प्रशासन ने कब्जा करा दी जमीन, न्याय की आस में भटक रही है वृद्ध महिला
खजनी गोरखपुर।प्रशासनिक अधिकारियों के खेल भी निराले हैं तहसील क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल में 32 वर्षों से जमीन के जिस हिस्से पर वृद्ध महिला काबिज थी उस पर तहसील प्रशासन और पुलिस ने मिलकर वृद्ध महिला को उसके ही घर में कैद रख कर अपने सामने दीवार चला कर दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया।
मामला उप जिलाधिकारी खजनी न्यायालय में विचाराधीन है और आगामी 11 मार्च 2024 को पेशी की तारीख भी तय की गई है।
वृद्ध महिला ने बिलखते हुए बताया कि उसके दादा सास श्वसुर उनवल राज घराने में नौकरी चाकरी करते थे। राजा साहब ने ही उन्हें खेत रहने के लिए घर बनाने की जमीन दी थी। वृद्ध महिला की डीह की जमीन पर दूसरे पक्ष को काबिज कराने के बाद जब वह रविवार को प्रार्थनापत्र लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंची तो उसका प्रार्थनापत्र पुलिस के एक अधिकारी ने ले लिया और वृद्धा को वापस लौट जाने के लिए कहते हुए कहा गया कि उसका प्रार्थनापत्र मुख्यमंत्री को दे दिया जाएगा अब वह जा सकती है।
किंतु वृद्धा रोने लगी तब एक महिला अधिकारी ने वृद्धा से जानकारी ली और पुलिस अधिकारी से प्रार्थना पत्र लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया गया। बुद्धवार को महिला ने उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की। एसडीएम ने मामले में नायब तहसीलदार खजनी को गंभीरता से जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 28 फरवरी को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वृद्ध महिला को उसके ही घर में कैद रख कर उसकी जमीन पर दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया था, और उसी दिन एसडीएम खजनी राजू कुमार का स्थानांतरण हो गया। महिला के परिजनों ने बताया कि यह सब एक साज़िश के तहत किया गया है।
अब दूसरे पक्ष के लोग उन्हें अपने ही नल पर भी नहीं जाने दे रहे हैं।
पीड़ित वृद्धा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसके तीन बेटे बहुएं हैं बाहर (सूरत) में मेहनत मजदूरी करते हैं।
दो बेटियां हैं। भरा पूरा परिवार है। वर्षों पुरानी उनकी जमीन जबरन दूसरे को दे दी गई है। पहले उनके घर के सामने ही जमीन थी नगर पंचायत में रास्ते की चौड़ाई बढ़ी तो उसकी जमीन का एक हिस्सा सड़क के दूसरी ओर हो गया है, उसे दूसरे पक्ष को काबिज करा दिया गया अब मकान के सामने बस थोड़ी सी जगह बची हुई है।
Mar 06 2024, 21:06