*दूध देने जा रहे लापता किशोर का नहर में मिला था शव,17वें दिन पुलिस ने किया था खुलासा,परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका*
सुल्तानपुर,थाना क्षेत्र बल्दीराय के बीही निदूरा गांव में घर से लापता किशोर की हत्या कर नहर में शव फेंके जाने की घटना का 17वें दिन पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेमिका ने अपने आशिक से मिलकर किशोर की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने घटना में लिप्त किशोरी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बालिग आरोपी को जेल तो तान नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बीही निदूरा गांव निवासी विजय पाल का पुत्र अमित चौरसिया (14) 26 दिसंबर की शाम घर से साइकिल से बल्दीराय बाजार में डेयरी पर दूध देने गया था। वह घर नहीं लौटा था। अमित का पिता बाहर रहते हैं। मां कुसमा की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दूसरे दिन बल्दीराय कस्बे के निकट नहर के किनारे अमित की साइकिल,दूध का बर्तन व एक पैर का चप्पल मिला था। इस घटना के आठवें दिन सधराभारी गांव के नहर पुल के पास अमित का शव पानी में उतराया मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस की छानबीन में वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस के मुताबिक अमित का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था। इसके पहले उस किशोरी का गांव के ही परशुराम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी से प्रेम प्रसंंग चल रहा था।
*पैदल यात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ के नारायण वैष्णव*
सुल्तानपुर,अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। इसी को लेकर आज सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या पैदल यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नारायण वैष्णव द्वारा जिला बड़ौदा ग्राम सर्रा के रहने वाले अपने साथी मनोज साहू के साथ 12 दिसंबर को निकले थे, आज 31वां दिन है। प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए आज सुल्तानपुर वह पहुंचे है। पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में महाराष्ट्र के रहने वाले पंकज माहौर और अंकित जिला वर्धा महाराष्ट्र के साथ आगे की यात्रा तय कर अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के लिए ही पैदल यात्रा को चुना गया है। धर्म और संस्कृति को लेकर आज का युवा जागरुक हुआ है।
*निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण मामले पर हुई बैठक आयोजित*
*निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण के सम्बन्ध में, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।* सुलतानपुर 11 जनवरी/निराश्रित गोवंशों को शत-प्रतिशत संरक्षण कराए जाने एवं उनके भरण पोषण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा गोवंशों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु त्रिपाल/अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने गौशालाओं में नेपियर घास की बुवाई तथा वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में नर और मादा गोवंशों को पृथक-पृथक संरक्षित किया जाय। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा जनपद की गोड़वा वि0खं0 दूबेपुर तथा हलियापुर वि0ख्ंा0 बल्दीराय गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, खान-पान, ठण्ड से बचाव हेतु त्रिपाल, अलाव आदि का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी गोवंश खुले में न घूमे सभी का शत-प्रतिशत संरक्षण किया जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0),उपायुक्त मनरेगा,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
*अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर पयागीपुर चौराहे से अमहट तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला*
सुलतानपुर 11 जनवरी/आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम/राम वन पथ गमन मार्ग (चित्रकूट से अयोध्या तक) श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के क्रम में आज जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, सीओ सिटी शिवम मिश्रा के साथ एन.एच.आई. की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का सघन गहन अभियान चलाया गया। इस दौरान 02 जे.सी.बी. मशीन, 02 स्लीपर, हाईडर, ग्रेडर सहित कई तकनीकी यंत्रों का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। कल भी अमहट चौराहे का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया। उन्होंने अवगत कराया कि पशु पालकों द्वारा अपने गोवंशों को आवारा छोड़ने पर लगभग 52 एफ.आई.आर. करायी जा चुकी है। उन्होंने अवगत कराया कि इधर एक हफ्ते के भीतर 30 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर दण्ड वसूला गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यदि किसी गौपालक के गोवंश आवारा घूमते मिले तो कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा साफ-सफाई का स्वच्छता अभियान चलाकर लगातार सफाई करायी जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने अवगत कराया कि मार्ग में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्पों व रेस्टोरेन्ट/ढाबों पर सजावटी लाइटें, शौंचालय, साफ-सफाई आदि कराया जा चुका है। इसी प्रकार जिला उद्यान विभाग द्वारा सम्बन्धित रूट पर सजावटी पौधे, गमले आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ एक आवश्यक बैठक कर सभी को अपने-अपने कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रूट पर पड़ने वाले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने इसी प्रकार पी0डब्ल्यू0डी0, विद्युत, एन0एच0आई0 सहित कई अन्य विभागों को 1-2 दिन के अन्दर सभी अतिक्रमण व साफ-सफाई अभियान को पूरा करने के निर्देश दिये।
*जिले में झोलाछाप डॉक्टरों से सजी है मौत की दुकानें,घटना होने के बाद क्यों जागता है प्रशासन*
सुल्तानपुर,जनपद के कोतवाली चांदा क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में संचालित एक निजी बाल चिकित्सालय में बीते मंगलवार देर शाम को सामान्य बुखार से पीड़ित चार माह के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने कथित चिकित्सक पर गलत दवा देने का लगाया है आरोप। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए। एसडीएम लंभुआ के निर्देश पर बीते बुधवार सुबह तहसीलदार लंभुआ व स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सालय की जांच करने पहुंची,तो वहां ताला लटकता मिला। वहां टीम ने नोटिस चस्पा कर अपना पल्ला छाड़ लिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन आगे क्या कार्यवाही करती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा से महज तीन किमी ही दूर बरनी गांव है। 9 जनवरी मंगलवार शाम बरनी गांव निवासी सोनी निषाद के चार माह के दुधमुंहे शिवांश को बुखार हो गया था। परिजन उसे लेकर पहुंचे चांदा कस्बे के पट्टी रोड अमरावती बाल चिकित्सालय। परिजनों का आरोप है कि वहां कथित डॉ.विनोद और विजय ने शिवांश को अधिक मात्रा में दवा दी थी। जिससे बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल चांदा कोतवाली पुलिस को दी,पुलिस के पहुंचने से पहले ही कथित डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी। जिसके बाद अधिकारियों की कार्यवाही अब शुरू हुई।
*राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 में शामिल होने के लिए रवाना हुए स्वयं सेवी एवं दलनायक*
सुलतानपुर, राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 में शामिल होने के लिए रवाना हुए स्वयं सेवी एवं दलनायक डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अनुज कुमार पटेल द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार राष्ट्रीय युवा उत्सव - 2024 जो इस बार महाराष्ट्र के नासिक शहर में 12 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक चलेगा । उ.प्र. दल से गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर के दो स्वयंसेवक उत्तम तिवारी, प्रशांत गुप्ता और एक स्वयं सेविका आकृति पाण्डेय का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार، नई दिल्ली द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश टीम के कांटीजेंट लीडर के रूप में गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ.आलोक तिवारी का चयन किया गया है। इस क्रार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव खेलमंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर जी मुख्य अतिथि रहेंगे। NSS के इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों के दस हजार से अधिक स्वयंसेवक एवं महाराष्ट्र सरकार के दर्जनों मंत्री उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मठ एवं यशस्वी प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय “बजरंगी”एंव प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पाण्डेय “सनी”ने चयनित दल नायक एंव सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय के विद्वान एवं कर्मठ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.)अंग्रेज सिंह राणा ने दलनायक एवं स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं को शुभकामना देते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु उनके सुखद एवं मंगल यात्रा की बधाई दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व डॉ.अनुज कुमार पटेल के नेतृत्व में आगे चलते हुए विश्वविद्यालय सर्वोत्तम ऊंचाईयों को छू रहा है,जिससे NSS प्रगति पथ पर अग्रसर है।महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक राजकुमार पाण्डेय,डॉ.अजय कुमार मिश्रा, लल्लन कुमार चौधरी,आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,नंदलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
*मठ-मंदिर एवं देवस्थानों पर दीप जलाकर मनाए उत्सव*
*जिलाध्यक्ष ने पूजित अक्षत वितरित कर 22 को दिवाली मनाने का किया आह्वान*

सुल्तानपुर,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने गुरुवार को कूरेभार ब्लाक के इसहाकपुर व गोशाईगंज बाजार में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु व 22 जनवरी को घर-घर दीप जलाकर दिवाली मनाने हेतु पूजित अक्षत वितरित किया। इस दौरान उन्होंने श्रीराम मन्दिर का चित्र एवं 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन हेतु आमंत्रण पत्र भी दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह खुशी का दिन आया हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों के साथ मठ-मन्दिरों व देवस्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर और श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलित कर दीपावली का उत्सव मनाएं।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिलेभर में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर पूजित अक्षत वितरित कर लोगों को 22 जनवरी को दीपों संग दीवाली मनाने का आह्वान कर रहे हैं।मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा,महामंत्री प्रदीप शर्मा, मनोज पाल, आशीष वर्मा,रामदेव मौर्या, रमेश वर्मा, दिनेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर से 380 कामगार जाएंगे इजराइल*
सुल्तानपुर से 380 कामगार जाएंगे इजराइल: पुनर्निर्माण में हाथ बंटाने की इच्छा जताते हुए किया आवेदन, एक लाख से ऊपर होगी सैलरी-मिलेगी कई सुविधाएं युद्धग्रस्त देश इजराइल जाने के लिए बड़ी तादाद में सुल्तानपुर के कामगार आगे आए हैं। भवन निर्माण की विभिन्न श्रेणियों के सैकड़ों श्रमिकों ने श्रम विभाग में आवेदन कर इजराइल के पुनर्निर्माण में हाथ बंटाने की इच्छा जताई है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इन आवेदकों का प्रैक्टिकल व मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें पास होने वालों को भारत सरकार एजेंसी के माध्यम से इजराइल भेजेगी। 21 वर्ष से 45 वर्ष तक की उम्र वाले मजदूरो का होगा सेलेक्शन उत्तर प्रदेश राज्य से लगभग 10 हजार निर्माण श्रमिक इजराइल भेजे जाने को लेकर सरकार ने वैकेंसी निकाली है। 21 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु व 2 से 3 साल तक के अनुभव वाले निर्माण श्रमिक इसमें भेजे जाने हैं। 2 हजार सिरेमिक टाइल, 2 हजार प्लास्टरिंग, 3 हजार फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर एवं 3 हजार आयरन बेन्डिंग पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी। लेकिन सरकार ने आवेदन करने की तिथि को 10 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया है। बेसिक अंग्रेजी का होना चाहिये श्रमिकों को ज्ञान श्रमिकों को बेसिक अंग्रेजी की जानकारी, बोलना व समझना व निर्माण की ड्राइंग पढ़ना आना चाहिए। इसके अलावा पात्र अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने पर संपूर्ण सूचना एनएसडीसी के माध्यम से पीआईबीए को उपलब्ध कराई जाएगी। पीआईबीए द्वारा अभ्यर्थी की समस्त सूचनाओं जैसे नाम, पता उम्र एवं संबंधित दस्तावेजों तथा पासपोर्ट की पुष्टि की जाएगी। प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी होगा सूचनाओं की पुष्टि के पश्चात अभ्यर्थी का प्रैक्टिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा एनएसडीसी के सहयोग से व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के संबंध में से टेस्टिंग सेंटर का निर्माण होगा। जहां प्रतिदिन 500 व्यक्तियों के प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। चयनित होने पर अब्रिट्टी को फ्री डिपार्चर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मजदूरो का ब्यौरा सरकार को जाएगा भेजा वहां पर इन कामगारों को आवास की सुविधा के साथ ही एक लाख रूपये से अधिक सैलरी हर महीने दी जाएगी। सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम के मुताबिक इजराइल सरकार ने भारत सरकार से अनुभवी एवं कुशल निर्माण श्रमिकों की मांग की है। जिसके तहत इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए थे। अब तक उम्मीद से ज्यादा आवेदन आए हैं। नौ जनवरी तक भवन निर्माण की विभिन्न श्रेणियों में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। लिहाजा अभी और आवेदन आने की संभावना है। अभ्यर्थियों का नाम, पता, उम्र, शैक्षिक योग्यता, पासपोर्ट आदि का ब्यौरा दर्ज कर भारत सरकार को भेजा जाएगा। 15 जनवरी के बाद भेजा जाएगा इजराइल श्रम एवं सेवायोजन विभाग और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन इंटरनेशनल (एनएसडीसी) की ओर से 15 जनवरी को लखनऊ में अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्री डिपार्चर ट्रेनिंग देने के बाद इजराइल भेजा जाएगा। सटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक आवेदन भवन निर्माण की चार श्रेणियों के कामगारों से आवेदन मांगे गए हैं। इनमें सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, शटरिंग कारपेंटर (फ्रेमवर्क) व आयरन बेल्डिंग शामिल हैं। पयागीपुर स्थित सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में अभी तक शटरिंग कारपेंटर श्रेणी में सबसे अधिक 173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जबकि सिरेमिक टाइल श्रेणी में 37, प्लास्टरिंग में 104 व आयरन बेल्डिंग श्रेणी में 66 आवेदन किए गए हैं। एक से पांच साल का अनुबंध, मिलेगी एक लाख 37 हजार सैलरी चयनित श्रमिकों को भारत सरकार के अधीन एजेंसी एनएसडीसी व इजराइल सरकार की एजेंसी पीआईबीए की ओर से इजराइल में निवास व रोजगार का प्रबंध किया जाएगा। न्यूनतम एक साल और अधिकतम पांच साल के अनुबंध की बाध्यता होगी। सामाजिक सुरक्षा व प्रवासी भारतीय बीमा योजना 2017 के तहत चिकित्सा एवं जीवन बीमा की सुविधा के साथ श्रमिकों को 137260 रूपये हर महीने पगार मिलेगी।
*13.55 किलोमीटर लंबे कटका-मायंग मार्ग का 40.88 करोड़ की लागत से होगा निर्माण*
*सांसद मेनका व विधायक विनोद सिंह के प्रयास से कटका-मायंग मार्ग बनेगा टू लेन*

*सांसद व विधायक के प्रयास व सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहुप्रतीक्षित सड़क हुई स्वीकृत*

*प्रथम किस्त के रूप में करीब 10 करोड़ 22 लाख 14 हजार रुपए हुए अवमुक्त*

*9 जनवरी को उ० प्र०शसन के उपसचिव राजेश प्रताप सिंह ने कटका-मायंग मार्ग के स्वीकृत का पत्र किया जारी*

सुल्तानपुर,बहुप्रतीक्षित कटका-मायंग मार्ग के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। सांसद मेनका संजय गांधी एवं विधायक विनोद सिंह के अथक प्रयास के बाद अब जल्द ही इस टू लेन सड़क का चौड़ीकरण और सुद्दढीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

13.55 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में करीब 40 करोड़ 88 लाख 59 हजार रुपए लगेंगे। शासन ने प्रथम किस्त के रूप में करीब 10 करोड़ 22 लाख 14 हजार रुपए अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। कटका-मायंग की इस टू लेन सड़क बन जाने से करीब 4 दर्जन से ज्यादा गांव वालों और राहगीरों का आवागमन सुलभ हो जायेगा।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने 14 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दो प्रमुख मार्गों कटका-मायंग मार्ग व इसौली विधानसभा के अलीगंज -देहली- प्रभातनगर लंबित मार्ग की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था।इसी क्रम में 12 जनवरी 2023 को सां.ज.सं.के.सुला.पत्रांक संख्या 118 एवं 22 जुलाई 2023 को सां.ज.सं.के.सुला.पत्रांक संख्या 160 के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कटका-मायंग मार्ग की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृत देने का अनुरोध किया था।इसी क्रम में 19 जनवरी 2023 को सांसद मेनका संजय गांधी ने विधायक विनोद सिंह,राज बाबू उपाध्याय व राजेश गौतम के साथ संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र पत्रांक संख्या सां.ज.सं.के. सुला.122 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देकर कटका - मायंग सहित सदर, इसौली, लंभुआ व कादीपुर की 8 प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति हेतु लो०नि० वि० को निर्देशित करने का अनुरोध किया था।9 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, उ०प्र० शासन को पत्र के माध्यम से लेखा शीर्षक - 5054 के अन्तर्गत कटका- मायंग मार्ग के प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति दिये जाने का पत्र जारी किया।कटका - मायंग मार्ग के टू लेन बनाने की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मिलने पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता विकास शुक्ला,अवध कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष सूर्य नारायण पाण्डे,पूर्व मंडल अध्यक्ष बृज भूषण मिश्रा, आईटी सेल जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष कटका सुभाष वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दान बहादुर तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाकांत शुक्ला व संदीप तिवारी मंडल महामंत्री प्रदीप शर्मा,जमुना प्रसाद पाण्डेय, भाजपा नेता पन्ना लाल जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह प्रधान सरवन, मनीष तिवारी प्रधान सराय गोकुल, बबलू मिश्रा प्रधान अमुऊ जासरपुर,रघुवीर सिंह,महेश सिंह आदि ने सांसद मेनका संजय गांधी व विधायक विनोद सिंह का आभार प्रकट करते हुए खुशी का इजहार किया है।
*आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस हुई मुखर,प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा 3 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन*
*गैंगरेप में शामिल दोषियों को हो फांसी की सजा : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर कड़ाके की ठंड में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व महिला उत्पीड़न को लेकर बुधवार के सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे। जिलाधिकारी सभा कक्ष के सामने घंटो बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने प्रधानमंत्री शर्म करो,बेटियों पर उत्पीड़न बंद करो,योगी मोदी मुर्दाबाद आदि नारों के साथ विरोध प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधित्व के तौर पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सीपी पाठक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। गौरतलव हो की 1 उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए 2 वाराणसी की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना के लिए देश की बेटियों से माफी मांगे 3 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा घटना में भाजपा से संबंधित लोग शामिल हैं कहने पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है प्रदेश अध्यक्ष का यह कथन बाद में सच साबित हुआ अतः उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को तत्काल सरकार वापस ले।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में सिर्फ अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं प्रतिदिन एक से बढ़कर एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे पूरा देश व प्रदेश थर्रा रहा है, बीते 2 नवंबर को आईआईटी की छात्रा को तीन युवकों द्वारा जबरन गन पॉइंट पर दुष्कर्म करते हुए उनकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाया गया। इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए अगले ही दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घटना में भाजपा से संबंधित लोग शामिल होने की बात कही तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिससे यह सत्य साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल गुंडे माफियाओं एवं बलात्कारियों को बचाने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, देश में होने वाले अपराधों में 15% अपराध केवल उत्तर प्रदेश में है और अपराधियों पर अंकुश लगाने में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पूर्णता फेल है।

वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप करने एवं उनकी वीडियो बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे को सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा कांग्रेस इस लड़ाई को लेकर और आगे बढ़ेगी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, नफ़ीस फ़ारूक़ी, लाल पद्माकर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रणजीत सलूजा,सुब्रत सिंह सनी तेज बहादुर पाठक, मानस तिवारी, विभू पांडेय, नंदलाल मौर्य, आवेश अहमद, शक्ति तिवारी, शाहबाज़ ख़ान, पूनम कोरी, मीनू यादव, ममनूनआलम, मनोज तिवारी, राजेश ओझा, पवन मिश्र, हामिद राईनी, विजयपाल गौतम, अपरबल सिंह, सिराज सिद्दीक़ी, जनार्दन शुक्ला, बेनू शुक्ला, मनीष तिवारी, सत्यम तिवारी, अनिल तिवारी आदि लोग सम्मिलित रहे।