मकतब की छात्रा शिफा ने हाथ से बनाया रमज़ान कैलेंडर
गोरखपुर। आगामी 12 या 13 मार्च से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है। मुस्लिम घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रोज़ेदारों के लिए सहरी और इफ्तार का वक्त बहुत अहम होता है, उन्हीं वक्तों का लिहाज रखते हुए रोज़ेदार रोज़ा रखते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर की छात्रा शिफा खातून ने गोरखपुर शहर के लिए हाथ से रमज़ान कैलेंडर तैयार किया है।
शिफा ने बताया कि उलमा द्वारा तैयार की गई सही जंत्रियों की मदद से रमज़ान कैलेंडर बहुत ही सावधानी पूर्वक तैयार किया गया है। इसे बनाने में करीब दो दिन का समय लगा है। कैलेंडर बनाने में अलग-अलग स्केच पेन का इस्तेमाल किया गया है। मकतब के शिक्षकों ने छात्रा के प्रयास की सराहना की और दुआओं से नवाजा।
शिक्षक हाफ़िज़ सैफ अली ने कहा कि मकतब की होनहार छात्रा शिफ़ा खातून ने गोरखपुर के लिए सहर और इफ्तार का कैलेंडर तैयार किया है, इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। वह मकतब के साथ-साथ स्कूल में भी शिक्षा हासिल कर रही हैं और पढ़ने लिखने में बहुत दिलचस्पी रखती हैं। हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।
Mar 01 2024, 10:45