ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पाम पैराडाइज में बनी नवनिर्मित पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण
गोरखपुर. बुधवार को रामगढ़ ताल इलाके में ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित पाम पैराडाइज में स्थित रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन जिलाधिकारी आईएएस कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार विश्नोई, अंशिका वर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी लाइंस, इत्यानंद पांडेय, एसएचओ-रामगढ़ताल थाना, ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज के पार्टनर्स अतुल सराफ, अनूप सराफ, जगदीश आनंद और विकास केजरीवाल उपस्थित रहे।
गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा मुझे यकीन है कि इस नई पुलिस चौकी से इस इलाके में रहने वाले लोगों की सुरक्षा काफी बेहतर होगी। यह पुलिस चौकी पुलिस और जनता के बीच के पारस्परिक संबंधों को और मजबूत बनाने की एक मजबूरी कड़ी साबित होगी।"
गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा अगर किसी को कोई भी दिक्कत हो तो बेझिझक इस पुलिस चौकी में आकर पुलिस से संपर्क कर सकता है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। यह इलाका खोराबार और रामगढ़ ताल थानों के बॉर्डर पर स्थित है। यहां रामगढ़ ताल की वजह से काफी टूरिस्ट भी आते हैं, जिससे यहां काफी चहल-पहल रहती है और पास में ही एक बहुत बड़ी सोसायटी बन रही है, जहां आने वाले समय में 5000 से ज्यादा लोग रह सकते हैं। ऐसे में ये नई पुलिस चौकी हर किसी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर बोलते हुए अतुल सराफ इस स्थान पर हमने जिले का सबसे सुंदर और सुसज्जित पुलिस चौकी का निर्माण किया है। यह जमीन भी पाम पैराडाइज की है और इसे बनाने का पूरा खर्च भी पाम पैराडाइज ने ही उठाया है। यह पुलिस चौकी समाज को समर्पित है। इस पुलिस चौकी का निर्माण भविष्य में आने वाली आवश्यकताओं को देखते हुए किया गया है। इस पुलिस चौकी के बन जाने से इस इलाके के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा मुहैया होगी।"
Mar 06 2024, 21:06