जिले के सात सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को मिला कायाकल्प अवार्ड, सातो संस्थानों को मिलेगा 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार
औरंगाबाद : बेहतर साफ़-सफाई एवं स्वच्छता के लिए सरकारी अस्पतालों को राज्य स्तर से प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले 'कायाकल्प अवार्ड' के तहत इस वर्ष अनुमंडल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। इन सातों स्वास्थ्य संस्थानों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त होगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा इस विषय पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया गया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस बार जिले के आठ संस्थानों यथा अनुमंडलीय अस्पताल, दाउदनगर, रेफरल अस्पताल, हसपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रफीगंज, मदनपुर, देव, ओबरा एवं बारुण तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,औरंगाबाद का मूल्यांकन राज्य स्तरीय दल द्वारा किया गया था। मूल्यांकित आठ संस्थानों में से मदनपुर को छोडकर सात संस्थानों को मानकों के अनुरूप 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त हुए हैं, इस हेतु सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस क्रम में डीपीएम् द्वारा जिले के सभी सातों स्वास्थ्य संस्थानों के उपाधीक्षक, अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों को इसके लिए बधाई ज्ञापित किया गया।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि यह बड़े ही खुशी की बात है कि जिले के सात-सात संस्थानों को 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने के साथ-साथ पुरस्कार के लिए चयनित किये गए हैं। यह जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के कुशल नेतृत्व एवं संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी समेत सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों एवं अन्य कर्मियों के सहयोग का परिणाम है। यह सुखद है कि जिले के तीन संस्थानों यथा- बारुन, रफीगंज एवं देव को लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त हो रहा है वहीं ओबरा को यह पुरस्कार लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है।
विदित हो राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना से इस आशय में पत्र प्राप्त होने के उपरांत जिले के सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मियों में प्रोत्साहन एवं हर्ष व्याप्त है, बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह सहित सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वस्थ्य संगठन, यूनिसेफ, पीरामल फाउंडेशन, यूएनडीपी, जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, जिला एपिडेमोलोजिस्ट उपेन्द्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेन्द्र कुमार केशरी, डीसीएम् आनंद प्रकाश, जिला मूल्याङ्कन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी अस्पताल प्रबंधक, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक,लेखा प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्यान्य द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है।
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना से इस आशय में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पुरस्कार राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण, रख-रखाव व स्वच्छता व्यवस्था आदि पर खर्च किया जाना है जबकि 25 प्रतिशत हिस्सा संबंधित इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए खर्च किया जाना है।
विदित हो कि अस्पताल के रख-रखाव, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाइजीन प्रमोशन एवं पेशेंट फीडबैक के मूल्यांकन के आधार पर कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की जाती है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jan 12 2024, 18:52