*नम आंखों से थाना प्रभारी मनोज सिंह को दी विदाई, किया सम्मान*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़, प्रयागराज ।थाना परिसर शंकरगढ़ में मंगलवार को विदाई समारोह में थाना प्रभारी मनोज सिंह को विदाई दी गई। बता दें कि थाना प्रभारी मनोज सिंह को क्राइम ब्रांच प्रयागराज हस्तांतरित किया गया है। वह 2022 में शंकरगढ़ थाने का कार्यभार संभाला था और अपनी बेहतरीन कार्यशैली से लोगों को दिल जीत लिया। पुलिसकर्मियों एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान वक्ताओं ने थाना प्रभारी मनोज सिंह को एक कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी बताया।

वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने कहा की अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में थानाध्यक्ष ने अपराध नियंत्रण व थाना परिसर में बेहतरीन व्यवस्था व सौंदरीकरण से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल गुप्ता एवं अन्य लोगों ने विदाई देते हुए उन्हें प्रशासन का सफल सहयोगी बताया तथा कहा कि अन्य पुलिस कर्मियों को उनसे सीख लेना चाहिए। युवा व्यापारी एवं भाजपा नेता रोहित केसरवानी , और सुरेश केसरवानी ने कहा कि यह ऐसे अधिकारी थे जो सीधे तौर पर लोगों से जुड़ पाए हैं, करीब 2 वर्षों के कार्यकाल में थाने आए हुए लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह ने कहा की थाना प्रभारी की हमेशा कोशिश रहती थी कि थाने में ही मामला सामंजस्य से सुलझाया जाए। उनकी इसी कार्य शैली के चलते वे लोगों के चहेते बन गए ।

यही कारण था कि उनके विदाई समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। विदाई के दौरान आए हुए लोगों की आंखें नम हो गई। लोगों को भावुक देख थाना प्रभारी की भी आंखें नम हो गई, इस दौरान उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी कार्यक्रम का संचालन हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल दास गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, शिक्षक बृजेश सिंह ,महामंत्री रतन केसरवानी, सुरेश स्वीट हाउस ,रोहित केसरवानी छाया मेडिकल स्टोर, पूर्व सभासद सुजीत केसरवानी, सतीश तिवारी , शरद द्विवेदी, बालेश्वर सोनी उर्फ बल्लू,राजेश गुप्ता,विनय केसरवानी प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह, नेनीपुर प्रधान , पूर्व प्रधान शिवराजपुर गुड्डा मिश्रा, उमा वर्मा बारी, ज्योति कनौजिया, नेहा सिंह , सौरभ श्रीवास्तव, मनोज सिंह शिवसेना,सहित थाना के तमाम स्टाफ चौकी इंचार्ज व्यापारी बंधु किसान, मजदूर, पत्रकार बंधु सहित सैकड़ो की संख्या में लोग विदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।

*बाइक और ई-रिक्शा के भिड़ंत , बाइक चालक की मौत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के जवाइन गांव में मंगलवार को दोपहर एक बजे के आसपास बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो जाने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु आदिवासी पुत्र नेब्बू लाल (24) निवासी मानपुर हडिया थाना कोरांव अपनी ससुराल कपुरी पत्नी कुसुम देवी को बुलाने गया हुआ था।

वह दोपहर बाद पत्नी कुसुम को बाइक पर बैठा कर घर आने के लिए निकला था कि अभी कोरांव थाना क्षेत्र के जवाइन गांव ही पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे ई रिक्शा व बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक दिव्यांशु की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने पति को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का विवाह 2 वर्ष पूर्व हुआ था जिसे अभी कोई संताने नहीं थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी कर जीवन यापन करता था।

*पूजा मिश्रा को प्रदेश प्रभारी महिला (मोर्चा) के पद पर नियुक्त किया गया*

प्रयाग‌राज।भारतीय किसान यूनियन भानू की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा मिश्रा को प्रयागराज में पूर्व सालों की भांति हो रहे किसान चेतना महापंचायत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह कि स्वीकृति से पूजा मिश्रा को प्रदेश प्रभारी महिला (मोर्चा) के पद पर नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी द्वारा किसान महापंचायत के मंच से ही यह कहा गया पूजा जी आप एक महिला होकर के भी भारतीय किसान यूनियन भानू में सभी से कंधा मिला करके चली है हमें पूर्ण विश्वास है।

महिलाओं के साथ प्रदेश में आपका कार्य पूर्व

के भांति पूरी ईमानदारी वह निष्ठा के साथ होगी जहां उन्होंने पूजा मिश्रा को झांसी की रानी के नाम से संबोधित किया गया।

*प्रयागराज में इफको के सहायक प्रबंधक के घर आभूषण समेत 19 लाख की चोरी, मचा हड़कंप*

प्रयागराज । प्रयागराज में इफको अधिकारी के घर आभूषण समेत कई लाख की चोरी हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। इफको फूलपुर की घियानगर कॉलोनी के गोदावरी सेक्टर स्थित सहायक प्रबंधक के सूने घर से बदमाशों ने आभूषण समेत करीब 19 लाख का माल पार कर दिया।

सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद है। फूलपुर की इफको इकाई में सहायक प्रबंधक विद्युत के पद पर तैनात झुल्लन यादव एक दिन पहले ही परिवार के साथ अपने गांव गए थे। शुक्रवार की रात बदमाशों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

आलमारी का ताला तोड़कर सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने की 3 चेन, 2 अंगूठी, इफको से मिली शील्ड, 10 ग्राम सोना व 100 ग्राम चांदी तथा चांदी के अन्य आभूषण एवं साढ़े 4 लाख रुपये नगद समेत 19 लाख 50 हजार से अधिक का सामान उठा ले गए। सुबह लोगों ने दरवाजा खुला देखा तो फोन पर सहायक प्रबंधक को सूचित किया। वह तत्काल परिवार समेत फूलपुर के लिए रवाना हो गए।

शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने घर पहुंचे। फूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर वापस लौट आई। गौरतलब है कि इफको की ओर से सुरक्षा गार्ड कॉलोनी के गेट पर भी तैनात किए गए हैं, जो परिसर की देखरेख भी करते हैं।

इफको अधिकारी के घर हुई चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है। मामले के तह तक पहुंचकर चोरी की वारदात का खुलासा कराया जाएगा। - मनोज कुमार सिंह, एसीपी फूलपुर।

इफको कॉलोनी में 13 महीने के अंदर बड़ी चोरी की यह चौथी वारदात है। पुलिस आज तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। गोदावरी सेक्टर में रहने वाले महाप्रबंधक संजय वैश्य के घर 26 नवंबर 2022 की रात उस समय बदमाशों ने घर खंगाला, जब उनका परिवार बेटी की शादी में प्रयागराज शहर में था।

करीब 20 लाख का माल उठा ले गए थे। इसी रात बदमाशों ने गोदावरी सेक्टर में ही ही रहने वाले इफको कर्मचारी नवीन कुशवाहा और प्रवीण सोनकर के भी आवास का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के आभूषण बदमाश उठा ले गए थे।

*हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत*

प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा पुलिस सहायता केंद्र के पीछे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। वहीं बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

बता दें की नैनी के टीएसएल विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मुंगारी फीडर के तहत कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति दी जाती है। 11000 वोल्ट का तार जमीन से लगभग 5 और 6 फीट की ऊंचाई पर होने की वजह से उक्त किशोर करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

*मकर संक्रांति स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम पर लगाई आस्था की डुबकी*

प्रयागराज।आज माघ के प्रथम महत्वपूणॅ स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर व माघ मेला के प्रथम मुख्य स्नान पर्व पर सायं 06ः00 बजे तक लगभग 20 लाख 90 हजार स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी। माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है।

माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगों के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है।

माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चैबंद रही। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डाॅ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, अपर जिला अधिकारी मेला विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

इसके साथ ही साथ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बनाये गये आईसीसीसी केन्द्र से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही पूरे मेला क्षेत्र की व्यवस्था को भी देखा।

मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मकर संक्रांति का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

*हल्की ठंड हवाओं के मध्य संगम में लाखों श्रद्धालुओं उमड़ा जनसैलाब, पुलिस के अथक प्रयासों से मकर सक्रांति स्नान पर्व सकुशल संपन्न*

प्रयागराज। माघ मेला-2024 के प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर सुबह से ही हल्की ठंड हवाओ के मध्य लाखों श्रद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगायी।

श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला 14 जनवरी से ही प्रारम्भ हो गया था जो दिन भर अनवरत चला। इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गए। इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो व्यवस्थापित किये गए।

इसके साथ ही संगम में ‘मोटर बोट’ तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गए। ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अऩुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हांथ न लगाये।

मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में 05 स्थानों पर ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओँ को न्यूनतम पैदल चलना पड़े। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा IPS, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत IAS, पुलिस उप महानिरीक्षक/माघ मेला प्रभारी डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद IAS, मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद,नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय IPS लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते रहे।

मेला में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से अनुरोध किया जाता रहा कि आने जाने वाले रास्तों का ही उपयोग करे सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरों’ व ‘ड्रोन कैमरों’ के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती गई। सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये पुलिस के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे रहे। स्नानार्थियों मे धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया। मकर संक्रान्ति का पर्व व स्नान पुलिस बल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप सकुशल व सुरक्षित सम्पन्न हुआ।

*पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम पहुंचे शिविर, भव्य स्वागत*

प्रयागराज।अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम आज वाराणसी स्थित मठ से चलकर माघ मेला के गंगोली शिवाला मार्ग पर लगे मठ मछली बंदर मठ स्थित शिविर पहुंचे। स्वामी महेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिष्यों और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम महराज ने बताया कि वह माघी पूर्णिमा तक शिविर में रहकर कल्पवास करेंगे। इस दौरान शिविर में कथा, प्रवचन, भजन संध्या और अन्नक्षेत्र चलता रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्नानार्थी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।

पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम महराज का स्वागत करने वालों में स्वामी महेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी, आचार्य योगेन्द्र ब्रह्मचारी, उदय सहित बड़ी संख्या में आचार्यगण और शिष्य थे।

*मकर संक्रांति पर्व का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व जानना जरूरी: डा. विमल मिश्रा*

प्रयागराज।केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता आईईआरटी प्रयागराज के निदेशक डॉ. विमल मिश्रा ने मकर संक्रान्ति के भौतिक, आध्यात्मिक महत्व को बताया। डा. मिश्रा ने बताया कि पौष मास में सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में विराजमान होते है। इस अवसर को देश के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग त्योहार जैसे लोहड़ी, कहीं खिचड़ी, कहीं पोंगल आदि के रूप में मनाते हैं।

हिंद धर्म में मकर संक्रांति ऐसा त्योहार है जिसका धार्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। इस दिन पूजा, पाठ, दान, तीर्थ नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथा के अनुसार भीष्म पितामह को इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त था, लेकिन दक्षिणायन सूर्य होने के कारण बाणों की शैया पर रहकर उत्तरायण सूर्य का इंतजार करके मकर संक्रांति होने पर उत्तरायण में अपनी देह का त्याग किया, ताकि वह जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाएं।

इसके साथ ही उन्होंने सूर्य और पृथ्वी के परस्पर भौगोलिक क्रिया का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और आईईआरटी प्रयागराज के परीक्षा नियंत्रक डॉ0 यू0एस0 वर्मा ने आईईआरटी में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की। उपप्राचार्य अंशुल प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का समन्वयन हनुमान प्रसाद पाण्डेय, श्रवण कुमार पांडेय, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अनुराग प्रजापति और सरफराज अनवर ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज भूषण शुक्ल ने किया।

*घाट को सफलतापूर्वक सुंदर बनाने की मां गंगा से की कामना*

विश्व प्रसिद्ध पौराणिक दशाश्वमेघ घाट को पक्का बनाने के लिए सोमवार को वैदिक परंपरा के अनुसार भूमि पूजन किया गया। मुख्य अजमान के रूप में फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा पार्षद अनुपमा पाण्डेय, घाट का निर्माण कर रहे इंजीनियर एसके सिंह, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया मंदिर के पुजारी शिव शंकर महाराज के द्वारा पूजन अर्चन और हवन किया गया। घाट को सफलतापूर्वक सुंदर बनाने की मां गंगा से कामना की गई। अंत में मां गंगा की महा आरती उतारी गई।