरेंद्र निषाद को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, समाजवादी पार्टी के नेता अभी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

काजल निषाद को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव का PDA फार्मूला साफ नजर आया। बीजेपी के गढ़ यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपनी सीट पर टक्कर देने के लिए सपा की सीधी नजर निषाद वोट बैंक पर थी। क्योंकि, गोरखपुर समेत पूर्वांचल की कई सीटों पर निषाद वोटर्स ही निर्णायक की भूमिका में होते हैं। इसके अलावा काजल निषाद के मैदान में होने से मुस्लिम और यादव के फिक्स वोट के साथ ही अन्य पिछड़े वोट पर भी सपा का सीधी नजर थी। क्योंकि, इसी फार्मूले के तहत 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां हुए उपचुनाव में सपा,कांग्रेस और बसपा के महागठबंधन प्रत्याशी प्रवीण निषाद के आगे भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। काजल निषाद 2012 और 2022 में विधानसभा चुनाव और फिर 2023 के निकाय चुनाव में हार की हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार फिर राजनीति में भाग्य आजमा रही हैं।

एनआईए ने बलिया में नक्सलियों के 11 ठिकानों पर मारा छापा

बलिया । एनआईए ने बलिया में नक्सलियों के 11 ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा, जहां से तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। इसके अलावा बिहार के कैमूर जिले के एक ठिकाने को भी खंगाला गया है। एनआईए ने यह कार्रवाई बीते वर्ष यूपी एटीएस द्वारा बलिया में पकड़े गए पांच नक्सलियों पर दर्ज केस को टेकओवर करने के बाद की है।

एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक छापों के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी बरामद हुए हैं। बता दें कि एनआईए ने 10 नवंबर 2023 को इस केस को टेकओवर किया था, जिसकी जांच के बाद सीपीआई (माओवादी) संगठन के चार सदस्यों के खिलाफ बीते 9 फरवरी को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। एनआईए की जांच में सामने आया है कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तरी राज्यों में फिर से सक्रिय होने का प्रयास कर रहा है। सीपीआई (माओवादी) के नेता, कैडर और सहानुभूति रखने वाले/ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) इस क्षेत्र में संगठन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं।

*“स्कूल चलो अभियान” के तहत निकाली गई रैली, उप जिलाधिकारी ने कहा- उन्नत राष्ट्र का निर्माण शिक्षा से ही संभव*

संजीव सिंह

बलिया- शिक्षा क्षेत्र नगरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। छात्र छात्राएं शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारे लगा रहे थे। रैली का शुभारंभ उप जिला अधिकारी रसड़ा आलोक प्रताप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी को माल्यार्पण,बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण एवं शाल्यार्पण सम्मानित किया।

रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा,चचयां, प्राथमिक विद्यालय नगरा नं 1,कम्पोजिट नगरा,तिलकारी, भंडारी,सरायचावट,आर एन इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। उपजिलाधिकारी रसड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह गुर्रायेगा। जिस तरह से बच्चे के शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए मां का दूध ज़रुरी है।उसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षक का गुरुतर दायित्व है। बालक कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक जैसा चाहे उसे बना सकता है। शिक्षक प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें। ताकि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली नगरा बाजार से होते हुए प्राथमिक विद्यालय चचयां पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढाये। उन्होंने लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है।प्राथमिक विद्यालय चचयां के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह एवं उमेश कुमार सिंह,राज बहादुर सिंह अंशु ने अतिथियों ,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा अध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप यादव , ए आर पी दयाशंकर, अजीत यादव,दयाशंकर राम, मीना सिंह, अशोक शर्मा, बालचंद प्रसाद, प्रेमचंद यादव,अजय यादव,सुदीप तिवारी बच्चा लाल, जितेंद्र सिंह एवं दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में समारोह पूर्वक छात्र -छात्रों को किया गया अंक पत्र का वितररण

संजीव सिंह बलिया । प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में समारोह पूर्वक छात्र - छात्रों को किया गया अंक पत्र का वितरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरा खंड शिक्षाअधिकारी रामप्रताप सिंह व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा रहे।

कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं को अंक पत्र का वितरण के साथ उन्हें पुरस्कार वितरण में घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर माला पहनाकर के सम्मानित किया गया। अंक पत्र व पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर आयोजित नामांकन उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिअतिथियों ने बच्चों को प्रगति कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती वंदना हेमा एंड पूजा ग्रुप, स्वागत गीत चांदनी ग्रुप, एवं दुर्गा स्त्रोम रागिनी हेमा एंड अंशिका ग्रुप ने की।जिसे लोगों ने खूब सराहा। लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजयकुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी अंग्रेजी माध्यम स्कूल से कम नहीं है।

गांवों में आपार सम्भावनाये है। उन्हें सिर्फ तराशने की जरूरत है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें।वही अनिल वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की उपलब्धि की जानकारी देते हुए लोगों से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराये जाने की अपील किया। उन्होंने शिक्षकों के गुरुतर दायित्व का वोध कराते हुए कहा कि बच्चा कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक के ऊपर निर्भर है की उसे कैसा बनाता है। ‌ रजनीश कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढ़ंग से करें। ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सके।

प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है गांव गांव घर घर अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढ़ाये। कोई भी बच्चा नामांकन से छूट न जाए। तीनों एआरपी शैलेंद्र यादव,संजय यादव,व वीरेंद्र यादव ने बच्चों के अंदर पढ़ाई में रुचि कैसे पैदा करने के कई टिप्स भी दिए। वहीं बरौली के प्रधानाध्यापक गिरजेश प्रसाद उपाध्याय ने अपनी पंक्ति में कहा कि हार की जीत को दुआ मिल गयी।

तपती मौसम में ठंडी हवा मिल गयी।इस दौरान कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र सिंह {सहसंयोजकRSM},नारायन पांडेय, संजीव सिंह,यशवंत सिंह, अमित सिंह, राजीव मिश्रा, राकेश पांडेय ,बच्चालाल, शिवकुमार ,बालकृष्ण मिश्रा,अशोक शर्मा, अभिषेक पांडेय,सुनील प्रसाद राहुल तिवारी, रतन शुक्ला, पूनम यादव,सुधा पांडेय ,पुष्टम राय आदि, शिक्षक , शिक्षामित्र , अनुदेशक एवं छात्र अभिभावक मौजूद रहे। संचालन रामप्रसाद शर्मा ने किये । अंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय ने सभी अतिथि व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर में समारोह पूर्वक छात्र - छात्रों को किया गया अंक पत्र का वितरण

संजीव सिंह बलिया । प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं को अंक पत्र का वितरण के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रसड़ा विकास खण्ड में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर में कक्षा पांचवी के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पाण्डेय द्वारा छात्र छात्राओं को अंक पत्र वितरण के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित नामांकन उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पाण्डेय ने सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी देते हुए लोगों से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराये जाने की अपील किया। उन्होंने शिक्षकों के गुरुतर दायित्व का वोध कराते हुए कहा कि बच्चा कच्चे घड़े के समान है। शिक्षक के ऊपर निर्भर है की उसे कैसा बनाता है। ‌‌श्री पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढ़ंग से करें। ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सके। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है गांव गांव घर घर अभिभावकों से सम्पर्क कर नामांकन बढ़ाये। कोई भी बच्चा नामांकन से छूट न जाए। श्री सिंह ने बच्चों के अंदर पढ़ाई में रुचि कैसे पैदा करने के कई टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में आयुष सिंह , रीमा चौधरी, मीना यादव सहित कोटवारी न्याय पंचायत के शिक्षक , शिक्षामित्र , अनुदेशक एवं छात्र अभिभावक मौजूद रहे। अंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव सागर राम ने सबका आभार व्यक्त किया।