*लखनऊ: चौबीस घंटे के अंदर चौक व कैंट में दो घरों में लगी भीषण आग ,घर में फंसे लोगों को जान पर खेलकर दमकल कर्मियों ने बचाई जान*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में आगजनी की घटनाएं थम नहीं रही है। पिछले चौबीस घंटे के अंदर कैंट व चौक में दो घरों में भीषण आग लग गई। चौक में आग लगने के बाद एक दर्जन लोग घरों में फंस गये। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर सभी को सकुशल बाहर निकाला। आग में दो लोग झुलस भी गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी हाल कैंट थानाक्षेत्र का भी रहा। यहां दिलकुशा गार्डन के पास स्थित एक सरकारी आवास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके श्रीवास्तव के घर में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। थोड़ी देर की जद्दोजहद के बाद फायर कर्मी आग पर काबू कर पाए। आग लगने से घर में कई सामान जल गया है। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।

पीडब्लूडी अभियंता के घर आग की सूचना पर दमकल कर्मी

रविवार की सुबह 10.46 बजे फायर स्टेशन हजरतगंज कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई की दिलकुशा कॉलोनी में घर में आग लगी है। इस सूचना पर एफएसोओ रामकुमार रावत मय चालक व फायर यूनिट व दो वाहनों के सहित घटनास्थल पर पहुंचे । मौके पर देखा कि वी के श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता पीडब्लूडी ग्रामीण सड़क आवास संख्या पीडब्लू 5 दिलकुशा कॉलोनी के ड्राइंग रूम में आग लगी थी। आग काफी तेजी से जल रही थी अतः तुरंत मोटर फायर इंजन से होज बिछाकर पानी लेकर आग बुझाना प्रारंभ किया गया। काफी प्रयास के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । इस आग से ड्राइंग रूम के सोफा सेट सेंटर टेबल एक व टीवी जल गए धुएं के कारण संपूर्ण भवन का डेकोरेशन खराब हो गया आग लगने का कारण वी के श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी है। अतः बाद आवश्यक सुझाव के फायर यूनिट फायर स्टेशन पर वापस आई।इस अग्निकांड से कोई जनहानि नहीं हुई।

चौक में घर में आग लगने की वजह से घर में फंस गए थे लोग

इसी प्रकार से शनिवार को शाम को चौक फायर स्टेशन पर कॉलर विजय कुमार द्वारा या सूचना दी गई कि राजा बाजार थाना चौक में एक मकान में आग लगी है। जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए दो फायर की गाड़ियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुआ । घटना की भयानकता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग भयानक रूप ले रही है । जिसका धुआं बिल्डिंग में चारों ओर फैल गया था बिल्डिंग में फंसे हुए लोग चीख पुकार कर रहे थे जिन्हें हमारी टीम द्वारा साहस बढ़ाते हुए उन्हें सबसे ऊपरी तल भवन की छत पर जाने के लिए कहा गया भवन में एक जीना अंदर की तरफ था और आग और धुएं के कारण उस जीने से जाना और लोगों को निकाल पाना संभव नहीं था ।

खिड़कियाें का दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर घुसे दमकल कर्मी

भवन लगभग चार मंजिला था जिसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि बगल के भवन से सीढ़ी लगाकर भी लोगों को नहीं निकाला जा सकता था। इसको देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमें एक जो अग्निशमन कार्य को करना करना प्रारंभ करने लगी और दूसरी बाहर से प्रथम तल पर लेडर लगाकर प्रथम तल पर बने खिड़कियों को खोलने प्रयास किया जाने लगा कुछ ही देर में चौक फायर की टीम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी के कुशल निर्देशन में आग पर काबू पाना प्रारंभ कर दिया और हमारी दूसरी टीम जो पहले तल पर खिड़कियां दरवाजा को तोड़ने का प्रयास कर रही थी तोड़कर पहले मंजिल पर दाखिल हुई और धुएं को निकालने के लिए अन्य फ्लोर के भी खिड़की दरवाजों को खोला गया।

घर में धुआं भर जाने की वजह से परिजन सहम गए थे, जान पर खेलकर दमकल कर्मियों ने बचाया

फायरमैन तथा उनके साथ में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दमकल कर्मी छत पर सभी लोगों को सकुशल निकालने के लिए पहुंचे लोग बहुत भयभीत थे । बच्चे डरे हुए थे जिन्हें साहस बढ़ाते हुए दमकल कर्मी मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में व उनकी उपस्थिति में में रेस्क्यू कार्य करना प्रारंभ किया। क्योंकि भवन में एक ही जीना था धुआं भी काफी था और लोगों को निकालना काफी कठिन हो रहा था। जिसको देखते हुए भवन में फंसे बच्चों को फायरमैनों ने अपनी गोद में लेकर उनके मुंह पर एक हल्का सा कपड़ा लपेट के अपनी गोद में लेकर बारी-बारी से एक-एक को बाहर निकाला और औरतों और आदमियों को भी हम लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। इस पूरे रेस्क्यू में लगभग 1 घंटे 15 मिनट का समय लगा और बिना किसी जनहानि के हमारे चार फायर सर्विस की गाड़ियों ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया और कोई भी जनहानि होने से बचा लिया घटना में दो व्यक्ति अनिल कुमार और अरविंद कुमार जी थोड़ा सा घायल हुए जिन्हें बगल नजदीकी अस्पताल में फर्स्ट एड दिलाया गया।

*तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर पिता व पुत्र गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी, एक अभियुक्त अभी भी फरार*

लखनऊ ।तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले पिता और पुत्र को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। यह काम सर्विलांस सेल डीसीपी पश्चिमी व थाना मलिहाबाद पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूक व शस्त्र लाइसेंस एवं पासपोर्ट बरामद किया गया है। हालांकि अब एक आरोपी पकड़ से दूर है। पूछताछ के दौरान आरोपी का कहना है कि पैमाइश के दौरान उसे बहुत बुरा भला कहा गया। इतना ही नहीं उसे ढकेल कर गिराया गया। इसी से वह आक्रोशित होकर जब मृतक के घर पहुंचा तो वहां पर उसे उल्टा सीधा कहा गया। जब बात बर्दाश्त से बाहर हो गई तो गोली मार दिया। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी लल्लन खान जिसे लोग गब्बर कहते हैं वह फिर से वर्चस्य कायम करने के लिए वारदात को अंजाम दिया। 

विवाद होने के कारण जमीन की नहीं हो पायी पैमाइश 

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि थाना क्षेत्र मलिहाबाद के ग्राम मोहम्मदनगर में जमीन के सीमांकन व पैमाइस को लेकर विवाद था। जिसमें दो फरवरी को लेखपाल द्वारा पैमाइस के लिए सभी पक्षों को नोटिस देकर बुलाया था। जिसमें पक्षकार सलमान, सिराज अहमद उर्फ लल्लन तथा फरीद खान एवं फरीद खान के चचेरे भाई मुनीर खान वहां पर पहुंचे थे परन्तु पैमाइस के दौरान बाद विवाद होने के कारण पैमाइस नहीं हो पायी और सभी पक्ष वापस चले गये। इसके थोड़ी देर के पश्चात जैसे ही एक पक्ष फरीद खान अपने घर मोहम्मद नगर पहुंचा तभी वहां थोड़ी देर बाद सिराज अहमद उर्फ लल्लन अपने पुत्र फराज अपने थार गाड़ी से एवं उसके सहयोगी ड्राइवर अशर्फीलाल एवं फुरकान मोटर साइकिल से फरीद के पर पहुंचे ।

सबसे पहले हंजला खान को मारी गोली

  

वहां पर दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा तभी सिराज अहमद खान उर्फ लल्लन ने अपनी थार गाड़ी में रखी लाइसेन्सी रायफल से फायर करके फरीद खान के पुत्र हंजला खान के सिर में गोली मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बीच बचाव करने आये फरीद खान के चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज को भी उसने सिर में गोली मार दी तभी इसी बीच सिराज अहमद खान उर्फ लल्लन के पुत्र फराज ने अपने पिता के हाथ से रायफल लेकर फरीद की पत्नी फरहीन को भी गोली मार दी। फरहीन एवं मुनीर को घायल अवस्था में सीएचसी मलिहाबाद लखनऊ लाया गया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया। घटना कारित करने के पश्चात चारों आरोपी मौके से फरार हो गये।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का किया गया गठन 

डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त द्वारा तत्काल घटना का निरीक्षण किया गया एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर फारेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल को संरक्षित किया गया एवं सभी प्रदर्श कब्जे में लिये गये। शवों को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया तथा फरीद खान की तहरीर पर सिराज खान उर्फ लल्लन खान पुत्र अज्ञात , फराज पुत्र सिराज खान उर्फ लल्लन खान, अशर्फी पुत्र सरजू निवासी ग्राम मोहम्मद नगर रहमत नगर, फुरकान पुत्र अज्ञात निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये उनके द्वारा अपर पुलिस उप आयुक्त नगर विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद वीरेन्द्र विक्रम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद, प्रभारी निरीक्षक माल, थानाध्यक्ष रहीमाबाद, थानाध्यक्ष दुबग्गा, थानाध्यक्ष काकोरी एवं सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच की पांच टीमों का गठन किया गया। 

नेपाल भागने के फिराक में थी आरोपी पिता-पुत्र 

पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया तथा तत्काल घेराबन्दी की गयी तो अभियुक्त अपनी थार गाड़ी व घटना में प्रयुक्त रायफल थाना क्षेत्र माल में छोड़ कर भाग गये जिसे बरामद कर लिया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए मानव सूत्र (पुलिस मुखबिर) भी लगाये गये। तत्काल पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अशर्फी निवासी ग्राम मोहम्मदनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजन द्वारा यह बताये जाने पर कि सिराज के पास पोलैण्ड का पासपोर्ट है तत्काल सभी अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डो जहां से पोलैण्ड के लिये फ्लाईट जाती है एयरपोर्ट अथारिटी को अभियुक्त का फोटो भेजा गया तथा स्थानीय पुलिस से सम्पर्क किया गया जिससे अभियुक्त देश के बाहर न जा सके फिर सर्विलांस से माध्यम से यह जानकारी मिली कि आरोपी अपने लखनऊ और मुरादाबाद के कुछ दोस्त एवं परिचित के सम्पर्क में है तथा यह भी जानकारी मिली की वह उत्तराखण्ड के रास्ते नेपाल भागने कि फिराक में है।

लखनऊ कोर्ट में आत्मसर्मपण करने से पहले पुलिस ने दबोचा 

पुलिस द्वारा सभी जगह घेराबन्दी की गयी एवं वहां के पुलिस अधिकारियों से वार्ता की गयी इसके उपरान्त सर्विलांस की मदद से यह जानकारी मिली कि घटना करने के पश्चात दोनों मुख्य आरोपी सिराज अहमद एवं फराज मुरादाबाद भाग गये है। जिनके गिरफ्तारी के लिये एक टीम तत्काल मुरादाबाद रवाना की गयी। जैसे ही टीम मुरादाबाद पहुंची तभी जानकारी मिली कि दोनो आरोपी मुरादाबाद से वापस लखनऊ आकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले है। मुखबिर की सूचना पर रविवार को को दुबग्गा तिराहे से समय करीब 5.50 बजे सुबह सिराज अहमद एवं फराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान सिराज के कब्जे से एक डीबीबीएल लाईसेन्सी गन तथा शस्त्र लाईसेन्स एवं फराज के कब्जे से पासपोर्ट बरामद किया गया। विदित हो कि घटना में प्रयुक्त थार वाहन एवं रायफल पूर्व में बरुवां गांव थाना क्षेत्र माल से बरामद की जा चुकी है एवं एक अन्य अभियुक्त अशर्फीलाल को भी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। फुरकान अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

कोर्ट के आदेश पर शस्त्र लाइसेंस हुआ था बहाल 

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त सिराज अहमद के विरुद्ध थाना मलिहाबाद, चौक, काकोरी, वजीरगंज एवं जनपद हरदोई के थाना बेहटागोकुल कुल 18 मुकदमे दर्ज है।जबकि अभियुक्त फराज अहमद के विरुद्ध थाना मलिहाबाद पर एक मुकदमा दर्ज है।आरोपी सिराज अहमद के नाम से दो शस्त्र लाईसेन्स जारी हुए थे जिसमें एक डीबीबीएल गन थाना हसनगंज से वर्ष 1980 में एंव एक एनपी बोर रायफल थाना मलिहाबाद से वर्ष 1979 में इसके आपराधिक कृत्यों के दृष्टिगत वर्ष 1990 में तत्कालीन थाना प्रभारी मलिहाबाद की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा इसके शस्त्र लाईसेन्स को वर्ष 1992 में निलम्बित किया गया। जिसके विरोध में आरोपी द्वारा उच्च न्यायालय में रिट योजित की । जिसे वर्ष 1994 में उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी के आदेश को स्थगित करते हुए पुनः शस्त्र लाईसेन्स को बहाल किया।

पोस्टमार्टम की आयी रिपोर्ट, जानिये क्या 

डॉक्टरों के दो पैनलों ने शनिवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया। वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक फरहीन को सामने से सीने के बाएं तरफ गोली मारी गई। जो आरपार हो गई। शरीर के भीतर कारतूस का टुकड़ा धंसा मिला। मुनीर को भी सामने से गोली मारी गई। जो गर्दन में धंसी और आरपार हो गई। इसके अलावा 15 साल के हंजला को सामने से सिर पर गोली मारी। जिससे उसका सिर क्षत-विक्षत हो गया। तीनों की मौत शॉक एंड हेमरेज से हुई।

*यूपी में माहौल बिगाड़ने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस उपमहानिरीक्षक को पुलिस की प्राथमिकताएं, आगामी लोक सभा चुनाव एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाये। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाय तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय।हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग एवं सत्यापन प्रभावी रूप से नियमानुसार कराया जाय तथा अपराधियों के विरूद्ध दबिश की का कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ की जाय। पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूिटी के दौरान अधिक से अधिक बॉडी वार्न कैमरे का प्रयोग किया जाय।

गोतस्करी व गोकशी की रोकथाम पर कार्ययोजना बनाकर हो कार्रवाई

गोतस्करी व गोकसी की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर का कार्रवाई सुनिश्चित की जाये तथा उक्त घटना में सम्मलित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी विधिक व निरोधात्मक कार्रवाई की जाये।किसी भी घटना की सूचना में मौके पर पहुंचने का रिस्पॉस टाइम कम से कम होना चाहिए। समस्त कमिश्नरेट ,जनपद की सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी, सर्तक दृष्टि रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय बनाये रखते हुये किसी भी भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

स्थान बदल कर पैदल गश्त किया जाए

डीजीपी ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धी मामलों में अत्यधिक संवेदनशीलता रखते हुये प्रभावी कार्रवाई की जाय। महिला बीट व्यवस्था और एन्टी रोमियों स्क्वॉड को और अधिक सकिय करने की आवश्यकता है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला आरक्षियों को फील्ड में आवश्य भेजा जाय। नियमित रूप से पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) किया जाये। पैदल गश्त स्थान बदल-बदल कर किया जाये, जिससे महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस दिखाई देती रहे तथा जनमानस से निरंतर सम्पर्क व संवाद बना रहे।जनसुनवाई पर अधिक ध्यान दे, ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें। प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष भी प्रत्येक दिन जनसुनवाई करें।

शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाय

जनपदों में प्राप्त होने वाले जन शिकायतों का नियमित अनुश्रवण कर समस्याओं का यथोचित निस्तारण कराया जाये तथा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित विभागों से भी सहयोग लिया जाये। साथ ही जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाय।जनता एवं जनप्रतिनिधियों आदि से निरन्तर फीड बैक लिया जाय।जोन स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित कर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाय। डीजीपी ने कहा कि विशेषकर साइबर काइम का प्रशिक्षण दिलाते हुये आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा किया जाय।

कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेन्ट का प्रयोग करते हुये जन सामान्य से पुलिस का व्यवहार अच्छा हो तथा कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। पुलिस बल को मोटीवेट रखा जाये और समय-समय पर कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाये। अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमोट किया जाय तथा कर्मचारियों के द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के लिये उत्साहवर्धन करें।भष्ट्राचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति का पूर्णतः पालन किया जाय।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिर्सोसेज एवं पुलिस बल की आवश्यकता का पूर्व से मूल्यांकन कर लिया जाय।मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीए सिस्टम की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये तथा पोस्टर पार्टी को सकिय रखा जाये।

ध्वनि विस्तारित यंत्रों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये

डीजीपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित सतर्क दृष्टि रखी जाये एवं आवश्यकतानुसार पुलिस बल का व्यवस्थापन किये जाये।अवैध शराब निष्कर्षण व ब्रिकी आदि के विरूद्ध सीओ द्वारा एसडीएम के साथ संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाय। साम्प्रदायिक व जातीय विवाद से सम्बंधित किसी भी घटना को अत्यंत गम्भीरता पूर्वक लेते हुये त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाये। अवैध रूप से व्यवस्थापित एवं मानक के विरूद्ध ध्वनि विस्तारित यंत्रों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090), पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

*वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कल विधान सभा में प्रस्तुत होने वाले बजट पर हस्ताक्षर कर बजट दस्तावेज को अंतिम रूप दिया*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कल विधान सभा में प्रस्तुत होने वाले बजट पर आज अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर बजट दस्तावेज को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी बजट मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में यह बजट प्रदेश को 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तम्भ बनेगा। यह बजट प्रदेश के समग्र विकास के साथ ही आधारभूत ढांचे के पुननिर्माण और गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ, विकास की मुख्यधारा में लाने को समर्पित है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के वित्तीय अनुशासन एवं मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था निरंतर सुदृढ़ हो रही है।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट प्रदेश में प्रचीन सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना के साथ ही विकास के सभी आधुनिक मापदंडों पर चलने का एक दस्तावेज है। प्रदेश के इस बजट में ऐसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे कि सभी नागरिक समग्र उर्जा के साथ प्रदेश के समग्र विकास में अपना पूर्ण योगदान दे सकेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर बिना किसी भेदभाव के आपसी भाईचारा के साथ प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे।

श्री खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गत 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट-2024-25 में उप्र को केन्द्रीय करों में राज्यांश का हिस्सा के रूप में 2,18,816 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। केन्द्रीय बजट में गरीब, महिला, युवा तथा अन्नदाता किसान का विशेष ध्यान रखा गया है तथा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाये जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है। केन्द्रीय बजट में समाज के कमजोर वर्गों का ध्यान रखने के साथ-साथ विकसित राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के दृष्टिगत अवस्थापना विकास पर अधिक जोर दिया गया है, जिसका सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा।

*बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भता की ओर बढ़ रहा प्रदेश, सस्ती बिजली के साथ ही प्रदेश में बढे़ंगे रोजगार के अवसर*

लखनऊ।प्रधानमंत्री के आशीर्वाद व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसी क्रम में ओबरा-सी 2×660 मेगावॉट क्षमता की तापीय परियोजना की पहली ईकाई से शुक्रवार को कामर्शियल उत्पादन शुरू हो गया। इससे प्रदेश को 660 मेगावॉट की अतिरिक्त बिजली मिलेगी, साथ ही प्रदेश की बिजली उत्पादन की अपनी क्षमता 7140 मेगावाट हो गई है। साथ ही प्रदेशवासियों को सस्ती बिजली उपलब्ध हो इस दिशा में राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है।

जल्द ही यूपी में बिजली की किल्लत खत्म होगी: एके शर्मा

प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऊर्जा विभाग प्रदेश के सम्मानित नागरिकों को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने में निरंतर लगा है। उन्होंने इस परियोजना से जुड़े सभी विद्युत कर्मियों सहित ऊर्जा परिवार का अभिनंदन किया और राज्य की जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई दी। उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर विद्युत आपूर्ति एवं इसकी गुणवत्ता बनाये रखने के लिए संरचनागत ढांचे में बदलाव किया जा रहा है। जल्द ही यूपी में बिजली की किल्लत खत्म होगी। ओबरा-सी परियोजना में 660-660 मेगावॉट की दो इकाइयां स्थापित की गई हैं। इसमें से पहली इकाई से विद्युत का कामर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। जिससे प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में 660 मेगावॉट का और इजाफा हुआ है।

प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से भी नहीं जूझना पड़ेगा: ऊर्जा मंत्री

इसी प्रकार इस परियोजना की दूसरी यूनिट से भी जून, 2024 तक बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में राज्य में बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने में बहुत सहायता मिलेगी। साथ ही प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से भी नहीं जूझना पड़ेगा। मई-जून की भीषण गर्मी से पहले ही राज्य में लगभग दो हजार मेगावॉट बिजली की उपलब्धता और बढ़ जाएगी। सोनभद्र जिले में स्थित 1320 मेगावॉट की ओबरा-सी परियोजना की 660 मेगावाट की दूसरी यूनिट से भी राज्य को बिजली मिलने लगेगी, वहीं जवाहरपुर और घाटमपुर परियोजना की 660-660 मेगावॉट की एक-एक यूनिट से भी अप्रैल तक बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

महंगी बिजली खरीदने के ग्राफ में कमी आएगी

उर्जा मंत्री ने बताया कि ओबरा-सी परियोजना सुपर क्रिटिकल तकनीकि और नवीनतम पर्यावरण उत्सर्जन मानकों पर आधारित है। इस इकाई से क्षमता का 105 प्रतिशत यानी 693 मेगावॉट तक बिजली का उत्पादन किया गया। इकाई से प्रतिदिन 158 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। परियोजना की लागत 13,005 करोड़ रुपये है। ओबरा-सी परियोजना के शुरू हो जाने से मांग बढ़ने पर महंगी बिजली खरीदने के ग्राफ में कमी आएगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। ओबरा-सी की दूसरी इकाई से भी जल्द उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है।

ओबरा सी परियोजना की बिजली लगभग पांच रुपये प्रति यूनिट होगी

भीषण गर्मियों में बिजली की किल्लत होने पर पावर एक्सचेंज से 10 रुपये प्रति यूनिट तक की महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है। वही ओबरा सी परियोजना की बिजली लगभग पांच रुपये प्रति यूनिट होगी। इस परियोजना से प्रतिदिन 158 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। हाल ही में जवाहरपुर परियोजना की एक इकाई से उत्पादन शुरू किया गया था। इसकी दूसरी इकाई से भी जल्द उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

*1540 नए मार्गो का परिवहन निगम के लिए फॉर्मूलेशन पूर्ण,चलेंगी मंजिली गाड़ियां ,प्रदेश के लोगों को आवागमन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी*

लखनऊ।राज्यपाल ने मोटर यान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59, सन् 1988) की धारा 68 की उपधारा (3) के खण्ड (ग-क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नए मार्गों पर मंजिली गाड़ी चलाने की अनुमति सहर्ष प्रदान कर दी है। उपरोक्त शासनादेश के माध्यम से 1540 मार्गो का परिवहन निगम के लिए फॉर्मूलेशन पूर्ण हो गया है।यह जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शासन की निगम को यह बड़ी सकारात्मक देन है।

इन मार्गों पर निजी बसें अनुबन्धित कर सेवा देने का कार्य जल्द किया जायेगा

यह हमें अपनी सेवाओं के विस्तार करने व बस बेड़े के आकार में वृद्धि करने का सुअवसर प्रदान करती है। निगम के प्रयासों से निगम हित का यह बड़ा कार्य कई दशक बाद सिद्ध हुआ है। ये मार्ग अधिसूचित मार्गों के सदृश है,यह विशेष उपलब्धि है।परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही हमारे सामने इन मार्गों पर निजी बसें अनुबन्धित कर सेवा देने का कार्य जल्द किया जायेगा।प्रत्येक स्तर पर एकीकृत व समेकित प्रयास एवं मनोयोग से कार्य करने पर ही यह कार्य फलीभूत हो सकेगा।

इससे यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी

उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने टेंडर निर्गत करने की तैयारियां करने के निर्देश दिए है।परिवहन मंत्री ने बताया कि आगरा, अलीगढ़, अयोध्या,आजमगढ़, बांदा, बरेली,बस्ती,गोंडा,गाजियाबाद,गोरखपुर,लखनऊ,कानपुर,मुरादाबाद मिर्जापुर संभाग के विभिन्न मार्गो पर मंजिली गाड़ियां संचालित की जायेंगी। इससे एक ओर यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी,दूसरी ओर परिवहन निगम को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।

*लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय पर सीएम योगी ने जताई खुशी, दी बधाई*

लखनऊ। भारत सरकार ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है। इस निर्णय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष जताया है और इसको उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला करार दिया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा किए गए प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के सबसे पुराने और बड़े नेताओं में शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किए जाने के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न सिर्फ भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं, बल्कि देश और दुनिया में भाजपा के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। उन्होंने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता झलकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने अपने राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित किए हैं। यह पुरस्कार उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मानित करने वाला है। उल्लेखनीय है कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी। लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के सबसे पुराने और बड़े नेताओं में शामिल हैं।

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' दिए जाने पर उन्हें सादर नमन सह हार्दिक बधाई : एके शर्मा

लखनऊ- भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उन्हें सादर नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस हृदयस्पर्शी निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आडवाणी हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं। 

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर सादर नमन करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आडवाणी भाजपा के संस्थापक है और देश-दुनिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। वहीं लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के सबसे पुराने और बड़े नेताओं में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश की सभ्यता और संस्कृति की पुर्नस्थापना में आडवाणी का बड़ा योगदान रहा है। आडवाणी का सफ़र ज़मीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है। उन्होंने देश के गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से भरी रही है।

उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं। इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं। वह उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी और अपने पूरे समर्थ के साथ इसे मजबूत भी किया।

10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। 2015 नें उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। आडवाणी भाजपा को मजबूती प्रदान करने तथा जन जन की पार्टी बनाने व बीजेपी के प्रति लोगों का विश्वास जीतने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा रथ यात्राएं निकाली, जिसमें 'राम रथ यात्रा', 'जनादेश यात्रा', 'स्वर्ण जयंती रथ यात्रा', 'भारत उदय यात्रा' और 'भारत सुरक्षा यात्रा' 'जनचेतना यात्रा' प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 में आडवाणी के कारण ही राम मंदिर आंदोलन के प्रति व्यापक जनभावना जागी। आडवाणी जी ने सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी रथ यात्रा को रामद्रोहियों द्वारा रोक दी गई।

बिहार राज्य में लालू प्रसाद यादव ने सीएम रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इसके बावजूद भी आडवाणी जी ने लोगों में राम मंदिर के प्रति जनचेतना जगाने में सफ़ल रहें। आडवाणी की राम रथ यात्रा से भारतवासियों में अपने आराध्य के प्रति चेतना जागी और उसका परिणाम यह रहा कि आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्याधाम में बनकर तैयार हो सका और 22 जनवरी,2024 को प्रधानमंत्री द्वारा रामलला की प्राणप्रतिष्ठा भी की जा चुकी है।

सीतापुर-सीतापुर सिटी रेल खंड के मध्य चल रहा है दोहरीकरण काम

लखनऊ- पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीतापुर-सीतापुर सिटी रेल खंड के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 4 फरवरी से 8 फरवरी 2024 तक प्री नॉन इंटरलॉक एवं 9 से 13 फरवरी 2024 तक नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाएगा तथा 13 फरवरी 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण एवं नई लाइन पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा। इसके बाद अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर टेक्नों का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा।  

              

सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि प्रीएनआई/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान एवं 13 फरवरी 2024 से रेलवे खंड पर स्पीड ट्रायल तथा गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस-पास खुले में न छोड़ें।

*दबंग मकान मालिक ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग व्यापारी को दुकान में घुसकर लात घुसों से जमकर पीटा, घसीट कर दुकान से बाहर निकाला*

लखनऊ- हुसैनगंज थाना के जय नारायण रोड पर 78 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी हुकुमचंद गुप्ता को दबंग मकान मालिक ने अपने कई साथियों के साथ दुकान के अंदर घुसकर जम कर मारा पीटा तथा दुकान का सारा सामान उठाकर बाहर फेंक दिया।

घटना की जानकारी पाकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश संजय गुप्ता संगठन के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुलिस के वरिस्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई पुलिस मौके से दबंग लोगों को पकड़कर थाने ले गई पीड़ित व्यापारी ने थाने पर मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर दी।

पुलिस ने पीड़ित व्यापारी का सामान दुकान में वापस रखवाया

पीड़ित व्यापारी के पुत्र एवं संगठन के नगर उपाध्यक्ष धर्मेश गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है तथा दुकान का किराया न्यायालय में जमा हो रहा है

मौके पर पहुंचने वाले पदाधिकारियों में पीड़ित व्यापारी के पुत्र एवं नगर उपाध्यक्ष धर्मेश गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष गुर्प्रीत सिंह चड्ढा , नगर महामंत्री आशीष गुप्ता, विधानसभा मार्ग के चेयरमैन मुकेश आहुजा, रजनीश यादव, सदर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर, मोहम्मद मोहिनीश सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।