*प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने किया स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*
लखनऊ। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा आज काशीराम उपवन में चल रहे महोत्सव में स्वास्थ्य जागरूकता, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नेहा खरे, संस्था की संरक्षक डॉ सीमा गुप्ता, एसके अवस्थी व स्टेलर अकादमी की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव समेत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सबसे पहले स्टेलर अकादमी के बच्चों व अन्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद संस्था द्वारा चलाए जा रहे ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख रही महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर दिए गए कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिनमें प्रमुख चिकित्सकों में से डाक्टर केवीएस निरंजन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीष अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, लेजर व क्षार रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शफीक और जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद नफीस खान ने लोगों को कैसे बीमारियों से बचा जाए और कैसे उनका सही इलाज कराया जाए की जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारों और कई वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ अतुल मोहन, शिवम सिंह, विक्रम कश्यप, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट खुशबू गुप्ता, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्य विशेषज्ञ पूजा पांडे, संस्था की कोषाध्यक्ष पूनम सिंह, सुधा चतुर्वेदी, सुषमा सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि हमारी संस्था समाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जिसमें आप सभी जनमानस का पूरा सहयोग मिलता है। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में डॉ सीमा गुप्ता, अंजली श्रीवास्तव व एसके अवस्थी रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।
Feb 01 2024, 19:41