22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के परिपेक्ष में जिले में जुलूस का होने वाले आयोजन को लेकर डीएम-एसपी ने शांति समिति के साथ की

औरंगाबाद : आज 19 जनवरी को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम की अध्यक्षता में समाहरणालय के योजना भवन के सभागार में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के परिपेक्ष में जिला में जुलूस का आयोजन किया जाना है जिसके मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी को शहर में दो पूजा समिति के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें एक पंचदेव मंदिर से 3:00 बजे बायपास होते हुए एमजी रोड होकर रमेश चौक होते हुए जमा मस्जिद से अदरी नदी होकर सूर्य मंदिर को जाएगी। वहीं दूसरी सत्येंद्र नगर से 12:30 बजे ब्लॉक मोड से रमेश चौक होकर गणेश मंदिर तक जाएगी एवं इस रास्ते से वापस सत्येंद्र नगर आ जाएगी | इस दौरान 12 जगह आरती का आयोजन भी किया जाएगा।

एसडीएम औरंगाबाद के द्वारा बताया गया कि उस दिन शहर में कुल 24 जगह मंदिर मस्जिद आयोजन स्थल एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्र में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा कई इलाकों में घरों की छत पर से भी निगरानी होगीl साथ ही तीन से चार इलाकों में बाइक पेट्रोलिंग भी की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद ने बताया कि उनके द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सूर्य मंदिर पर कार्यक्रम के दौरान नदी में बैरिकेडिंग एवं स्थल पर उत्तम लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सदर अंचल अधिकारी को सूर्य मंदिर के पास गोताखोर तैनात करने का निर्देश भी दिया और अंत में सभी को आपस में शांतिपूर्वक मिलजुलकर कार्यक्रम आयोजित करने का अपील किएl

पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, किसी भी तरह के उत्तेजित गाने नहीं बजाए जाएगा एवं जुलूस के दौरान बजाए जाने वाले गानोंका पूर्व से ही अनुमोदन लेना होगा। साथ ही साथ किसी तरह के भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि जुलूस का समय इस तरह से रखा जाए ताकि वह मस्जिद में नमाज के समय वहां से नहीं गुजरे तथा सभी गतिविधियों पर ड्रोन कैमरा से भी नजर रखा जाए।

पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के सदस्यों से पर्याप्त मात्रा में वालंटियर रखने का तथा उन्हें आईडी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जुलूस में शामिल वाहनों पर लाइट का व्यवस्था तथा आतिशबाजी के स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में भी पर्वों का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से कराया है और इस बार भी आप सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से हम लोग इस कार्यक्रम को करेंगे।

जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने इस आस्था के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से एवं मिलजुल कर मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं नौजवान जल्द उत्तेजित हो जाते हैं एवं उत्तेजना में कुछ गलत कर जाते हैं। अतः बच्चों एवं नौजवानों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। साथ ही जिला शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यों से गाना के रूप में संस्कृत मंत्रोच्चारण करवाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि इससे हमारी आस्था दिखती है एवं यह हमें हमारी संस्कृति से जोडे रखता है।

इस बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री मालती कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार, नगर निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर थाना अध्यक्ष, जिला शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जानवर हटाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, पति-पत्नी पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद : जिले में जानवर हटाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिसमें पति-पत्नी पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के दुबे खैरा गाव की है।  

घायल युवक ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा घर के बाहर जानवर बांध दिया गया था। उसने इसका विरोध किया तो दूसरा पक्ष लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें पति-पत्नी पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां एक हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने चारों को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर कर दिया है। जहां की सभी का इलाज चल रहा है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बभंडी, में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को दी गई सरकार के योजनाओं की

औरंगाबाद : आज 18 जनवरी को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बभंडी, औरंगाबाद में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अंतगर्त विद्यालय के छात्र / छात्राओं तथा उनके माता-पिता उपस्थित हुए। 

इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद तथा पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनायें जैसे कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, साईकिल योजना, छात्रवृति योजना श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना कल्याण विभाग से संबंधित योजना, पोस्ट मैट्रीक योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना स्किल डेभलपमेन्ट योजना एवं अन्ययोजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया। छात्र-छात्राओं को उच्च पद का लक्ष्य रख कर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया। 

जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभा होती है उन प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की जरुरत है। सभी शिक्षकों को बच्चों को क्रियाविधि आधारित पढ़ाने (Activity Based Learning ) हेतु प्रेरित किया गया। अंत में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी बच्चों को संदेश दिया गया कि "असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नही हुआ है"।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेषकर अभिभावकों को आगे बढ़ाने हेतु संदेश दिया गया। शिक्षा विभाग, औरंगाबाद के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) द्वारा सभी योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी अभिभावकों को उनके द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन बच्चों को खुद से घर पर होमवर्क तैयार करा कर विद्यालय में ससमय भेजने तथा प्रत्येक शनिवार को आयोजित अभिभावक संगोष्ठी में निश्चित रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अफीम तस्कर कोर्ट ने दिया दोषी करार, 24 जनवरी को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे वन सह स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस पंकज मिश्रा ने मुफ्फसिल थाना कांड संख्या -195/20 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त गौतम कुमार पांडे, गुलनी गुरूआ गया को एनडीपीएस एक्ट में दोषी ठहराया है।  

स्पेशल पीपी परवेज अख्तर ने बताया कि अभियुक्त घटना के समय से जेल में बंद हैं। पटना उच्च न्यायालय में दो बार उसकी जमानत याचिका नामंजूर किया गया है। उसे आज एनडीपीएस एक्ट के धारा -18,25,29 में दोषी ठहराया गया है। सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 24/01/24 निर्धारित किया गया है।  

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक सुर्यवंश कुमार दरोगा ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त गौतम कुमार पांडे को मोटरसाइकिल के डिकी से तीन किलो दो सौ ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था और जाप्ति सूची बना कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दहेज हत्यारोपी पति को कोर्ट ने सुनाई सात साल सश्रम कारावास की सजा

औरंगाबाद : आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने नगर थाना कांड संख्या -246/21।एस टी आर-257/21 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन बंदी अभियुक्त विवेक कुमार। टीचर ट्रेनिंग कोलेज के पीछे। शाहपुर औरंगाबाद को सज़ा सुनाई है। 

एपीपी राजाराम चौधरी ने बताया कि अभियुक्त को भादंवि धारा -304 बी में सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। धारा -498 ए में दो वर्ष की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त साधारण कारावास होगी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम में एक साल की सजा और पांच हजार जुर्माना लगाया गया है। जूर्माना न देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास होगी। सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी।  

अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को 08/01/24 को उल्लेखित धाराओं में दोषी ठहराया गया था। एक अन्य अभियुक्त ससुर नन्द किशोर मेहता को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया गया था। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक भोला प्रसाद, कुकही हेदरनगर पलामू ने 26/06/21 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि चारपहिया वाहन के लिए अभियुक्तगण मेरी बेटी पर काफी दबाव बनाते थे। मैं कहता था कि जब रिटायरमेंट का पैसा मिलेगा तो खरीद कर दे देंगे। परंतु बेटी मधु के ससुराल वाले नहीं माने। 25/06/21 को दामाद की मां फोन कर कहती है कि आपकी बेटी का तबियत बहुत खराब है जबकि एक दिन पहले बिल्कुल ठीक थी और बेटी दहेज मांगने की बात कही थी। सुबह बेटी के घर गया तो देखा कि उसकी लाश कमरे की चौकी पर रखी थी। जिसे देखने से प्रतीत होता था कि गला दबाकर कर हत्या किया गया है।

मधु और विवेक की शादी हिन्दू रीति रिवाज से धुमधाम से 18/11/19 को हुई थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद मे जनवरी 2024 तक भीषण दिवस एवं घने स्तर के कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

औरंगाबाद : जिले में 22 जनवरी 2024 तक भीषण दिवस एवं घने स्तर के कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 19, 20, 21, 22 & 23 जनवरी 2024 को अधिकतम तापमान 19, 18.5, 18, 19 & 19 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 7, 7.5, 8, 8.5 & 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 किसान भाइयों के लिए सुझाव

धान के फसल का थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह पर भण्डारण करें। गेंहूँ के फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें। 

मौसम खराब होने पर फसलों में दवा का छिड़काव न करें l 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अभयॅेंद्र मोहन सिंह द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की

आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को उप विकास आयुक्त, श्री अभयॅेंद्र मोहन सिंह, द्वारा समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई|

उप विकास आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। WPU (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) निर्माण के लिए जिले में कुल लक्ष्य 202 के विरुद्ध मात्र 113 का निर्माण ही अभी तक हुआ है जिस पर उपविकास आयुक्त ने खेद व्यक्त करते हुए सभी बीडीओ को जल्द से जल्द निर्माण करने के लिए निर्देश दिए। 

जिले में अभी तक प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन के द्वारा कुल 14282 किलो कचरा संग्रहण हुआ जिसे रीसायकल कर 11843 किलो बिक्री कर 213174 रुपया प्राप्त हुआ एवं WPU (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) कंपोस्टिंग के द्वारा कुल 4078 किलो कचरा संग्रहण हुआ जिसमें 3995 किलो बिक्री कर 35950 रुपया प्राप्त हुआ|

 सभी पंचायतों सोखता के निर्माण पर चर्चा हुआ जिसमें लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्य हुआ

। इसके अतिरिक्त मनरेगा की समीक्षा के क्रम में वृक्षारोपण, सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारक को आधार से लिंक, VO भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण पर चर्चा हुआ एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना इत्यादि की समीक्षा की गई एवं लंबित आवासों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार शिक्षक दंपती को रौंदा, पति की मौत

औरंगाबाद : शहर के रामाबांध के समीप एनएच 139 पर अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार शिक्षक दंपती को टक्कर मार दी।इस हादसे में शिक्षक की मौत हो गई जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतक शिक्षक की पहचान अजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है और वे मध्य विद्यालय पवई में कार्यरत थे।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिससे यातायत काफी देर तक प्रभावित रही। 

घटना की सूचना नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का काम किया। 

इस संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार शिक्षक अपने लेन में जा रहे थे लेकिन विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक ने उन्हे कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां ब्रेकर न होने के कारण इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं। 

संदर्भ में ज़िला प्रशासन को ब्रेकर की व्यवस्था करना चाहिए।इधर घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर सांसद सुशील कुमार सिंह पहुंचे और दुख व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा फोर लेन की मांग की जा रही है।ताकि हादसे को रोका जा सके। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद बाल बाल बची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, उद्घाटन समारोह में देर से पहुंचने पर भड़के लोग

 

 औरंगाबाद के दाउदनगर में पॉलीवुड(भोजपुरी) की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर हमला हुआ। हमला किसी और ने नही बल्कि उनके फैंस ने ही किया है। हमले में अक्षरा बाल-बाल बची है।

वही बचाव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। अक्षरा दाउदनगर में एक शोरूम का उद्घाटन करने बुधवार को दोपहर में दाउदनगर आने वाली थी। कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने से वह दोपहर के बाद शाम में दाउदगर पहुंची। एक तो अक्षरा के फैंस उसके लेट से आने से नाराज थे।

वही अक्षरा के आने के बाद उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इस दौरान भीड़ काफी बढ़ |जाने से धक्का मुक्की होने लगी। भीड़ एक तरह से बेकाबू और अनियंत्रित सी हो गई। इसी दौरान कुछ फैंस को चोट लग गई। चोट लगने से वे बिलविला हो उठे। इसी दौरान धक्का मुक्की में कुछ ज्यादा चोट खाएं लोगो ने रोड़ेबाजी कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने घेरे में लेकर अक्षरा को सुरक्षित बचा लिया, जिससे उन्हे चोट नही लग सकी।

वही अक्षरा को बचाने के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसका सिर फूट गया। घायल पुलिसकर्मी का दाउदनगर के सरकारी अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस बीच मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची, जिसे पुलिस ने संभाल लिया। घटना के बाद अक्षरा दाउदनगर से सुरक्षित वापस रवाना हो गई है।

औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता संवाद का किया गया आयोजन

 औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शहर के नगर भवन में बुधवार के अपराहन कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता संवाद का उद्घाटन खान एवं भूतत्व मंत्री सह प्रभारी मंत्री आलोक मेहता एवं कार्यक्रम में मौजूद रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह, गोह विधायक भीम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

 कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुट जाने के प्रति संकल्पित किया और आने वाली चुनौतियों तथा देश में केंद्र सरकार के द्वारा माहौल के बदलने के मंसूबों को नाम करने के उपायों की जानकारी दी।अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने महागठबंधन सरकार के द्वारा दलितों, शोषितो एवं वंचितों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए उन्हे समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने की बात कही।

 उन्होंने कहा कि हमें विघटनकारी तत्वों के खिलाफ खड़ा होना है और उन्हे आगे बढ़ने से रोकना है।