Gaya

Jan 08 2024, 20:25

चंडी स्थान हनुमान मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुई बैठक, भव्य शोभ यात्रा के माध्यम से प्रखंड के लोगों कों अयोध्या धाम जाने के लिए आमंत्रित करने का हुआ निर्णय


गया - जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के चंडीस्थान हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आशिष पाठक ने किया तो संचालन सुनिल सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने किया। 

बैठक में जीतेन्द्र सिंह के द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया गया। साथ ही उक्त बैठक में 11 जनवरी को भव्य शोभ यात्रा के माध्यम से प्रखंड के लोगों कों अयोध्या धाम जाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के द्वारा हर पंचायत में कमिटी बनाकरअयोध्या धाम से आए पूजीत अक्षत को दिया गया। वहीं उनसे हर घर तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया। 

बैठक के पश्चात चंडीस्थान बजार एवं आमस बज़ार में सभी दुकानदारों को अक्षत देकर आमंत्रित किया गया। 

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, तापेश्वर सिंह,अजित मिश्रा, रामजतन यादव, रंजय सिंह, परिमल गोश्वमी, शेखर चौरसिया, सुरेश वर्णवाल,जानकी चौहान, धनंजय सिंह,ठंडेला पंडित, राजा सिंह, भोला पासवान, पवन, संदीप मिश्रा, दीपक सिंह, सुधीर कुमार, बब्लु गुप्ता, लाल बाबू, प्रखर कुमार,भानु प्रताप, सुनिल सिंह, दीपक सिंह, विनोद दांगी, चंद्रशेखर चौरसिया, मुकेश, अखिलेश सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

Gaya

Jan 08 2024, 19:45

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मादक द्रव्यों की रोकथाम से संबंधित उच्च स्तरीय की गई बैठक

गया - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मादक द्रव्यों की रोकथाम से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में गया जिलान्तर्गत हो रही अफीम की खेती का विनष्टीकरण के लिए गतवर्ष (2022-23) की तरह ही इस वर्ष (2023-24) भी मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग गया को नोडल विभाग नामित किया गया है.

अफीम की खेती का विनष्टीकाण मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग गया के नेतृत्व में इमामगंज एवं बाराचट्टी, दोनों क्षेत्रों में एक साथ कराया जा रहा है। उत्पाद विभाग के अलावे विनष्टीकरण की टीम में नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (N.C.B.)/वन प्रमंडल गया, /S.S.B/संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी भी उपस्थित रहते हैं।

इस वर्ष (2023-24) विनष्टीकरण का कार्य 5 दिसम्बर से शुरू कर दिया गया है। शुरूआत में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग गया द्वारा 2 टीमों का गठन किया गया था। परन्तु अफीम की खेती की त्वरित विनष्टीकरण करने हेतु सहायक आयुक्त मद्यनिषेध गया द्वारा कुल टीमों की संख्या बढ़ाकर 5 कर दी गई है। गत वर्ष 07 जनवरी तक 375.8 एकड़ का विनष्टीकरण किया गया था। परन्तु इस वर्ष दिनांक 07 जनवरी 2024 तक कुल विनष्टीकरण 773.67 एकड़ किया जा चुका है। जो पिछले वर्ष से दुगुना से भी अधिक है।

विनष्टीकरण की गयी महत्वपूर्ण स्थलों में चापी, लुटुआ, धनहेटा, बड़ी चापी, सोनदाहा, हरमत, मुरनिया, डुमरी, बेनवतरी, छपारकर, कुम्भी, डुमरी नाला, सलैया, सीसीयाताड़, सोनदाहा अमूखाप, पुरैनी, तरचुना, बनकटए बरसौदी आदि शामिल है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Jan 08 2024, 19:14

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रंगदारी कांड के मामले में फरार चल रहे तीन कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार


गया : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी कांड के मामले में फरार चल रहे तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गया पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से अवैध आर्म्स के साथ कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल को बरामद किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 5 दिसंबर 2023 को बुनियादगंज थाना में वादी के द्वारा फर्दब्यान दिया गया कि इनके कंस्ट्रक्शन साईट से मजदूर के द्वारा फोन आया कि जल्दी साईट पर पहुंचे और साईट पर पहुंचने पर देखा गया कि चिकु पाण्डेय एवं इनके अन्य सहयोगियों द्वारा कार्य को रोक दिया गया है तथा धमकी दिया गया कि जबतक खर्चा पानी का पैसा नहीं दिया जाएगा, तब तक कंस्ट्रक्शन का कार्य नही चालु करने देंगे और जान से मार देगें।

इस संबंध में बुनियादगंज थाना में कांड सं0 356 आर्म्स एक्ट दर्ज के तहत दर्ज किया गया और मामले की अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस मामले का उद्वेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और मामले की छानबीन की गई. इसी क्रम में सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी हथियार से लैंस होकर गेरे ओवर ब्रिज के नीचे रेवले लाईन के सटे दक्षिण दिशा में पुल के नीचे बैठ कर डकैती करने की योजना बना रहा है। 

तत्पश्चात उक्त गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए गेरे ओभर ब्रिज के पास घेराबंदी कर छापेमारी किया गया तो छापमारी के क्रम में पुलिस बल को देखकर पाँच अपराधकर्मी रेवले लाईन को पकड़कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से तीन अपराधी को पकड़ा गया और इस दौरान दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 

पकड़ाया कुख्यात तीनों अपराधी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भंवकर पासवान उर्फ भीम पासवान, चिकु पाण्डेय उर्फ विशाल पाण्डेय और नंदु पासवान बताया था। ये सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधीनगर का रहने वाला है। वही इस कांड में फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jan 07 2024, 21:38

विष्णुपद पुलिस ने चोरी छुपे अवैध खनन कर बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा

गया। बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए चोरी छुपे अवैध खनन कर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। 

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विष्णुपद थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर बालू ले जाया जा रहा है। जिसके बाद विष्णुपद थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड सं0 10/24 दर्ज कर ट्रैक्टर के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Gaya

Jan 07 2024, 20:00

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की सपनों को साकार करने में लगे हैं : जदयू जिलाध्यक्ष

गया : शहर के नगमतिया रोड स्थित एक निजी होटल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को पटना में होने वाली जन्म शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने किया और मंच का संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने किया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाली जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह में गया जिला से 23 जनवरी को बीस हजार पार्टी के कार्यकर्ता उस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की सपनों को साकार करने में लगे हैं। गया जिला के प्रत्येक प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना समारोह में शामिल होंगे। 

मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी की शताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा। बिहार से दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। 

गया जिला पार्टी के हरेक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम में भी गया जिला से 23 जनवरी को ही भारी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचने का काम करेंगे। 

गया के सांसद विजय मांझी ने गया जिला के जदयू कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने में हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा की समारोह में गया लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में पूर्व एमएलसी रोजिना नाजिश, जिला संगठन प्रभारी राजीव नयन, मणिलाल कुशवाहा, इरशाद अली, पवनदेव चंद्रवंशी, शमशाद साई, प्रदेश महासचिव शौकत अली, द्वारिका प्रसाद,जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, कार्यालय प्रभारी आसिफ जफर, महिला अध्यक्ष देवरानी देवी, प्रदेश सचिव सोनम दास, कुंडल वर्मा, चंदन यादव, अरुण पटेल,जिला उपाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी, जितेंद्र दास, ज्योति सिंह, अरविंद वर्मा,पूनम कुशवाहा, धनंजय शर्मा, रौशन मांझी, जितेंद्र पंडित, उत्तम कुशवाहा, सतेंद्र मांझी, गीता, वर्मा, मितंबरा लोहड़े, राजेश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष, अजीत शर्मा, उदय कुमार, विनोद मांझी, जमीलु रहमान, अरविंद कुमार एवं पार्टी के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Jan 07 2024, 19:39

आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध चलाया सर्च अभियान, 50 लीटर महुआ शराब बरामद

गया : जिले के आमस थाना की पुलिस ने रविवार को शराब माफियों के विरुद्ध सखुआही पहाड़ में सर्च अभियान चलाया है।

जहां से एक बाइक पर लदा 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सखुआहि पहाड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है।जिसके सत्यापन हेतु रविवार को पुलिस के एक टीम गठित कर सर्च अभियान चलाकर गया। जहां से एक बाइक और 

50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।वहीं पुलिस के भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार

Gaya

Jan 07 2024, 20:52

कागज पर हम कमजोर लेकिन जमीन पर हम मजबूत है : हम

गया/डोभी : जिले के डोभी के कंजियार हाई स्कूल में आयोजित गरीब संकल्प सभा आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता डोभी के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मांझी और संचालन शेरघाटी विधानसभा के पर्यवेक्षक दिलीप यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ संतोष मांझी बाराचट्टी के विधायिका ज्योति मांझी दिलीप यादव ने संयुक्त रूप से किया कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर के जीतन राम मांझी और संतोष मांझी का जोरदार स्वागत किया।

गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जातीय जनगणना में बिहार सरकार ने हम लोगों के साथ बेईमानी किया है मुसहर भुइयां की आबादी को कमतर दिखाया गया है हमको कागज में कमजोर बताया गया है लेकिन धरातल पर ताकत के साथ हम लोग गरीबों के साथ मौजूद हैं सरकार के दोहरी शिक्षा नीति के कारण आज गरीब किसान मजदूर का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ने को विवश है जबकि अमीर का बेटा बड़े-बड़े कान्वेंट स्कूल और सुविधायुक्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं आज गरीब का बेटा, मजदूर का बेटा मजदूर ही पैदा हो रहा है। 

साथ ही सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .संतोष मांझी ने कहा कि हम गरीबों को किसी के पास गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं है हम लोग राजनीतिक रूप से एक जुट होकर एक व्यक्ति के नेतृत्व स्वीकार करेंगे तो हम लोग कुछ जरुर सफलता मिलेगी।

शराब बंदी अतिक्रमण और बालू बंदी के नाम पर सबसे अधिक गरीबों को सताया व दबाया जा रहा है यह सरकार जन विरोधी है दलित विरोधी है गरीब विरोधी है हमारी सरकार ने किसानों को पांच एकड़ तक के बिजली बिल माफ करने का निर्देश दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने उसको ठंडा बस्ती में डाल दिया है। 

विधायक ज्योति मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं न कहीं गरीबों को दलितों को दोयम दर्जे के नागरिक के रूप में देखा जा रहा है। आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी हमको मान सम्मान और प्रतिष्ठा देने में लोग आनाकानी कर रहे हैं ।विधानसभा प्रभारी और पर्यवेक्षक दिलीप यादव ने शेरघाटी को जिला घोषित की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यहां के लोगों के वर्षों की मांग है इस मांग को पूरा होना चाहिए। शेरघाटी जिला बनने से गरीब गुरुओं को इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी, राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद, जोगेंद्र मांझी, लाला सिंह, मनोज मांझी, बुलबुल सिंह, इकराम खान, दिना मांझी, मुकेश चौधरी, जंगबहादुर केसरी, संतोष यादव, बालेश्वर यादव, आयुष पासवान, सतेंद्र मांझी, हरेंद्र मांझी, छोटू मांझी, राजू मांझी सहित डोभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से हजारों लोग संकल्प सभा में शामिल हुए।

डोभी से महेन्द्र कुमार

Gaya

Jan 07 2024, 18:16

गया में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक, पटना में होने वाली विश्वकर्मा अधिकार रैली को लेकर की गई चर्चा

गया : शहर के गोसाई बाग़ स्थित एक निजी होटल में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता गया जिला अध्यक्ष बबलू ठठेरा एवं मंच संचालन महासंघ के राज्य सचिव सह गया प्रभारी विद्या भूषण शर्मा व बिगन शर्मा ने की।

बैठक में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के जिला कार्यकारिणी कमिटी सहित विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों लोहार, स्वर्णकार, कसेरा, ठठेरा, कुम्हार एवं बढ़ई समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया एवं जिला सम्मेलन करने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि आजादी से अब तक विश्वकर्मा समाज अलग-अलग लड़ाई लड़कर कुछ खास प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इसी तरह से आगे भी हमलोगों का रवैया बना रहा तो हम विश्वकर्मा समाज पलायन होते चले जायेंगे। हम विश्वकर्मा समाज किसी से भेदभाव नहीं रखते हैं. हम जीवन से लेकर मरण तक सबके काम आते हैं। 

हम विश्वकर्मा समाज सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से उपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति ही विकास की कुंजी है। अब समय को नष्ट ना करें, किसी के बहकावे में न आएं। फरवरी माह में होने जा रही पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा अधिकार रैली में एकजुट होकर अपनी ताकत की परिचय देते हुए अपनी वोट पावर को पहचाने एवं अपने संगठित वोट को प्रदर्शित करें। मुकुल आनंद ने कहा कि आज के बैठक में जिला कार्यकारिणी कमिटी का विस्तार करते हुए बबलू ठठेरा को अध्यक्ष, गिरजा शर्मा, धीरज विश्वकर्मा, वंती वर्मा स्वर्णकार, सुरेंद्र पंडित को उपाध्यक्ष, बिगन विश्वकर्मा को महासचिव, बैजू शर्मा को सचिव, रविकांत शर्मा को उपसचिव, दयानन्द विश्वकर्मा को प्रवक्ता, मनीष विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, बबलू शर्मा को सक्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं मौके पर गया जिला अध्यक्ष बबलू ठठेरा ने कहा कि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का कॉन्सेप्ट हम विश्वकर्मा वंशियो के लिए संजीवनी की तरह है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद के विराट नेतृत्व में विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों के वंशज एक होकर अपनी एकता की परिचय देंगे। 05 फरवरी 2024 को पटना के गांधी मैदान में होने जा रही महारैली में लाखों की संख्या में पहुंचकर हम विश्वकर्मा समाज अपनी ताकत दिखाएंगे। कार्यक्रम में सुजाता शर्मा, किरण विश्वकर्मा, अजय शर्मा, महेंद्र शर्मा, मंटू शर्मा, बिनोद शर्मा, राजकुमार स्वर्णकार, मनोज ठठेरा, रामलखन स्वर्णकार, राजू ठठेरा, मनोहर शर्मा, डॉ. बिंदेश्वर प्रसाद शर्मा सहित सैकड़ों लोगों कीसराहनीय उपस्थिति रही।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

Jan 06 2024, 21:52

गया में पत्रकार से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/आमस। गया जिले के आमस के दैनिक जागरण के पत्रकार के साथ रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी शाहिद आलम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।मालूम हो कि 1 जनवरी की रात्रि पत्रकार के घर पर चढ़कर मोहम्मद शाहिद आलम और एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्रकार से 50 हजार रंगदारी की मांग की गई थी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई थी। 

इस मामले को लेकर पत्रकार के फर्द बयान पर आमस थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को एक बार फिर दोपहर बाद शाहिद आलम पत्रकार के घर पर आकर केस उठाने की धमकी गाली-गलौज और नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था। पत्रकार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Jan 06 2024, 11:05

गया में छात्र का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले झारखंड के तीन अपराधी गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

गया. बिहार के गया में छात्र का अपहरण करने वाले झारखंड के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच मोबाइल की बरामदगी की गई है, जिसमें एक मोबाइल वह भी है, जिससे 5 लाख की फिरौती की राशि मांगी गई थी. गौरतलब हो, कि गुरुवार को इमामगंज थाना के केंदुआ के रहने वाले हैप्पी कुमार 14 वर्ष का अपहरण अपराधियों ने तब कर लिया था, जब वह ट्यूशन जाने को निकला था.

छात्र का अपहरण करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार 

इमामगंज थाना के केंदुआ गांव में गुरुवार को नवमी कक्षा के छात्र 14 वर्षीय हैपी कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. अगवा कर इमामगंज से सटे सीमावर्ती राज्य झारखंड के इलाके चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र लेकर चले गए थे. हंटरगंज थाना क्षेत्र के हिरिंग जंगल में छात्र को छुपा कर रखा था. इसके पीछे अपराधियों द्वारा अपहृत छात्र के पिता सुरेंद्र कुमार को मोबाइल से फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी. कहा जा रहा था, कि 5 लाख देने पर हैपी को छोड़ दिया जाएगा. हालांकि गया पुलिस और चतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की रात्रि को ही छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गई.

गया और छात्र पुलिस का सफल रहा अभियान 

इस तरह अगवा छात्र को मुक्त कराने का गया और चतरा पुलिस का संयुक्त अभियान सफल रहा. इस मामले में पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार रंजन, अमित कुमार, सुशांत कुमार उर्फ नीतू शामिल हैं. तीनों झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना के झिकटिया गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से पांच मोबाइल की बारामदगी की गई है, जिसमें एक मोबाइल वह भी है, जिससे फिरौती की राशि मांगी गई थी. इस मामले में अब भी कुछ अपराधी फरार बताए जाते हैं. फरार अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही है.

हिरिंग जंगल से कर ली गई सकुशल बरामदगी, तीन अपराधी हुए हैं गिरफ्तार: एसएसपी 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया के इमामगंज थाना अंतर्गत केंदुआ के रहने वाले 14 वर्षीय हैपी कुमार का अपहरण अपराधियों द्वारा गुरुवार को कर लिया गया था. अपहरण करने के बाद उसके पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी. मामला संज्ञान में आने के बाद गया पुलिस की टीम ने चतरा पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की. टेक्निकल सेल की मदद से अभियान सफल रहा और झारखंड के हिरिंग जंगल से छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गई. वहीं, तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।