*अभाविप कार्यकर्ता अपनी फिक्र न करके समाज के लिए खड़ा रहता है-अभय सिंह*
अभाविप ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया सम्मानित।

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षा में प्रदेश, जनपद और विद्यालय मे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, प्रशस्ति पत्र, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति अभाविप के प्रांत मंत्री अभय सिंह, कार्यक्रम अध्य्क्ष प्रो विनोद सिंह , विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, प्रांत सहमंत्री, शुभेन्द्रवीर सिंह, जिला संयोजक ऋतिक ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन से किया। प्रस्ताविकी रखते हुए एबीवीपी के विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा विद्यार्थी परिषद प्रतिभाओं को पुरस्कृत करके उत्तरोत्तर प्रगति करने को प्रोत्साहित करती है। विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु तत्पर करती है। परिषद से जुड़कर आप प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र के उन्नयन में महती भूमिका निभा सकते है। मुख्य अतिथि के रुप में वक्तव्य देते हुऐ प्रांत मंत्री अभय सिंह ने कहा कि अभाविप विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करके विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। विद्यार्थी परिषद ने आज राष्ट्र हेतु विविध क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान किया है। विद्यार्थी परिषद अपने विविध आयाम द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है। प्रांत सहमंत्री शुभेंद्रवीर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हेतु आवश्यकता पड़ने पर विविध आंदोलन के माध्यम से रचनात्मक दिशा में सरकार को कार्य करने के लिए उत्प्रेरित करती है। समाज के संकट काल में विद्यार्थी परिषद का हरेक कार्यकर्ता अपनी फ़िक्र न करके कार्य करने हेतु खड़ा रहता है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो विनोद सिंह ने कहा की आजादी के बाद से आज तक विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के निर्माण में हर पल हर समय आगे बढ़कर कार्य करता रहा है। विद्यार्थी परिषद के अनेक सुझाव पर बाद में कानून बने जिससे विद्यार्थियों के साथ समाज और राष्ट्र का भला हो सके। आज सरकार में विविध दायित्वों पर लगभग लोग विद्यार्थी परिषद के ही कार्यकर्ता है। जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 38, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने 38-38 कुल 114 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम,द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 114 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान एवं जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कलान कीआकांक्षा यादव,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड के आदर्श यादव को हाईस्कूल में प्रदेश में छठवां एव जिले में दूसरा स्थान,रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की अंशिका सोनी को प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने पर स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 231 मेधावियों को सम्मानित किया गया। जिला संयोजक ऋतिक द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन शिवम दुबे एवं विपुल मिश्रा ने किया। यहाँ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी,प्राध्यापक और अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*अधिवक्ताओं के हड़ताल के कारण राहुल गांधी की सुनवाई टली*
राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती है।मानहानि मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 18 जनवरी 2024 को तलब किया गया है।
आज सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने पर अब अगली डेट पर सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिस को लेकर सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है। दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक बयान दिया था। इसी बयान से क्षुब्ध होकर सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा व सहकारी कोपरेटिव बैंक प्रबंधक ने सुल्तानपुर के MP/MLA दीवानी न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया था। इसी मामले में बीते 27 नवम्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी किया था। इसी मामले में आज भी एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन बार एसोसिएशन के कार्य में विरत रहने के चलते अब इस मामले में 18 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की माने तो आगामी 18 जनवरी को यदि राहुल गांधी नही हाजिर होते है तो अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
*घर के चौखट पर मौत ने दी दस्तक,बिजली गिरने से युवक की हुई मौत!*
सुल्तानपुर,शुक्रवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश में सुशील कुमार की जान चली गई। शहर दो किलोमीटर दूर स्थित रतनपुर गांव में घर के दरवाजे पर खड़े सुशील कुमार(30वर्ष) पुत्र राम सतन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव व अन्य लोगों ने सुशील को जिला अस्पताल पहुंचाया,जहाँ चिकित्सक ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। वहीं इसके बाद एक राजस्व कर्मी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को दामिनी एप मोबाइल में रखना चाहिए,जिससे बिजली गिरने के संभावित स्थान का पता चल सके!
*बाबू जी की बदौलत राम मन्दिर का सपना हुआ पूरा : डॉ एमपी सिंह*
*हिन्दू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की 92 वीं जयंती पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि*

सुल्तानपुर,हिन्दू ह्रदय सम्राट,राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के महानायक,पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व० कल्याण सिंह की 92 वीं जयंती सुपर मार्केट स्थित भाजपा नगर कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समारोहपूर्वक मनाई।इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा नगर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व०कल्याण सिंह की स्मृतियों को याद किया।उन्होंने कहा बाबूजी के बदौलत आज अयोध्या में राम मन्दिर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा बाबूजी हमेशा सख्त निर्णय,गुड गवर्नेंस,ईमानदार नेता के रूप में पहचाने जाते रहेंगे।उन्होंने विवादित ढांचे के विध्वंस पर कहा था राम मंदिर के लिए एक नहीं सैकड़ों सत्ता कुर्बान हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी व भाजपा नेता अजय सिंह लीडर ने कहा स्व०कल्याण सिंह राममंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे थे।उन्होंने राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन में कभी भी उसूलों से समझौता नहीं किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवीन कुमार अग्रवाल ने उनकी स्मृतियों को साझा किया।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, गोविंद तिवारी टाडा,डॉ वीपी सिंह, अखिलेश जायसवाल,विनोद कुमार पांडेय,उपमा शर्मा, सभासद प्रवीण मिश्रा व अखिलेश मिश्रा,डॉ राम चरित पाण्डे,कोकिला त्रिपाठी, रेनू सिंह,रीना जायसवाल,अंकित अग्रहरि, सौरभ पाण्डेय, राज कुमार सोनी, विजय विक्रम सिंह, राम अवध जायसवाल,रामदेव अग्रहरि,मोहित साहू,राजेश वर्मा, प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एमपीएमएलए कोर्ट में हो सकते है पेश*
मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में तलब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज 6 जनवरी को तलब किया गया है। सम्मन तामीला न होने पर आज की तारीख लगाई गई है। गौरतलब है कि 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिस पर सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है। दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से क्षुब्ध होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता व सहकारी बैंक प्रबंधक विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया था। इसी मामले में बीते माह 27 नवम्बर 2023 को एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी किया था। इसी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में दोपहर बाद फाइल तलब हुई,लेकिन राहुल गांधी को अब तक सम्मन तामील नही हो सका है। लिहाजा आज 6 जनवरी 2024 को उन्हे सम्मन के जरिए तलब किया गया है। विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय की माने तो आज 6 जनवरी को राहुल गांधी जमानत करा सकते हैं,या फिर ऑर्डर को चैलेंज कर सकते हैं।
*तहसील कादीपुर व बल्दीराय में उपजिलाधिकारी द्वारा संस्कृति उत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया शुभारम्भ।*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संस्कृति उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों द्वारा गायन,वादन,नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने हेतु तहसील बल्दराय व कादीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सभी कलाकारों की प्रतियोगिता करायी गयी।जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां मानको का अनुपालन करते हुए प्रस्तुत की। तहसील बल्दीराय में उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक उत्सव-2023 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल-10 दल नायक व उनकी टीम जैसे- राम पदारथ, हरि प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, तेजस्वी श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप यादव, तृप्ती मिश्रा, हरिपाल यादव, अंशिका दूबे, श्रेया पाण्डेय आदि द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर प्रस्तुतियॉ की गयी। इन सभी कलाकारों को निर्णायक दल द्वारा ग्रेड प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार तहसील कादीपुर में उपजिलधिकारी/अपर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल 27 दल नायक व उनकी टीम जैसे-देवेन्द्र उपाध्याय, राहुल पाण्डेय, अभिमन्यु मौर्य, बबिता शर्मा, आलोक कुमार पाण्डेय, हिमांशु दूबे, विनोद कुमार भरद्वाज, भानबहादुर, राजकुमार, किशन कुमार सहित आदि द्वारा गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां की गयी। सभी दलों द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उक्त तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व कलाकारों के अभिभावक/दर्शकगण मौजूद रहे।
*ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारम्भ।*
सुलतानपुर,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सुल्तानपुर द्वारा 5 जनवरी से प्रारंभ होने वाले उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के साथ परेड ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइंस में किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी व उनकी टीम द्वारा डीएम व सीडीओ को बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शांति के प्रतीक कबूतर छोड़ा गया तथा जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिये जीवन में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिये सभी को अपनी जीवन शैली खेल को शामिल करना चाहिये। मुख्य विकास अध्ािकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि खेल के क्षेत्र में आप सभी आगे बढ़े। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजय खिलाड़ी जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं तथा जनपद स्तर के विजेता खिलाड़ी जोन स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तथा जोन के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में बालक वर्ग की सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में अश्वनी तिवारी प्रथम, पवन कुमार द्वितीय, दीवान सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की सीनियर 100 मीटर दौड़ में शाहबाज खान प्रथम, दिव्यांश द्वितीय और अंश चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका सीनियर वॉलीबॉल भदैया की टीम विजेता और दुबेपुर की टीम उप विजेता रही तथा बालिका जूनियर वॉलीबॉल बल्दीराय की टीम विजेता और भदैया उपविजेता रही तथा बालिका सब जूनियर वॉलीबॉल भदैया की टीम विजेता और दुबेपुर की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश प्रसाद तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चांद मोहम्मद, सिंटू सिंह, प्रियंका मौर्या, स्मृति प्रजापति, पूजा यादव तथा पी.आर.डी. जवान उपस्थित रहे।
*एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक लाख के इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय को मार गिराया*

सुलतानपुर । जिले में बीती रात एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक लाख के इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय को मार गिराया। विनोद का नाम प्रदेश 61 बड़े माफियाओं में शामिल था और इसपर हत्या समेत करीब तीन दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

दरअसल विनोद उपाध्याय अयोध्या जिले के मयाबाजार का रहने वाला था। लखनऊ, गोरखपुर बस्ती संतकबीर नगर में इसने हत्या समेत कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने इसपर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था। एसटीएफ माफिया विनोद उपाध्याय की पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी।

बीती रात सटीक मुखबिरी मिलने पर देहात कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। लेकिन सरेंडर करने के बजाय उसने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्यवाही में इसे भी गोली लगी। आनन फानन इसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों से विनोद उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है ।
*एक लाख का इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज रात एक लाख का इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर। पुलिस,एसटीएफ ने थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान किया ढेर,प्रदेश के टॉप 10 माफियाओं में शामिल था विनोद उपाध्याय का नाम। गोरखपुर पुलिस ने विनोद उपाध्याय पर 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख का किया था इनाम घोषित। गोरखपुर,बस्ती,संतकबीर नगर,लखनऊ में कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम। अयोध्या जिले के माया बाजार का रहने वाला था विनोद। अभियुक्त के खिलाफ कुल 35 मुकदमें विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। जिसमें हत्या व हत्या के प्रयास,धमकी और रंगदारी समेत कई मुकदमें हैं। इलाज के बाद अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। सुल्तानपुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़।
*35 सालों बाद हटेगा कचरे का ढेर,अब लोगों को दम घुटने से मिलेगी राहत*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में डंपिंग ग्राउंडक्षेत्र सौरमऊ के पास रहने वाले हजारों नागरिकों,स्कूलों और अस्पतालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अहदादपुर में 35 साल से शहर का जो कचरा डंप किया जा रहा है, अब वह कचरे का पहाड़ खत्म होने वाला है। इसके लिए शासन से नामित कंपनी ने वहां कचरे को सैग्रीगेट करने वाला प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है। पालिकाध्यक्ष प्रवीन और नगर विधायक विनोद सिंह ने इस प्लांट के लिए भूमिपूजन किया। इस शुभ अवसर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, सभासद अखिलेश मिश्रा,गिरीश मिश्रा,अरुण तिवारी,संतोष पाठक,संजय,संदीप,प्रवीण मिश्र,श्यामबहादुर पांडेय,विनोद मिश्र आदि भी इस मौके पर मौजूद रहे। कचरे के इस डंपिंग ग्राउंड के आसपास कुछ सालों में दो-तीन स्कूल और छोटे छोटे अस्पताल भी खुल गए हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस कचरे की दुर्गंध बेहद सताती थी। खासकर बरसात के दिनों में यहां से गुजरना भी दुश्वार हो जाता था। वही नागरिको ने लंबे समय से इस कचरे के अंबार को हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके लिए पालिकाध्यक्ष और विधायक ने शासन में जमकर पैरवी की थी जिसके बाद इस प्लांट के लगने का रास्ता साफ हो गया। वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि 4000 वर्गफीट में प्लेटफाॅर्म बनने का काम शुरू हो गया है। लाभाग 3 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट में धर्मकांटा आदि लगने में करीब 15 दिन का समय लग जाएगा। इसके बाद शासन से नामित आगरा की कंपनी यहां कचरे के सैग्रीगेशन का काम शुरू कर देगी। विधायक विनोद सिंह के साथ प्लांट पर भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन ने कहा कि लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। इस प्लांट के लग जाने से शहर को बहुत राहत मिलेगी। इसे नए साल का तोहफा बताते हुए पीएम,सीएम,नगर विकास मंत्री और विधायक का आभार जताया।