*सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य जल्द शुरू करने को लेकर सांसद से मिले प्रधानाचार्य*
*सांसद ने कार्यदायी संस्था के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से वार्ता कर तैयार बिल्डिंग को तत्काल हस्तांतरित करने को कहा*

सुल्तानपुर,स्वशासी मेडिकल कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू करने में आ रही बाधाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सलिल श्रीवास्तव ने सांसद मेनका गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सांसद को अवगत कराया कि निर्माण एजेंसी द्वारा पूर्ण हो चुकी बिल्डिंग को हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है। जिस कारण इस वर्ष भी सत्र शुरू नहीं हो पाएगा। सांसद श्रीमती गांधी ने तत्काल कार्यदायी संस्था के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मैगल जाला से फोन पर वार्ता की और उनसे जो भी बिल्डिंग तैयार हो गई है उसे आज ही प्राचार्य को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया।जिससे इस वर्ष मेडिकल की पढ़ाई शुरू की जा सके। वही सांसद ने जिला अस्पताल के अन्य कार्यों की जानकारी भी प्रधानाचार्य से ली और ठंड को देखते हुए सांस के मरीजों को मास्क लगाने के लिए अपील भी की।सांसद के प्रयास के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही कार्यदायी संस्था द्वारा दुबेपुर में बन रही मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को हस्तांतरित कर देगा और इस वर्ष मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।
*आबकारी व कुड़वार पुलिस के संयुक्त छापेमारी में धरे गए अवैध शराब कारोबारी*
सुल्तानपुर आबकारी आयुक्त उप्र, जिलाधिकारी कृतिका ज्योतसना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मय स्टाफ साकेत कुमार राय प्रधान,शशि प्रकाश गुप्ता,अरविंद कुमार वर्मा, मोहम्मद इरफान एवं थाना कुड़वार पुलिस बल के साथ ग्राम गंजेहड़ी थाना कुड़वार में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 300 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की गई।जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर ने बताया की किसी भी कीमत में अवैध शराब का व्यवसाय जनपद में चलने नही दिया जाएगा।दूसरी तरफ आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया की आबकारी विभाग द्वारा कई टीम अवैध शराब कारोबार करने वालो के विरुध आभियान चलाया जा रहा है,पकडे़ जाने वाले कारोबारियों के विरूध कठोर कार्यवाही की जा रही है।
*सांसद ने अक्षत वितरित कर 22 जनवरी को दिवाली मनाने का किया आह्वान*
*पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में रामराज्य आ रहा वापस*

*भगवान श्रीराम का आदर्श आज भी प्रासंगिक : सांसद मेनका*

*प्रशासन त्वरित व पारदर्शी न्याय देने में दिखाए दिलचस्पी : मेनका*

सुल्तानपुर,4 जनवरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर दौरे के तीसरे अंतिम दिन कूरेभार ब्लाक के लमकना दूबेपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु व 22 जनवरी को घर-घर दिवाली मनाने हेतु पूजित अक्षत महिलाओं को वितरित किया।इसके बाद जू०हा०स्कूल करवटे गांव में विकास विभाग द्वारा आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंकर बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया। जन चौपाल के दौरान आई 100 शिकायतों में सबसे अधिक शिकायतें विद्युत बिलों में त्रुटि,राशन कार्ड,आवास एवं राजस्व से संबंधित थी। नारायनपुर गांव के प्रेम‌ नारायण पाण्डेय ने ड्रेन सफाई,धूधू में खेल मैदान व प्राइमरी स्कूल में बिजली व्यवस्था, खरसोमा की सुमन देवी ने किसान सम्मान निधि दिलाने,श्याम नारायण यादव सैदखानपुर ने वृद्धा पेंशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया। यहां पर श्रीमती गांधी ने कहा मैं अन्याय व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती।प्रशासन लोगों को सरकार की मंशानुरूप त्वरित व पारदर्शी न्याय दिलाने में दिलचस्पी दिखाएं।धनपतगंज ब्लॉक मुख्यालय पर श्रीमती गांधी ने विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 300 लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया। उन्होंने यहां पर जल जीवन मिशन के हर घर नल से जल देने की योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने व पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को तत्काल मरम्मत कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित किया। विधायक विनोद सिंह ने भी संबोधित किया। सांसद मेंनका संजय गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में रामराज्य वापस आ रहा है। श्रीमती गांधी ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम का आदर्श आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने जिस तरह से परिवार एवं सत्ता का परित्याग कर जरूरतमंदों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया था।उसी प्रकार हमारी सरकार भी जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा हमारी सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है,यही रामराज्य की परिकल्पना थी। इसके पहले सांसद अमरबोझा गांव में भाजपा नेता शशिकांत पांडे के पिता के निधन पर तथा चौहान का पुरवा निवासी राम सजीवन चौहान के बड़े भाई के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया। सांसद ने आवास पर चौपाल में आई सैकड़ों शिकायतों को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद मेनका 2:05 बजे सड़क मार्ग से कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली चली गई।इस दौरान प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह,शशीकांत पाण्डे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, जि०प० सदस्य जफर खान,पन्ना लाल जायसवाल, संदीप पांडेय, संतोष सिंह, मनीष तिवारी, राघवेन्द्र श्रीवास्तव,रघुवीर सिंह, बबलू मिश्रा,संदीप तिवारी अनवर खान आदि मौजूद रहे।
*डीएम ने एक बस से डीएम समेत अफसरो ने राम पथ गमन मार्ग का किया भ्रमण*
सुल्तानपुर,डीएम ने एक बस से डीएम समेत अफसरो ने राम पथ गमन मार्ग का किया भ्रमण। अतिक्रमण की जानी हकीकत,एक घंटे पहले डीएम,एसपी,एडीएम,एसडीएम, सीओ समेत पुलिस अफसरों ने नायाब ढंग से एक साथ एक बस में की यात्रा। निकले राम पथ गमन मार्ग की हकीकत जानने। कलेक्ट्रेट से शाहगंज,पयागीपुर होते हुए अमहट होते हुए अमेठी बार्डर,लखनऊ मार्ग,सब्जी मंडी,जिला अस्पताल, बस अड्डे होते हुए कूरेभार बार्डर तक गए ,फिर वापस कटका से टांटिया नगर लोहरामऊ पहुंची।इस दौरान देखी हकीकत,अतिक्रमण हटाने के लिए दिया निर्देश।
*किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य व समाजसेवी रेनू किन्नर ने अयोध्या धाम में किया 51000 का दान*
सुल्तानपुर जिले से बड़ी खबर किन्नर समाज की समाजसेवी रेनू किन्नर अपने सभी किन्नर साथियों संग पहुंची राम जन्मभूमि अयोध्या वहां पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा की इसके बाद राम जन्मभूमि के लिए प्रस्थान किया। वहां पर पहुंचकर रामलाल के दर्शन किए साथ ही हो रहे राम मंदिर निर्माण में अपना भी कुछ अंश श्री राम के चरणों में अर्पित किया। आपको बताते चले सुल्तानपुर जिले की समाजसेवी रेनू किन्नर अपने किन्नर समाज के साथियों के साथ पहुंची अयोध्या रामलाल के दर्शन कर51000 का किया दान वही मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने योगी मोदी का भी बखान किया कहा कि इसका सारा श्री योगी मोदी को जाता है जो आज राम मंदिर निर्माण हो रहा है। इनमें सारा योगदान हमारे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारा किन्नर समाज उन्हें ढेर सारी दुआ देता है,साथी राम जन्मभूमि में निर्माण में अपना सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत हमारे किन्नर समाज से बधाई देता है और उनके चेले चांदनी किन्नर, मुस्कान किन्नर,खुशी किन्नर,चंदा किन्नर, बिजली किन्नर,गुरु कुमारी किन्नर,सभी लोगों ने भगवान राम की नगरी में जाकर सभी समाज को खुशहाल रहने की प्रार्थना की।
*अब एक मां पेंशन के लिए अपने बच्चे को भी बना सकती है नॉमिनी*
बीते मंगलवार को केंद्र सरकार ने कहा कि महिला कर्मचारी वैवाहिक विवाद के मामले में पति के बजाय अपने बच्चों को पारिवारिक पेंशन के लिए नामांकित कर सकेंगी।
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग- (DOPPW) ने अब नियमों में संशोधन किया है और एक महिला कर्मचारी को पारिवारिक पेंशन के लिए अपने पति के बजाय अपने बच्चे/बच्चों को नामांकित करने की अनुमति दी है। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी श्रीनिवास ने कहा कि उन सभी मामलों में जिनमें तलाक की याचिका दायर की गई है या घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत याचिका दायर की गई है या भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। यह संशोधन एक महिला सरकारी कर्मचारी को पारिवारिक पेंशन पति के बजाय उसके पात्र बच्चे को वितरित करने की अनुमति देता है। खबर सूत्रों के हवाले से.....
यूपी मजदूर यूनियन के सहायक मंडल मंत्री पंकज दूबे ने लगातार 2 वर्षों से रेलवे हॉस्पिटल सुल्तानपुर के लिए महिला डॉक्टर की पोस्टिंग की मांग की
उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मंडल मंत्री पंकज दुबे के द्वारा लगातार 2 वर्षों से रेलवे हॉस्पिटल सुल्तानपुर के लिए महिला डॉक्टर की पोस्टिंग की मांग किया जा रहा था। पिछले माह मंडल रेल प्रबंधक के पी एन एम मीटिंग में केन्द्रीय महिला बिंग की उपाध्यक्ष गीता सिंह ने भी इस मुद्दे को उठाया तथा सुल्तानपुर संगठन के द्वारा जोर-जोर से उठाया गया,उसको देखते हुए मंडल के सीएमएस ने आज सुल्तानपुर में महिला डॉक्टर पोस्ट करने की बात शाखा मंत्री जी से की। इस प्रकार सुल्तानपुर में कार्यरत लगभग 1800 कर्मचारियों और उनके परिवार महिलाओं और बच्चों को इलाज में सुविधा मिल सकेगी।
*700 करोड़ रुपए की दारू व बीयर गटक गए लोग*
नए साल के जश्न में यूपीभर में 30 और 31 दिसंबर को 700 करोड़ रुपये की शराब व बीयर की बिक्री हुई है। बीते शनिवार व रविवार में लोगों ने खूब शराब और बीयर की खरीददारी की,जबकि सामान्य दिनों में 150 से 170 करोड़ रुपये की बिक्री होती रही। राजधानी लखनऊ की बात करें तो इन दो दिनों में 30 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। आबकारी विभाग ने क्रिसमस और नए साल पर शराब व बीयर की दुकानों को एक घंटे अतिरिक्त खोलने की अनुमति दी थी। वैसे दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की व्यवस्था है,लेकिन सरकार ने अपनी पैकेट भरने और लोगों की सुविधाओं के लिए क्रिसमस और नए साल के मौके पर एक एक घंटे अतिरिक्त यानी रात 11 बजे तक दुकानें खोलने की सुविधा दुकानदारों को दी गई थीं। इस फैसले के बाद राजस्व में भारी वृद्धि हुई है। जब कि यह सरकार भी जानती है कि इस के अलावा और किसी व्यापार में फायदा नही है। प्रदेश में नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।
*वरिष्ठ प्रचारक हृदय नाथ सिंह के शव पर पुष्पवर्षा कर संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि*
*स्व० हृदय नाथ सिंह के अंतिम संस्कार में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह,सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश हुए शामिल*

*सुलतानपुर में वरिष्ठ प्रचारक हृदय नाथ सिंह के शव पर पुष्पवर्षा कर संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि*

*सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना अन्तर्गत इमलिया घाट पर हुआ अंतिम संस्कार* सुलतानपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारतीय जनता पार्टी में अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रहे स्व० हृदयनाथ सिंह के निधनोपरांत अंतिम संस्कार में शामिल होकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह,सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व सुल्तानपुर में भारी संख्या में संघ परिवार के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जौनपुर जाते समय पयागीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वo सिंह के निधन की सूचना पर सुल्तानपुरवासी स्तब्ध रह गए। उनके निधन के बाद उनका शव लखनऊ से जौनपुर ले जाते समय पयागीपुर चौराहे के पास उनके शव यात्रा को रोककर उनके शव पर पुष्प चक्र,माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ ए के सिंह, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, सह जिला संघचालक अजय गुप्ता सहित संघ के डॉ रमाशंकर मिश्र, डॉ पवनेश मिश्र, सुदीप पाल सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, सुमंत पांडेय, भानू जी,अर्चित बरनवाल व काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, डॉ जे पी सिंह, बब्बन सिंह,नगर‌पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी,‌ गांधी सिंह, रूपेश सिंह, पूर्व सभासद अरुण सिंह, अखिलेश जायसवाल, आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे। इसके बाद स्वo ह्दय नाथ सिंह की शवयात्रा जौनपुर जिले की शाहगंज तहसील के उनके पैतृक गांव अमावा खुर्द पहुंची।वहां परिजनों के अंतिम दर्शन करने के बाद उनका अंतिम संस्कार करौंदीकला थाना अन्तर्गत इमलिया घाट पर संपन्न हुआ। हृदयनाथ सिंह झारखंड में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा काशी और ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री रहे। इससे पहले वह सुलतानपुर, अयोध्या और झांसी के विभाग प्रचारक रहे। हरदोई और पीलीभीत के जिला प्रचारक भी रहे।आपातकाल के दौरान उन्होंने काम किया और जेल भी गए। जौनपुर के निवासी हृदयनाथ सिंह गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े। इसके बाद वह आर.एस. एस.के प्रचारक बन गए।वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।
मैं लोगों की सेवा एवं खुशहाली के लिए करती हूं राजनीति : मेनका
*बुधवार सराय जेहली,व गुरुवार को जू.हा.स्कूल करवते में लगेगी वृहद चौपाल*

*सांसद ग्राम हरिहरपुर व लमकना में घर-घर पूजित अक्षत करेंगी वितरित*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 123 वें कि०मी० पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।सांसद मेनका ने शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने कहा मैं लोगों की सेवा की राजनीति करतीं हूं।अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता अपना योगदान दे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि दौरें के दूसरे दिन बुधवार को सांसद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 10:30 बजे जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत हरिहरपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु घर-घर पूजित अक्षत वितरण करेंगी।इसके बाद 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक विकासखंड जयसिंहपुर अंतर्गत सराय जेहली में ग्राम विकास विभाग द्वारा आयोजित बृहद जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी।1:30 बजे दलपत सहाय पुरवा जाकर आरएसएस प्रचारक जगदीश जी के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। अपराह्न 2:00 बजे गोसैसिंहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित करेंगी।अपराह्न 3:00 बजे सरतेजपुर गांव जाकर बलिदानी कारसेवक स्व० राम बहादुर वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी। गुरुवार 4 जनवरी को प्रातः जनता दर्शन के बाद 10:30 बजे दूबेपुर के लमकना गांव में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।10:45 पर चौहान का पुरवा निवासी राम सजीवन चौहान के बड़े भाई के निधन पर तथा 11:00 बजे ग्राम अमरबोझा जाकर भाजपा नेता शशिकांत पांडे के पिताजी के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।11:15 बजे से 12:30 बजे तक विकासखंड कूरेभार के जूनियर हाईस्कूल करवते में आयोजित वृहद चौपाल तथा अपराह्न 1:00 बजे विकासखंड धनपतगंज परिसर में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।श्रीमती गांधी 2:00 बजे सड़क मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।