*कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया गया आयोजन।*
सुलतानपुर 12 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभगार में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर स्वामी विवेकानन्द को याद करते हुए उनके नैतिक मूल्यों व आदर्शों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों एवं आदर्शों से प्ररेणा लेनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के बताये गये मूल्यों, विचारों से प्रेरणा लेते हुए जीवन आगे बढ़ने की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अल्प आयु में ही कीर्तिमान स्थापित किये थे, युवा पीढ़ी को उनके प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से शैलेन्द्र चतुर्वेदी व शिक्षिकाओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्जन कर याद किया गया। इसी प्रकार जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया तथा स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा युवा भारत पहल के तहत स्वयं सेवक गतिविधियों का संचालन किया गया।
*करौंदी कला में 204 बच्चों को मिला रोजगार*
जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला विकास खण्ड के इसरावती देवी पी जी कालेज कम्मरपुर,हरीपुर, करौंदी कला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख क्षेत्र पंचायत करौंदी कला को आमंत्रित किया गया था, परंतु कतिपय कारणो से उनका आना रद्द हो गया,उनके द्वारा दूरभाष पर दिये गए निर्देश के क्रम में जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन संदीप द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में इसरावती देवी पीजी कॉलेज कम्मरपुर,हरीपुर के प्रबंधक वीरेंद्र मिश्रा का बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अभ्यार्थियों का संबोधन कर उत्साहवर्धन किया गया उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार मिलना गर्व की बात है उन्होंने सरकार की पहल की सराहना की। इस मौके पर जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन संदीप जी ने बताया कि आज के इस रोजगार मेले में कुल 377 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 06 निजी कंपनियों द्वारा 204 युवाओं का चयन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन करौंदी कला के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि आज युवा दिवस है और इस ऊर्जावान दिन के मौके पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना बहुत ही हर्ष की बात है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इसरावती देवी पी जी कालेज में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स संचालित किया गया जिसमे कुल 108 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनको आज रोजगार मेला में रोजगार प्रदान किया गया उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन कर रहे एच एन शुक्ला पूर्व प्लेसमेंट प्रभारी अयोध्या मंडल का एवं जिला समन्वयक तथा समस्त आगंतुकों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनपद के जिला कौशल प्रबंधक नीरज यादव, मोनू दुबे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित यादव, विभांकर सिंह, पंकज तिवारी, पंकज पांडे, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन करौंदी कला हेड शिक्षिका कविता वर्मा,सेंटर मैनेजर दिव्यांश त्रिपाठी,शिक्षक शैलेश विक्रम उपाध्याय, शिक्षिका प्रगति मिश्रा, इसरावती देवी पी जी कालेज की प्राचार्य ड्रॉ शशि मिश्रा, विभागाध्यक्ष बीएड प्रज्ञा मिश्रा,विभागाध्यक्ष भूगोल रंजीत सिंह, विभागाध्यक्ष संस्कृत सरिता मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,उमापति मिश्रा,शिवानी दूबे,रानी उपाध्याय,अनुराग श्रीवास्तव,हृदेश प्रजापति,अनीता और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण,मिशन मोड में जुटे कार्यकर्ता : दिलीप सिंह पटेल*
*बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर हुआ मैराथन मंठन*

*बूथ व पन्ना प्रमुख का सत्यापन कर भाजपा संरचना को बनाएंगी अभेद्य*

*भाजपा ने नये लोगों को जोड़ने के बनाई तीन सदस्यीय ज्वानिंग कमेटी*

सुलतानपुर,12 जनवरी।2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है।तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में जुटना है।पार्टी का फोकस युवा,महिला,गरीब,किसान और खासतौर से नये मतदाताओं पर होगा। यह बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पार्टी जिला कार्यालय पर कहीं।उन्होंने बूथ जीतो - चुनाव जीतो का मंत्र देते हुए कहा कार्यकर्ता हर बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने के लक्ष्य को लेकर काम करें।लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई महत्वपूर्ण योजना बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मैराथन मंठन हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने आगामी अभियानों - कार्यक्रमों की योजना पर जिम्मेदारी निभा रहें पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया।उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा,वोटर चेतना अभियान,नमो ऐप, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना,बूथ सशक्तिकरण अभियान व पन्ना प्रमुख आदि कार्यों की समीक्षा भी की।क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष की सहमति से मोर्चो व मंडल की टीम को 15 दिन में चुस्त दुरुस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता को मल्टीटाक्स मोड में काम करना है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने प्रस्तावना रखते हुए सभी का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को शत् प्रतिशत पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा बूथ व पन्ना प्रमुख का सत्यापन कर संरचना को अभेद्य बनाया जाएगा।बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नये लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।इसमें बूथ से लेकर जिले व प्रदेश स्तर के लोग होंगे।पार्टी ने जिला स्तर पर तीन सदस्यीय ज्वानिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व संदीप सिंह और उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी शामिल हैं।बैठक में विधायक सीताराम वर्मा, राजेश गौतम,प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, ज्ञान जायसवाल, संजय त्रिलोकचंदी,डॉ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या, सुनील वर्मा,आनन्द द्विवेदी,अशोक सिंह, चन्दन नारायण सिंह, जियालाल त्यागी, डॉ रामजी गुप्ता,गोविन्द तिवारी टाडा, अजादार हुसैन, संजय उपाध्याय, केके सिंह आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के दिये गये सख्त निर्देश।*
* आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का किया गया निरीक्षण*

सुलतानपुर,आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम व श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के कार्यों का जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गोपालदास पुल का निर्माण कार्य 15 जनवरी, 2024 तक पूर्ण कर आम जनमानस के लिये खोल दिया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तिकोनिया पार्क से पयागीपुर चौराहे तक हटाये गये अतिक्रमण कार्य के अवलोकन के दौरान शाहगंज चौकी के पास फुटपाथ पर फल विक्रेता व चाय की दुकान को फुटपाथ से दूर हटाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब कोई भी फुटपाथ पर दुकान नहीं लगायेगा और न ही दुकानों के सामने पार्किंग की जायेगी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पयागीपुर चौराहे से अमेठी बार्डर तक चल रहे साफ-सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई अभियान का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बचे हुए कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रोड पर अवैध पार्क किये गये ऑटो रिक्शा/टेम्पो/बाइक आदि का चालान करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पर दुबारा फिर से अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राम वन पथ गमन मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को जनसहभागिता हेतु प्रेरित किया जाय। सभी स्थानों का सौंदर्यीकरण कराया जाय तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह ने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को रोड के किनारे फुटपाथ पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाने के निर्देश दिये तथा डिवाइडर की साफ-सफाई व पेन्टिंग के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिये गये। पिछले एक हफ्ते से चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का बेहतर परिणाम रहा है। इससे आम जनमानस को आवागमन में सहूलियत मिली है। इस दौरान सभी पेट्रोल पम्पों/रेस्टोरेन्ट आदि पर शौंचालय की साफ-सफाई, सजावटी लाइटें लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से सभी प्रकार के अतिक्रमण व मलबा हटाने, रोड की धुलाई, डिवाइडर पर पेन्टिंग आदि का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा पयागीपुर क्रासिंग व गोपालदास पुल के पास ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य आज पूर्ण कर लिया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा सभी रूटों पर लगी अवैध होर्डिंग्स को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, सीओ सिटी शिवम मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर के पयागीपुर से गोलाघाट और अमहट से डीएम आवास तक सजाने-संवारने में जुटा प्रशासन*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर के पयागीपुर से गोलाघाट और अमहट से डीएम आवास सामने तक सजाने व संवारने के साथ साथ साफ सफाई का भी काम जोरों पर चल रहा है। पयागीपुर में ओवरब्रिज के नीचे गुलाब, चमेली व गेंदा आदि फूलों के पौधों को बखूब सूरती के साथ लगाया जा रहा है।
*कोतवाली देहात थानाक्षेत्र की एक किशोरी डिग्री कॉलेज जाते समय हुई लापता*
सुल्तानपुर, कोतवाली देहात थाने के एक गांव की किशोरी शहर के एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। जो वह बीते मंगलवार को घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी,लेकिन अपने घर नहीं लौटी। तो उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश में जुट गई है।
*दूध देने जा रहे लापता किशोर का नहर में मिला था शव,17वें दिन पुलिस ने किया था खुलासा,परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका*
सुल्तानपुर,थाना क्षेत्र बल्दीराय के बीही निदूरा गांव में घर से लापता किशोर की हत्या कर नहर में शव फेंके जाने की घटना का 17वें दिन पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेमिका ने अपने आशिक से मिलकर किशोर की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने घटना में लिप्त किशोरी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बालिग आरोपी को जेल तो तान नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बीही निदूरा गांव निवासी विजय पाल का पुत्र अमित चौरसिया (14) 26 दिसंबर की शाम घर से साइकिल से बल्दीराय बाजार में डेयरी पर दूध देने गया था। वह घर नहीं लौटा था। अमित का पिता बाहर रहते हैं। मां कुसमा की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दूसरे दिन बल्दीराय कस्बे के निकट नहर के किनारे अमित की साइकिल,दूध का बर्तन व एक पैर का चप्पल मिला था। इस घटना के आठवें दिन सधराभारी गांव के नहर पुल के पास अमित का शव पानी में उतराया मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस की छानबीन में वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक अमित का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था। इसके पहले उस किशोरी का गांव के ही परशुराम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी से प्रेम प्रसंंग चल रहा था।
*पैदल यात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ के नारायण वैष्णव*
सुल्तानपुर,अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। इसी को लेकर आज सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या पैदल यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नारायण वैष्णव द्वारा जिला बड़ौदा ग्राम सर्रा के रहने वाले अपने साथी मनोज साहू के साथ 12 दिसंबर को निकले थे, आज 31वां दिन है। प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए आज सुल्तानपुर वह पहुंचे है। पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में महाराष्ट्र के रहने वाले पंकज माहौर और अंकित जिला वर्धा महाराष्ट्र के साथ आगे की यात्रा तय कर अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के लिए ही पैदल यात्रा को चुना गया है। धर्म और संस्कृति को लेकर आज का युवा जागरुक हुआ है।
*निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण मामले पर हुई बैठक आयोजित*
*निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण के सम्बन्ध में, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।* सुलतानपुर 11 जनवरी/निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा गोवंशों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु त्रिपाल/अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने गौशालाओं में नेपियर घास की बुवाई तथा वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में नर और मादा गोवंशों को पृथक-पृथक संरक्षित किया जाय। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा जनपद की गोड़वा वि0खं0 दूबेपुर तथा हलियापुर वि0ख्ंा0 बल्दीराय गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, खान-पान, ठण्ड से बचाव हेतु त्रिपाल, अलाव आदि का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी गोवंश खुले में न घूमे सभी का शत-प्रतिशत संरक्षण किया जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0),उपायुक्त मनरेगा,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
*अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर पयागीपुर चौराहे से अमहट तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला*
सुलतानपुर 11 जनवरी/आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम/राम वन पथ गमन मार्ग (चित्रकूट से अयोध्या तक) श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के क्रम में आज जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, सीओ सिटी शिवम मिश्रा के साथ एन.एच.आई. की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का सघन गहन अभियान चलाया गया। इस दौरान 02 जे.सी.बी. मशीन, 02 स्लीपर, हाईडर, ग्रेडर सहित कई तकनीकी यंत्रों का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। कल भी अमहट चौराहे का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया। उन्होंने अवगत कराया कि पशु पालकों द्वारा अपने गोवंशों को आवारा छोड़ने पर लगभग 52 एफ.आई.आर. करायी जा चुकी है। उन्होंने अवगत कराया कि इधर एक हफ्ते के भीतर 30 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर दण्ड वसूला गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यदि किसी गौपालक के गोवंश आवारा घूमते मिले तो कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा साफ-सफाई का स्वच्छता अभियान चलाकर लगातार सफाई करायी जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने अवगत कराया कि मार्ग में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्पों व रेस्टोरेन्ट/ढाबों पर सजावटी लाइटें, शौंचालय, साफ-सफाई आदि कराया जा चुका है। इसी प्रकार जिला उद्यान विभाग द्वारा सम्बन्धित रूट पर सजावटी पौधे, गमले आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ एक आवश्यक बैठक कर सभी को अपने-अपने कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रूट पर पड़ने वाले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने इसी प्रकार पी0डब्ल्यू0डी0, विद्युत, एन0एच0आई0 सहित कई अन्य विभागों को 1-2 दिन के अन्दर सभी अतिक्रमण व साफ-सफाई अभियान को पूरा करने के निर्देश दिये।