ऋण स्वीकृति एवं भुगतान शिविर का किया गया आयोजन
जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP-1&2) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMEME) के लाभुकों के लिए ऋण स्वीकृति एवं भुगतान शिविर का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष समाहरणालय परिसर, औरंगाबाद में पूर्वाह्न 11.00 बजे से किया गया। शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र मो० अपफान, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी, बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक (R.M). S.B.I. D.B.G.B. उद्योग विभाग के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार, बैंकों के वरीय पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक, उद्योग विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी, जिला संसाधन सेवी के साथ बड़ी संख्या में लाभुक भाग लिये। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत कुल 31 (इकतीस) लाभुकों
को 3,05,27,000/- (तीन करोड़ पाँच लाख सताईस हजार रू०) मात्र का ऋण स्वीकृति पत्र एवं कुल 13 लाभुकों को 76,90,000/- (छिहतर लाख नब्बे हजार रू०) का ऋण वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के तहत कुल 20 लाभुकों को 98,16,519 /- (अठानवे लाख सोलह हजार पाँच सौ उन्नीस रू०) ऋण स्वीकृति पत्र एवं कुल 14 लभुकों को 63,38,219 /- (तिरेसठ लाख अड़तीस हजार दो सौ उन्नीस रू०) का ऋण वितरण किया गया।
सभी बैंक अधिकारी द्वारा अश्वासन दिया गया कि उक्त दोनों योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति इस माह के अंत तक कर ली जायेगी। शिविर में लाभुकों ने भी अपने अनुभव बताये और संकल्प लिए कि वे अपना उद्यम सफलता पूर्वक चलायेगें और समय पर ऋण की किस्त चुकायेगें। अतः में महाप्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर का समापन किया गया।
Jan 24 2024, 21:07