सुरक्षा में तैनात महिला जवान का घर भी सुरक्षित नहीं : 3 की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुस कर नकदी और लाखों की गहने पर किया हाथ साफ
गया : गया एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात महिला जवान का घर भी सुरक्षित नहीं है। शहर में पुलिस की लचर कार्यशैली को चुनौती देते हुए तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी गेट के पास स्थित रॉयल डिफेंस सोसायटी में चोरी की घटना तब हुई जब सीआईएसएफ की जवान नूतन कुमारी अपनी ड्यूटी पर थीं। तीन की संख्या में रहे अपराधी आसानी से दिनदहाड़े घर में घुस कर नकदी और लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से एक बार फिर गया की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
दरवाजे का ताला काटकर घर में घुसे
शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एटी गेट के पास सीआईएसएफ जवान के घर में दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने आराम से घर के ताला को कटर से काट कर घर में प्रवेश किया और सीडी से ऊपर आकर बड़े आराम से कमरे में रखे सोने, चांदी, अंगूठी, कान के वाली और कीमती चांदी की सामान और 20 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। घर में प्रवेश करने की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से जांच कर रही है और चोरों को पकड़ने के लिए पहचान कर रही है। अब देखना होगा कि कब तक इन चोरों को पुलिस पकड़ती है।
गया से मनीष कुमार
Jan 04 2024, 15:08